पंजाबी गायक आर नेट को कॉल पर दी धमकी:लॉरेंस-रिंदा के नाम से मांगे 1 करोड़, गाना गाकर बोले- हम दबाना जानते हैं

पंजाबी गायक आर नेट को कॉल पर दी धमकी:लॉरेंस-रिंदा के नाम से मांगे 1 करोड़, गाना गाकर बोले- हम दबाना जानते हैं

पंजाब में गायकों को गैंगस्टरों से धमकियां मिलने सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद ये सिलसिला और तेज हो गया है। अब पंजाबी गायक आर नेट को धमकी भरा कॉल आया है और करीब एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई है। आर नेट को पिछले काफी समय से ऐसी कॉल्स आ रही थी। इसे लेकर आर नेट की टीम द्वारा पंजाब पुलिस को शिकायत दी गई है। पुलिस ने उक्त फोन नंबरों की जांच शुरू कर दी है। मैनेजर ने शिकायत में किया धमकी मिलने का खुलासा पंजाबी गायक आर नेट के मैनेजर रजिंदर पाल सिंह द्वारा दी गई शिकायत में कहा गया है कि उन्हें कई बार विदेशी नंबरों से फोन कॉल्स आ रहे हैं। कुछ रिकॉर्डिंग्स भी भेजी गई है। जिसमें वह फिरौती मांगने रहे हैं। फिरौती का पैसा न देने पर जान को खतरा बताया गया है। हालांकि पुलिस को दी गई शिकायत में किसी भी गैंगस्टर का नाम नहीं लिया गया है। मगर एक मीडिया ग्रुप से बातचीत में आर नेट के मैनेजर ने लॉरेंस और रिंदा के नाम पर धमकी मिलने की बात कही है। आरोपियों ने फिरौती करीब एक करोड़ रुपए की मांगी है। शिकायत मिलने के बाद पंजाब पुलिस ने मामले में तेजी से जांच शुरू कर दी है। आर नेट के गाने की लाइन बोलकर दी गई धमकी गायक को दी गई धमकी में आरोपियों ने आर नेट के गाने “तेरे यार नूं दबण नूं फिरदे सी, पर दबदा कित्थे या” गाया और धमकी दी। आरोपियों ने उक्त लाइन कहने के बाद कहा- असी दबाना जानदें हां। जिसके बाद मामले की शिकायत मोहाली में पुलिस को दी गई है। बता दें कि जिस यूके नंबर से आर नेट को कॉल आया था, वह किसी सुक्खी नाम के व्यक्ति का था। पंजाब में गायकों को गैंगस्टरों से धमकियां मिलने सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद ये सिलसिला और तेज हो गया है। अब पंजाबी गायक आर नेट को धमकी भरा कॉल आया है और करीब एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई है। आर नेट को पिछले काफी समय से ऐसी कॉल्स आ रही थी। इसे लेकर आर नेट की टीम द्वारा पंजाब पुलिस को शिकायत दी गई है। पुलिस ने उक्त फोन नंबरों की जांच शुरू कर दी है। मैनेजर ने शिकायत में किया धमकी मिलने का खुलासा पंजाबी गायक आर नेट के मैनेजर रजिंदर पाल सिंह द्वारा दी गई शिकायत में कहा गया है कि उन्हें कई बार विदेशी नंबरों से फोन कॉल्स आ रहे हैं। कुछ रिकॉर्डिंग्स भी भेजी गई है। जिसमें वह फिरौती मांगने रहे हैं। फिरौती का पैसा न देने पर जान को खतरा बताया गया है। हालांकि पुलिस को दी गई शिकायत में किसी भी गैंगस्टर का नाम नहीं लिया गया है। मगर एक मीडिया ग्रुप से बातचीत में आर नेट के मैनेजर ने लॉरेंस और रिंदा के नाम पर धमकी मिलने की बात कही है। आरोपियों ने फिरौती करीब एक करोड़ रुपए की मांगी है। शिकायत मिलने के बाद पंजाब पुलिस ने मामले में तेजी से जांच शुरू कर दी है। आर नेट के गाने की लाइन बोलकर दी गई धमकी गायक को दी गई धमकी में आरोपियों ने आर नेट के गाने “तेरे यार नूं दबण नूं फिरदे सी, पर दबदा कित्थे या” गाया और धमकी दी। आरोपियों ने उक्त लाइन कहने के बाद कहा- असी दबाना जानदें हां। जिसके बाद मामले की शिकायत मोहाली में पुलिस को दी गई है। बता दें कि जिस यूके नंबर से आर नेट को कॉल आया था, वह किसी सुक्खी नाम के व्यक्ति का था।   पंजाब | दैनिक भास्कर