पंजाब के जालंधर की रहने वाली रेचल गुप्ता ने भारत के लिए इतिहास रच दिया है। रेचल गुप्ता ने शुक्रवार को थाईलैंड के बैंकॉक में मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का खिताब जीतकर भारत को गौरवान्वित किया है। पेरू की लुसियाना फस्टर ने एमजीआई हॉल में वर्ल्ड फाइनल के दौरान भारतीय महिला रेचल गुप्ता को ताज पहनाया। रेचल भारत के लिए यह खिताब लाने वाली पहली भारतीय बन गई हैं। इस कार्यक्रम में फिलीपींस की क्रिस्टीन जूलियन ओपियाजा फर्स्ट रनर-अप रहीं। उनके बाद म्यांमार की थाई सु न्येन, फ्रांस की सफिटो कबेंगेले और ब्राजील की तलिता हार्टमैन का स्थान रहा। 5.10 फीट लंबी रेचल का जन्म जालंधर में हुआ प्राप्त जानकारी के अनुसार, पंजाब के जालंधर में पली-बढ़ी रेचल गुप्ता की लंबाई करीब 5.10 फीट है। जिनकी उम्र महज 20 साल है। वह मॉडलिंग और एक्टिंग में अपना करियर बना रही हैं। वह हिंदी, अंग्रेजी और पंजाबी बोलने में सक्षम हैं। उन्हें यह खिताब 11 अगस्त 2024 को जयपुर के जी स्टूडियो में आयोजित ग्लैमानंद सुपरमॉडल इंडिया 2024 के राष्ट्रीय फाइनल में मिला। इस प्रतियोगिता में रेचल ने चार बड़े विशेष पुरस्कार भी जीते- मिस टॉप मॉडल, मिस ब्यूटी विद अ परपज, बेस्ट इन रैंपवॉक और बेस्ट नेशनल कॉस्ट्यूम। उनके बेहतरीन प्रदर्शन ने उन्हें मिस ग्रैंड इंटरनेशनल के लिए भारत का प्रतिनिधि बनने का मौका दिया। रेचल ने खिताब जीतकर कहा- मेरा देश भारत है खिताब जीतने के बाद रेचल ने कहा- मैं भारत जैसे देश से आती हूं, जहां हर किसी के पास भोजन, पानी, शिक्षा और बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं। और यह दुनिया के अधिकांश हिस्सों के लिए सच है। अब समय आ गया है कि हम एक-दूसरे से लड़ना बंद करें और एक-दूसरे का सम्मान करना शुरू करें और सुनिश्चित करें कि इस ग्रह पर सभी के लिए पर्याप्त संसाधन हों। अंत में रेचल ने मीडिया का आभार जताया। रेचल ने कहा- “मेरा मानना है कि आज दुनिया के सामने सबसे गंभीर मुद्दा अधिक जनसंख्या और संसाधनों की कमी के कारण गरीबी है। सीधे शब्दों में कहें तो इस ग्रह पर सभी के लिए पर्याप्त नहीं है। मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि विश्व के नेता जवाबदेही लें और सभी के लिए पर्याप्त संसाधनों के विचार को बढ़ावा दें। हम विभिन्न देशों में जन्म नियंत्रण विधियों को बढ़ावा देकर ऐसा कर सकते हैं। पंजाब के जालंधर की रहने वाली रेचल गुप्ता ने भारत के लिए इतिहास रच दिया है। रेचल गुप्ता ने शुक्रवार को थाईलैंड के बैंकॉक में मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का खिताब जीतकर भारत को गौरवान्वित किया है। पेरू की लुसियाना फस्टर ने एमजीआई हॉल में वर्ल्ड फाइनल के दौरान भारतीय महिला रेचल गुप्ता को ताज पहनाया। रेचल भारत के लिए यह खिताब लाने वाली पहली भारतीय बन गई हैं। इस कार्यक्रम में फिलीपींस की क्रिस्टीन जूलियन ओपियाजा फर्स्ट रनर-अप रहीं। उनके बाद म्यांमार की थाई सु न्येन, फ्रांस की सफिटो कबेंगेले और ब्राजील की तलिता हार्टमैन का स्थान रहा। 5.10 फीट लंबी रेचल का जन्म जालंधर में हुआ प्राप्त जानकारी के अनुसार, पंजाब के जालंधर में पली-बढ़ी रेचल गुप्ता की लंबाई करीब 5.10 फीट है। जिनकी उम्र महज 20 साल है। वह मॉडलिंग और एक्टिंग में अपना करियर बना रही हैं। वह हिंदी, अंग्रेजी और पंजाबी बोलने में सक्षम हैं। उन्हें यह खिताब 11 अगस्त 2024 को जयपुर के जी स्टूडियो में आयोजित ग्लैमानंद सुपरमॉडल इंडिया 2024 के राष्ट्रीय फाइनल में मिला। इस प्रतियोगिता में रेचल ने चार बड़े विशेष पुरस्कार भी जीते- मिस टॉप मॉडल, मिस ब्यूटी विद अ परपज, बेस्ट इन रैंपवॉक और बेस्ट नेशनल कॉस्ट्यूम। उनके बेहतरीन प्रदर्शन ने उन्हें मिस ग्रैंड इंटरनेशनल के लिए भारत का प्रतिनिधि बनने का मौका दिया। रेचल ने खिताब जीतकर कहा- मेरा देश भारत है खिताब जीतने के बाद रेचल ने कहा- मैं भारत जैसे देश से आती हूं, जहां हर किसी के पास भोजन, पानी, शिक्षा और बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं। और यह दुनिया के अधिकांश हिस्सों के लिए सच है। अब समय आ गया है कि हम एक-दूसरे से लड़ना बंद करें और एक-दूसरे का सम्मान करना शुरू करें और सुनिश्चित करें कि इस ग्रह पर सभी के लिए पर्याप्त संसाधन हों। अंत में रेचल ने मीडिया का आभार जताया। रेचल ने कहा- “मेरा मानना है कि आज दुनिया के सामने सबसे गंभीर मुद्दा अधिक जनसंख्या और संसाधनों की कमी के कारण गरीबी है। सीधे शब्दों में कहें तो इस ग्रह पर सभी के लिए पर्याप्त नहीं है। मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि विश्व के नेता जवाबदेही लें और सभी के लिए पर्याप्त संसाधनों के विचार को बढ़ावा दें। हम विभिन्न देशों में जन्म नियंत्रण विधियों को बढ़ावा देकर ऐसा कर सकते हैं। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंजाब में 2.2 डिग्री गिरा तापमान:4 जून तक लू की चेतावनी, 5 जून से बारिश की संभावना; 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
पंजाब में 2.2 डिग्री गिरा तापमान:4 जून तक लू की चेतावनी, 5 जून से बारिश की संभावना; 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट पंजाब में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने के बाद भी गर्मी लगातार लोगों को परेशान कर रही है। लेकिन तापमान में गिरावट ने लोगों को इस गर्मी से राहत जरूर दी है। वहीं, पंजाब में 4 जून तक लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, लेकिन 5 जून से राहत मिलती दिखाई दे रही है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के जोर पकड़ने से बारिश के आसार बनेंगे। मौसम विभाग की तरफ से जारी जानकारियों के अनुसार पंजाब के 3 जिलों मानसा, बरनाला व लुधियाना में हीटवेव का ओरेंज अलर्ट दिया गया है। जबकि 6 अन्य जिलों बठिंडा, मोगा, मुक्तसर, फरीदकोट, फाजिल्का और फिरोजपुर में हीटवेव के साथ-साथ बारिश पड़ने व तेज तूफान की आशंका दिख रही है। अन्य सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। कल, 4 जून को भी इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान है। लेकिन 5 व 6 जून से पूरे राज्य के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। 6 जून तक तापमान में भारी गिरावट पंजाब में 5-6 जून को बारिश के बाद लोगों को गर्मी से भारी राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार 6 जून तक तापमान में 3 से 5 डिग्री तक की गिरावट होने के आसार बन रहे हैं। पंजाब के प्रमुख शहरों का तापमान अमृतसर- शहर का बीते दिन अधिकतम तापमान तकरीबन 2 डिग्री तक गिर कर 43.5 डिग्री तक पहुंच गया। आज ये तापमान 45 डिग्री के करीब रहने का अनुमान है। जालंधर- शहर का रविवार शाम तापमान अधिकतम 40.8 फीसदी दर्ज किया गया। आज बारिश के आसार बन रहे हैं, इसके बावजूद तापमान बढ़ कर 46 डिग्री के करीब पहुंचने के आसार बन रहे है। लुधियाना- रविवार का अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री दर्ज किया गया। आज बारिश के आसार बन रहे हैं, लेकिन तापमान 45 डिग्री के करीब तक पहुंचने की संभावना है। पटियाला- बीते दिन अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री दर्ज किया गया। आज बारिश का अलर्ट है। इसके बावजूद पंजाब में आज अधिकतम तापमान 46 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है। मोहाली- बीते दिन अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री दर्ज किया गया। आज तापमान बढ़ने व 45 डिग्री तक पहुंचने के आसार बन रहे हैं।
जालंधर में कांग्रेस-AAP के ब्लॉक अध्यक्ष पर चोरी की FIR:सरपंच के दुकान से किया था सामान गायब, क्रेन लेकर गए थे वारदात करने
जालंधर में कांग्रेस-AAP के ब्लॉक अध्यक्ष पर चोरी की FIR:सरपंच के दुकान से किया था सामान गायब, क्रेन लेकर गए थे वारदात करने पंजाब के जालंधर जिले में आम आदमी पार्टी के मौजूदा सरपंच की दुकान से चोरी करने के मामले में कांग्रेस के नकोदर ब्लॉक के प्रधान और AAP के ब्लॉक अध्यक्ष सहित 9 लोगों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। ये मामला थाना नकोदर सदर थाने की पुलिस द्वारा दर्ज किया गया है। आरोप है कि 9 आरोपियों ने मिलकर दुकान के अंदर से नकदी और सीसीटीवी का डीवीआर सहित अन्य सामान चोरी किया था। सदर थाने की पुलिस को दिए गए बयानों में रहीमपुर गांव, नकोदर के रहने वाले कुलदीप सिंह ने कहा- वह मौजूद सरपंच के तौर पर सेवाएं निभा रहे हैं। साथ ही उनकी गांव उग्गी के पास पिछले 20 साल से वैल्डिंग का काम करते हैं। जहां पर बीती 12 जनवरी को चोरी हुई है। घटना के वक्त वह किसी काम से बाहर गया था हुआ था। उक्त दुकान वक्फ बोर्ड के अधीन आती है। क्रेन लेकर आए थे आरोपी कुलदीप ने कहा कि उनकी दुकान पर काम करने वाले तरलोचन सिंह उर्फ तोची निवासी रसूलपुर कलां, जवाहर सिंह, गुरदीप सिंह उर्फ दीपा, कृष्ण लाल बठला, परमिंदर, गुरप्रीत, राकेश कुमार उर्फ केशा, प्रदीप सिंह, सुरिंदर बठला निवासी गांव उग्गी और अन्य अज्ञात ने उनकी दुकान पर चोरी की। आरोपी चोरी करने के लिए क्रेन लेकर आए थे। जिन्होंने दुकान से नकदी और डीवीआर सहित अन्य सामान चोरी कर लिया। चोरी के बाद उन्हें फोन कर बताया गया कि उनकी दुकान पर चोरी हुई है। जिसके बाद वह तुरंत मौके पर पहुंच गए थे। जिसके बाद मामले की जानकारी थाना नकोदर सदर की पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले में जांच शुरू की और केस दर्ज कर लिया। केस में नामजद किए गए तरलोचन सिंह उर्फ तोची नकोदर ब्लॉक कांग्रेस देहाती के अध्यक्ष हैं। साथ ही सुरिंदर आम आदमी पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष हैं।
चंडीगढ़ में ASI का आज होगा पोस्टमार्टम:सल्फास खाकर की थी आत्महत्या, सीबीआई के चंगुल से बच निकला था
चंडीगढ़ में ASI का आज होगा पोस्टमार्टम:सल्फास खाकर की थी आत्महत्या, सीबीआई के चंगुल से बच निकला था चंडीगढ़ पुलिस के मृतक एएसआई बिजेंद्र का पोस्टमार्टम आज सेक्टर 16 के अस्पताल में होगा। उसने कल यानी मंगलवार सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली थी। सतीश के परिजनों को पोस्टमार्टम के लिए सूचित कर दिया गया है। वे आज अस्पताल पहुंचेंगे। उनकी मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया जाएगा। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। बता दें कि ASI ने सेक्टर-26 थाने से सीबीआई के चंगुल से भाग निकला था। सीबीआई ने उसके एक साथी सतीश को 20 हजार रुपये की रिश्वत के साथ पकड़ा था। बिजेंद्र ने यह 20 हजार रुपये सतीश को दिए थे। कल दोपहर सीबीआई ने बिछाया था जाल कल दोपहर सीबीआई ने बिजेंद्र को रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया था। लेकिन उसे पहले ही इसकी भनक लग गई थी। इसलिए वह तुरंत मौके से भाग निकला। बाद में सीबीआई ने एएसआई सतीश से पूछताछ की। इसके बाद बिजेंद्र के घर और अन्य ठिकानों पर छापेमारी भी की गई। लेकिन वह वहां नहीं मिला। शाम को सूचना मिली कि सेक्टर 40 में एक पुलिसकर्मी ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि वह बिजेंद्र ही था जो सीबीआई के चंगुल से भाग निकला था। इस घटना के बाद सीबीआई की टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस और फोरेंसिक विभाग की टीम ने मौके की जांच की। उसकी कार की तलाशी ली गई। लेकिन कार में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। आरोपी को बचाने के लिए मांगी थी रिश्वत सीबीआई में शिकायत करने वाली युवती ने सीबीआई को बताया कि बिजेंदर ने कहा था कि वह भूरा (शिकायतकर्ता का भाई) की मदद करना चाहता है। वह चालान से भूरा का नाम निकलवा देगा। इसके लिए मेडिकल रिपोर्ट बनानी पड़ेगी। इसमें झगड़े में घायल युवक को कम चोट दिखा देंगे। इसके लिए 40,000 रुपए लगेंगे। जिसमें से कुछ डॉक्टर को भी देने होंगे। भूरा की बहन ने कहा कि इतने रुपए तो उसके पास नहीं है, फिर वह आखिर में 20,000 लेने पर राजी हो गया। जबकि सच्चाई यह थी कि पुलिस युवती के भाई के खिलाफ कुछ दिन पहले ही जिला अदालत में चालान पेश कर चुकी है।