पंजाब के गोल्डन टेंपल में योग करने वाली सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अर्चना मकवाना को पंजाब पुलिस ने नोटिस भेज दिया है। वहीं, मकवाना ने अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) को FIR वापस लेने की सलाह दी है। उनका कहना है कि अन्यथा उनकी लीगल टीम इसका जवाब देगी। पंजाब पुलिस के अनुसार, अर्चना मकवाना को नोटिस भेज दिया गया है। इसमें अर्चना को 30 जून को अमृतसर के थाना ई-डिवीजन को आकर अपना जवाब दाखिल करना होगा। मकवाना पर थाना ई-डिवीजन में ही SGPC की शिकायत पर 295-ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं, मकवाना अब माफी मांगने के बाद SGPC के साथ कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए भी तैयार हैं। जानें क्या कहा मकवाना ने इस वीडियो में- सभी को मेरा नमस्कार। 21 जून को जब मैं शीर्षास्न कर रही थी, गोल्डन टेंपल में, वहां हजारों सिख मौजूद थे। जिसने फोटो खींचा वे भी सरदार जी थे। वो तो मेरे से पहले भी फोटो खींच रहे थे। वहां जो सेवादार खड़े थे, उन्होंने भी नहीं रोका। सेवादार भी पक्षपाती ही हैं, वे किसी को रोकते हैं, किसी को नहीं रोकते। इसलिए मैंने भी कहा एक फोटो खींच लेती हूं, मुझे गलत नहीं लग रहा। जब मैं फोटो कर रही थी, तब लाइव जितने भी सिख खड़े थे, उनके आस्था को तो दुख नहीं पहुंचा। तो मुझे नहीं लगा मैंने कुछ गलत किया। लेकिन 7 समंदर पार किसी को लगा कि मैंने गलत किया। नेगेटिव तरीके से मेरा फोटो वायरल कर दिया। उस पर SGPC ऑफिस ने मेरे पर बेसलैस FIR दर्ज करवा दी। जिसके बाद ये और बुरा होगा, अन्यथा मेरा इरादा बुरा नहीं था। अब सीसीटीवी कैमरे का सारा वीडियो वायरल कर दो। वहां कहीं नियम नहीं लिखे हैं। सिख, जो वहां रोज जाते हैं, उन्हें नियम नहीं पता, तो जो लड़की पहली बार गुजरात से आई है, उसे कैसे पता होगा। वहां किसी ने मुझे रोका नहीं। रोका होता तो डिलीट कर देती फोटो। मेरे खिलाफ ये फालतू की FIR करने की जरूरत क्या थी। इतना सारा मैंटल टॉर्चर मेरे को हुआ, उसका क्या। अभी भी टाइम है, FIR वापस ले लीजिए, अन्यथा मैं और मेरी लीगल टीम फाइट करने के लिए तैयार है। ज्ञानी रघबीर सिंह: गोल्डन टेंपल आस्था का केंद्र है ज्ञानी रघबीर सिंह ने कौम के नाम संदेश देते हुए कहा कि गोल्डन टेंपल आस्था का केंद्र है। कई बार कई लोग व गैर सिख, जिन्हें मर्यादा का नहीं पता, उनकी तरफ से गोल्डन टेंपल की परिक्रमा में आकर ऐसे कुछ कार्य किए जाते हैं, जिससे आस्था को ठेस पहुंचती है। आप सभी ने सुना है, एक लड़की की तरफ से गोल्डन टेंपल की परिक्रमा में आकर योग दिवस के दिन योगा किया। अपनी तस्वीरों को मीडिया पर वायरल किया गया। प्रधान SGPC की तरफ से तुरंत एक्शन लेकर कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। उस लड़की के खिलाफ भी FIR दर्ज करवाई गई। पर हमारा सभी का ये कर्तव्य बनता है कि सभी गोल्डन टेंपल के प्रबंधों में सहयोग दें। क्योंकि ये गोल्डन टेंपल सिखों की आस्था का केंद्र है। सिख गोल्डन टेंपल में आकर कीर्तन सुने, वाहेगुरु का सिमरन करें, इतिहास सुना जाए। ना कि, वीडियो बना सोशल मीडिया पर डाली जाएं। कुछ लोग अपने परिवार को दिखाने के लिए तस्वीरें खींचते हैं, कि वे गोल्डन टेंपल गए। लेकिन कुछ लोग इसका गलत फायदा उठा रहे हैं। सभी को चाहिए कि वे कम से कम मोबाइल का प्रयोग गोल्डन टेंपल की परिक्रमा में करें। जानें, क्या है मामला दरअसल, अर्चना मकवाना ने योग दिवस के दिन गोल्डन टेंपल की परिक्रमा में योग करते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। अर्चना मकवाना ने सोशल मीडिया पर 2 तस्वीरें पोस्ट कीं। इनमें वह ध्यान और शीर्षासन करते नजर आ रही हैं। यह योगासन उन्होंने गोल्डन टेंपल की परिक्रमा में किए। जिसके बार ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं और SGPC की तरफ से उसके खिलाफ FIR दर्ज करवा दी गई। FIR में गोल्डन टेंपल के जनरल मैनेजर भगवंत सिंह ने लिखवाया है कि 22 जून 2024 को हम अपनी ड्यूटी पर मौजूद थे कि यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल की गई है। इसमें अर्चना मकवाना श्री दरबार साहिब की परिक्रमा में शहीद बाबा दीप सिंह जी के स्थान के पास जगह पर ऐतराज योग्य फोटो खींची और जानबूझ कर वायरल कर रही है। इससे सिख भावनाओं को ठेस पहुंची है। 5 सेकेंड में ही किए योगासन गोल्डन टेंपल के जनरल मैनेजर भगवंत सिंह ने बताया कि CCTV कैमरों की जांच से पता चला कि युवती ने योग करने की हरकत केवल 5 सेकेंड में ही पूरी कर डाली। इस दौरान 3 सुरक्षाकर्मी वहां ड्यूटी पर थे। शुरुआती जांच के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है, जबकि एक कर्मचारी को 5 हजार रुपए जुर्माना कर गुरुद्वारा गढ़ी साहिब गुरदास नंगल में ट्रांसफर कर दिया गया है। पंजाब के गोल्डन टेंपल में योग करने वाली सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अर्चना मकवाना को पंजाब पुलिस ने नोटिस भेज दिया है। वहीं, मकवाना ने अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) को FIR वापस लेने की सलाह दी है। उनका कहना है कि अन्यथा उनकी लीगल टीम इसका जवाब देगी। पंजाब पुलिस के अनुसार, अर्चना मकवाना को नोटिस भेज दिया गया है। इसमें अर्चना को 30 जून को अमृतसर के थाना ई-डिवीजन को आकर अपना जवाब दाखिल करना होगा। मकवाना पर थाना ई-डिवीजन में ही SGPC की शिकायत पर 295-ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं, मकवाना अब माफी मांगने के बाद SGPC के साथ कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए भी तैयार हैं। जानें क्या कहा मकवाना ने इस वीडियो में- सभी को मेरा नमस्कार। 21 जून को जब मैं शीर्षास्न कर रही थी, गोल्डन टेंपल में, वहां हजारों सिख मौजूद थे। जिसने फोटो खींचा वे भी सरदार जी थे। वो तो मेरे से पहले भी फोटो खींच रहे थे। वहां जो सेवादार खड़े थे, उन्होंने भी नहीं रोका। सेवादार भी पक्षपाती ही हैं, वे किसी को रोकते हैं, किसी को नहीं रोकते। इसलिए मैंने भी कहा एक फोटो खींच लेती हूं, मुझे गलत नहीं लग रहा। जब मैं फोटो कर रही थी, तब लाइव जितने भी सिख खड़े थे, उनके आस्था को तो दुख नहीं पहुंचा। तो मुझे नहीं लगा मैंने कुछ गलत किया। लेकिन 7 समंदर पार किसी को लगा कि मैंने गलत किया। नेगेटिव तरीके से मेरा फोटो वायरल कर दिया। उस पर SGPC ऑफिस ने मेरे पर बेसलैस FIR दर्ज करवा दी। जिसके बाद ये और बुरा होगा, अन्यथा मेरा इरादा बुरा नहीं था। अब सीसीटीवी कैमरे का सारा वीडियो वायरल कर दो। वहां कहीं नियम नहीं लिखे हैं। सिख, जो वहां रोज जाते हैं, उन्हें नियम नहीं पता, तो जो लड़की पहली बार गुजरात से आई है, उसे कैसे पता होगा। वहां किसी ने मुझे रोका नहीं। रोका होता तो डिलीट कर देती फोटो। मेरे खिलाफ ये फालतू की FIR करने की जरूरत क्या थी। इतना सारा मैंटल टॉर्चर मेरे को हुआ, उसका क्या। अभी भी टाइम है, FIR वापस ले लीजिए, अन्यथा मैं और मेरी लीगल टीम फाइट करने के लिए तैयार है। ज्ञानी रघबीर सिंह: गोल्डन टेंपल आस्था का केंद्र है ज्ञानी रघबीर सिंह ने कौम के नाम संदेश देते हुए कहा कि गोल्डन टेंपल आस्था का केंद्र है। कई बार कई लोग व गैर सिख, जिन्हें मर्यादा का नहीं पता, उनकी तरफ से गोल्डन टेंपल की परिक्रमा में आकर ऐसे कुछ कार्य किए जाते हैं, जिससे आस्था को ठेस पहुंचती है। आप सभी ने सुना है, एक लड़की की तरफ से गोल्डन टेंपल की परिक्रमा में आकर योग दिवस के दिन योगा किया। अपनी तस्वीरों को मीडिया पर वायरल किया गया। प्रधान SGPC की तरफ से तुरंत एक्शन लेकर कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। उस लड़की के खिलाफ भी FIR दर्ज करवाई गई। पर हमारा सभी का ये कर्तव्य बनता है कि सभी गोल्डन टेंपल के प्रबंधों में सहयोग दें। क्योंकि ये गोल्डन टेंपल सिखों की आस्था का केंद्र है। सिख गोल्डन टेंपल में आकर कीर्तन सुने, वाहेगुरु का सिमरन करें, इतिहास सुना जाए। ना कि, वीडियो बना सोशल मीडिया पर डाली जाएं। कुछ लोग अपने परिवार को दिखाने के लिए तस्वीरें खींचते हैं, कि वे गोल्डन टेंपल गए। लेकिन कुछ लोग इसका गलत फायदा उठा रहे हैं। सभी को चाहिए कि वे कम से कम मोबाइल का प्रयोग गोल्डन टेंपल की परिक्रमा में करें। जानें, क्या है मामला दरअसल, अर्चना मकवाना ने योग दिवस के दिन गोल्डन टेंपल की परिक्रमा में योग करते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। अर्चना मकवाना ने सोशल मीडिया पर 2 तस्वीरें पोस्ट कीं। इनमें वह ध्यान और शीर्षासन करते नजर आ रही हैं। यह योगासन उन्होंने गोल्डन टेंपल की परिक्रमा में किए। जिसके बार ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं और SGPC की तरफ से उसके खिलाफ FIR दर्ज करवा दी गई। FIR में गोल्डन टेंपल के जनरल मैनेजर भगवंत सिंह ने लिखवाया है कि 22 जून 2024 को हम अपनी ड्यूटी पर मौजूद थे कि यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल की गई है। इसमें अर्चना मकवाना श्री दरबार साहिब की परिक्रमा में शहीद बाबा दीप सिंह जी के स्थान के पास जगह पर ऐतराज योग्य फोटो खींची और जानबूझ कर वायरल कर रही है। इससे सिख भावनाओं को ठेस पहुंची है। 5 सेकेंड में ही किए योगासन गोल्डन टेंपल के जनरल मैनेजर भगवंत सिंह ने बताया कि CCTV कैमरों की जांच से पता चला कि युवती ने योग करने की हरकत केवल 5 सेकेंड में ही पूरी कर डाली। इस दौरान 3 सुरक्षाकर्मी वहां ड्यूटी पर थे। शुरुआती जांच के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है, जबकि एक कर्मचारी को 5 हजार रुपए जुर्माना कर गुरुद्वारा गढ़ी साहिब गुरदास नंगल में ट्रांसफर कर दिया गया है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
अमृतसर में सड़क हादसे के घायलों को मिलेगा मुफ्त इलाज:DC बोलीं- 12 सरकारी, 64 प्राइवेट अस्पतालों में लागू होगा आदेश
अमृतसर में सड़क हादसे के घायलों को मिलेगा मुफ्त इलाज:DC बोलीं- 12 सरकारी, 64 प्राइवेट अस्पतालों में लागू होगा आदेश पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि फरिश्ते योजना के तहत सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। इस योजना की खास बात यह है कि यह सहायता बिना किसी भेदभाव के सभी पीड़ितों को मिलेगी। अमृतसर की उपायुक्त श्रीमती साक्षी साहनी ने बताया कि योजना का मुख्य उद्देश्य दुर्घटना के बाद के ‘गोल्डन ऑवर’ का सर्वोत्तम उपयोग करना है। यह पहला घंटा घायल व्यक्ति के जीवन को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पीड़ितों को सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में भी मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। उप चिकित्सा आयुक्त डॉ. गुरमीत कौर के अनुसार, अकेले अमृतसर जिले में 12 सरकारी और 64 निजी अस्पताल इस योजना से जुड़े हैं। सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है कि दुर्घटना पीड़ित को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को सम्मानित किया जाएगा और उसे पुलिस पूछताछ से भी छूट मिलेगी, जब तक वह स्वयं गवाह बनने की इच्छा न जताए। योजना से जुड़े सभी अस्पतालों की सूची sha.punjab.gov.in पर उपलब्ध है।
जालंधर वेस्ट उपचुनाव, शीतल VS भगत:AAP-BJP उम्मीदवार वही, सिर्फ पार्टियां बदली; भगत के पास पक्का वोट बैंक तो शीतल युवाओं में ज्यादा चर्चित
जालंधर वेस्ट उपचुनाव, शीतल VS भगत:AAP-BJP उम्मीदवार वही, सिर्फ पार्टियां बदली; भगत के पास पक्का वोट बैंक तो शीतल युवाओं में ज्यादा चर्चित पंजाब का जालंधर वेस्ट हलका, यहां 10 जुलाई को उपचुनाव को लेकर वोटिंग होनी है। सभी पार्टियों के लिए जालंधर वेस्ट हलका राजनीतिक दृष्टिकोण से अहम बनता जा रहा है। हर पार्टी अपना अपना जोर लगा रही है। मगर सबसे अहम लड़ाई इस बार बीजेपी पार्टी के साथ दशकों तक रहे दो धुरंधरों के बीच है। जिसमें आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत और बीजेपी उम्मीदवार शीतल अंगुराल हैं। मोहिंदर भगत बीजेपी छोड़ आप में शामिल हुए थे। वहीं, शीतल अंगुराल पहले बीजेपी में थे, फिर आदमी पार्टी में गए। आप ने शीतल को वेस्ट हलके से उम्मीदवार घोषित किया और उन्होंने जीत दर्ज की। लोकसभा चुनाव के दौरान शीतल ने दोबारा बीजेपी जॉइंन कर ली। दोनों नेताओं की वेस्ट हलके में अच्छी पकड़ है। 2022 विधानसभा चुनवा में भी दोनों नेता आमने सामने थे, मगर दोनों की पार्टी एक दूसरे की थी। तब शीतल आप के साथ थे और भगत बीजेपी के साथ। उप चुनाव में राजनीतिक समीकरण ऐसे बन गए हैं कि दोनों फिर आमने सामने हैं। दोनों दलबदलू नेताओं को टिकट दिया गया है। 2022 विधानसभा चुनाव में तीसरे नंबर पर थे भगत साल 2022 विधानसभा चुनाव भी मोहिंदर भगत ने लड़ा था। तब भगत ने उक्त चुनाव भारतीय जनता पार्टी की ओर से लड़ा था। इससे पहले भी वह बीजेपी की टिकट पर ही वेस्ट हलके से चुनाव लड़े थे। मगर दोनों बार उन्हें हार का सामान करना था। भगत 2022 विधानसभा चुनवा में तीसरे नंबर पर थे, जिन्हें 33 हजार 486 वोट मिले थे। भगत अपनी पार्टी के लिए सिर्फ 28.81% वोट ही जुटा पाए थे। वहीं, दूसरे नंबर पर कांग्रेस के उम्मीदवार रहे सुशील कुमार रिंकू (अब बीजेपी में) थे, जिन्हें 34 हजार 960 वोट मिले थे। आप के उम्मीदवार रहे शीतल अंगुराल ने 39 हजार 213 वोट लेकर जीत दर्ज की थी। जिन्होंने कुल 33.73 प्रतिशत वोट प्राप्त किए थे। इस बार लोकसभा चुनाव में भी भगत कुछ खास नहीं कर पाए। भगत आम आदमी पार्टी को लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी को सिर्फ 15 हजार 629 वोट ही दिलवा पाए थे। भगत को पिता की विरासत का फायदा मिला भारतीय जनता पार्टी छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए मोहिंदर भगत को पिता की विरासती वाली वोट बैंक के सहारे आप ने उन पर यकीन जताई है। ऐसा इसलिए क्योंकि मोहिंदर भगत को पिता की विरासत का फायदा हो रहा है। जालंधर वेस्ट हलके से आप उम्मीदवार मोहिंदर भगत, अकाली बीजेपी-सरकार में मंत्री रहे भगत चुन्नी लाल के बेटे हैं। चुन्नी का वेस्ट हलके में अपना ही एक बड़ा वोट बैंक है, जोकि हमेशा भगत परिवार के साथ रहता है। जब भगत परिवार बीजेपी में था, तो उनके समर्थक बीजेपी को वोट देते थे। आज वह आम आदमी पार्टी में है, तो उनके समर्थक आप को वोट दे रहे हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी ने भगत परिवार के पक्के वोट बैंक पर भरोसा जताया है। अंगुराल की युवाओं में पकड़, वेस्ट हलके में BJP आगे से मजबूत बता दें कि आम आदमी पार्टी छोड़कर दोबारा बीजेपी में शामिल हुए शीतल अंगुराल वेस्ट हलके में युवाओं के बीच अपनी अच्छी पकड़ रखते हैं। क्योंकि अक्सर शीतल अपने दोस्तों और मददगारों के लिए अपनी ही पार्टी नेताओं के सामने भी खड़े हो जाते थे। इसलिए शीतल की युवाओं में काफी पकड़ है। इस बार शीतल अंगुराल को बीजेपी ने उम्मीदवार घोषित किया है। शीतल के उम्मीदवार घोषित किए जाने से वेस्ट हलके में बीजेपी इस वक्त ज्यादा बेहतर स्थिति में है। भगत जब विधानसभा चुनाव लड़े थे, जब बीजेपी तीसरे नंबर पर थी। मगर लोकसभा चुनावों में बीजेपी दूसरे नंबर पर थी और पहले पर कांग्रेस थी। भगत की अध्यक्षता में आप खिसक कर तीसरे नंबर पर आ गई थी। बीजेपी कांग्रेस से सिर्फ 1557 वोट पीछे थी। जिससे बीजेपी की स्थिति शीतल की देखरेख में काफी पुख्ता मानी जा रही है। शीतल अंगुराल के इस्तीफे के बाद हो रहा उपचुनाव लोकसभा चुनाव से ठीक पहले 27 मार्च को शीतल अंगुराल भाजपा में शामिल हो गए थे। इसके बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया, लेकिन 29 मई को अंगुराल ने अपना इस्तीफा वापस लेने का मन बनाया था। 30 मई को अंगुराल ने अपना इस्तीफा वापस लेने के लिए स्पीकर को पत्र लिखा था। 3 जून को स्पीकर ने अंगुराल को इस्तीफे पर बातचीत को लेकर बुलाया था। मगर 30 मई को अंगुराल का इस्तीफा मंजूर कर दिया गया। इस पर अंगुराल ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर करने की बात कही थी। दिलचस्प बात यह है कि भगत और अंगुराल 2022 के विधानसभा चुनाव में भी मैदान में थे। तब मोहिंदर भगत बीजेपी के उम्मीदवार थे और अंगुराल AAP की तरफ से कैंडिडेट थे। इस बार उलट हो गया है। भगत AAP के तो अंगुराल भाजपा के कैंडिडेट हैं।
वीडियो मामले में मंत्री बलकार पर एक्शन की मांग:आप की सत्ता में पंजाब की फसल और नस्ल दोनों खतरे में : सुनील जाखड़
वीडियो मामले में मंत्री बलकार पर एक्शन की मांग:आप की सत्ता में पंजाब की फसल और नस्ल दोनों खतरे में : सुनील जाखड़ भास्कर न्यूज | जालंधर भारतीय जनता पार्टी के पंजाब प्रधान सुनील जाखड़ ने मंगलवार को प्रेस क्लब में पंजाब के दो मुद्दों पर ध्यान खींचा है। जाखड़ ने कहा कि पंजाब की नस्ल और फसल आज खतरे में है। इसे बचाने के लिए पंजाबियों को आगे आना होगा। जाखड़ ने लोकलबॉडीज मंत्री बलकार सिंह की कथित वायरल वीडियो के मामले में एक्शन की मांग भी की है। सीएम भगवंत मान मंचों से नौकरियां देने के आंकड़े पेश कर रहे हैं, लेकिन नौकरी लेने वालों का शोषण किया जा रहा है। वायरल वीडियो के मामले में सीएम चुप हैं। वे एक्शन करें। सरकार अपने मंत्रियों को ही संभाल नहीं सकी है। जनविरोधी नीतियों पर कांग्रेस ने आवाज नहीं उठाई, कांग्रेस ने घुटने टेक रखे हैं। विधायक विजय कुंवर प्रताप ने बेअदबी की घटनाओं पर सवाल उठाए। लेकिन उन्हें आप सरकार ने अलग-थलग कर दिया है। नशे से हमारी युवा पीढ़ी खत्म हो रही है। आज पंजाब की जनता कहती है कि पंजाब को पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी जैसा शासन पंजाब में चाहिए। पंजाब की किसानी भी खतरे में है। किसानों को लेकर पंजाब सरकार उदासीन है। जाखड़ ने कहा कि पंजाब में सामाजिक व आर्थिक तौर पर व्यापारी तथा किसान एक गाड़ी के पहिये की तरह हैं। लेकिन एक महीना चले रेल रोको आंदोलन ने दोनों को प्रभावित किया। पंजाब का आर्थिक नुकसान अलग से हुआ। पंजाब सरकार का कर्जा बेहिसाब बढ़ा है।