पंजाब बजट, टॉप मोमेंट्स:वित्त मंत्री का भाषण रोकने पर स्पीकर हुए खफा, विपक्ष की आलोचना पर हंसते दिखे मंत्री

पंजाब बजट, टॉप मोमेंट्स:वित्त मंत्री का भाषण रोकने पर स्पीकर हुए खफा, विपक्ष की आलोचना पर हंसते दिखे मंत्री

पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा आज चौथी बार बजट पेश कर रहे हैं। इससे पहले वो अपने आवास से निकलकर सीएम भगवंत मान के आवास पर पहुंचे। जहां पर दोनों ही नेता बजट टैबलेट के साथ पोज देते हुए नजर आए। बजट के टैब में फुलकारी कवर चढ़ाकर AAP सरकार ने पंजाब की विरासत का परिचय देने का भी प्रयास किया। वित्त मंत्री के भाषण के दौरान AAP सरकार के विधायक बीच में उठे और सीएम के साथ वित्त मंत्री की तारीफ करने लगे, ऐसा करने पर वित्त मंत्री को अपना भाषण बीच में ही रोकना पड़ा जिसके कारण स्पीकर को गुस्सा आ गया और उन्होंने विधायक को फौरन अपनी सीट पर बैठने के लिए कहा। बजट के टॉप मोमेंट्स… 1. पंजाबी विरासत का परिचय दिया 2. बजट लेकर CM के पास पहुंचे चीमा 3. वित्त मंत्री बोले रहे, कैबिनेट मंत्री उबासी ले रहे 4. चीमा के भाषण के बीच विधायकों की बातें 5. विपक्षी दल को कोसने पर मुस्कुराते मंत्री 6. वित्त मंत्री को टोकने पर स्पीकर हुए खफा 7. इंपोर्टेंट कॉल उठाना भी जरूरी इस खबर को हम अपडेट कर रहे हैं…. पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा आज चौथी बार बजट पेश कर रहे हैं। इससे पहले वो अपने आवास से निकलकर सीएम भगवंत मान के आवास पर पहुंचे। जहां पर दोनों ही नेता बजट टैबलेट के साथ पोज देते हुए नजर आए। बजट के टैब में फुलकारी कवर चढ़ाकर AAP सरकार ने पंजाब की विरासत का परिचय देने का भी प्रयास किया। वित्त मंत्री के भाषण के दौरान AAP सरकार के विधायक बीच में उठे और सीएम के साथ वित्त मंत्री की तारीफ करने लगे, ऐसा करने पर वित्त मंत्री को अपना भाषण बीच में ही रोकना पड़ा जिसके कारण स्पीकर को गुस्सा आ गया और उन्होंने विधायक को फौरन अपनी सीट पर बैठने के लिए कहा। बजट के टॉप मोमेंट्स… 1. पंजाबी विरासत का परिचय दिया 2. बजट लेकर CM के पास पहुंचे चीमा 3. वित्त मंत्री बोले रहे, कैबिनेट मंत्री उबासी ले रहे 4. चीमा के भाषण के बीच विधायकों की बातें 5. विपक्षी दल को कोसने पर मुस्कुराते मंत्री 6. वित्त मंत्री को टोकने पर स्पीकर हुए खफा 7. इंपोर्टेंट कॉल उठाना भी जरूरी इस खबर को हम अपडेट कर रहे हैं….   पंजाब | दैनिक भास्कर