जालंधर के सांसद चरणजीत सिंह चन्नी को गिद्दड़बाहा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अमृता वड़िंग के प्रचार के दौरान महिलाओं और ब्राह्मण व जट समाज पर की गई टिप्पणी पर महिला आयोग ने नोटिस जारी किया था। जिसमें महिला आयोग ने सांसद चरणजीत चन्नी को आज सुबह 11 बजे तक व्यक्तिगत रूप से पेश होने के आदेश दिए थे। मगर आज चरणजीत सिंह चन्नी आय आयोग के ऑफिस नहीं पहुंचे। हालांकि चन्नी ने कहा है कि मुझे किसी प्रकार से कोई भी नोटिस नहीं मिला है और ना ही मुझे कोई नोटिस रिसीव हुआ है। इस पर महिला आयोग राज गिल ने कहा- हमने चन्नी को ई-मेल पर भेजा गया है। इसका उनके पास प्रूफ पड़ा है। दोबारा नोटिस जारी किया जाएगा। अगर फिर भी चन्नी पेश नहीं होते तो उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए पंजाब के डीजीपी को पत्र लिखा जाएगा। महिला आयोग ने ये भा कहा कि वह लोकसभा स्पीकर को भी इसे लेकर पत्र लिखेंगे। आपको बता दें कि चन्नी ने कहा था कि एक जट की 2 पत्नियां हैं। दोनों एक दूसरे को कुत्ते की बीवी कहती हैं। यही हाल भाजपा और आम आदमी पार्टी का है। इस बयान पर पंजाब महिला आयोग ने चन्नी को नोटिस जारी किया था। एफआईआर दर्ज करने से पहले आयोग ने चन्नी को अपना पक्ष रखने का मौका दिया है। पहले भी विवादों में रहे चुके चन्नी साल 2018 में चरणजीत सिंह चन्नी ने एक महिला IAS अधिकारी को आपत्तिजनक संदेश भेजे थे। चन्नी ने इसे स्वीकार करते हुए माफी भी मांगी थी। जालंधर वेस्ट हलके में उपचुनाव के दौरान सांसद चन्नी के कुछ पोस्टर फिल्लौर हलके में लगवा दिए गए थे। फिल्लौर हलके से विधायक बिक्रमजीत सिंह चौधरी ने चन्नी के पोस्टर की फोटो शेयर की थी। जिसमें वह एक महिला की पीठ पर हाथ रखे हुए हैं। साथ ही पोस्टर पर लिखा है कि सावधान- होशियार, बचो बचो बचो। ये हैं चरणजीत सिंह चन्नी कांग्रेस के जालंधर लोकसभा सीट से उम्मीदवार। चन्नी का अकाली दल की नेता बीबी जागीर कौर को छूने का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें चन्नी बीबी जागीर कौर के मुंह को छू रहे थे। फिर लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन के दौरान दोनों अपने समर्थकों के साथ मिले थे। हालांकि चन्नी ने बयान दिया था कि बीबी जागीर कौर मेरी मां जैसी हैं। बच्चे अपनी मां के साथ ऐसे ही रहते हैं। इस पर बीबी जागीर कौर ने कहा था कि चन्नी मेरे भाई जैसे हैं। वीडियो को गलत तरीके से पेश किया गया। जालंधर के सांसद चरणजीत सिंह चन्नी को गिद्दड़बाहा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अमृता वड़िंग के प्रचार के दौरान महिलाओं और ब्राह्मण व जट समाज पर की गई टिप्पणी पर महिला आयोग ने नोटिस जारी किया था। जिसमें महिला आयोग ने सांसद चरणजीत चन्नी को आज सुबह 11 बजे तक व्यक्तिगत रूप से पेश होने के आदेश दिए थे। मगर आज चरणजीत सिंह चन्नी आय आयोग के ऑफिस नहीं पहुंचे। हालांकि चन्नी ने कहा है कि मुझे किसी प्रकार से कोई भी नोटिस नहीं मिला है और ना ही मुझे कोई नोटिस रिसीव हुआ है। इस पर महिला आयोग राज गिल ने कहा- हमने चन्नी को ई-मेल पर भेजा गया है। इसका उनके पास प्रूफ पड़ा है। दोबारा नोटिस जारी किया जाएगा। अगर फिर भी चन्नी पेश नहीं होते तो उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए पंजाब के डीजीपी को पत्र लिखा जाएगा। महिला आयोग ने ये भा कहा कि वह लोकसभा स्पीकर को भी इसे लेकर पत्र लिखेंगे। आपको बता दें कि चन्नी ने कहा था कि एक जट की 2 पत्नियां हैं। दोनों एक दूसरे को कुत्ते की बीवी कहती हैं। यही हाल भाजपा और आम आदमी पार्टी का है। इस बयान पर पंजाब महिला आयोग ने चन्नी को नोटिस जारी किया था। एफआईआर दर्ज करने से पहले आयोग ने चन्नी को अपना पक्ष रखने का मौका दिया है। पहले भी विवादों में रहे चुके चन्नी साल 2018 में चरणजीत सिंह चन्नी ने एक महिला IAS अधिकारी को आपत्तिजनक संदेश भेजे थे। चन्नी ने इसे स्वीकार करते हुए माफी भी मांगी थी। जालंधर वेस्ट हलके में उपचुनाव के दौरान सांसद चन्नी के कुछ पोस्टर फिल्लौर हलके में लगवा दिए गए थे। फिल्लौर हलके से विधायक बिक्रमजीत सिंह चौधरी ने चन्नी के पोस्टर की फोटो शेयर की थी। जिसमें वह एक महिला की पीठ पर हाथ रखे हुए हैं। साथ ही पोस्टर पर लिखा है कि सावधान- होशियार, बचो बचो बचो। ये हैं चरणजीत सिंह चन्नी कांग्रेस के जालंधर लोकसभा सीट से उम्मीदवार। चन्नी का अकाली दल की नेता बीबी जागीर कौर को छूने का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें चन्नी बीबी जागीर कौर के मुंह को छू रहे थे। फिर लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन के दौरान दोनों अपने समर्थकों के साथ मिले थे। हालांकि चन्नी ने बयान दिया था कि बीबी जागीर कौर मेरी मां जैसी हैं। बच्चे अपनी मां के साथ ऐसे ही रहते हैं। इस पर बीबी जागीर कौर ने कहा था कि चन्नी मेरे भाई जैसे हैं। वीडियो को गलत तरीके से पेश किया गया। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना में मंदिर की पार्किंग के बाहर हंगामा:पड़ोसी युवक ने सेवादार के मारी मुक्के,पार्किंग स्थल पर किया पथराव;सेवादारों ने लगाया धरना
लुधियाना में मंदिर की पार्किंग के बाहर हंगामा:पड़ोसी युवक ने सेवादार के मारी मुक्के,पार्किंग स्थल पर किया पथराव;सेवादारों ने लगाया धरना पंजाब के लुधियाना में बीती रात श्री दंडी स्वामी मंदिर की पार्किंग के बाहर एक युवक ने जमकर हंगामा किया। हंगामा करने वाला युवक पार्किंग स्थल का पड़ोसी है। उस युवक ने पार्किंग के मुख्य गेट के बाहर अपनी कार पार्क की। पार्किंग पर डयूटी दे रहे बुजुर्ग सेवादार ने उसे गाड़ी हटाकर अन्य जगह पर लगाने के लिए कहा क्योंकि वहां जाम लग रहा था। गुस्से में आए युवक ने पार्किंग सेवादार के चेहरे पर मुक्के और ईंट मारी जिससे उसका होंठ फट गया। सेवादारों ने किया रोष प्रदर्शन मंदिर प्रबंधकों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने जब मारपीट करने वाले युवक को नहीं पकड़ा तो सेवादारों ने रात 9 बजे सड़क जाम कर दी। जानकारी देते हुए सेवादार राजिंद्र कुमार ने कहा कि युवक मंदिर पार्किंग के बाहर जबरन अपनी कार पार्क कर रहा था। उसे कार साइड करने के लिए कहा क्योंकि सड़क पर जाम की स्थिति बन जाती है। गुस्से में आकर युवक ने उन पर हमला कर दिया। रजिंद्र मुताबिक सिविल अस्पताल उन्हें लोग लेकर गए जहां उन्होंने अपना मैडिकल करवाया। 5 थानों की पुलिस ने संभाली स्थिति रात करीब 9 बजे सभी सेवादार मंदिर के बाहर जुट गये। जिन्होंने मंदिर के साथ लगते रोड पर बैठकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। वही मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जहां मौके पर एडीसीपी शुभम अग्रवाल सहित 5 थानों की पुलिस मौके पर पुहंची। एडीसीपी अग्रवाल ने सेवादारों को आश्वासन दिया कि पुलिस उक्त युवक पर मामला दर्ज कर रही है। जिसके बाद मंदिर के मुख्य सेवादारों ने घायल रजिंदर के साथ मिलकर बयान लिखवाये गये।
लुधियाना में कुत्तों ने बच्चे को नोच खाया, मौत:शरीर पर 9 जगह काटा, पतंग लूटते हुए हमला किया
लुधियाना में कुत्तों ने बच्चे को नोच खाया, मौत:शरीर पर 9 जगह काटा, पतंग लूटते हुए हमला किया पंजाब के लुधियाना के कस्बा जगराओं में आवारा कुत्तों का आतंक दिनों दिन इस कदर बढ़ता जा रहा है कि कोई ना कोई आवारा कुत्तों का शिकार बन रहा है। प्रशासन इन कुत्तों पर नकेल डालने में नाकाम साबित हुआ है। ताजा मामला गांव हसनपुर में खूंखार आवारा कुत्तों द्वारा 10 वर्षीय बच्चे को नोचने सामने आया है। कुत्तों ने बच्चों को इस कदर नोच खाया कि उसकी मौत हो गई। बच्चा कटी हुई पतंग को लूटने के लिए गांव से दूर खेतों में चला गया था, जहां कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। बच्चा खेत में अकेला था जिस कारण उसकी कोई मदद नहीं कर पाया। घटना के समय काम पर गया था पिता जानकारी देते हुए मृतक बच्चे अर्जन के पिता शंकर ने बताया कि वह पिछले 24 वर्ष से मानवता की सेवा सोसायटी के पास एक झोपड़ी में अपनी पत्नी रीटा देवी और तीन बच्चों अर्जन, लखन राम और देवा राम के साथ रहता हैं और शादी समारोह में सजावट का काम करता हैं। घटना के समय भी वह काम पर गया हुआ था। उसने बताया कि शाम के समय गांव हसनपुर के गुरुद्वारे साहिब के स्पीकर से किसी राहगीर ने एक बच्चे के कुत्तों द्वारा मारे जाने की घोषणा करवाई। जब गांव निवासियों के साथ वह मौके पर पहुंचा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने देखा कि उसके बड़े बेटे अर्जन का शव वहां पड़ा था। अजुर्न गांव के ही प्राईमरी स्कूल में तीसरी कक्षा का विद्यार्थी था। उसका आज अंतिम संस्कार कर दिया गया। सरपंच चरणजीत कौर बोली…
जानकारी देते हुए गांव हसनपुर की महिला सरपंच चरणजीत कौर ने बताया कि गांव के आस-पास सैंकड़ों आवारा कुत्ते घूमते रहते हैं, लेकिन इन कुत्तों के लिए बनाए गए सख्त कानूनों के कारण वह चाहकर भी कुछ नहीं कर सकते। हालांकि इन कुत्तों की जानकारी गांव की पिछली पंचायतों ने भी प्रशासन को दे रखी थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। अखीर यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घट गई। कुत्तों ने बच्चे को सिर से पैर तक नोचा
पतंग के लूटने के चक्कर में आवारा कुत्तों का शिकार हुए बच्चे को कुत्तों ने सिर से लेकर पैर तक बुरी तरह से नौंच डाला जिसके चलते बच्चे शरीर पर करीब 9 जगहों पर दांतो के निशान दिखाई दे रहे थे इतना ही नही बच्चे के चेहरे समेत प्राइवेट पार्ट के पास जांघ को भी कुत्तों ने नोच रखा था जिस कारण बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हरियाणा में किसान महापंचायत:राकेश टिकैत बोले- खनौरी-शंभू बॉर्डर के आंदोलन से केंद्र को फायदा, रास्ते बंद करने से सिखों को नुकसान
हरियाणा में किसान महापंचायत:राकेश टिकैत बोले- खनौरी-शंभू बॉर्डर के आंदोलन से केंद्र को फायदा, रास्ते बंद करने से सिखों को नुकसान हरियाणा के फतेहाबाद जिले के टोहाना में शनिवार को संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) की किसान महापंचायत हुई। यहां किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि खनौरी-शंभू बॉर्डर पर किसान आंदोलन अभी 4-5 महीने और चलेगा। इससे भारत सरकार को फायदा हो रहा है, क्योंकि यह उनकी जमीन पर नहीं हो रहा। इससे पंजाब सरकार को नुकसान हो रहा है। टिकैत ने आगे कहा कि सिखों को इससे नुकसान हो रहा है। लोगों में यह बात जा रही है कि यह रास्ते बंद करते हैं। सरकार चाहती है कि किसान आगे नहीं आएं, यहीं उलझे रहें। इस आंदोलन का हम समर्थन करते हैं। डल्लेवाल की हालत खराब है, लेकिन हम उनकी मदद नहीं कर सकते। उनकी मदद भारत सरकार कर सकती है, या फिर उनकी कमेटी कर सकती है। राकेश टिकैत के संबोधन की 3 बड़ी बातें कमेटी सरकार को बॉडी नहीं देगी टिकैत ने कहा कि सिख समाज शहीदी से पीछे नहीं हटता, यदि डल्लेवाल को कुछ होगा तो उनकी कमेटी भी सरकार को बॉडी नहीं देगी और वहीं रखेगी। यह चिंताजनक बात है। संयुक्त मोर्चा ने उनसे बात करने के लिए 5 मेंबरी कमेटी बनाई, लेकिन बात सिरे नहीं चढ़ी। पंचायत का आंदोलन से कोई संबंध नहीं खनौरी और शंभू बॉर्डर पर जो किसान आंदोलन चल रहा है, उसे किसान संगठनों की दूसरी कमेटी चला रही है। टोहाना में जो पंचायत है, वह SKM की पंचायत है। इसका उससे कोई संबंध नहीं है। 7 जनवरी को उनकी पूरे देश में पंचायत होगी। नया आंदोलन शुरू नहीं कर रहे SKM की ओर से अभी नया आंदोलन नहीं शुरू किया जा रहा, अभी तो मीटिंगें की जा रही हैं। सरकार ने बात नहीं मानी तो फिर देखेंगे। अगला आंदोलन जब भी होगा वो कुंडली मानेसर एक्सप्रेसवे पर होगा। संयुक्त किसान मोर्चा एक है, जिन्होंने दूसरा मूवमेंट शुरू किया, वो अलग है। वो आगे जाएंगे या वहीं रुकेंगे, उस पर वही बताएंगे। उगराहां बोले- कृषि कानून नई नीति के ड्राफ्ट में शामिल किसान नेता जोगिंदर सिंह उगराहां ने कहा- जो 3 काले कानून पहले वापस करवाए थे, वहीं अब नई नीति के ड्राफ्ट में शामिल हैं। चाहे खुली मंडी की बात हो, मार्केट फीस कम करने की बात हो, कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग की बात है, सभी वही मामले हैं। किसानों का आंदोलन लगातार चल रहा है, कानून दोबारा लाए जा रहे हैं, इस पर लड़ाई तेज होगी। पहले भी लगातार कार्यक्रम चलते आ रहे हैं और अब तेज किए जाएंगे। सरकार ने पहले भी दिल्ली नहीं जाने दिया था, अब शंभू व खनौरी बॉर्डर पर किसानों को रोकने की भी संयुक्त किसान मोर्चा निंदा करता है। SKM की लखीमपुर खीरी में किसानों के दोषियों को सजा देने, एमएसपी गांरटी कानून, कर्जा मुक्त किसान, आंदोलनकारी शहीद किसानों के परिवारों को नौकरियां, किसानों पर दर्ज पर्चे रद्द करने, बिजली बिल रद्द करने की मांगें शुरू से ही चल रही हैं। किसान महापंचायत में ये नेता पहुंचे टोहाना में हुई किसान महापंचायत में जोगिंदर सिंह उगराहां, जोगिंदर सिंह नैन, निर्भय सिंह, अजय सिधानी, लाभ सिंह हरि, मछिंद्र कन्हड़ी, गुरदयाल सिंह ढेर, कामरेड जगतार सिंह रत्ताथेह व मास्टर कमलजीत सिंह शामिल हुए। ****************** किसानों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें :- खनौरी बॉर्डर पर महापंचायत: डल्लेवाल बोले- किसानों के सुसाइड पर अंकुश जरूरी, अब तक 7 लाख की मौत हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर आज किसानों की महापंचायत हुई। यहां किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल भूख हड़ताल पर बैठे हैं। सरकारी एजेंसी के मुताबिक, उनके आंदोलन को समर्थन देने के लिए यहां 80 से 90 हजार लोग पहुंचे थे। इस दौरान पंजाब की तरफ मोर्चे से करीब 7 किलोमीटर तक रोड पर जाम लगा रहा। पढ़ें पूरी खबर