पंजाब सरकार नशा तस्करों के खिलाफ आज से अपनी लड़ाई को और मजबूत करने जा रही है। सरकार की तरफ से अब नशा तस्करों पर कार्रवाई के लिए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स गठित की गई है। आज सीएम भगवंत मान मोहाली में फोर्स के दफ्तर का शुभारंभ करेंगे। वहीं, इस मौके पर नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सरकार की तरफ से एक नया वॉट्सऐप नंबर भी जारी किया जाएगा। मोहाली में स्थापित किया गया SITU पुलिस की तरफ से मोहाली में टास्क फोर्स इंटेलिजेंस एवं टेक्निकल यूनिट स्थापित की गई है। यहां पर माहिरों की स्पेशल टीम तैनात की गई। जो कि वॉट्सऐप से लेकर जिन भी तकनीकों का प्रयोग तस्कर आजकल कर रहे है। उन पर नजर रखी जाएगी। इसके अलावा जो भी जानकारी टीमों को मिलती है। उसे तुरंत टीमों के साथ शेयर किया जाएगा। इसके पीछे कोशिश यही है कि पंजाब को नशा मुक्त किया जाए। 40 करोड़ से बॉर्डर एरिया में चल रहा प्रोजेक्ट इससे पहले सरकार द्वारा 6 सीमावर्ती जिलों में 40 करोड़ रुपए की लागत से कैमरे लगाने का प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। क्योंकि राज्य की 553 किलोमीटर सीमा पाकिस्तान से लगती है। वहीं, अब ड्रोन के जरिए हथियार और नशा पाकिस्तान से आ रहा है। इस दौरान लगाए जाने वाले कैमरों का फोकस सीमा से लगते 5 किलोमीटर के एरिया पर रहेगा। इस दौरान 20 करोड़ की लागत से रणनीतिक प्वाइंटों पर कैमरे लगाए जा रहे हैं। 10 करोड़ से मोबिलिटी बढ़ाने और दस करोड़ से इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत किया जा रहा है। पंजाब सरकार नशा तस्करों के खिलाफ आज से अपनी लड़ाई को और मजबूत करने जा रही है। सरकार की तरफ से अब नशा तस्करों पर कार्रवाई के लिए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स गठित की गई है। आज सीएम भगवंत मान मोहाली में फोर्स के दफ्तर का शुभारंभ करेंगे। वहीं, इस मौके पर नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सरकार की तरफ से एक नया वॉट्सऐप नंबर भी जारी किया जाएगा। मोहाली में स्थापित किया गया SITU पुलिस की तरफ से मोहाली में टास्क फोर्स इंटेलिजेंस एवं टेक्निकल यूनिट स्थापित की गई है। यहां पर माहिरों की स्पेशल टीम तैनात की गई। जो कि वॉट्सऐप से लेकर जिन भी तकनीकों का प्रयोग तस्कर आजकल कर रहे है। उन पर नजर रखी जाएगी। इसके अलावा जो भी जानकारी टीमों को मिलती है। उसे तुरंत टीमों के साथ शेयर किया जाएगा। इसके पीछे कोशिश यही है कि पंजाब को नशा मुक्त किया जाए। 40 करोड़ से बॉर्डर एरिया में चल रहा प्रोजेक्ट इससे पहले सरकार द्वारा 6 सीमावर्ती जिलों में 40 करोड़ रुपए की लागत से कैमरे लगाने का प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। क्योंकि राज्य की 553 किलोमीटर सीमा पाकिस्तान से लगती है। वहीं, अब ड्रोन के जरिए हथियार और नशा पाकिस्तान से आ रहा है। इस दौरान लगाए जाने वाले कैमरों का फोकस सीमा से लगते 5 किलोमीटर के एरिया पर रहेगा। इस दौरान 20 करोड़ की लागत से रणनीतिक प्वाइंटों पर कैमरे लगाए जा रहे हैं। 10 करोड़ से मोबिलिटी बढ़ाने और दस करोड़ से इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत किया जा रहा है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना में गैस लिक होने से लगी आग:कमरों में मची भगदड़,बच्ची सहित 7 लोग झुलसे,वेहड़े में भरी जाती अवैध सिलेंडरों में गैस
लुधियाना में गैस लिक होने से लगी आग:कमरों में मची भगदड़,बच्ची सहित 7 लोग झुलसे,वेहड़े में भरी जाती अवैध सिलेंडरों में गैस लुधियाना में बीती गैस लिक होने से एक वेहड़े में भगदड़ मच गई। आग इतनी फैल गई कि 4 कमरों को उसने चपेट में ले लिया। हादसे में 7 लोगों के झुलसने का सामाचार मिला है। झुलसे लोगों में एक 7 वर्षीय बच्ची भी है। जिस जगह हादसा हुआ है वहां गैरकानूनी तरीके से बड़े सिलेंडरों से छोटे सिलेंडरों में गैस भरी जाती है। गैस भरने के दौरान ही हादसा हुआ है। आग फैलने से मची भगदड़ जानकारी मुताबिक ग्यासपुरा के इलाका सम्राट कॉलोनी की गली नंबर 3 में आग फैलने से भगदड़ मच गई। अचानक वेहड़े से लोगों की चीख पुकार आने लगी। पूरा मोहल्ला इक्ट्ठा हो गया। लोगों ने कड़ी मशक्कत के साथ आग पर कंट्रोल किया। आग लगने से कमरों में रहते लोग झुलस गए। गंभीर रूप से एक 7 वर्षीय बच्ची और उसकी मां झुलसी है। घायल बच्ची की पहचान शिवानी और उसकी मां फूलमती (35) के रूप में हुई है। मां-बेटी को बचाने गए 5 लोग झुलसे आग की चपेट में आई मां-बेटी को बचाने गए 5 अन्य लोग भी आग की चपेट में आ गए। घायलों को शहर के अलग अलग अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लोगों ने पुलिस चौकी ग्यासपुरा की सूचित कर दिया। फूलमति के पति दरोगा प्रसाद ने बताया कि वह सम्राट कालोनी में एक वेहड़े में रहते है। वेहड़े की देखरेख करने वाला व्यक्ति उसके कमरे के साथ वाले कमरे में बड़े सिलेंडरों में से छोटे सिलेंडर भरता है। देर रात उसकी पत्नी खाना बना रही थी। तभी उसके पड़ोस में उक्त व्यक्ति सिलेंडर भर रहा था। जिसमे से गैस लीक होने लगी और अचानक से आग लग गई। जिसकी चपेट में आने से उसकी पत्नी, बेटी व छोटा भाई कृपा शंकर बुरी तरह से झुलस गए। फूलमति की हालत गंभीर देख उसे तुरंत डाक्टरों ने रेफर कर दिया है।
जालंधर उपचुनाव के लिए बसपा उम्मीदवार घोषित:बिंदर लाखा को मिला टिकट, 25 साल पुराने कार्यकर्ता पर पार्टी ने जताया भरोसा
जालंधर उपचुनाव के लिए बसपा उम्मीदवार घोषित:बिंदर लाखा को मिला टिकट, 25 साल पुराने कार्यकर्ता पर पार्टी ने जताया भरोसा जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी भी चुनाव लड़ेगी। पार्टी की ओर से बिंदर लाखा को उम्मीदवार घोषित किया गया है। यह घोषणा बसपा के प्रदेश प्रधान जसवीर सिंह गढ़ी ने की है। उन्होंने कहा कि वह करीब 25 साल से पार्टी से जुड़े हैं। उन्होंने बूथ स्तर पर काम किया है।
लुधियाना में 20 लाख की स्टील समेत ट्रक की लूट:सोते ड्राइवर को बनाया था बंधक, 21 दिन बाद केस दर्ज
लुधियाना में 20 लाख की स्टील समेत ट्रक की लूट:सोते ड्राइवर को बनाया था बंधक, 21 दिन बाद केस दर्ज पंजाब के लुधियाना में एक बड़ी लूट की वारदात सामने आई है। 23 दिसंबर की रात को हीरो स्टील फैक्ट्री के बाहर खड़े ट्रक में सो रहे ड्राइवर को बदमाशों ने बंधक बना लिया और 20 लाख रुपए के स्टील समेत ट्रक लेकर फरार हो गए। पुलिस ने 21 दिन बाद मामला दर्ज किया है। रात में व्यक्ति ने खटखटाया दरवाजा, मांगा तंबाकू जानकारी देते हुए ट्रक मालिक हरगुन कुमार ने बताया कि उनका ड्राइवर मंगल सिंह ट्रक में सो रहा था। अगले दिन फोकल प्वाइंट फेस-4 में स्टील अनलोड करना था। रात को एक व्यक्ति ने दरवाजा खटखटाकर तंबाकू मांगा। जब मंगल सिंह तंबाकू देने लगा, तब दो और बदमाश आ गए। उन्होंने मंगल सिंह की पिटाई की और उसके हाथ-पैर बांध दिए। ड्राइवर को आलमगीर गुरुद्वारे पर छोड़ा बदमाश मंगल सिंह को मालेरकोटला रोड स्थित आलमगीर गुरुद्वारे के पास छोड़कर ट्रक और स्टील लेकर फरार हो गए। घटनास्थल के पास स्थित पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में तीनों बदमाशों के चेहरे कैद हो गए हैं। पुलिस को फुटेज मिल गई है और वह आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस आज तक करती रही टालमटोल हरगुन कुमार ने आरोप लगाया कि वारदात 23 दिसंबर 2024 की रात की है और उसी समय पुलिस को सूचित किया, लेकिन पुलिस पर्चा दर्ज कर कार्रवाई करने में टालमटोल करती रही। बार-बार वह थाने के चक्कर काटते रहे, लेकिन पुलिस ने 21 दिन बाद जाकर मामला दर्ज किया। उन्होंने दोषियों को पकड़ने की मांग की। जल्द दोषियों को पकड़ लेंगे : थानेदार मामले की जांच कर रहे थानेदार बलवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। जल्द ही पुलिस दोषियों को पकड़ लेगी। वहीं वारदात को लेकर जब थानेदार से सवाल किया गया कि 21 दिन बाद पर्चा क्यों, तो थानेदार ने मेरे ध्यान में नही है बात कहते तुरंत फोन काट दिया और बाद में फोन रिसीव नहीं किया।