पंजाब यूनिवर्सिटी में चल रहे पंजाब विजन 2047 में पहुंचे सीएम भगवंत मान ने पराली के मुद्दे पर एक बार फिर केंद्र सरकार पर जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा कि पराली की समस्या के लिए हमें जिम्मेदार ठहराया जाता है। इस मुद्दे पर ब्लेम गेम नहीं होनी चाहिए। इस समस्या के हल के लिए होम वर्क करना होगा। वहीं, फसली विभिन्नता पर जोर देते हुए कहा कि किसानों को धान के बदले उगाई जाने वाली फसलों पर पूरा मूल्य मिले। यह समस्या मध्य प्रदेश, यूपी और हरियाणा सबकी है। वहीं, इस प्रोग्राम के लिए राज्यसभा सांसद विक्रम साहनी के प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसे भविष्य पर सरकार अपनी योजनाए बनाएगी। इस दौरान कई बड़े माहिर, बिजनेसमैन और आईएएस अधिकारी पहुंचे हुए थे। पहले अन्नदाता, फिर कहते है पर्चा दर्ज करें सीएम ने कहा कि चावल पैदा करने से ही पराली पैदा होती है, लेकिन चावल पंजाबियों की डाइट नहीं है। हम तो 10वीं वाले दिन चावल खाते हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब के किसानों को पहले जब अनाज चाहिए होता है तो अन्नतदाता कहते हैं, जबकि बाद में कहा जाता है कि पर्चा दर्ज करे। वहीं, उन्होंने कि कहा कि पहले तो दिल्ली वाले कहते है कि पंजाब का धुआं आ रहा है। हमारा ही धुआं दिल्ली, हरियाणा सब जगह घूम रहा है। अब तो पाकिस्तान पंजाब की मुख्यमंत्री मरहम नवाज का भी इस मुद्दे पर बयान आया है, वह कहती हैं कि मैं इस मामले में भगवंत मान को पत्र लिखूंगी। सीएम ने कहा कि हम तो पहले ही एक पाकिस्तान वाली से दुखी रहे हैं। अब तू भी बोलने लगी हैं। पंजाब के पिछड़ने के पीछे राजनीतिक कारण सीएम ने कह कि साढ़े तीन लाख लोगों ने मुझे पंजाब लाणेदार यानी की मुखिया चुना है। लाणेदार की भी जिम्मेदारी बनती है कि परिवार के सभी मेंबरों की सुने। ऐसे में पंजाब को आगे बढ़ाने के लिए सबकी राय जरूरी है। कुदरत ने पंजाब में कमी नहीं छोड़ी है, जो कि राज्य को कामयाबी की तरफ लेकर न जाती हो। पंजाब के पिछड़ने के कारण राजनीतिक है। क्योंकि जिनको हमने चुना, उन्होंने यह फर्ज ही नहीं निभाया। इसकी वजह पता नहीं है कि क्या वह इस बारे में अनजान थे। इस वजह से हमारी इच्छाएं तक ही मर गई है। पंजाब से सौतेली मां जैसा व्यवहार हुआ सीएम ने कहा कि पंजाब के साथ हमेशा सौतेली मां जैसे व्यवहार हुआ है। क्योंकि केंद्र में कोई और सरकार रही तो राज्य में कोई और सरकार रही। उन्होंने कहा कि पंजाब देश फूड बॉल है। हम देश को 182 लाख मीट्रिक चावल दे रहे है। हम देश को चावल नहीं दे रहे है, बल्कि अपना पानी भी दे रहे हैं। धान पैदा करने से पानी का भूजल लगातार गिर रहा है। आधा पंजाब डॉर्क जोन में आ गया है। इसके लिए किसान भी जिम्मेदार नहीं है। क्योंकि उनके पास विकल्प तक नहीं है। वहीं, किसानों को आर्थिक मदद करनी होगी। पराली जलाने के लिए एनजीटी से लेकर सारे माहिर पंजाब को जिम्मेदार ठहरा है। कबूतर की तरह आंखें बंद करने से इस समस्या का हल नहीं होगा। कैंसर का इलाज आयोडेक्स से नहीं होता है। ऐसे में दूसरे का तुजुर्बा प्रयोग कर लो, तब तक स्थिति सुधर सके। उन्होंने कहा कि पानी को बेचने की जरूरत है। एक किलो चावल के लिए 35 लीटर पानी प्रयोग होता है। उन्होंने कहा कि इसके लिए हम इसकी पड़ताल कर रहे है। किसान भी पराली जलाना नहीं चाहता है। पैसे रोक लेती है केंद्र सरकार केंद्र सरकार कभी आरडीएफ, कभी एनएचएम का पैसा रोक लेती है। हर रोज कोई न कोई आदेश आते रहते है। जब अनाज की जरूरत थी तो पंजाब ने देश की बाजू पकड़ी थी। वहीं, अब केंद्र को भी अपना फर्ज निभाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे युवा तो विदेश जा रहे हैं। हमने तो रेडियो के बैंड सुने थे, लेकिन अब आइलेट्स के बैंड याद रह गए। आजकल तो अखबारों में आता है कि 6 बैंड वाला चाहिए या 7 बैंड चाहिए। उन्होंने हाल में मौजूद युवाओं को कहा कि आप अच्छे हो कि यहां तक पहुंचे हो हमारे यहां तो आटा दाल स्कीम ने ही युवाओं को आगे नहीं बढ़ने दिया। पंजाब यूनिवर्सिटी में चल रहे पंजाब विजन 2047 में पहुंचे सीएम भगवंत मान ने पराली के मुद्दे पर एक बार फिर केंद्र सरकार पर जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा कि पराली की समस्या के लिए हमें जिम्मेदार ठहराया जाता है। इस मुद्दे पर ब्लेम गेम नहीं होनी चाहिए। इस समस्या के हल के लिए होम वर्क करना होगा। वहीं, फसली विभिन्नता पर जोर देते हुए कहा कि किसानों को धान के बदले उगाई जाने वाली फसलों पर पूरा मूल्य मिले। यह समस्या मध्य प्रदेश, यूपी और हरियाणा सबकी है। वहीं, इस प्रोग्राम के लिए राज्यसभा सांसद विक्रम साहनी के प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसे भविष्य पर सरकार अपनी योजनाए बनाएगी। इस दौरान कई बड़े माहिर, बिजनेसमैन और आईएएस अधिकारी पहुंचे हुए थे। पहले अन्नदाता, फिर कहते है पर्चा दर्ज करें सीएम ने कहा कि चावल पैदा करने से ही पराली पैदा होती है, लेकिन चावल पंजाबियों की डाइट नहीं है। हम तो 10वीं वाले दिन चावल खाते हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब के किसानों को पहले जब अनाज चाहिए होता है तो अन्नतदाता कहते हैं, जबकि बाद में कहा जाता है कि पर्चा दर्ज करे। वहीं, उन्होंने कि कहा कि पहले तो दिल्ली वाले कहते है कि पंजाब का धुआं आ रहा है। हमारा ही धुआं दिल्ली, हरियाणा सब जगह घूम रहा है। अब तो पाकिस्तान पंजाब की मुख्यमंत्री मरहम नवाज का भी इस मुद्दे पर बयान आया है, वह कहती हैं कि मैं इस मामले में भगवंत मान को पत्र लिखूंगी। सीएम ने कहा कि हम तो पहले ही एक पाकिस्तान वाली से दुखी रहे हैं। अब तू भी बोलने लगी हैं। पंजाब के पिछड़ने के पीछे राजनीतिक कारण सीएम ने कह कि साढ़े तीन लाख लोगों ने मुझे पंजाब लाणेदार यानी की मुखिया चुना है। लाणेदार की भी जिम्मेदारी बनती है कि परिवार के सभी मेंबरों की सुने। ऐसे में पंजाब को आगे बढ़ाने के लिए सबकी राय जरूरी है। कुदरत ने पंजाब में कमी नहीं छोड़ी है, जो कि राज्य को कामयाबी की तरफ लेकर न जाती हो। पंजाब के पिछड़ने के कारण राजनीतिक है। क्योंकि जिनको हमने चुना, उन्होंने यह फर्ज ही नहीं निभाया। इसकी वजह पता नहीं है कि क्या वह इस बारे में अनजान थे। इस वजह से हमारी इच्छाएं तक ही मर गई है। पंजाब से सौतेली मां जैसा व्यवहार हुआ सीएम ने कहा कि पंजाब के साथ हमेशा सौतेली मां जैसे व्यवहार हुआ है। क्योंकि केंद्र में कोई और सरकार रही तो राज्य में कोई और सरकार रही। उन्होंने कहा कि पंजाब देश फूड बॉल है। हम देश को 182 लाख मीट्रिक चावल दे रहे है। हम देश को चावल नहीं दे रहे है, बल्कि अपना पानी भी दे रहे हैं। धान पैदा करने से पानी का भूजल लगातार गिर रहा है। आधा पंजाब डॉर्क जोन में आ गया है। इसके लिए किसान भी जिम्मेदार नहीं है। क्योंकि उनके पास विकल्प तक नहीं है। वहीं, किसानों को आर्थिक मदद करनी होगी। पराली जलाने के लिए एनजीटी से लेकर सारे माहिर पंजाब को जिम्मेदार ठहरा है। कबूतर की तरह आंखें बंद करने से इस समस्या का हल नहीं होगा। कैंसर का इलाज आयोडेक्स से नहीं होता है। ऐसे में दूसरे का तुजुर्बा प्रयोग कर लो, तब तक स्थिति सुधर सके। उन्होंने कहा कि पानी को बेचने की जरूरत है। एक किलो चावल के लिए 35 लीटर पानी प्रयोग होता है। उन्होंने कहा कि इसके लिए हम इसकी पड़ताल कर रहे है। किसान भी पराली जलाना नहीं चाहता है। पैसे रोक लेती है केंद्र सरकार केंद्र सरकार कभी आरडीएफ, कभी एनएचएम का पैसा रोक लेती है। हर रोज कोई न कोई आदेश आते रहते है। जब अनाज की जरूरत थी तो पंजाब ने देश की बाजू पकड़ी थी। वहीं, अब केंद्र को भी अपना फर्ज निभाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे युवा तो विदेश जा रहे हैं। हमने तो रेडियो के बैंड सुने थे, लेकिन अब आइलेट्स के बैंड याद रह गए। आजकल तो अखबारों में आता है कि 6 बैंड वाला चाहिए या 7 बैंड चाहिए। उन्होंने हाल में मौजूद युवाओं को कहा कि आप अच्छे हो कि यहां तक पहुंचे हो हमारे यहां तो आटा दाल स्कीम ने ही युवाओं को आगे नहीं बढ़ने दिया। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
अकाली दल के प्रधान और पंथक मसलों पर विद्धानों की हुई बैठक
अकाली दल के प्रधान और पंथक मसलों पर विद्धानों की हुई बैठक भास्कर न्यूज | अमृतसर श्री अकाल तख्त साहिब पर लंबित अकाली दल सुप्रीमो सुखबीर बादल और बागी अकालियों के विवाद को लेकर बुधवार को तख्त साहिब के सचिवालय में सिंह साहिबान की मौजूदगी में पंथक विद्वानों और बुद्धिजीवियों की बैठक हुई। करीब चार घंटे तक चली इस बैठक में शामिल लोगों ने मुद्दे पर अपने-अपने मौखिक तथा लिखित विचार पेश किए। जो नहीं पहुंच सके उन्होंने लिखित में अपनी राय भिजवाई थी। खैर, इसमें कुछ ऐसे रहे जो पार्टी के नेतृत्व परिवर्तन की वकालत कर रहे थे तो कुछ इससे सहमत नहीं थे। बैठक को लेकर सार्वजनिक घोषणा नहीं की गई थी। लेकिन चर्चा रही कि इसमें 20 के आसपास लोग पहुंचेंगे। खैर, ऐन मौके पर एसजीपीसी प्रधान एडवोकेट हरजिंदर िसंह धामी समेत 7 लोग शामिल हुए। बाकी 6 में एडवोकेट एचएस फूलका, हरसिमरन सिंह, डॉ. अमरजीत िसंह, इंजी, सर्बजोत सिंह सोहल, बीबी जसबीर कौर, चमकौर सिंह थे। सभी ने अपने-अपने विचार श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार िसंह साहिब ज्ञानी रघबीर सिंह, तख्तश्री दमदमा साहिब के जत्थेदार िसंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत िसंह, तख्तश्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी सुल्तान सिंह के समक्ष रखे। सिंह साहिबान ने कहा कि समय-समय पर पंथ के विद्वानों और बुद्धिजीवियों के साथ कौमी मुद्दों पर चर्चा करने की परंपरा हमेशा से रही है और इस परंपरा को आगे भी कायम रखा जाएगा। जत्थेदार ज्ञानी रघबीर िसंह ने कहा कि निकट भविष्य में पंथक मुद्दों पर चर्चा के लिए सिख संप्रदायों, संगठनों, सिंह सभाओं और गुरुद्वारा कमेटियों के साथ बैठकें आयोजित की जाएंगी ताकि व्यापक पंथक संदर्भ में कौम की आम और सर्वसम्मति राय से पंथ को नए और उज्जवल दिशा में ले जाया जा सके। बैठक में शामिल विद्वानों ने जहां पंत में चल रहे बिखराव और अकाली दल की स्थिति पर चिंता जताई वहीं कुछ ने नेतृत्व परिवर्तन की वकालत की। बैठक में शामिल हरसिमरन सिंह ने कहा कि वर्तमान में अकाली दल जिस दौर से गुजर रहा है उस तरह की स्थिति उन्होंने अपनी जिंदगी में पहली बार देखी है। जो भी फैसला होना है उसे पंथ की भावना के अनुरूप होना चाहिए अन्यथा मुश्किलें और बढ़ेंगी।
मेकअप के लिए त्वचा को ऐसे करें तैयार
मेकअप के लिए त्वचा को ऐसे करें तैयार लुधियाना। वेडिंग सीजन शुरू हो रहा है और इस समय खूबसूरत दिखने की चाहत हर किसी को होती है। परफेक्ट लुक पाने के लिए मेकअप तो जरूरी है, लेकिन इसके लिए सबसे पहले त्वचा का साफ, स्वस्थ और चमकदार होना जरूरी है। मेकअप तभी लंबे समय तक टिकता है, जब आपकी स्किन हाइड्रेटेड और अच्छे से तैयार हो। ब्यूटी एक्सपर्ट नेहा सोनी से जानते हैं कुछ आसान टिप्स, जिनसे आप अपनी त्वचा को मेकअप के लिए तैयार कर सकती हैं। नियमित रूप से सफाई करें : दिन में कम से कम दो बार चेहरे को अच्छी क्वालिटी के क्लींजर से धोएं। इससे आपकी त्वचा की गंदगी हटेगी और रोमछिद्र साफ होंगे। खासतौर पर शादी वाले दिन से पहले रात में चेहरे की अच्छी सफाई करना न भूलें। स्क्रबिंग और एक्सफोलिएशन : हफ्ते में एक बार हल्की स्क्रबिंग करें। इससे मृत त्वचा हटेगी और नई त्वचा उभरकर सामने आएगी। ध्यान रखें कि बहुत ज्यादा स्क्रबिंग न करें, क्योंकि इससे त्वचा में जलन हो सकती है। मॉइस्चराइजेशन पर दें ध्यान : मेकअप से पहले त्वचा का हाइड्रेट होना बेहद जरूरी है। अच्छे मॉइस्चराइजर का उपयोग करें, खासकर रात में सोने से पहले। हाइड्रेटेड त्वचा पर मेकअप का बेस आसानी से बैठता है। सीरम का उपयोग करें : त्वचा को गहराई से नमी देने के लिए सीरम का इस्तेमाल करें। विटामिन सी और हाइल्यूरोनिक एसिड वाले सीरम्स त्वचा को चमकदार बनाने में मदद करते हैं। इन्हें रोजाना सुबह और रात में लगाया जा सकता है। सनस्क्रीन का उपयोग : चाहे घर में रहें या बाहर जाएं, सनस्क्रीन लगाना न भूलें। यह त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है, जिससे त्वचा की रंगत भी सही बनी रहती है। अच्छी नींद और हाइड्रेशन : शादी के दौरान भागदौड़ में नींद और पानी पीना न भूलें। पर्याप्त पानी पीने से त्वचा अंदर से स्वस्थ रहती है और ग्लो नजर आता है। प्राइमर : प्राइमर स्किन की सतह को स्मूद करता है और मेकअप को लंबे समय तक सेट रहने में मदद करता है। प्राइमर को हल्के हाथों से चेहरे पर लगाएं, खासकर टी-जोन एरिया पर। इन स्टेप्स को फॉलो करने से आपकी स्किन मेकअप के लिए तैयार हो जाएगी, और मेकअप ज्यादा समय तक फ्रेश और स्मूद दिखेगा।
पटियाला में रंजिश में युवक की हत्या:जन्मदिन सेलिब्रेट करके लौटा घर, पड़ोसियों ने गंडासे से किया हमला, पिता घायल
पटियाला में रंजिश में युवक की हत्या:जन्मदिन सेलिब्रेट करके लौटा घर, पड़ोसियों ने गंडासे से किया हमला, पिता घायल पटियाला के सरहिंद रोड पर स्थित गांव बारन निवासी एक युवक का तेजधार हथियारों से कत्ल कर दिया गया। अपने जन्मदिन की सेलिब्रेशन के बाद वापस घर लौटे इस युवक ने जैसे ही अपनी मोटरसाइकिल पार्क की तो पड़ोस में रहने वाले लोगों के साथ उसकी बहस हो गई। जिसके बाद इन लोगों ने गंडासी से हमला करते हुए युवक का कत्ल कर दिया। मृतक युवक की पहचान 24 वर्षीय विक्रमजीत सिंह हरजिंदर सिंह के रूप में हुई है, जो अपने परिवार के साथ अपने ननिहाल में रहता था। 10 दिन बाद इटली जाना था युवक ने मृतक विक्रम ने 10 दिन बाद इटली जाना था। पीड़ित परिवार ने बताया कि विक्रमजीत सिंह का जन्मदिन था और वह अपने दोस्तों के साथ केक काटकर शाम को घर लौटा था। इसी बीच गांव में पड़ोसियों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि पड़ोसियों ने अन्य बाहरी लोगों के साथ मिलकर माता-पिता के इकलौते बेटे की सिर पर गंडासे से वार कर हत्या कर दी। रात को हुई मारपीट के दौरान अपने बेटे को बचाते समय विक्रम के पिता हरजिंदर सिंह भी घायल हो गए हैं, दोनों को पटियाला के सरकारी राजिंदरा अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां विक्रम की मौत हो गई।