पंजाब विधानसभा के बजट सत्र का आज (28 मार्च) को आखिरी दिन है। इस दौरान सरकार द्वारा पंजाब स्टेट कमीशन फॉर एनआरआई की सालाना रिपोर्ट समेत कुल 7 रिपोर्ट पेश की जाएंगी। वहीं, सीएम भगवंत मान जल प्रदूषण की रोकथाम, नियंत्रण और पानी की शुद्धता बहाल करने के लिए एक प्रस्ताव पेश करेंगे। इसके अलावा, विधानसभा की चार कमेटियों के गठन का भी प्रस्ताव रखा जाएगा, जिनमें लोक लेखा कमेटी और सरकारी कारोबारी कमेटी शामिल हैं। अब इन कमेटियों के सदस्यों के चयन का अधिकार स्पीकर को दिया जाएगा। इसके अलावा, तीन अन्य प्रस्ताव भी पेश किए जाएंगे। संत सीचेवाल पर पूरा दिन चला बवाल इससे पहले, गुरुवार को सदन में पूरा दिन संत सीचेवाल पर सीएलपी नेता प्रताप सिंह बाजवा द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर माहौल गरमाया रहा। इस दौरान, आम आदमी पार्टी ने बाजवा के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया। वहीं, शाम को जब सीएम भगवंत मान सदन में पहुंचे, तो उन्होंने भी बाजवा पर तंज कसते हुए कहा कि सीएलपी नेता मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। दूसरी ओर, बाजवा का कहना है कि जो शब्द मैंने कहे, उन पर कायम हूं। मैं इस पर माफी नहीं मांगूगा। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह को भारत रत्न दिलाने के लिए उनका संघर्ष जारी रहेगा। बजट विधानसभा में पास पंजाब विधानसभा में बजट पास कर दिया गया है। विपक्षी दलों ने इस बजट को आधारहीन बताते हुए दलील दी कि सरकार ने अपने किसी भी वादे को पूरा नहीं किया। जबकि, वित्त मंत्री ने इसे अपने कार्यकाल का सबसे अच्छा बजट बताया और इसकी तुलना 2007 से 2022 तक की पिछली सरकारों के बजट से की। हालांकि, बजट सत्र के दौरान विपक्ष कमजोर साबित हुआ। दूसरी ओर, सुखपाल सिंह खैहरा को सदन में अपनी बात रखने का मौका नहीं मिला, जिसके कारण वे इस मुद्दे पर सोशल मीडिया पर चर्चा कर रहे हैं पंजाब विधानसभा के बजट सत्र का आज (28 मार्च) को आखिरी दिन है। इस दौरान सरकार द्वारा पंजाब स्टेट कमीशन फॉर एनआरआई की सालाना रिपोर्ट समेत कुल 7 रिपोर्ट पेश की जाएंगी। वहीं, सीएम भगवंत मान जल प्रदूषण की रोकथाम, नियंत्रण और पानी की शुद्धता बहाल करने के लिए एक प्रस्ताव पेश करेंगे। इसके अलावा, विधानसभा की चार कमेटियों के गठन का भी प्रस्ताव रखा जाएगा, जिनमें लोक लेखा कमेटी और सरकारी कारोबारी कमेटी शामिल हैं। अब इन कमेटियों के सदस्यों के चयन का अधिकार स्पीकर को दिया जाएगा। इसके अलावा, तीन अन्य प्रस्ताव भी पेश किए जाएंगे। संत सीचेवाल पर पूरा दिन चला बवाल इससे पहले, गुरुवार को सदन में पूरा दिन संत सीचेवाल पर सीएलपी नेता प्रताप सिंह बाजवा द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर माहौल गरमाया रहा। इस दौरान, आम आदमी पार्टी ने बाजवा के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया। वहीं, शाम को जब सीएम भगवंत मान सदन में पहुंचे, तो उन्होंने भी बाजवा पर तंज कसते हुए कहा कि सीएलपी नेता मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। दूसरी ओर, बाजवा का कहना है कि जो शब्द मैंने कहे, उन पर कायम हूं। मैं इस पर माफी नहीं मांगूगा। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह को भारत रत्न दिलाने के लिए उनका संघर्ष जारी रहेगा। बजट विधानसभा में पास पंजाब विधानसभा में बजट पास कर दिया गया है। विपक्षी दलों ने इस बजट को आधारहीन बताते हुए दलील दी कि सरकार ने अपने किसी भी वादे को पूरा नहीं किया। जबकि, वित्त मंत्री ने इसे अपने कार्यकाल का सबसे अच्छा बजट बताया और इसकी तुलना 2007 से 2022 तक की पिछली सरकारों के बजट से की। हालांकि, बजट सत्र के दौरान विपक्ष कमजोर साबित हुआ। दूसरी ओर, सुखपाल सिंह खैहरा को सदन में अपनी बात रखने का मौका नहीं मिला, जिसके कारण वे इस मुद्दे पर सोशल मीडिया पर चर्चा कर रहे हैं पंजाब | दैनिक भास्कर
