पंजाब के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को आज 58 नई एंबुलेंस मिलेंगी। सीएम भगवंत मान आज रविवार को चंडीगढ़ स्थित अपने आवास से इन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ये एंबुलेंस अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। कार्यक्रम दोपहर 12 बजे शुरू होगा। इस मौके पर सीएम मीडिया से भी बात करेंगे। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 58 नई एंबुलेंस खरीदी गई हैं। इनमें से 25 एंबुलेंस अत्याधुनिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर आधारित हैं। इन्हें राज्य के सभी अस्पतालों में तैनात किया जाएगा। सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं को अपग्रेड करने की दिशा में इसे एक कदम माना जा रहा है। सरकार की ओर से 550 करोड़ रुपये से अस्पतालों को अपग्रेड किया जा रहा है। पांच महीने पहले बनी थी योजना राज्य सरकार ने करीब पांच महीने पहले इन एंबुलेंस को खरीदने की प्रक्रिया शुरू की थी। यह जानकारी सरकार ने विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान भी दी थी। इसके अलावा अब सभी इलाकों में आम आदमी क्लीनिक की स्थापना की जा रही है। पंजाब के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को आज 58 नई एंबुलेंस मिलेंगी। सीएम भगवंत मान आज रविवार को चंडीगढ़ स्थित अपने आवास से इन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ये एंबुलेंस अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। कार्यक्रम दोपहर 12 बजे शुरू होगा। इस मौके पर सीएम मीडिया से भी बात करेंगे। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 58 नई एंबुलेंस खरीदी गई हैं। इनमें से 25 एंबुलेंस अत्याधुनिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर आधारित हैं। इन्हें राज्य के सभी अस्पतालों में तैनात किया जाएगा। सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं को अपग्रेड करने की दिशा में इसे एक कदम माना जा रहा है। सरकार की ओर से 550 करोड़ रुपये से अस्पतालों को अपग्रेड किया जा रहा है। पांच महीने पहले बनी थी योजना राज्य सरकार ने करीब पांच महीने पहले इन एंबुलेंस को खरीदने की प्रक्रिया शुरू की थी। यह जानकारी सरकार ने विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान भी दी थी। इसके अलावा अब सभी इलाकों में आम आदमी क्लीनिक की स्थापना की जा रही है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
हिमाचल में बर्फबारी देखने टूरिस्टों की भीड़ पहुंची:48 घंटे में 80 हजार गाड़ियों में 3 लाख टूरिस्ट आ चुके; शिमला और कुल्लू-मनाली फेवरेट जगह
हिमाचल में बर्फबारी देखने टूरिस्टों की भीड़ पहुंची:48 घंटे में 80 हजार गाड़ियों में 3 लाख टूरिस्ट आ चुके; शिमला और कुल्लू-मनाली फेवरेट जगह हिमाचल में बर्फबारी देखने के लिए टूरिस्टों की भीड़ पहुंचने लगी है। हालात यह हैं कि 24 से 26 दिसंबर यानी महज 48 घंटे में प्रदेश में 81 हजार गाड़ियों में 3 लाख टूरिस्ट हिमाचल पहुंच चुके हैं। ज्यादा टूरिस्ट शिमला पहुंचे हैं। पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक यहां 65 हजार गाड़ियों में पौने 2 लाख टूरिस्ट आ चुके हैं। दूसरे नंबर पर कुल्लू जिला है। जहां पिछले 2 दिन में 16 हजार गाड़ियों में करीब सवा लाख टूरिस्ट पहुंच चुके हैं। जो कुल्लू और मनाली के अलावा आसपास के पर्यटन स्थलों पर भी पहुंच रहे हैं। एक तरफ नारकंडा, महासू पीक, कुफरी में टूरिस्ट पैरा ग्लाइडिंग, स्नो-बाइक राइडिंग, स्कीइंग, घुड़सवारी, यॉक की सवारी कर रहे हैं तो दूसरी तरफ शिमला के महासू पीक से दूरबीन के जरिए हिमाचल से लगते चीन बॉर्डर और सामने बर्फ से ढ़की हिमालय रेंज को देख रहे हैं। मौसम विभाग ने 28 दिसंबर तक हैवी-स्नोफॉल का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसे देखते हुए पुलिस ने टूरिस्टों को ज्यादा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी है। बर्फबारी देखने हिमाचल आने वालों के लिए 3 जरूरी जानकारी… 1. NH-5 से पहुंचे शिमला-कुफरी और नारकंडा टूरिस्ट चंडीगढ़-शिमला-किन्नौर नेशनल हाइवे-5 से शिमला में बर्फबारी वाली जगहों पर पहुंच सकते हैं। कुफरी, नारकंडा, फागू में भी पर्यटकों के ठहरने व खाने पीने की उचित व्यवस्था है। पर्यटक चाहें तो रात में ठहरने के लिए वापस शिमला भी लौट सकते हैं। शिमला, नारकंडा और कुफरी में इन दिनों होटलो में 1200 रुपए से लेकर 8000 रुपए तक के कमरे उपलब्ध हैं। 2. कुल्लू-मनाली के लिए चंडीगढ़-मनाली एनएच से पहुंचे
कुल्लू में सबसे ज्यादा टूरिस्ट सोलंग नाला और अंजनी महादेव पहुंच रहे हैं। यहां चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे से पहुंच सकते हैं। सोलंग नाला में पैराग्लाइडिंग के साथ मोटर बाइकिंग और घुड़सवारी भी कर सकते हैं। सोलंग नाला मनाली से लगभग 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। सोलंग नाला से पाथरू तक रोपवे भी बना हुआ है। यहां होटलों में 1200 रुपए से लेकर 4500 रुपए तक कमरे उपलब्ध हैं। इससे आगे अटल टनल रोहतांग तक सिर्फ 4X4 व्हीकल ही जा सकते हैं। 3. लाहौल स्पीति पागल नाला समेत 5 जगहों पर बर्फ
लाहौल स्पीति जिले में कोकसर, अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ व साउथ पोर्टल, पागल नाला, जिस्पा और सिस्सू में भी टूरिस्ट बर्फ देख सकते हैं। लाहौल स्पीति के लिए भी टूरिस्ट चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे से पहुंच सकते हैं। प्रदेश के इन सभी टूरिस्ट प्लेसों पर ठहरने के लिए काफी संख्या में होटल और होम स्टे बने हुए हैं। हिमाचल में बर्फबारी एंजॉय करते टूरिस्ट के PHOTOS..
लुधियाना में निकाली गई जगन्नाथ रथयात्रा:दर्शन करने पहुंचे हजारों लोग, रस्सों से खींचा रथ, रवनीत बिट्टू ने दी बधाई
लुधियाना में निकाली गई जगन्नाथ रथयात्रा:दर्शन करने पहुंचे हजारों लोग, रस्सों से खींचा रथ, रवनीत बिट्टू ने दी बधाई लुधियाना में रविवार की शाम दुर्गा माता मंदिर से भगवान जगन्नाथ रथयात्रा का निकाली गई। रथयात्रा को रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने झंडी देकर रवाना किया। बिट्टू ने लुधियानावासियों को रथयात्रा की बधाई दी। उन्होंनेअपील की कि यूपी में हाथरस की तरह रथयात्रा में ऐसी कोई कोताही ना हो। हजारों लोग जो यहां पहुंचे हैं, वह धक्का मुक्की ना करें। अपना व अपने बच्चों का ख्याल रखें और भगवान जगनन्नाथ का आशीर्वाद लें। इस मौके राज्यसभा सदस्य संजीव अरोडा और लुधियाना से सांसद राजा वडिंग की पत्नी अमृता वडिंग भी पहुंचे। रथयात्रा की रवानगी से पहले जयघोष लगाए गए। आरती के बाद रथ को सैंकडों लोगों व महिलाओं ने रस्सी से खींचा। रथयात्रा में भगवान जगन्नाथ जी अपने भाई बलराज और बहन सुभदद्रा के साथ सवार हुए। हजारों लोगों को अपने दर्शन दिए। वहीं, यात्रा को लेकर शहर को भी सुंदर लाइटों, फूलों, गुब्बारों और रंगोली से सजाया गया। सुरक्षा को लेकर भी पुलिस के जवान भी तैनात दिखे। जगह-जगह हुआ स्वागत रथयात्रा का शहर में जगह-जगह फुल मालाओं से जोरदार स्वागत हुआ। पूरा शहर भक्तिमय हो गया। वहीं जगह-जगह स्वागती गेट और लंगर भी लगाए गए। लोगों ने जयघोषों के साथ शहर को जगन्नाथ पुरी में बदल दिया। इस्कान मंदिर समाप्त हुई रथयात्रा रथयात्रा शहर के फाऊंटेन चौक, घुमाड मंडी, आरती चौक, फिरोजपुर रोड से होती हुई देर शाम इस्कान मंदिर पहुची जहां आरती की गई। यहां देखिए फोटो
जालंधर में 21 वर्षीय युवक का शव मिला:आइलेट्स कर चुका था, बहन के पास जाना था कनाडा; शरीर पर चोट के निशान
जालंधर में 21 वर्षीय युवक का शव मिला:आइलेट्स कर चुका था, बहन के पास जाना था कनाडा; शरीर पर चोट के निशान पंजाब के जालंधर में पठानकोट चौक के पास राजकीय श्मशान घाट के पास 21 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मिली जानकारी के अनुसार परिजनों ने एक दिन पहले पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका बेटा संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गया है। संतोखपुरा एक नंबर गली निवासी करण उर्फ नन्नू के रूप में हुई है। पंचर का काम करता था। तीन दिन से उसकी दुकान बंद थी। बच्चा तीन बहनों का अकेला भाई था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि यह हत्या है या फिर कुछ और। करण आइलेट्स कर चुका था, उसने विदेश कनाडा में रह रही अपनी बहन के पास ही जाना था। पुलिस कंट्रोल रूम में दी गई थी सूचना थाना डिवीजन नंबर-8 के एसएचओ गुरमीत सिंह ने बताया कि दोपहर के वक्त पुलिस कंट्रोल रूम से थाने में सूचना मिली थी कि उक्त जगह पर किसी 21 वर्षीय युवक की लाश पड़ी हुई है। जिसके बाद तुरंत टीमें जांच के लिए मौके पर पहुंच गई थी। मृतक के आसपास पुलिस को कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली। हालांकि शरीर पर कुछ संदिग्ध जख्म मिले हैं। जिससे लग रहा है कि उक्त युवक को घसीटा गया है। पुलिस ने मृतक के दोस्त राजा की तलाश कर रही है। क्योंकि आखिरी बार करण को उसी के साथ देखा गया था। परिवार बोला- दोस्त के साथ घर से निकला था मृतक मिली जानकारी के अनुसार परिवार ने पुलिस को कहा था कि उनका बेटा घर से अपने दोस्तों के साथ निकला था। जिसके बाद से उसका कोई अता पता नहीं था। पुलिस ने कहा- फिलहाल मामले में कुछ भी कहना सही नहीं है, क्योंकि उक्त युवक के शरीर पर कुछ जख्म भी हैं। वहीं, ये केस ओवरडोज का भी हो सकता है। मगर पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। जांच के बाद पुलिस अगली कार्रवाई करेगी। वहीं, मृतक के दोस्तों से पुलिस पूछताछ की जाएगी।