पटियाला के युवक से 27 लाख की ठगी:कनाडा जाकर मुकर गई दुल्हन, पति को अपने पास बुलाने से किया इनकार

पटियाला के युवक से 27 लाख की ठगी:कनाडा जाकर मुकर गई दुल्हन, पति को अपने पास बुलाने से किया इनकार

पटियाला के गांव किशनगढ़ के रहने वाले एक युवक के 27 लाख रुपए खर्च करवाने के बाद उसकी नई नवेली दुल्हन कनाडा चली गई। कनाडा जाने के एक साल बाद जब पति ने बुलाने के लिए कहा कि तो इस दुल्हन ने साफ इनकार कर दिया। दुल्हन के परिवार से बात भी की, जिन्होंने लड़के वालों को धमकाते हुए घर से वापस लौटा दिया। जवान बेटे के साथ हुए धोखे के बाद किशनगढ़ के रहने वाले जगतार सिंह ने पुलिस को शिकायत कर दी, जिसकी जांच के बाद भादसों पुलिस स्टेशन में ठग दुल्हन के राइमल माजरी गांव में रहने वाले पिता दरबारा सिंह व मां जसपाल कौर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। स्टडी लोन लेकर भेजा था कनाडा जगतार सिंह ने बताया कि वह खेतीबाड़ी करते हैं और बेटा गुरजिंदर सिंह भी खेती करता था। बेटा विदेश जाना चाहता था तो इस दौरान किसी जानकार ने राइमल माजरी की रहने वाली अमनप्रीत कौर का रिश्ता करवा दिया। साल 2021 में बेटे की शादी अमनप्रीत कौर के साथ कर दी और उसे कनाडा भेजने की तैयारी की। 21 लाख रुपए के करीब स्टडी लोन लेने के बाद अन्य पैसों का इंतजाम करते हुए अमनप्रीत कौर को कनाडा भेज दिया था। शादी के बाद रजिस्टर्ड मैरिज, पढ़ाई, आने जाने और हर तरह का खर्च उन्होंने किया था, लेकिन अमनप्रीत कौर ने कनाडा पहुंचने के बाद बेटे गुरजिंदर सिंह से फोन पर बात करना बंद कर दिया। बाद में उसे बुलाने से भी मुकर गई तो पुलिस को कंप्लेंट करनी पड़ी। पटियाला के गांव किशनगढ़ के रहने वाले एक युवक के 27 लाख रुपए खर्च करवाने के बाद उसकी नई नवेली दुल्हन कनाडा चली गई। कनाडा जाने के एक साल बाद जब पति ने बुलाने के लिए कहा कि तो इस दुल्हन ने साफ इनकार कर दिया। दुल्हन के परिवार से बात भी की, जिन्होंने लड़के वालों को धमकाते हुए घर से वापस लौटा दिया। जवान बेटे के साथ हुए धोखे के बाद किशनगढ़ के रहने वाले जगतार सिंह ने पुलिस को शिकायत कर दी, जिसकी जांच के बाद भादसों पुलिस स्टेशन में ठग दुल्हन के राइमल माजरी गांव में रहने वाले पिता दरबारा सिंह व मां जसपाल कौर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। स्टडी लोन लेकर भेजा था कनाडा जगतार सिंह ने बताया कि वह खेतीबाड़ी करते हैं और बेटा गुरजिंदर सिंह भी खेती करता था। बेटा विदेश जाना चाहता था तो इस दौरान किसी जानकार ने राइमल माजरी की रहने वाली अमनप्रीत कौर का रिश्ता करवा दिया। साल 2021 में बेटे की शादी अमनप्रीत कौर के साथ कर दी और उसे कनाडा भेजने की तैयारी की। 21 लाख रुपए के करीब स्टडी लोन लेने के बाद अन्य पैसों का इंतजाम करते हुए अमनप्रीत कौर को कनाडा भेज दिया था। शादी के बाद रजिस्टर्ड मैरिज, पढ़ाई, आने जाने और हर तरह का खर्च उन्होंने किया था, लेकिन अमनप्रीत कौर ने कनाडा पहुंचने के बाद बेटे गुरजिंदर सिंह से फोन पर बात करना बंद कर दिया। बाद में उसे बुलाने से भी मुकर गई तो पुलिस को कंप्लेंट करनी पड़ी।   पंजाब | दैनिक भास्कर