पटियाला के गांव किशनगढ़ के रहने वाले एक युवक के 27 लाख रुपए खर्च करवाने के बाद उसकी नई नवेली दुल्हन कनाडा चली गई। कनाडा जाने के एक साल बाद जब पति ने बुलाने के लिए कहा कि तो इस दुल्हन ने साफ इनकार कर दिया। दुल्हन के परिवार से बात भी की, जिन्होंने लड़के वालों को धमकाते हुए घर से वापस लौटा दिया। जवान बेटे के साथ हुए धोखे के बाद किशनगढ़ के रहने वाले जगतार सिंह ने पुलिस को शिकायत कर दी, जिसकी जांच के बाद भादसों पुलिस स्टेशन में ठग दुल्हन के राइमल माजरी गांव में रहने वाले पिता दरबारा सिंह व मां जसपाल कौर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। स्टडी लोन लेकर भेजा था कनाडा जगतार सिंह ने बताया कि वह खेतीबाड़ी करते हैं और बेटा गुरजिंदर सिंह भी खेती करता था। बेटा विदेश जाना चाहता था तो इस दौरान किसी जानकार ने राइमल माजरी की रहने वाली अमनप्रीत कौर का रिश्ता करवा दिया। साल 2021 में बेटे की शादी अमनप्रीत कौर के साथ कर दी और उसे कनाडा भेजने की तैयारी की। 21 लाख रुपए के करीब स्टडी लोन लेने के बाद अन्य पैसों का इंतजाम करते हुए अमनप्रीत कौर को कनाडा भेज दिया था। शादी के बाद रजिस्टर्ड मैरिज, पढ़ाई, आने जाने और हर तरह का खर्च उन्होंने किया था, लेकिन अमनप्रीत कौर ने कनाडा पहुंचने के बाद बेटे गुरजिंदर सिंह से फोन पर बात करना बंद कर दिया। बाद में उसे बुलाने से भी मुकर गई तो पुलिस को कंप्लेंट करनी पड़ी। पटियाला के गांव किशनगढ़ के रहने वाले एक युवक के 27 लाख रुपए खर्च करवाने के बाद उसकी नई नवेली दुल्हन कनाडा चली गई। कनाडा जाने के एक साल बाद जब पति ने बुलाने के लिए कहा कि तो इस दुल्हन ने साफ इनकार कर दिया। दुल्हन के परिवार से बात भी की, जिन्होंने लड़के वालों को धमकाते हुए घर से वापस लौटा दिया। जवान बेटे के साथ हुए धोखे के बाद किशनगढ़ के रहने वाले जगतार सिंह ने पुलिस को शिकायत कर दी, जिसकी जांच के बाद भादसों पुलिस स्टेशन में ठग दुल्हन के राइमल माजरी गांव में रहने वाले पिता दरबारा सिंह व मां जसपाल कौर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। स्टडी लोन लेकर भेजा था कनाडा जगतार सिंह ने बताया कि वह खेतीबाड़ी करते हैं और बेटा गुरजिंदर सिंह भी खेती करता था। बेटा विदेश जाना चाहता था तो इस दौरान किसी जानकार ने राइमल माजरी की रहने वाली अमनप्रीत कौर का रिश्ता करवा दिया। साल 2021 में बेटे की शादी अमनप्रीत कौर के साथ कर दी और उसे कनाडा भेजने की तैयारी की। 21 लाख रुपए के करीब स्टडी लोन लेने के बाद अन्य पैसों का इंतजाम करते हुए अमनप्रीत कौर को कनाडा भेज दिया था। शादी के बाद रजिस्टर्ड मैरिज, पढ़ाई, आने जाने और हर तरह का खर्च उन्होंने किया था, लेकिन अमनप्रीत कौर ने कनाडा पहुंचने के बाद बेटे गुरजिंदर सिंह से फोन पर बात करना बंद कर दिया। बाद में उसे बुलाने से भी मुकर गई तो पुलिस को कंप्लेंट करनी पड़ी। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
साधकों ने सूर्य नमस्कार, वृक्ष आसन, ताड़ आसन का किया अभ्यास
साधकों ने सूर्य नमस्कार, वृक्ष आसन, ताड़ आसन का किया अभ्यास भास्कर न्यूज | जालंधर कंपनी बाग में भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों की ओर से विश्व योग दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए। उन्होंने कहा कि आज कल समाज में हर इंसान किसी न किसी बीमारी से पीड़ित है। और समाज में ऐसी भयंकर बीमारियां आ चुकी हैं जिनके नाम हमारे पूर्वजों ने कभी सुने भी नहीं थे। उन्होंने समाज को सन्देश दिया कि अगर आप सुबह के चंद मिनट योगासन को देते हो तो यह क्रिया हमारे जीवन में अमृत तुल्य सिद्ध होगी। इस दौरान कंपनी बाग में साधकों ने सूर्य नमस्कार, वृक्ष आसन, ताड़ आसन इत्यादि का अभ्यास किया। सभी को मंत्रों सहित अभ्यास करवाया गया।
राम रहीम ने फरलो मांगी, कहा- इसी महीने चाहिए:HC ने कहा- पहले कार्यक्रम रखा, फिर शामिल होने के लिए दबाव डालते हो
राम रहीम ने फरलो मांगी, कहा- इसी महीने चाहिए:HC ने कहा- पहले कार्यक्रम रखा, फिर शामिल होने के लिए दबाव डालते हो डेरा सच्चा प्रमुख राम रहीम ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में फिर से 21 दिन की फरलो मांगी है। इसे लेकर उसने हाईकोर्ट में अर्जी लगाई। राम रहीम ने अपनी फरलो याचिका में कहा कि इसी महीने डेरा सच्चा सौदा का कार्यक्रम है, जिसमें उसे शामिल होना है। इसके जवाब में हाईकोर्ट ने कहा कि वह कार्यक्रम को स्थगित कर लें। हाईकोर्ट ने नाराजगी भरे लहजे में यह भी कहा कि पहले कार्यक्रम रख लेते हो, फिर कोर्ट में आकर याचिका लगा इसमें शामिल होने का दबाव डालते हो। एक्टिंग चीफ जस्टिस की बेंच अब इस अर्जी पर जुलाई में सुनवाई करेगी, क्योंकि यह केस उसी बेंच में चल रहा है। लोकसभा चुनाव से पहले भी डेरा प्रमुख ने फरलो की मांग की थी। उसने कहा था कि मैं 14 दिन की फरलो का हकदार हूं, लेकिन कोर्ट ने अनुमति नहीं दी। पहली बार बिना राम रहीम हुए आम चुनाव
यह पहली बार हुआ है जब हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में आम चुनाव बिना राम रहीम के हुए। हाईकोर्ट की सख्ती के बाद सरकार की ओर से डेरा प्रमुख राम रहीम को इस बार चुनाव में पैरोल नहीं दी गई। जबकि, अब तक वह 2022 से 6 बार फरलो और 3 पैरोल लेकर 192 दिन के लिए बाहर आ चुका है। लगभग 200 दिन डेरा प्रमुख 3 राज्यों के पंचायत चुनावों से लेकर विधानसभा चुनाव में एक्टिव रह चुका है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने हाईकोर्ट में याचिका लगाकर राम रहीम को बार-बार जेल से बाहर लाने का विरोध जताया था। इसके बाद 29 फरवरी को हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को आदेश दिए थे कि कोर्ट की परमिशन के बिना डेरा प्रमुख की पैरोल के आवेदन पर विचार न किया जाए। हाईकोर्ट ने सरकार को जारी किया नोटिस
हाईकोर्ट ने राम रहीम की अर्जी पर SGPC सहित हरियाणा सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। साथ ही कहा है कि जुलाई में जब छुट्टियां खत्म हो जाएंगी तो एक्टिंग चीफ जस्टिस की बेंच ही इस अर्जी पर सुनवाई करेगी। हरियाणा सरकार ने हाईकोर्ट में दाखिल अपने जवाब में बताया है कि डेरा मुखी की एप्लिकेशन आई है, लेकिन अभी तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद ही निर्णय लिया जाएगा। इसके बाद सुनवाई 2 जुलाई तक स्थगित कर दी गई। एक केस में बरी हो चुका राम रहीम
पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट डेरा प्रमुख सहित 5 लोगों को डेरा मैनेजर रणजीत सिंह हत्याकांड में बरी कर चुका है। राम रहीम समेत 5 आरोपियों को CBI कोर्ट ने उम्रकैद की सजा दी थी। राम रहीम इस वक्त रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है। उसे 3 मामलों में सजा हुई थी। इनमें रणजीत हत्याकांड के अलावा पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या और साध्वियों के यौन शोषण का केस भी शामिल है। पत्रकार की हत्या में उसे उम्रकैद और यौन शोषण के 2 केसों में 10-10 साल की कैद हुई थी। इस केस में बरी होने के बावजूद राम रहीम को अभी जेल में ही रहेगा।
लुधियाना रेलवे स्टेशन से 7 माह की बच्ची चोरी:वैष्णो देवी के दर्शन कर लौटा था परिवार, सुरक्षा के चलते रातभर पलेटफार्म पर सोया
लुधियाना रेलवे स्टेशन से 7 माह की बच्ची चोरी:वैष्णो देवी के दर्शन कर लौटा था परिवार, सुरक्षा के चलते रातभर पलेटफार्म पर सोया रेल राज्यमंत्री रवनीत बिट्टू के शहर लुधियाना में रेलवे स्टेशन से 7 माह की बच्ची चोरी हो गई। बच्ची का नाम खुशी पटेल है। बच्चे के परिजन व पूरा परिवार बीती रात माता वैष्णो देवी से वापस लौटा था और रात को परिवार स्टेशन में ही सो गया। रविवार की सुबह उठा तो देखा की बच्ची गायब थी। काफी समय तक खोजने के बावजूद बच्ची के ना मिलने के बाद पुलिस चौकी को सूचित किया गया। पुलिस ने बच्ची की तलाश के लिए टीमें गठन कर शहर व आसपास इलाकों में सर्च शुरू कर दिया है। हेमकुंट एक्सप्रेस से रात 2 बजे लुधियाना पहुंचा था परिवार बच्ची खुशी पटेल के पिता चंदन कुमर निवासी गांव काका जिला लुधियाना ने बताया कि वह अपने परिवार समेत माता वैष्णों देवी गए थे। बीती रात 2 बजे के करीब वह हेमकुंट एक्सप्रेस ट्रेन से वापस लुधियाना पहुंचे थे। उनके तीन बच्चे हैं और उनके साथ उनके सगे संबंधी भी साथ थे। जोकि 10-12 लोग एकसाथ वापस लौटे थे। थकावट के कारण स्टेशन पर सो गए चंदन कुमार ने बताया कि रात 2 बजे रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद वह और उनके कई परिवारिक सदस्य काफी थके हुए थे। वह सुरक्षा के चलते रातभर स्टेशन पर ही सो गए थे। सुबह उन्हें अपने गांव जाना था।बच्ची खुशी पटेल की मां उसे दूध पिलाकर वह भी लेट गई और उसकी भी आंख लग गई। सभी लोग सो गए थे।बच्ची मां के साथ बीच में लेटी थी। सुबह 5 बजे सफाई करने वाले ने उठाया चंदन कुमार ने बताया कि आज सुबह 5 बजे जब स्टेशन के प्लेटफार्म पर सफाई करने वाले ने उन्हें उठाया तो उनकी आंख खुली। इस दौरान देखा तो बच्ची गायब थी। बच्ची को उसकी मां ने अपने पास बीच में ही लेटाया था। पुलिस जीआरपी को किया सूचित चंदन कुमार व उनके परिवारिक सदस्यों ने बच्ची की काफी तलाश की तो बाद में जीआरपी को सूचित किया गया।