पटियाला जिले के राजपुरा के फोकल पॉइंट में रहने वाला 25 वर्षीय युवक की नशे की ओवर डोज से मौत हो गई। सोमवार को मृतक लक्की सिंह की डेड बॉडी का पोस्टमॉर्टम करने के बाद परिवार को बॉडी सौंप दी है। मृतक युवक एक बच्ची का पिता था। लक्की सिंह की पत्नी किरनजीत कौर ने आरोप लगाया था कि लक्की के दोस्त हरजीत सिंह और योगेश धर्मपुरा कालोनी राजपुरा ने उसे नशे की ओवरडोज दी थी। इस वजह से लक्की सिंह की मौत हुई है, जिसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ एफआईआर रजिस्टर करते हुए इन दोनों को अरेस्ट कर लिया है। लक्की ने खुद बताई थी ओवरडोज की कहानी मृतक की पत्नी किरनजीत कौर ने पुलिस को स्टेटमेंट दी है कि उसका पति लक्की को नशे की आदत पड़ गई थी। 22 जून की सुबह 8 बजे उक्त आरोपी उसके पति को बुलाकर ले गए थे। रात 8 बजे लक्की घर लौटा तो उसकी तबीयत खराब थी। पूछने पर लक्की ने बताया कि उसके दोनों दोस्तों ने दिन भर चिट्टे का नशा जबरन उसे दिया और ओवर डोज कर दी। इलाज के दौरान हुई मौत रात को तबीयत खराब होने पर ही उसे घर लौटने दिया। यह कहते ही लक्की सिंह बेहोश हो गया तो किरनजीत कौर इसे लेकर अस्पताल पहुंची। अस्पताल में बीते कल लक्की सिंह की मौत हो गई तो पुलिस को सूचना दी गई थी। पुलिस ने एफआईआर की कार्रवाई करते हुए दोनों को अरेस्ट कर सोमवार को डेडबॉडी का पोस्टमॉर्टम करवाया। दोनों आरोपी अरेस्ट कर लिए हैं- एसएचओ पुलिस स्टेशन फोकल पॉइंट के एसएचओ सब इंस्पेक्टर जरनैल सिंह ने कहा कि दोनों आरोपी अरेस्ट कर लिए हैं। रिमांड के दौरान पूछताछ कर पूरी जानकारी हासिल करेंगे। पटियाला जिले के राजपुरा के फोकल पॉइंट में रहने वाला 25 वर्षीय युवक की नशे की ओवर डोज से मौत हो गई। सोमवार को मृतक लक्की सिंह की डेड बॉडी का पोस्टमॉर्टम करने के बाद परिवार को बॉडी सौंप दी है। मृतक युवक एक बच्ची का पिता था। लक्की सिंह की पत्नी किरनजीत कौर ने आरोप लगाया था कि लक्की के दोस्त हरजीत सिंह और योगेश धर्मपुरा कालोनी राजपुरा ने उसे नशे की ओवरडोज दी थी। इस वजह से लक्की सिंह की मौत हुई है, जिसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ एफआईआर रजिस्टर करते हुए इन दोनों को अरेस्ट कर लिया है। लक्की ने खुद बताई थी ओवरडोज की कहानी मृतक की पत्नी किरनजीत कौर ने पुलिस को स्टेटमेंट दी है कि उसका पति लक्की को नशे की आदत पड़ गई थी। 22 जून की सुबह 8 बजे उक्त आरोपी उसके पति को बुलाकर ले गए थे। रात 8 बजे लक्की घर लौटा तो उसकी तबीयत खराब थी। पूछने पर लक्की ने बताया कि उसके दोनों दोस्तों ने दिन भर चिट्टे का नशा जबरन उसे दिया और ओवर डोज कर दी। इलाज के दौरान हुई मौत रात को तबीयत खराब होने पर ही उसे घर लौटने दिया। यह कहते ही लक्की सिंह बेहोश हो गया तो किरनजीत कौर इसे लेकर अस्पताल पहुंची। अस्पताल में बीते कल लक्की सिंह की मौत हो गई तो पुलिस को सूचना दी गई थी। पुलिस ने एफआईआर की कार्रवाई करते हुए दोनों को अरेस्ट कर सोमवार को डेडबॉडी का पोस्टमॉर्टम करवाया। दोनों आरोपी अरेस्ट कर लिए हैं- एसएचओ पुलिस स्टेशन फोकल पॉइंट के एसएचओ सब इंस्पेक्टर जरनैल सिंह ने कहा कि दोनों आरोपी अरेस्ट कर लिए हैं। रिमांड के दौरान पूछताछ कर पूरी जानकारी हासिल करेंगे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
मोगा में कार की टक्कर से 2 बच्चों समेत 4:बाइक पर जा रहा था दंपती, कार चालक को पकड़ पुलिस को सौंपा
मोगा में कार की टक्कर से 2 बच्चों समेत 4:बाइक पर जा रहा था दंपती, कार चालक को पकड़ पुलिस को सौंपा मोगा के कस्बा बाघा पुराना मुदकी रोड पे एक तेज रफ़्तार कार ने बाइक को पीछे से मारी टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत हाे गई। कार चालक मौके से भागने लगा तो लोगो ने पकड़ कर किया और पुलिस के हवाले कर दिया। कार चालक विदेश से आया हुआ था और शराब के नशे में धूत था। कार में भी शराब को 2 पेटी भी बरामद हुई है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि गांव जैमल वाला के रहने वाले धर्मप्रीत सिंह और उसकी पत्नी कुलदीप कौर अपने ढाई एवं एक महीने के दो बच्चों के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। जैसे ही वह मुदकी रोड पर पहुंचे तो पीछे से आए तेज रफ्तार कार चालक ने धर्मप्रीत की बाइक को टक्कर मार दी। बाइक की टक्कर से दंपती और उनके बच्चों की मौत हो गई। बताया जाता है कि कार को गांव नाथूवाला का एक एनआरआई व्यक्ति चला रहा था। कार चालक मौके से भागने लगा तो लोगों ने उसे पकड़ लिया। बताया जाता है कि कार चालक ने शराब पी रखी थी और कार में दो पेटी शराब पड़ी थी। कार चालक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। जांच अधिकारी ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मुदकी रोड पर तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे चार लोगों की मौत हो गई। बाइक पर पति-पत्नी और दो छोटे छोटे बच्चे सवार थे। सभी शव को कब्जे में लेकर मोगा के सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया है। आगे कारवाई शुरू कर दी गई है।
मजीठा धमाके में पुलिस अपने बयान पर अड़ी:SP बोले-टायर फटा; DSP का स्टेटमेंट सही; आतंकी पासियां की पोस्ट की हो रही जांच
मजीठा धमाके में पुलिस अपने बयान पर अड़ी:SP बोले-टायर फटा; DSP का स्टेटमेंट सही; आतंकी पासियां की पोस्ट की हो रही जांच पंजाब के मजीठा में बुधवार रात हुए धमाके को पुलिस अभी भी आतंकी हमला या ग्रेनेड अटैक नहीं मान रही है। एसपी इन्वेस्टिगेशन हरिंदर सिंह ने फिर दोहराया कि ये कोई आतंकी हमला नहीं था। एक पुलिसकर्मी के बाइक का टायर ही फटा था। जबकि मौजूदा विधायक के पति और अकाली नेता बिक्रम मजीठिया ने बीते दिन ही थाने के अंदर टूटी खिड़कियों और दीवार पर पड़े निशानों की वीडियो जारी की थी। एसपी हरिंदर सिंह ने अमृतसर में पकड़ी गई हेरोइन और तस्करों की जानकारी देने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी। जिसमें मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मजीठा में कोई धमाका नहीं हुआ था। डीएसपी ने जो कहा, वे सही है। ना कोई आतंकी हमला हुआ और ना ही कोई ग्रेनेड अटैक हुआ। पुलिस स्टेशन के पास बस स्टैंड और मार्केट भी है। इसमें अभी जांच चल रही है कि इतनी अधिक आवाज किसकी थी। जब पुलिस से जारी की गई तस्वीरों के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि थाने में साफ सफाई का काम चलता रहता है। धमाके की आवाज कई किमी दूर तक सुनी थी मामला बुधवार रात 9.30 से 10 बजे के बीच का है। एक जोरदार धमाके की आवाज ने पूरे मजीठा को हिला दिया। सूचना मिली की थाने में बम धमाका हुआ है। मीडिया कर्मी मौके पर पहुंचे तो उन्हें पुलिस स्टेशन में ही नहीं जाने दिया। रात के समय डीएसपी जसपाल सिंह बोले। जब मीडिया ने उनसे बात की तो उन्होंने धमाके से इनकार कर दिया और कहा कि ये मात्र टायर फटने की घटना है। शुक्रवार दोपहर आतंकी संगठन की पोस्ट हुई वायरल घटना के बाद अगली दोपहर एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। ये पोस्ट बब्बर खालसा इंटरनेशनल की तरफ से की गई थी। जिसमें लिखा गया- ‘वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह। जो मजीठा थाने में पुलिस कर्मचारियों के ऊपर ग्रेनेड अटैक हुआ है, उसकी जिम्मेदारी हैप्पी पासिया, गोपी नवांशहरिया, जीवन फौजी लेते हैं। ये जो बीते दिनों कार्रवाई हुई हैं, उन्हीं की कड़ी में इस घटना को अंजाम दिया गया है। यह कार्रवाई इस तरह से ही जारी रहेंगी। इससे भी बड़ी कार्रवाई कर पंजाब पुलिस और मौजूदा सरकार को मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा, जो सिखों के दुश्मन बन के पंजाब में गुंडा राज चला रहे हैं। अगले एक्शन के लिए तैयार रहें। जंग जारी है।’ पुलिस ने पकड़ी 35 करोड़ की हेरोइन अमृतसर जिले के अजनाला थाने में नशे और अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई के तहत 5 किलो हेरोइन, एक .32 बोर रिवाल्वर और 5 जिंदा राउंड बरामद किए गए। पुलिस ने एक वाहन की जांच के दौरान तीन आरोपियों मक्खन सिंह पुत्र दिया सिंह निवासी भूरा कोना खेमकरण, सज्जन सिंह पुत्र सेवा सिंह निवासी किली नऊ आबाद जीरा, विलियम पुत्र मदी मसीह निवासी जोड़िया खुर्द फतेह बाबा नानक जिला गुरदासपुर को गिरफ्तार किया। जबकि इस मामले में दो अन्य आरोपी चचेरे-भाई फरार होने में कामयाब रहे। इन पर NDPS एक्ट और आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले में और गहराई से जांच कर रही है ताकि इस अवैध नेटवर्क के अन्य सदस्यों को पकड़ा जा सके।
जालंधर में 16 वर्षीय बच्ची से रेप:वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार बनाए शारीरिक संबंध; आरोपी फरार
जालंधर में 16 वर्षीय बच्ची से रेप:वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार बनाए शारीरिक संबंध; आरोपी फरार पंजाब के जालंधर में 16 साल की नाबालिग के साथ बलात्कार कर उसका वीडियो बना लिया गया। जिसके बाद वीडियो वायरल करने के नाम पर आरोपी ने लड़की के साथ कई बार रेप किया। थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस ने आरोपी आयुष निवासी शहीद बाबू लाभ सिंह नगर के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (रेप), आईटी एक्ट और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी। जानकारी के अनुसार शनिवार को उक्त 16 वर्षीय बच्ची का मेडिकल करवाया गया था। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। बच्ची 8 कक्षा का छात्र है। पुलिस को दिए बयान में 16 साल की लड़की ने कहा कि बच्ची पिछले काफी दिनों से घर में परेशान रह रही थी। परिवार ने बच्ची के कई बार पूछा कि क्या हुआ है। मगर बच्ची ने कुछ नहीं बताया। दबाव बनाकर पूछा तो बताई आपबीती बच्ची आरोपी से डरी हुई थी, क्योंकि उसकी वीडियो उक्त आरोपी के पास थी। जिसके चलते वह अपनी मां को कई भी बात नहीं बता रही थी। परिवार ने जब बच्ची पर दबाव बनाया तो उसने सारी आप बीती बताई। परिवार बच्ची को लेकर थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस के पास पहुंच गया। पुलिस ने तुरंत प्रभाव से बच्ची का मेडिकल करवाया और केस दर्ज कर लिया। पीड़िता ने बताया कि 3 महीने पहले आरोपी ने उसके साथ घिनौना काम किया था। उसकी एक वीडियो बनाई थी। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसका शारीरिक शोषण कर रहा था। पुलिस जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।