पटियाला में मालिक और उसके बेटे को बेहोश किया:नौकरानी ने लूटपाट के लिए की वारदात, रिश्तेदारों के आने पर भागी, मामला दर्ज

पटियाला में मालिक और उसके बेटे को बेहोश किया:नौकरानी ने लूटपाट के लिए की वारदात, रिश्तेदारों के आने पर भागी, मामला दर्ज

एसएसटी नगर इलाके में रहने वाले एक कारोबारी व उसके बेटे को बेहोश कर लूटने की साजिश रचने वाली नौकरानी का प्लान उस समय फेल हो गया जब तबीयत बिगड़ते ही रिश्तेदार को बुला लिया। रिश्तेदार के पहुंचते ही नौकरानी अपना बैग लेकर साथियों के साथ फरार हो गई। इस नौकरानी का आईडी प्रूफ परिवार के पास था, जिसके आधार पर लाहौरी गेट पुलिस ने एफआईआर रजिस्टर कर ली है। 15 जुलाई की रात को खाना खाने के बाद बेहोश हुए पिता पुत्र को 16 जुलाई बाद दोपहर को होश आया। होश में आते ही भूपिंदर सिंह के बेटे शुभकरण सिंह ने अपनी स्टेटमेंट दर्ज करवा दी, जिसके बाद नौकरानी अरपिता गांव रोल्पा नेपाल व एक अनजान साथी के खिलाफ एफआईआर रजिस्टर कर ली है। सीसीटीवी कैमरे में सामने आई सच्चाई एफआईआर के अनुसार भूपिंदर सिंह ने अपने किसी दोस्त के जरिए आरोपी लड़की को घर पर नौकरानी रखा था। तीन हफ्ते पहले ही काम पर लगी इस नौकरानी ने 15 जुलाई की रात को खाने में बेहोशी की दवा मिला दी थी। घटना के समय भूपिंदर सिंह की पत्नी व बड़ी बेटी किसी काम से शहर से बाहर गई हुई थी, इस दौरान घर पर पिता व पुत्र अकेले थे। खाने खाते ही शुभकरन को चक्कर आए तो उसने घर के पास रहने वाले चाचा के बेटे को बुला लिया। चचेरा भाई घर पहुंचा तो उसने दोनों को अस्पताल में दाखिल करवाया। इसके बाद सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो देखा कि रसोई में नौकरानी सब्जी में कुछ मिला रही थी। इसके बाद पिता पुत्र के बेहोश होने से पहले रिश्तेदार के आते ही नौकरानी घर से अपना सामान लेकर साथियों के साथ फरार हो गई। आरोपी युवती की तलाश जारी है- एसएचओ थाना लाहौरी गेट के एसएचओ गगनदीप सिंह ने कहा कि आरोपी युवती 25 साल की थी, जो अंबाला में किसी रिश्तेदार के जरिए लगी थी। पूरे मामले की वेरीफिकेशन की जा रही है और लड़की की तलाश जारी है। एसएसटी नगर इलाके में रहने वाले एक कारोबारी व उसके बेटे को बेहोश कर लूटने की साजिश रचने वाली नौकरानी का प्लान उस समय फेल हो गया जब तबीयत बिगड़ते ही रिश्तेदार को बुला लिया। रिश्तेदार के पहुंचते ही नौकरानी अपना बैग लेकर साथियों के साथ फरार हो गई। इस नौकरानी का आईडी प्रूफ परिवार के पास था, जिसके आधार पर लाहौरी गेट पुलिस ने एफआईआर रजिस्टर कर ली है। 15 जुलाई की रात को खाना खाने के बाद बेहोश हुए पिता पुत्र को 16 जुलाई बाद दोपहर को होश आया। होश में आते ही भूपिंदर सिंह के बेटे शुभकरण सिंह ने अपनी स्टेटमेंट दर्ज करवा दी, जिसके बाद नौकरानी अरपिता गांव रोल्पा नेपाल व एक अनजान साथी के खिलाफ एफआईआर रजिस्टर कर ली है। सीसीटीवी कैमरे में सामने आई सच्चाई एफआईआर के अनुसार भूपिंदर सिंह ने अपने किसी दोस्त के जरिए आरोपी लड़की को घर पर नौकरानी रखा था। तीन हफ्ते पहले ही काम पर लगी इस नौकरानी ने 15 जुलाई की रात को खाने में बेहोशी की दवा मिला दी थी। घटना के समय भूपिंदर सिंह की पत्नी व बड़ी बेटी किसी काम से शहर से बाहर गई हुई थी, इस दौरान घर पर पिता व पुत्र अकेले थे। खाने खाते ही शुभकरन को चक्कर आए तो उसने घर के पास रहने वाले चाचा के बेटे को बुला लिया। चचेरा भाई घर पहुंचा तो उसने दोनों को अस्पताल में दाखिल करवाया। इसके बाद सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो देखा कि रसोई में नौकरानी सब्जी में कुछ मिला रही थी। इसके बाद पिता पुत्र के बेहोश होने से पहले रिश्तेदार के आते ही नौकरानी घर से अपना सामान लेकर साथियों के साथ फरार हो गई। आरोपी युवती की तलाश जारी है- एसएचओ थाना लाहौरी गेट के एसएचओ गगनदीप सिंह ने कहा कि आरोपी युवती 25 साल की थी, जो अंबाला में किसी रिश्तेदार के जरिए लगी थी। पूरे मामले की वेरीफिकेशन की जा रही है और लड़की की तलाश जारी है।   पंजाब | दैनिक भास्कर