एसएसटी नगर इलाके में रहने वाले एक कारोबारी व उसके बेटे को बेहोश कर लूटने की साजिश रचने वाली नौकरानी का प्लान उस समय फेल हो गया जब तबीयत बिगड़ते ही रिश्तेदार को बुला लिया। रिश्तेदार के पहुंचते ही नौकरानी अपना बैग लेकर साथियों के साथ फरार हो गई। इस नौकरानी का आईडी प्रूफ परिवार के पास था, जिसके आधार पर लाहौरी गेट पुलिस ने एफआईआर रजिस्टर कर ली है। 15 जुलाई की रात को खाना खाने के बाद बेहोश हुए पिता पुत्र को 16 जुलाई बाद दोपहर को होश आया। होश में आते ही भूपिंदर सिंह के बेटे शुभकरण सिंह ने अपनी स्टेटमेंट दर्ज करवा दी, जिसके बाद नौकरानी अरपिता गांव रोल्पा नेपाल व एक अनजान साथी के खिलाफ एफआईआर रजिस्टर कर ली है। सीसीटीवी कैमरे में सामने आई सच्चाई एफआईआर के अनुसार भूपिंदर सिंह ने अपने किसी दोस्त के जरिए आरोपी लड़की को घर पर नौकरानी रखा था। तीन हफ्ते पहले ही काम पर लगी इस नौकरानी ने 15 जुलाई की रात को खाने में बेहोशी की दवा मिला दी थी। घटना के समय भूपिंदर सिंह की पत्नी व बड़ी बेटी किसी काम से शहर से बाहर गई हुई थी, इस दौरान घर पर पिता व पुत्र अकेले थे। खाने खाते ही शुभकरन को चक्कर आए तो उसने घर के पास रहने वाले चाचा के बेटे को बुला लिया। चचेरा भाई घर पहुंचा तो उसने दोनों को अस्पताल में दाखिल करवाया। इसके बाद सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो देखा कि रसोई में नौकरानी सब्जी में कुछ मिला रही थी। इसके बाद पिता पुत्र के बेहोश होने से पहले रिश्तेदार के आते ही नौकरानी घर से अपना सामान लेकर साथियों के साथ फरार हो गई। आरोपी युवती की तलाश जारी है- एसएचओ थाना लाहौरी गेट के एसएचओ गगनदीप सिंह ने कहा कि आरोपी युवती 25 साल की थी, जो अंबाला में किसी रिश्तेदार के जरिए लगी थी। पूरे मामले की वेरीफिकेशन की जा रही है और लड़की की तलाश जारी है। एसएसटी नगर इलाके में रहने वाले एक कारोबारी व उसके बेटे को बेहोश कर लूटने की साजिश रचने वाली नौकरानी का प्लान उस समय फेल हो गया जब तबीयत बिगड़ते ही रिश्तेदार को बुला लिया। रिश्तेदार के पहुंचते ही नौकरानी अपना बैग लेकर साथियों के साथ फरार हो गई। इस नौकरानी का आईडी प्रूफ परिवार के पास था, जिसके आधार पर लाहौरी गेट पुलिस ने एफआईआर रजिस्टर कर ली है। 15 जुलाई की रात को खाना खाने के बाद बेहोश हुए पिता पुत्र को 16 जुलाई बाद दोपहर को होश आया। होश में आते ही भूपिंदर सिंह के बेटे शुभकरण सिंह ने अपनी स्टेटमेंट दर्ज करवा दी, जिसके बाद नौकरानी अरपिता गांव रोल्पा नेपाल व एक अनजान साथी के खिलाफ एफआईआर रजिस्टर कर ली है। सीसीटीवी कैमरे में सामने आई सच्चाई एफआईआर के अनुसार भूपिंदर सिंह ने अपने किसी दोस्त के जरिए आरोपी लड़की को घर पर नौकरानी रखा था। तीन हफ्ते पहले ही काम पर लगी इस नौकरानी ने 15 जुलाई की रात को खाने में बेहोशी की दवा मिला दी थी। घटना के समय भूपिंदर सिंह की पत्नी व बड़ी बेटी किसी काम से शहर से बाहर गई हुई थी, इस दौरान घर पर पिता व पुत्र अकेले थे। खाने खाते ही शुभकरन को चक्कर आए तो उसने घर के पास रहने वाले चाचा के बेटे को बुला लिया। चचेरा भाई घर पहुंचा तो उसने दोनों को अस्पताल में दाखिल करवाया। इसके बाद सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो देखा कि रसोई में नौकरानी सब्जी में कुछ मिला रही थी। इसके बाद पिता पुत्र के बेहोश होने से पहले रिश्तेदार के आते ही नौकरानी घर से अपना सामान लेकर साथियों के साथ फरार हो गई। आरोपी युवती की तलाश जारी है- एसएचओ थाना लाहौरी गेट के एसएचओ गगनदीप सिंह ने कहा कि आरोपी युवती 25 साल की थी, जो अंबाला में किसी रिश्तेदार के जरिए लगी थी। पूरे मामले की वेरीफिकेशन की जा रही है और लड़की की तलाश जारी है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
इश्मीत सिंह म्यूजिक इंस्टीट्यूट में राजभाषा समारोह का आयोजन हुआ
इश्मीत सिंह म्यूजिक इंस्टीट्यूट में राजभाषा समारोह का आयोजन हुआ लुधियाना| हिंदी माह 2024 का भव्य समापन करते हुए पंजाब नैशनल बैंक अंचल कार्यालय लुधियाना ने 14 अक्टूबर को इश्मीत सिंह म्यूजिक इंस्टीट्यूट में राजभाषा समारोह सह सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रख्यात गजल और सूफी गायक आरडी कैले (सेवानिवृत्त महाप्रबंधक, पीएनबी) व प्रख्यात कवि अनिल वर्मा ‘मीत’ द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं। साथ ही, विभिन्न बैंकर्स द्वारा भी सांस्कृतिक गतिविधियां प्रस्तुत की गईं। समारोह के दौरान बैंक में आयोजित विविध हिंदी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। आयोजन में पीएनबी के अंचल प्रबंधक लुधियाना परमेश कुमार, उप अंचल प्रबंधक संजीव कपूर सहित विभिन्न मंडल प्रमुख उच्चाधिकारी व अन्य स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे।
पंजाब के तरनतारन बॉर्डर पर पाक घुसपैठिया ढेर:चुनौती देने पर भी नहीं रुका; BSF जवानों ने फायर कर मार गिराया
पंजाब के तरनतारन बॉर्डर पर पाक घुसपैठिया ढेर:चुनौती देने पर भी नहीं रुका; BSF जवानों ने फायर कर मार गिराया पंजाब के तरनतारन बॉर्डर पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने एक पाक घुसपैठिए को ढेर कर दिया। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर बॉर्डर पर जारी अलर्ट को देखते हुए BSF के जवानों ने सतर्कता में ये कदम उठाया। वे भारतीय सीमा में घुस आया था और बार-बार चुनौती देने पर भी वापस ना लौटा। फिलहाल BSF जवानों ने उसके शव को कब्जे में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया है। BSF की तरफ से जारी जानकारी के अनुसार, घटना 12-13 अगस्त की मध्य रात्रि की है। BSF के जवानों ने पाकिस्तान से एक घुसपैठिए की संदिग्ध गतिविधि देखी। ये पंजाब के तरनतारन जिले के सीमावर्ती गांव डल के पास पड़ने वाले क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार करने के बाद सीमा सुरक्षा बाड़ की ओर आ रहा था। सतर्क BSF के जवानों ने घुसपैठिए को चुनौती दी, लेकिन वह नहीं रुका और सीमा सुरक्षा बाड़ की ओर बढ़ता रहा। खतरे को भांपते हुए और रात के समय सीमा पर हाई अलर्ट की स्थिति को ध्यान में रखते हुए, ड्यूटी पर तैनात जवानों ने आगे बढ़ रहे घुसपैठिए पर गोलीबारी की, जिससे वह मौके पर ही ढेर हो गया। नशे की तस्करी के लिए अति संवेदनशील है डल एरिया पंजाब बॉर्डर पर पड़ते इस घटना स्थल की बात करें तो तरनतारन का डल एरिया ड्रग्स तस्करी के लिए अति संवेदनशील है। यहां से BSF ने कई बार भारी मात्रा में हेरोइन की खेप बरामद की हैं। वहीं, स्वतंत्रता दिवस के चलते पूरे बॉर्डर एरिया पर अलर्ट जारी है। BSF प्रवक्ता का कहना है कि सतर्क बीएसएफ जवानों ने एक बार फिर सीमा पार से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की साजिश रचने वाले सीमा पार आतंकी-सिंडिकेट के नापाक मंसूबों को ध्वस्त कर दिया। एक महीने में ये तीसरी घटना बीते एक महीने में पंजाब बॉर्डर पर घुसपैठ के मामलों में कुछ इजाफा देखने को मिला है। बीती 23 जुलाई और उसके बाद 26 जुलाई को दो घुसपैठिए BSF ने अमृतसर बॉर्डर से गिरफ्तार किए थे। इनसे कुछ संदिग्ध नहीं मिला था। जिसके बाद इन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया। वहीं, 1 अगस्त को तरनतारन बॉर्डर से ही विदेशी हथियार बरामद किए गए थे, जो सरहद पार से ही भारतीय सीमा में भेजे गए थे।
सुखबीर बादल की अकाल तख्त में पेशी:राम रहीम को माफी पर जत्थेदार को देंगे सफाई; बागी ग्रुप ने दिया था माफीनामा
सुखबीर बादल की अकाल तख्त में पेशी:राम रहीम को माफी पर जत्थेदार को देंगे सफाई; बागी ग्रुप ने दिया था माफीनामा शिरोमणि अकाली दल (SAD) के अध्यक्ष सुखबीर बादल आज गोल्डन टेंपल के परिसर में स्थित श्री अकाल तख्त साहिब में पहुंच गए हैं। यहां वह अकाली दल के बागी गुट द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब देंगे। इससे पहले वह गोल्डन टेंपल पहुंचे, जहां उन्होंने माथा टेका। वरिष्ठ अकाली दल के नेता प्रेम सिंह चंदूमाजरा के नेतृत्व में बागी गुट 1 जुलाई को श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचा था। जहां उन्होंने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह को माफीनामा सौंपा था। इस माफीनामे में बागी गुट ने अकाली दल के कार्यकाल के दौरान की गई गलतियों का समर्थन करने के लिए माफी मांगी थी और आरोप लगाया था कि सुखबीर बादल ने सत्ता का आनंद लेते हुए अपने प्रभाव और शक्तियों का दुरुपयोग किया। 15 जुलाई को श्री अकाल तख्त साहिब पर बुलाई गई पांचों तख्तों के जत्थेदारों की बैठक में सुखबीर बादल को 15 दिन के भीतर पेश होने का सम्मन जारी किया गया था। बीते कल ही उन्होंने अकाली दल की कोर कमेटी को भंग कर दिया था। जिसमें बागी गुट के नेता भी शामिल हैं।