कपूरथला में मां-बेटी ने फाड़े अदालत के आदेश:पुलिस की वर्दी भी फाड़ी, आरोपी महिलाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कपूरथला में मां-बेटी ने फाड़े अदालत के आदेश:पुलिस की वर्दी भी फाड़ी, आरोपी महिलाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कपूरथला जिले के सिटी थाना -2 अर्बन एस्टेट में दर्ज एक पुराने दहेज के मामले में अदालत के आदेश के बाद तफ्तीश में शामिल होने आई मां – बेटी ने गुस्से में आकर दूसरे पक्ष के लोगो से जहां गाली गलौज किया। वहीं दोनों ने अदालत के आदेश के दस्तावेज भी फाड़ दिए। इसी दौरान जांच अधिकारी ने बीच बचाव किया तो अधिकारी की वर्दी पर भी हाथ डाला गया। जिससे उसकी वर्दी फट गई। इसकी पुष्टि करते हुए जांच अधिकारी ASI सुखविंदर सिंह ने बताया कि आरोपी माँ – बेटी को काबू कर BNS की धाराओं के तहत FIR दर्ज कर ली गई है। जांच अधिकारी ने बुलाई थी दोनों पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिटी थाना में वर्ष 2023 में दर्ज FIR न. 358 के मामले में एडिशनल सेशन जज की अदालत द्वारा दूसरे पक्ष की महिला कमला देवी वासी फरीदकोट को जमानत देते हुए तफ्तीश में शामिल होने के आदेश दिए थे। इसी दौरान उक्त मामले में शिकायतकर्ता कविता तथा उसकी मां लक्खो वासी मोहल्ला गुरु अर्जन देव नगर को भी जांच अधिकारी ने बुलाया था। पुलिस पर डाला हाथ सिटी थाना में मौजूद दोनों पार्टिया जांच अधिकारी के सामने बैठी थी। इसी दौरान जब जांच अधिकारी ने कमला देवी की अदालत से जमानत होने की बात कही तो माँ – बेटी ने आवेश में आकर कमला देवी पत्नी बृजलाल वासी फरीदकोट तथा उनके साथ आए लोगों से गाली गलौज करना शुरू कर दिया, और अदालत द्वारा 12 जुलाई को जारी किए आदेश के दस्तावेजों को छीन कर फाड़ दिया। वहीं जब जांच अधिकारी ने बीच बचाव करना चाहा तो आरोपी मां बेटी ने पुलिस अधिकारी की वर्दी पर हाथ डाला और वर्दी भी फाड़ दी। मां-बेटी के खिलाफ केस दर्ज जांच अधिकारी ASI सुखविंदर सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी मां बेटी को हिरासत में लेकर BNS की धारा 115 (2), 132, 221, 3(5) के तहत FIR दर्ज कर ली है। तथा आज माननीय अदालत में दोनों को पेश किया जाएगा। कपूरथला जिले के सिटी थाना -2 अर्बन एस्टेट में दर्ज एक पुराने दहेज के मामले में अदालत के आदेश के बाद तफ्तीश में शामिल होने आई मां – बेटी ने गुस्से में आकर दूसरे पक्ष के लोगो से जहां गाली गलौज किया। वहीं दोनों ने अदालत के आदेश के दस्तावेज भी फाड़ दिए। इसी दौरान जांच अधिकारी ने बीच बचाव किया तो अधिकारी की वर्दी पर भी हाथ डाला गया। जिससे उसकी वर्दी फट गई। इसकी पुष्टि करते हुए जांच अधिकारी ASI सुखविंदर सिंह ने बताया कि आरोपी माँ – बेटी को काबू कर BNS की धाराओं के तहत FIR दर्ज कर ली गई है। जांच अधिकारी ने बुलाई थी दोनों पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिटी थाना में वर्ष 2023 में दर्ज FIR न. 358 के मामले में एडिशनल सेशन जज की अदालत द्वारा दूसरे पक्ष की महिला कमला देवी वासी फरीदकोट को जमानत देते हुए तफ्तीश में शामिल होने के आदेश दिए थे। इसी दौरान उक्त मामले में शिकायतकर्ता कविता तथा उसकी मां लक्खो वासी मोहल्ला गुरु अर्जन देव नगर को भी जांच अधिकारी ने बुलाया था। पुलिस पर डाला हाथ सिटी थाना में मौजूद दोनों पार्टिया जांच अधिकारी के सामने बैठी थी। इसी दौरान जब जांच अधिकारी ने कमला देवी की अदालत से जमानत होने की बात कही तो माँ – बेटी ने आवेश में आकर कमला देवी पत्नी बृजलाल वासी फरीदकोट तथा उनके साथ आए लोगों से गाली गलौज करना शुरू कर दिया, और अदालत द्वारा 12 जुलाई को जारी किए आदेश के दस्तावेजों को छीन कर फाड़ दिया। वहीं जब जांच अधिकारी ने बीच बचाव करना चाहा तो आरोपी मां बेटी ने पुलिस अधिकारी की वर्दी पर हाथ डाला और वर्दी भी फाड़ दी। मां-बेटी के खिलाफ केस दर्ज जांच अधिकारी ASI सुखविंदर सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी मां बेटी को हिरासत में लेकर BNS की धारा 115 (2), 132, 221, 3(5) के तहत FIR दर्ज कर ली है। तथा आज माननीय अदालत में दोनों को पेश किया जाएगा।   पंजाब | दैनिक भास्कर