कपूरथला जिले के सिटी थाना -2 अर्बन एस्टेट में दर्ज एक पुराने दहेज के मामले में अदालत के आदेश के बाद तफ्तीश में शामिल होने आई मां – बेटी ने गुस्से में आकर दूसरे पक्ष के लोगो से जहां गाली गलौज किया। वहीं दोनों ने अदालत के आदेश के दस्तावेज भी फाड़ दिए। इसी दौरान जांच अधिकारी ने बीच बचाव किया तो अधिकारी की वर्दी पर भी हाथ डाला गया। जिससे उसकी वर्दी फट गई। इसकी पुष्टि करते हुए जांच अधिकारी ASI सुखविंदर सिंह ने बताया कि आरोपी माँ – बेटी को काबू कर BNS की धाराओं के तहत FIR दर्ज कर ली गई है। जांच अधिकारी ने बुलाई थी दोनों पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिटी थाना में वर्ष 2023 में दर्ज FIR न. 358 के मामले में एडिशनल सेशन जज की अदालत द्वारा दूसरे पक्ष की महिला कमला देवी वासी फरीदकोट को जमानत देते हुए तफ्तीश में शामिल होने के आदेश दिए थे। इसी दौरान उक्त मामले में शिकायतकर्ता कविता तथा उसकी मां लक्खो वासी मोहल्ला गुरु अर्जन देव नगर को भी जांच अधिकारी ने बुलाया था। पुलिस पर डाला हाथ सिटी थाना में मौजूद दोनों पार्टिया जांच अधिकारी के सामने बैठी थी। इसी दौरान जब जांच अधिकारी ने कमला देवी की अदालत से जमानत होने की बात कही तो माँ – बेटी ने आवेश में आकर कमला देवी पत्नी बृजलाल वासी फरीदकोट तथा उनके साथ आए लोगों से गाली गलौज करना शुरू कर दिया, और अदालत द्वारा 12 जुलाई को जारी किए आदेश के दस्तावेजों को छीन कर फाड़ दिया। वहीं जब जांच अधिकारी ने बीच बचाव करना चाहा तो आरोपी मां बेटी ने पुलिस अधिकारी की वर्दी पर हाथ डाला और वर्दी भी फाड़ दी। मां-बेटी के खिलाफ केस दर्ज जांच अधिकारी ASI सुखविंदर सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी मां बेटी को हिरासत में लेकर BNS की धारा 115 (2), 132, 221, 3(5) के तहत FIR दर्ज कर ली है। तथा आज माननीय अदालत में दोनों को पेश किया जाएगा। कपूरथला जिले के सिटी थाना -2 अर्बन एस्टेट में दर्ज एक पुराने दहेज के मामले में अदालत के आदेश के बाद तफ्तीश में शामिल होने आई मां – बेटी ने गुस्से में आकर दूसरे पक्ष के लोगो से जहां गाली गलौज किया। वहीं दोनों ने अदालत के आदेश के दस्तावेज भी फाड़ दिए। इसी दौरान जांच अधिकारी ने बीच बचाव किया तो अधिकारी की वर्दी पर भी हाथ डाला गया। जिससे उसकी वर्दी फट गई। इसकी पुष्टि करते हुए जांच अधिकारी ASI सुखविंदर सिंह ने बताया कि आरोपी माँ – बेटी को काबू कर BNS की धाराओं के तहत FIR दर्ज कर ली गई है। जांच अधिकारी ने बुलाई थी दोनों पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिटी थाना में वर्ष 2023 में दर्ज FIR न. 358 के मामले में एडिशनल सेशन जज की अदालत द्वारा दूसरे पक्ष की महिला कमला देवी वासी फरीदकोट को जमानत देते हुए तफ्तीश में शामिल होने के आदेश दिए थे। इसी दौरान उक्त मामले में शिकायतकर्ता कविता तथा उसकी मां लक्खो वासी मोहल्ला गुरु अर्जन देव नगर को भी जांच अधिकारी ने बुलाया था। पुलिस पर डाला हाथ सिटी थाना में मौजूद दोनों पार्टिया जांच अधिकारी के सामने बैठी थी। इसी दौरान जब जांच अधिकारी ने कमला देवी की अदालत से जमानत होने की बात कही तो माँ – बेटी ने आवेश में आकर कमला देवी पत्नी बृजलाल वासी फरीदकोट तथा उनके साथ आए लोगों से गाली गलौज करना शुरू कर दिया, और अदालत द्वारा 12 जुलाई को जारी किए आदेश के दस्तावेजों को छीन कर फाड़ दिया। वहीं जब जांच अधिकारी ने बीच बचाव करना चाहा तो आरोपी मां बेटी ने पुलिस अधिकारी की वर्दी पर हाथ डाला और वर्दी भी फाड़ दी। मां-बेटी के खिलाफ केस दर्ज जांच अधिकारी ASI सुखविंदर सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी मां बेटी को हिरासत में लेकर BNS की धारा 115 (2), 132, 221, 3(5) के तहत FIR दर्ज कर ली है। तथा आज माननीय अदालत में दोनों को पेश किया जाएगा। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
कंगना थप्पड़कांड में कांस्टेबल के समर्थन में उतरे किसान:बोले- DGP से करेंगे मुलाकात, 9 जून को निकालेंगे मोहाली में न्याय मार्च
कंगना थप्पड़कांड में कांस्टेबल के समर्थन में उतरे किसान:बोले- DGP से करेंगे मुलाकात, 9 जून को निकालेंगे मोहाली में न्याय मार्च हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से भाजपा की लोकसभा सांसद चुनी गईं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट को थप्पड़ मारने का मामला गरमा गया है। पंजाब के किसान संगठन कंगना को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ की महिला कांस्टेबल कुलविंदर के समर्थन में उतर आए हैं। किसान भवन में किसान नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐलान किया है कि वे इस मामले में डीजीपी पंजाब गौरव यादव से मिलेंगे। किसानों ने कहा कि डीजीपी से मिलकर मांग करेंगे कि महिला कांस्टेबल के साथ अन्याय न हो। वहीं, 9 तारीख को किसान संगठन मोहाली में गुरुद्वारा अंब साहिब से एसएसपी ऑफिस तक इंसाफ मार्च निकालेंगे। किसान नेता ने बताई विवाद की वजह दल्लेवाल ने कहा कि भाजपा नेता ने चैनल पर उनके साथ हुई बहस में माना है कि विवाद असल में मोबाइल और पर्स की चेकिंग को लेकर हुआ था। लेकिन कंगना चेकिंग के लिए लगेज निकालकर सांसद होने के कारण खुद को वीआईपी समझ रही थीं। ऐसे में मुझे लगता है कि लड़की की कोई गलती नहीं है। उसने अपना फर्ज निभाया है। इसी वजह से झगड़ा हुआ। हालांकि, यह अभी जांच का विषय है। वहीं उन्होंने कहा कि कंगना के खिलाफ कोर्ट में केस चल रहा है। लेकिन उसमें अभी तक कुछ नहीं हुआ। इसके अलावा जिस तरह से कंगना ने पंजाब में आतंकवाद को लेकर बयान दिया है। इस तरह से जहर उगला है। पंजाब में ऐसा कुछ नहीं है। 400 पार करने का दावा करने वाले अब 240 पर आ गए किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने कहा कि पिछले दो कार्यकाल में भारतीय जनता पार्टी को जिस तरह का बहुमत मिल रहा है। इस बहुमत के बल पर उन्होंने पूरे देश पर कब्जा करने की कोशिश की, लोगों को धकेला। इसका नतीजा क्या है। वे दावा करते थे कि इस बार 400 पार करेंगे, लेकिन अब वे 240 पर आ गए हैं। पूरे देश ने भाजपा को एहसास करा दिया कि अब वे कुछ नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा भाजपा ने ध्रुवीकरण की कोशिश की। पंजाब में भी ऐसी कोशिशें की गईं। लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। आंदोलन के कारण हर जगह नुकसान किसान नेता दल्लेवाल ने कहा कि पिछले चुनाव में ग्रामीण क्षेत्र में भाजपा के 236 सांसद जीते थे। लेकिन इस बार 73 सांसद हार गए, जबकि 165 रह गए। किसानों और मजदूरों के साथ जो किया है, उसका यह नतीजा है। किसान शुभकरण की कलश यात्रा ने भाजपा को नुकसान पहुंचाया। इसके कारण हरियाणा में उन्हें सिर्फ पांच सीटें मिलीं। यूपी में उन्हें आधी सीटें ही मिलीं। राजस्थान और दक्षिण के राज्यों में भी इसी तरह का नुकसान हुआ है।
पंजाब में घर में मंदिर की जोत से आग लगी:बाथरूम गए कैमिस्ट की दम घुटने से मौत; तीसरी मंजिल पर सो रही पत्नी समेत 2 झुलसे
पंजाब में घर में मंदिर की जोत से आग लगी:बाथरूम गए कैमिस्ट की दम घुटने से मौत; तीसरी मंजिल पर सो रही पत्नी समेत 2 झुलसे पंजाब के जालंधर में गुरुवार रात को घर में आग लग गई। इसमें मेडिकल स्टोर के मालिक की मौत हो गई। हादसे में एक महिला समेत 2 लोग झुलस गए। घटना रात 1 बजे की है। जब आग लगी तो घर के धमाकों हुआ। धमाकों की आवाज सुनकर तुरंत कर्मचारी बाहर निकले तो देखा कि घर के अंदर से धुआं निकल रहा था। इसके बाद फायर बिग्रेड को सुचना दी गई। मृतक की पहचान अतुल सूद के रूप में हुई है। हादसे के वक्त अतुल सूद बाथरुम में गए थे और वहीं फंस गए। दम घुटने से उनकी मौत हो गई। सूद अपनी पत्नी के साथ तीसरी मंजिल पर सो रहे थे। उनकी पत्नी को समय रहते बचा लिया गया। यह हादसा शहर के पॉश इलाके न्यू जवाहर नगर में हुआ। शुरुआती जांच में पता चला है कि आग मंदिर में जलाए गए जोत से लगी थी। धमाकों की आवाज से नींद खुली
जानकारी के अनुसार, घर से धुआं निकलता देख भगत और जगदीश वहां से भाग गए लेकिन रामलाल वहीं फंस गया। उसे किसी तरह सीढ़ियों के जरिए बाहर निकाला गया। जिसके बाद आसपास के लोगों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। आग बुझाने के बाद जब फायर ब्रिगेड की टीम घर के बाथरूम में पहुंची तो वहां से अतुल का शव बरामद हुआ। प्राथमिक जांच में अतुल की मौत का कारण दम घुटना लग रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद असली कारण पता चलेगा। फायर ब्रिगेड कर्मचारी घायल
जानकारी के अनुसार, इस दौरान जब फायर विभाग की टीम पहुंची तो शीशे का एक हिस्सा टूटकर फायर ब्रिगेड कर्मचारी प्रभजोत सिंह के हाथ पर गिरा। जिससे वह घायल हो गया। मृतक अतुल तीन बच्चों का पिता था, जिसमें से उसकी एक बेटी ऑस्ट्रेलिया, बेटा कनाडा और दूसरी बेटी दिल्ली में है। जांच के लिए थाना-6 की पुलिस देर रात घटनास्थल पर पहुंची। मंदिर की ज्योति से आग लगने की संभावना
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आग मंदिर में जलाई गई ज्योति से लगी होगी। जब फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई तो टीमें 10 मिनट में ही मौके पर पहुंच गईं। अगले 15 से 20 मिनट में फायर ब्रिगेड की टीमों ने आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक अतुल सूद की मौत हो चुकी थी। बेहोश पड़ी सूद की पत्नी को उनके कर्मचारी ने बाहर निकाला। घर के अंदर मौजूद सिटी मेडिकल स्टोर के कर्मचारी गोपाल ने बताया कि वह पिछले 20 सालों से अतुल के साथ काम कर रहा है। गोपाल के साथ उसके साथी जगदीश राम लाल और भगत भी मौजूद थे। …………………………………….. पंजाब से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… लुधियाना में ट्रैक्टर चोर पर फायरिंग:पैर में गोली लगने से घायल, चोरी करके भाग रहा था बदमाश, टायर पर किया था फायर पंजाब के लुधियाना में देर रात एक ट्रैक्टर चोर के पैर पर गोली लगने का मामला सामने आया है। गोली लगने से चोर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे रात 3.30 बजे इलाज के लिए सिविल अस्पताल में पुलिस भर्ती करवाने पहुंची। फिलहाल चोर की हालत स्थिर है। उसकी लात और ऐड़ी के बीच गोली लगी है। डॉक्टरों द्वारा उसका उपचार किया जा रहा है। घायल चोर का नाम विशाल है। पूरी खबर पढ़ें
धीरेंद्र शास्त्री बोले- मैंने हरिहर मंदिर की बात की:जान से मारने की धमकी पर कहा- परवाना ने हरमंदिर साहेब समझा; जल्द अमृतसर जाऊंगा
धीरेंद्र शास्त्री बोले- मैंने हरिहर मंदिर की बात की:जान से मारने की धमकी पर कहा- परवाना ने हरमंदिर साहेब समझा; जल्द अमृतसर जाऊंगा ‘सनातन हिंदू एकता’ पदयात्रा के बाद बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मंगलवार को शिवपुरी के करैरा में मीडिया से बात की। उन्होंने अपनी पदयात्रा से लेकर जान से मारने की मिली धमकी को लेकर बात की। उन्होंने भेदभाव-छुआछूत को खत्म कर हिंदू एकता को बढ़ाने की बात कही। धमकी वाली बात पर उन्होंने कहा- संभल के हरिहर मंदिर के बयान को समझने में उन्हें कुछ भेद हो गया, उन्हें एक बार फिर से मेरे बयान को सुनना चाहिए। पढ़िए…सवाल और धीरेंद्र शास्त्री के जवाब सवाल : आपको मारने की धमकी मिल रही है?
जवाब : वीडियो के माध्यम से हमें भी खबर मिली है। कोई जत्थे के सरदार श्री परवाना जी हैं। उन्होंने हमारे वीडियो के अर्थ को अनर्थ समझा। मैंने पदयात्रा के मध्य में उत्तर प्रदेश के संभल में जो जामा मस्जिद के लिए कोर्ट में अभी मुकदमा चल रहा है, एएसआई सर्वे भी हुआ। सर्वे के तहत हरिहर मंदिर के प्राचीन लेख और इतिहास मिले…इस संबंध में बयान दिया था। मैंने कहा था- यदि कोर्ट अपना आदेश निकालेगी तो हम सब महात्मा वहां जाकर प्राण-प्रतिष्ठा और अभिषेक करेंगे। पंजाब के परवाना जी ने जान से मारने की धमकी दी है। सरदार हमारे, सिख हमारे भाई हैं। हमारा परिवार हैं। उनकी तालियां, गालियां, धमकियां, उनका प्यार सब हमें स्वीकार है। उनकाे समझने में थोड़ा सा भेद हो गया, इसलिए उन्होंने इस प्रकार के शब्दों को बोला है। एक बार हमारे बयान को फिर से सुनें। हम नहीं चाहते कि हिंदू और सिख दो अलग-अलग हो जाएं, क्याेंकि हर मंदिर साहेब के प्रति हमारी स्वयं की निष्ठा है। हम स्वयं गुरुओं की पावन नगरी अमृतसर जाएंगे। परवाना जी हमारे अपने हैं। सिख धर्म के सब हमारे अपने हैं। परवाना जी ने जो भी कहा है, उनसे भूल हुई है। सवाल : आपकी मांग है कि संविधान में संशोधन कर भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए?
जवाब : भारत के संविधान में 125 से ज्यादा बार संशोधन हो चुका है। हिंदुत्व के लिए एक बार और हो जाएगा तो कोई बड़ी बात नहीं है। आधार हमारा एक है। भेदभाव मुक्त करना, जात-पात मुक्त करना। लोगों के दिल में तलवार से नहीं विचारों से बदलाव आए। सनातन के प्रति सतर्क हों। अपनी आवाज को बुलंद कर धर्म विरोधियों को प्रति उत्तर देने का सामर्थ्य रखें। इस आधार पर हम हिंदू राष्ट्र बनाएंगे। सवाल : हिंदू राष्ट्र बन गया गया तो इसमें जातियों का क्या स्थान होगा?
जवाब : जातियां होंगी, पर जातिवाद नहीं होगा। हिंदू एक होगा, जातियों का सही स्थान होगा। सवाल : हिंदू राष्ट्र के लिए राजनीति में उतरना पड़े तो आप तैयार हैं?
जवाब : बिल्कुल भी नहीं। क्यों उतरूंगा। जरूरी थोड़ी है कि ऊपर से नीचे आना पड़े। कई ऐसे लोग हैं, जिन्होंने राजनीति में आए बिना भी काम किया है। बिना राजनीति में आए यह कार्य करूंगा। सवाल : शंकराचार्य जी ने कहा है कि आप जो हिंदुओं को जोड़ने की बात कर रहे हैं, राजनीतिक लोगों ने आपका इस्तेमाल किया है?
जवाब : वे हमारे आदर्श हैं। शंकराचार्यों पर हम कोई टिप्पणी नहीं कर सकते हैं। वे सनातन संस्कृति के आचार्य हैं। उन्हें कहने का पूरा अधिकार है। हमें यह अधिकार नहीं है। हमारा इस्तेमाल हमारे घरवाले नहीं कर पाए तो राजनेता क्या खाक करेंगे। सवाल : 1947 के चुनाव में 90 फीसदी मुस्लिमों ने मुस्लिम लीग का समर्थन किया था, तब हिंदू राष्ट्र घोषित नहीं करना क्या बड़ी भूल थी?
जवाब : राजनीति पर टिप्पणी करना, मेरी समझ से सही नहीं है। 1947 में मैं तो था नहीं। होते जो हम जरूर मांग करते। सत्ता में होते तो घोषित करते। पिछली बातें करेंगे तो हम अपनी बातों को सिर्फ फैलाएंगे। वर्तमान समय में जो घटना घटी हैं, चाहे वह बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार की बात हो, बहराइच, बरेली की घटना, मेवात, मणिपुर, राजस्थान के कन्हैयालाल की घटना हो, 8 साल के बच्चे आर्दश हेमराज की घटना हो, रामचरित मानस को बीच सड़क पर जलाया जाना हो या फिर पालघर में संतों को मारने की घटना हो… इससे सिद्ध होता है कि विशेष वर्ग के लोग हिंदुओं को टारगेट कर रहे हैं और हिंदू आपस में बंटकर मर रहे हैं, इसलिए हिंदू राष्ट्र होना जरूरी है। सवाल : अजमेर शरीफ में मंदिर के अवशेष मिलने की बात सामने आ रही है?
जवाब : कोर्ट मंदिर बनाने का आदेश दे दे तो वहां भी रामलाल जैसा भव्य मंदिर बन जाएगा। सवाल : आप कहते हैं हिंदू तर्कशील नहीं है?
जवाब : मैं इसलिए कहता हूं कि जब मुझसे देश या विदेश में इसे लेकर सवाल किए जाते हैं तो वो मुझसे मुंह की खाते हैं। कारण मेरे गुरुओं ने मुझे जो सिखाया है, मैं उससे उन्हें मुंह तोड़ जवाब देता हूं। मुसलमान को कुरान का ज्ञान, ईसाई को बाइबिल का ज्ञान, मुसलमान शुक्रवार को मस्जिद जाना नहीं छोड़ता, ईसाई रविवार को प्रेयर करना नहीं छाेड़ता। हिंदू को न तो गीता का ज्ञान है ना ही पुराण का। हिंदू न तो मंदिर जाता है, न गुरुओं के पास। वह भगवान और त्योहारों का मजाक बनाता है। हिंदू अपने ही भगवान का रूप बना करके नचवाता है। यह एक विचित्र तर्क जरूर है। आपको दीवार या दुकानों के सामने लिखा मिल जाएगा राम बूट हाऊस। कभी अल्लाह बूट हाऊस लिखा किसी दुकान के सामने देखा है। पटाखों के हमारे देवी देवताओं के चित्र छपे मिल जाएंगे। वे भी अपने देवी-देवताओं को कभी नहीं छापते, क्याेंकि वे इतने श्रद्धावन हैं, इतने कट्टर हैं। हम कट्टर नहीं हैं, इसलि हिंदू बर्बाद हो रहा है। इसलिए हम इंडोनेशिया, फिजी, नेपाल और मॉरीशस में अल्पसंख्यक हो गए। भारत के 9 राज्यों मणिपुर, मेघाल, त्रिपुरा, असम, केरल समेत इन राज्यों में तुम अल्पसंख्यक हो गए। धीरे-धीरे मध्यप्रदेश, यूपी में भी होगे। देश 2050 तक गजवा-ए-हिंदू हो जाएगा। अभी नहीं जागे तो कभी नहीं जाग पाओगे। सवाल : कई बार ऐसे बयान से एक वर्ग में डर पैदा हो जाता है?
जवाब : मुसलमानों को यह देश छोड़ने की जरूरत नहीं है। यह देश सबका है। देश संविधान से चलेगा, ना कि बाबा के ज्ञान से। सबको यहां रहने का अधिकार है। उनके भी दादा-परदादा ने देश को आजादी दिलाने में अपना अहम योगदान दिया है। इसको स्वीकारोक्ति के साथ कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे। सवाल : आपकी पदयात्रा को लेकर लोग सवाल उठा रहे हैं?
जवाब : जो पदयात्रा में पैदल चला नहीं, जिसने वह सब देखा नहीं, उसे एक भी टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है। सवाल : आज देश को जगाने की बात करते हैं, अब कह रहे हैं देश को बच्चों की जरूरत है, हिंदू बच्चे पैदा करे?
जवाब : जितने बच्चे, उतने ही अच्छे। क्वाॅन्टिटी से ज्यादा क्वॉलिटी होनी चाहिए। बच्चा एक हो, लेकिन कट्टर हिंदू हो। तीन या चार बच्चे नहीं होने से परिवार का विखंडन हो रहा है। परिवार खत्म हो रहा है। न चाचा का सुख मिल रहा, न बुआ का सुख रहा, न मौसी का सुख मिल रहा। एक या दो बच्चे होने में यह सुख खत्म हो रहा है, इसलिए चार बच्चे जरूरी हैं। सवाल: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हत्याचार हो रहे हैं?
जबाव : हिंदुओं का अलग क्षेत्र होना चाहिए। बांग्लादेश में हिंदुओं को एकत्र होकर सड़कों पर आना चाहिए। वहां की सरकार को किसी भी हाल में हिंदुओं को सुरक्षा देनी चाहिए या इस्तीफा देना चाहिए। बांग्लादेश के हिंदुओं के साथ पूरे विश्व के हिंदुओं को सपोर्ट करना चाहिए। ऐसा नहीं कर पाए तो हम बुजदिल हैं, कायर हैं, डरपोक हैं। सवाल : आप हिंदुओं को एक करने की बात कह रहे हैं, यहां तो आरक्षण की लड़ाई चल रही है?
जबाव : आरक्षण एक अलग विषय है। हिंदू राष्ट्र विचारों की लड़ाई है, न की सरकारों की। सवाल : सनातनियों को मनाने के लिए क्या पहल करेंगे, आप सनातन बोर्ड बनाने की मांग भी कर रहे हैं?
जबाव : हम पहल कर ही रहे हैं। हिंदुओं को एक कर ही रहे हैं। सनातन बोर्ड के लिए यही सबसे बड़ी पहल है। आप लोगों के माध्यम से बात सरकारों तक पहुंचा रहे हैं, ताकि सरकार के लोग जागें। या तो वक्फ बोर्ड खत्म हो सनातन बोर्ड बने। हिंदू राष्ट्र बनेगा तो सनातन बोर्ड की जरूरत ही नहीं पड़ेगी, उसी में सब आ जाएगा। 100 करोड़ हिंदुओं में हमें एक करोड़ कट्टर हिंदुओं की जरूरत है। इस दुनिया में अभी तहलका मचा रखा है AI (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंट) ने। हमारे हिंदुओं में एक ही सबसे बड़ी कमजोरी है। वो अपने तथ्यों को, गीता, रामायण पुराण को पढ़ता नहीं है या तथ्य रख नहीं पाता है। AI के बाद भारत को बचाने के लिए HI (हिंदू इंटलेएक्चुअल) की जरूरत है। सवाल : अगली पदयात्रा कब और कहां से करेंगे?
जबाव : 2025 में समय और तिथि निश्चित नहीं हुई है। वृंदावन से दिल्ली की ओर यात्रा करेंगे, जो संपूर्ण समाज को एक करने और 200 से 300 सालों में हिंदुओं में सबसे बड़ी खाई जात-पात, ऊंच-नीच की है, उस खाई को भरकर हिंदुओं को एक करने के लिए, जब तक जिएंगे, इसके लिए कार्य करते रहेंगे। बाकी यात्राओं के बाद हम दक्षिण में यात्रा शुरू करेंगे। बैल्लूर से तिरुपति बालाजी तक जल्द ही हम अपनी यात्रा शुरू करेंगे। सवाल : प्रयागराज महाकुंभ में लाखों लोग जुड़ेंगे, वहां यात्रा को लेकर आपकी कोई प्लानिंग है क्या?
जवाब : नहीं, प्लानिंग से हम काम नहीं करते हैं। महाकुंभ में पहुंचकर सभी संतों के दर्शन करेंगे। हमारा एक मिशन और एक विजन है। हिंदुओं को एक करना। हिंदुओं को तर्कवादी बनाना। हिंदुओं को अपने अधिकार बताना। हिंदुओं को जागृत करना। हम बताने नहीं आए हैं, हम जगाने आए हैं। हम जगाकर रहेंगे, चाहे कोई कुछ भी कर ले। कितने भी अवरोध, रोड़े आ जाएं। हम न झुकेंगे, न रुकेंगे, न मुड़ेंगे, जब तक हिंदू एक नहीं हो जाता। कहा था- हरिहर मंदिर में रुद्राभिषेक हो जाना चाहिए
मुरादाबाद के एक धार्मिक कार्यक्रम में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि अब तो आवाज यहां तक भी आ गई। अब तो जल्दी से जल्दी उस मंदिर की पूजा भी प्रारंभ हो जानी चाहिए। अयोध्या में राम जी बैठ गए। काशी में नंदी भगवान निकल आए। यह मुहूर्त है। अब हरिहर मंदिर में भी अभिषेक-रुद्राभिषेक हो जाना चाहिए। परवाना ने कहा- गोल्डन टेंपल के लिए यह बात कही
सिख कट्टरपंथी बरजिंदर परवाना ने कहा- बागेश्वर धाम वाले साधु ने बयान दिया कि वह जो हरमंदिर है, वहां हम अपनी पूजा करेंगे। अभिषेक करेंगे और मंदिर बनाएंगे। बागेश्वर वाला बाबा नोट कर ले कि आज से उसकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है। चाहे जैसे मर्जी हो, तुझे भी मार डालेंगे। तू आ तो सही। हरमंदिर साहेब तो दूर, बागेश्वर वाला बाबा अमृतसर या पंजाब में आकर दिखाए। पढ़ें पूरी खबर…