पटौदी क्षेत्रवासियों के हाथ लगी निराशा:जिला बनाने की मांग पर सीएम ने नहीं की कोई घोषणा, महापंचायत कर बनाई थी कमेटी

पटौदी क्षेत्रवासियों के हाथ लगी निराशा:जिला बनाने की मांग पर सीएम ने नहीं की कोई घोषणा, महापंचायत कर बनाई थी कमेटी

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पटौदी की नई अनाज मंडी में रैली कर क्षेत्र को करोड़ों की सौगात दी। जिसमें 184 करोड़ की लागत से विकास संबंधित 87 परियोजना का शिलान्यास व उद्घाटन शामिल है। लेकिन इस दौरान क्षेत्र की एक बड़ी मांग को नजर अंदाज किया गया है। बीते दिन पटौदी को जिला बनाने की मांग को लेकर एक महापंचायत भी की गई थी। जिसमें सीएम को मांग पत्र सौंपने के लिए 21 सदस्यीय कमेटी का गठन भी किया गया था। विधायक सत्यप्रकाश और स्वामी धर्मदेव ने मंच पर की सीएम से अपील रैली में महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव ने अपने संबोधन के दौरान सीएम नायब सैनी से पटौदी को जिला बनाने की अपील करते हुए कहा कि हरियाणा में कभी भी नए जिले बनाओ, तो सबसे पहला हक पटौदी को मिलना चाहिए। वहीं विधायक सत्यप्रकाश जरावत ने उदहारण देते हुए कहा कि जैसे नोएडा, हैदराबाद और मुंबई के पास नवी मुंबई, ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर हैदराबाद को स्थापित किया गया है ऐसे ही पटौदी, तावडू, धारुहेडा, फरुखनगर जैसे क्षेत्र को जोड़कर एक ग्रेटर गुरुग्राम की स्थापना की जाए। साथ ही जरावत अपने संबोधन में फरुखनगर को उपमंडल बनाने की अपील भी करते दिखाई दिए। लेकिन रैली में सीएम नायब सैनी ने अपने संबोधन के दौरान एक बार भी पटौदी को जिला बनाने संबंधित बात का जिक्र नहीं किया | बीते दिन इस मांग को लेकर हुई थी महापंचायत शुक्रवार को जाटौली मंडी के पार्थ पैलेस में क्षेत्र के विभिन्न संगठनों, सामाजिक और राजनैतिक लोगों ने महापंचायत का आयोजन किया था। जिसमें सीएम को मांग पत्र सौंपने के लिए 21 सदस्यीय कमेटी का गठन भी किया गया था। साथ ही ये ऐलान भी किया कि अगर सीएम द्वारा इस मांग को लेकर कोई घोषणा या अधिसूचना जारी नहीं कराई गई तो वो आने वाले समय में चुनाव का बहिष्कार करेंगे। पटौदी के लोगों का क्या है तर्क ? पटौदी क्षेत्र के लोगों कहना है कि मानेसर तो गुरुग्राम से सटा हुआ है। वहां से गुरुग्राम जाने में 15-20 मिनट लगती है। पटौदी क्षेत्र के कुछ गांव तो ऐसे है, जिन्हें गुरुग्राम जाने में 2-3 घंटे लग जाते है। जिस कारण से लोगों का समय खराब होता है, व परेशानियों का सामना पड़ता है। पटौदी जिला बनने की लगभग सभी शर्तों को पूरा कर रहा है। इसलिए जिला पटौदी को ही बनाना चाहिए। ताकि क्षेत्र में ही सभी सुविधाएं उन्हें और उनकी आने वाली पीढ़ियों को मिल सके। नया जिला बनने की दौड़ में मानेसर भी मानेसर को जिला बनाने की मांग भी समय समय पर उठती रही है। सरकार ने हाल ही में मानेसर को उपमंडल और नगर निगम का दर्जा भी दिया हैं। इसके अलावा कुछ ही महीनों पहले सरकार ने प्रदेश में डबवाली, गोहाना, असंध, हासी और मानेसर को जिला बनाने की संभावना पर विचार किए जाने के लिए कमेटी का गठन भी किया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पटौदी की नई अनाज मंडी में रैली कर क्षेत्र को करोड़ों की सौगात दी। जिसमें 184 करोड़ की लागत से विकास संबंधित 87 परियोजना का शिलान्यास व उद्घाटन शामिल है। लेकिन इस दौरान क्षेत्र की एक बड़ी मांग को नजर अंदाज किया गया है। बीते दिन पटौदी को जिला बनाने की मांग को लेकर एक महापंचायत भी की गई थी। जिसमें सीएम को मांग पत्र सौंपने के लिए 21 सदस्यीय कमेटी का गठन भी किया गया था। विधायक सत्यप्रकाश और स्वामी धर्मदेव ने मंच पर की सीएम से अपील रैली में महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव ने अपने संबोधन के दौरान सीएम नायब सैनी से पटौदी को जिला बनाने की अपील करते हुए कहा कि हरियाणा में कभी भी नए जिले बनाओ, तो सबसे पहला हक पटौदी को मिलना चाहिए। वहीं विधायक सत्यप्रकाश जरावत ने उदहारण देते हुए कहा कि जैसे नोएडा, हैदराबाद और मुंबई के पास नवी मुंबई, ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर हैदराबाद को स्थापित किया गया है ऐसे ही पटौदी, तावडू, धारुहेडा, फरुखनगर जैसे क्षेत्र को जोड़कर एक ग्रेटर गुरुग्राम की स्थापना की जाए। साथ ही जरावत अपने संबोधन में फरुखनगर को उपमंडल बनाने की अपील भी करते दिखाई दिए। लेकिन रैली में सीएम नायब सैनी ने अपने संबोधन के दौरान एक बार भी पटौदी को जिला बनाने संबंधित बात का जिक्र नहीं किया | बीते दिन इस मांग को लेकर हुई थी महापंचायत शुक्रवार को जाटौली मंडी के पार्थ पैलेस में क्षेत्र के विभिन्न संगठनों, सामाजिक और राजनैतिक लोगों ने महापंचायत का आयोजन किया था। जिसमें सीएम को मांग पत्र सौंपने के लिए 21 सदस्यीय कमेटी का गठन भी किया गया था। साथ ही ये ऐलान भी किया कि अगर सीएम द्वारा इस मांग को लेकर कोई घोषणा या अधिसूचना जारी नहीं कराई गई तो वो आने वाले समय में चुनाव का बहिष्कार करेंगे। पटौदी के लोगों का क्या है तर्क ? पटौदी क्षेत्र के लोगों कहना है कि मानेसर तो गुरुग्राम से सटा हुआ है। वहां से गुरुग्राम जाने में 15-20 मिनट लगती है। पटौदी क्षेत्र के कुछ गांव तो ऐसे है, जिन्हें गुरुग्राम जाने में 2-3 घंटे लग जाते है। जिस कारण से लोगों का समय खराब होता है, व परेशानियों का सामना पड़ता है। पटौदी जिला बनने की लगभग सभी शर्तों को पूरा कर रहा है। इसलिए जिला पटौदी को ही बनाना चाहिए। ताकि क्षेत्र में ही सभी सुविधाएं उन्हें और उनकी आने वाली पीढ़ियों को मिल सके। नया जिला बनने की दौड़ में मानेसर भी मानेसर को जिला बनाने की मांग भी समय समय पर उठती रही है। सरकार ने हाल ही में मानेसर को उपमंडल और नगर निगम का दर्जा भी दिया हैं। इसके अलावा कुछ ही महीनों पहले सरकार ने प्रदेश में डबवाली, गोहाना, असंध, हासी और मानेसर को जिला बनाने की संभावना पर विचार किए जाने के लिए कमेटी का गठन भी किया है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर