पलवल में बिजली करंट से व्यक्ति की मौत:जेई व लाइनमैन ने ट्रांसफार्मर पर चढ़ाया था; सांड की भी तड़प कर मौत

पलवल में बिजली करंट से व्यक्ति की मौत:जेई व लाइनमैन ने ट्रांसफार्मर पर चढ़ाया था; सांड की भी तड़प कर मौत

हरियाणा के पलवल में बिजली निगम के जेई व लाइनमैन की लापरवाही से असावटी निवासी एक व्यक्ति की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। गदपुरी थाना पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर जेई व लाइनमैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं बिजली का करंट लगने से सांड की मौत का सीसीटीवी सामने आया है। सांड तड़प तड़प कर मर गया। गदपुरी थाना प्रभारी राजबीर के अनुसार, असावटी गांव निवासी मंजू ने दी शिकायत में कहा है कि उसका पति श्याम सुंदर बिजली का प्राइवेट काम करता था। बिजली निगम वाले अक्सर उसके पति की बिजली ठीक करने के लिए बुला लेते थे। महिला ने आरोप लगाया है कि 24 जून को गांव में स्कूल के पास लगा ट्रांसफॉमर खराब था। जेई ने बुलाया था इसको ठीक करने के लिए बिजली निगम का लाइनमैन असावटी गांव निवासी राहुल उनके घर से उसके पति श्याम सुंदर से कहा कि उसे जेई कुलदीप शर्मा ने बुलाने के लिए भेजा है, बिजली ठीक करनी है। उसके पति बिजली ठीक करने पहुंचे गए, लेकिन लाईनमैन राहुल व जेई कुलदीप ने पीछे से बिजली की लाईन कटवाए बिना व बिना कोई उपकरण दिए उसके पति को ट्रांसफॉर्मर को ठीक करने के लिए चढ़ा दिया। करंट के झटके से नीचे गिरा जब उसका पति ट्रांसफॉर्मर पर चढक़र ठीक करने लगा तभी जोरदार करंट लगने से उसका पति जमीन पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में जेई व लाइनमैन उसके पति को उपचार के लिए फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां उसके पति की मौत हो गई। उसके परिवार के लोग जब अस्पताल पहुंचे तो उसके पति की मौत हो चुकी थी। बिजली विभाग के अधिकारियों ने उन्हें दबाब में लेकर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार करा दिया। जिसकी शिकायत मंजू ने अपने देवर के साथ गदपुरी थाना पहुंच कर 29 जून को देर शाम दी। मृतक की पत्नी की शिकायत पर गदपुरी थाना पुलिस ने बिजली विभाग के जेई कुलदीप व लाइनमैन राहुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बिजली करंट की चपेट में आया सांड वहीं, बरसात के बाद बिजली के खंबे के पास करंट लगने से नंदी (सांड) की मौत हो गई। पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई नंदी की मौत की पूरी घटना। पृथला गांव में छपरोला रोड़ पर हल्की बरसात के बाद भरे पानी से एक नंदी निकल कर जा रहा था, उसी दौरान उसे बिजली के खंबे के पास कुछ खाने को दिखाई दिया तो वह उसे खाने के लिए मुडा, लेकिन उसी दौरान बिजली का करंट लगने से नंदी ने मौके पर ही तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। हरियाणा के पलवल में बिजली निगम के जेई व लाइनमैन की लापरवाही से असावटी निवासी एक व्यक्ति की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। गदपुरी थाना पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर जेई व लाइनमैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं बिजली का करंट लगने से सांड की मौत का सीसीटीवी सामने आया है। सांड तड़प तड़प कर मर गया। गदपुरी थाना प्रभारी राजबीर के अनुसार, असावटी गांव निवासी मंजू ने दी शिकायत में कहा है कि उसका पति श्याम सुंदर बिजली का प्राइवेट काम करता था। बिजली निगम वाले अक्सर उसके पति की बिजली ठीक करने के लिए बुला लेते थे। महिला ने आरोप लगाया है कि 24 जून को गांव में स्कूल के पास लगा ट्रांसफॉमर खराब था। जेई ने बुलाया था इसको ठीक करने के लिए बिजली निगम का लाइनमैन असावटी गांव निवासी राहुल उनके घर से उसके पति श्याम सुंदर से कहा कि उसे जेई कुलदीप शर्मा ने बुलाने के लिए भेजा है, बिजली ठीक करनी है। उसके पति बिजली ठीक करने पहुंचे गए, लेकिन लाईनमैन राहुल व जेई कुलदीप ने पीछे से बिजली की लाईन कटवाए बिना व बिना कोई उपकरण दिए उसके पति को ट्रांसफॉर्मर को ठीक करने के लिए चढ़ा दिया। करंट के झटके से नीचे गिरा जब उसका पति ट्रांसफॉर्मर पर चढक़र ठीक करने लगा तभी जोरदार करंट लगने से उसका पति जमीन पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में जेई व लाइनमैन उसके पति को उपचार के लिए फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां उसके पति की मौत हो गई। उसके परिवार के लोग जब अस्पताल पहुंचे तो उसके पति की मौत हो चुकी थी। बिजली विभाग के अधिकारियों ने उन्हें दबाब में लेकर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार करा दिया। जिसकी शिकायत मंजू ने अपने देवर के साथ गदपुरी थाना पहुंच कर 29 जून को देर शाम दी। मृतक की पत्नी की शिकायत पर गदपुरी थाना पुलिस ने बिजली विभाग के जेई कुलदीप व लाइनमैन राहुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बिजली करंट की चपेट में आया सांड वहीं, बरसात के बाद बिजली के खंबे के पास करंट लगने से नंदी (सांड) की मौत हो गई। पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई नंदी की मौत की पूरी घटना। पृथला गांव में छपरोला रोड़ पर हल्की बरसात के बाद भरे पानी से एक नंदी निकल कर जा रहा था, उसी दौरान उसे बिजली के खंबे के पास कुछ खाने को दिखाई दिया तो वह उसे खाने के लिए मुडा, लेकिन उसी दौरान बिजली का करंट लगने से नंदी ने मौके पर ही तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया।   हरियाणा | दैनिक भास्कर