पलवल में एक युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। मामले में अलीगढ़ (यूपी) के नंगला जैत निवासी विष्णु शर्मा ने शिकायत दी है कि उसका भाई ललतेश कुमार पलवल शहर की परशुराम कॉलोनी में रहता था। मंगलवार सुबह करीब आठ बजे उसके पास ललतेश के नंबर से वाट्सएप पर सुसाइड नोट आया। यह सुसाइड नोट देखकर उसने तुरंत ललतेश को फोन किया, मगर उसने फोन नहीं उठाया। इसके बाद उसने तुरंत अपने भांजे विकास शर्मा को ललतेश के घर भेजा। जहां विकास को ललतेश फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला। इसके बाद उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। जुए में हारा था रुपए
शिकायतकर्ता के अनुसार ललतेश ने सुसाइड नोट में लिखा है कि संदीप डीसी नामक युवक ने उसे शराब के नशे में जुआ खिलाया और उससे 62 हजार रुपए जीत लिए। जिसकी एवज में उसने संदीप को अलग-अलग बार में 51 हजार रुपए दे भी दिए। इनमें से उसने 40 हजार रुपए संदीप को उसके खाते में ट्रांसफर कर दिए थे। उसे संदीप को सिर्फ 11 हजार देने थे। मगर संदीप कह रहा था कि उसे खाते में पैसे नहीं मिले हैं। शिकायतकर्ता के अनुसार संदीप ने मृतक पर रोजाना की तरह ही मंगलवार सुबह भी रुपए देने के लिए दबाव बनाया, जिस कारण ललतेश ने आत्महत्या कर ली। शहर थाना के जांच अधिकारी प्रेमचंद ने बताया कि मामले में विष्णु की शिकायत पर नामजद के खिलाफ सुसाइड के लिए विवश करने का मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। पलवल में एक युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। मामले में अलीगढ़ (यूपी) के नंगला जैत निवासी विष्णु शर्मा ने शिकायत दी है कि उसका भाई ललतेश कुमार पलवल शहर की परशुराम कॉलोनी में रहता था। मंगलवार सुबह करीब आठ बजे उसके पास ललतेश के नंबर से वाट्सएप पर सुसाइड नोट आया। यह सुसाइड नोट देखकर उसने तुरंत ललतेश को फोन किया, मगर उसने फोन नहीं उठाया। इसके बाद उसने तुरंत अपने भांजे विकास शर्मा को ललतेश के घर भेजा। जहां विकास को ललतेश फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला। इसके बाद उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। जुए में हारा था रुपए
शिकायतकर्ता के अनुसार ललतेश ने सुसाइड नोट में लिखा है कि संदीप डीसी नामक युवक ने उसे शराब के नशे में जुआ खिलाया और उससे 62 हजार रुपए जीत लिए। जिसकी एवज में उसने संदीप को अलग-अलग बार में 51 हजार रुपए दे भी दिए। इनमें से उसने 40 हजार रुपए संदीप को उसके खाते में ट्रांसफर कर दिए थे। उसे संदीप को सिर्फ 11 हजार देने थे। मगर संदीप कह रहा था कि उसे खाते में पैसे नहीं मिले हैं। शिकायतकर्ता के अनुसार संदीप ने मृतक पर रोजाना की तरह ही मंगलवार सुबह भी रुपए देने के लिए दबाव बनाया, जिस कारण ललतेश ने आत्महत्या कर ली। शहर थाना के जांच अधिकारी प्रेमचंद ने बताया कि मामले में विष्णु की शिकायत पर नामजद के खिलाफ सुसाइड के लिए विवश करने का मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। हरियाणा | दैनिक भास्कर