पानीपत के पार्षद रणदीप कवि फिर चर्चा में:पंचायत में बोले-मैं भी बदमाश, महिलाओं को नहीं पीटता, गांव साथ दे तो बदमाशों को घेर लूंगा

पानीपत के पार्षद रणदीप कवि फिर चर्चा में:पंचायत में बोले-मैं भी बदमाश, महिलाओं को नहीं पीटता, गांव साथ दे तो बदमाशों को घेर लूंगा

पानीपत जिले परिषद के वार्ड 2 से पार्षद रणदीप कवि तीन दिन में दूसरी बार सुर्खियों में है। दोनों ही बार में पार्षद अपनी दबंगई, बदमाशी के लिए हाईलाइट हुए हैं। इस बार तो उन्होंने अपने आप को खुद ही बड़ा बदमाश बताया है। दरअसल, रविवार को गांव कवि में बदमाशों और बदमाशी पर रोक लगाने के लिए पंचायत हो रही थी। इस पंचायत में रणदीप भी पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि मैं भी बदमाश हूं। मैं ये नहीं कहता कि मैं शरीफ हूं। लेकिन मैं औरतों को नहीं पीटता। रही बात गांव में बदमाशी पनपे की, तो अगर गांव मेरा साथ दे तो मैं बदमाशों को अकेला ही घेर लूंगा। इस बात पर पंचायत में मौजूद सभी लोगों ने उनका समर्थन किया। करीब दो दिन पहले ही रणदीप पर एक ऑटो ड्राइवर को फोन पर धमकाने और जबरदस्ती मिलने का दबाव बनाने का आरोप लगा है। ऑटो ड्राइवर ने बताया है कि उसने रणदीप की बात को अनसुना किया था। इसके बाद पार्षद ने 2 काली स्कॉर्पियो में बदमाश किस्म के लोग उसके घर तक भेज कर दहशत फैलाई। रविवार को हुई थी बदमाशी के खिलाफ पंचायत दरअसल, गांव कवि में रविवार को समस्त ग्राम वासियों की एक पंचायत हुई। पंचायत में गांव में बढ़ रहे और असामाजिक तत्वों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने और बदमाशी के खिलाफ कड़ा कदम उठाने के बारे में फैसला लिया गया। पंचायत की अध्यक्षता समस्त ग्राम वासियों ने की। जिसमें सर्व समिति से फैसला लिया गया कि अब किसी भी बाहरी असामाजिक तत्व को गांव में घुसने नहीं दिया जाएगा। जो भी व्यक्ति बाहर के अपराधी किस्म के व्यक्तियों को गांव में बुलाएगा तो गांव की ओर से उन पर भी खड़ा संज्ञान लिया जाएगा। ग्राम वासियों ने पूरे हरियाणा के बदमाशों को चेतावनी दी है कि वह गांव कवि का रास्ता भूल जाए, नहीं तो अंजाम भुगतना होगा। युवाओं की टीम को किया अलर्ट मोड पर इतना ही नहीं गांव में आने वाले बदमाश किस्म के युवकों को सबक सिखाने के लिए युवाओं की टीम को तत्पर तैयार रहने को कहा गया है। गांव वासियों ने युवा शक्ति से आह्वान किया कि वह बदमाश किस्म के व्यक्तियों पर किसी भी तरह का एक्शन ले सकते हैं, उनके साथ पूरा गांव खड़ा है। परिवार को पीटा था, महीने में 3 वारदात बता दे कि गत दिनों गांव में ही एक परिवार को बाहर के कुछ बदमाश किस्म के युवकों ने घर में घुस कर पीटा था। जिसमें परिवार को काफी चोटें आई थी। करीब एक माह में गांव में ऐसी तीसरी वारदात होने से सनसनी फैल गई। जिसके बाद अब गांववासी एकजुट हुए और पंचायत कर कड़ा फैसला लिया है। यह था मामला गांव निवासी जयपाल ने बताया कि 4 अप्रैल की रात को उसके भाई व भाभी की आपस में कहासुनी हो रही थी। तभी वहां पर पड़ोस का अजीत आया और उसके भाई को गाली-गलौज करने लगा। शोर सुनकर परिवार के और सदस्य मौके पर आ गए, जिसके बाद अजीत व उसके पिता भेद सिंह ने मेरी बहन के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। परिवार के अन्य सदस्यों ने बीच-बचाव करवाया। जिसके बाद परिवार खाना खा कर सो गया। इसके बाद रात पौने 12 बजे अजीत 30-35 लड़कों के साथ घर में घुस गया और सोते परिवार पर हमला कर दिया। जिसमें उसका भाई भाभी, भाई की लड़की, बहन सहित परिवार के अन्य सदस्य घायल हो गए। पानीपत जिले परिषद के वार्ड 2 से पार्षद रणदीप कवि तीन दिन में दूसरी बार सुर्खियों में है। दोनों ही बार में पार्षद अपनी दबंगई, बदमाशी के लिए हाईलाइट हुए हैं। इस बार तो उन्होंने अपने आप को खुद ही बड़ा बदमाश बताया है। दरअसल, रविवार को गांव कवि में बदमाशों और बदमाशी पर रोक लगाने के लिए पंचायत हो रही थी। इस पंचायत में रणदीप भी पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि मैं भी बदमाश हूं। मैं ये नहीं कहता कि मैं शरीफ हूं। लेकिन मैं औरतों को नहीं पीटता। रही बात गांव में बदमाशी पनपे की, तो अगर गांव मेरा साथ दे तो मैं बदमाशों को अकेला ही घेर लूंगा। इस बात पर पंचायत में मौजूद सभी लोगों ने उनका समर्थन किया। करीब दो दिन पहले ही रणदीप पर एक ऑटो ड्राइवर को फोन पर धमकाने और जबरदस्ती मिलने का दबाव बनाने का आरोप लगा है। ऑटो ड्राइवर ने बताया है कि उसने रणदीप की बात को अनसुना किया था। इसके बाद पार्षद ने 2 काली स्कॉर्पियो में बदमाश किस्म के लोग उसके घर तक भेज कर दहशत फैलाई। रविवार को हुई थी बदमाशी के खिलाफ पंचायत दरअसल, गांव कवि में रविवार को समस्त ग्राम वासियों की एक पंचायत हुई। पंचायत में गांव में बढ़ रहे और असामाजिक तत्वों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने और बदमाशी के खिलाफ कड़ा कदम उठाने के बारे में फैसला लिया गया। पंचायत की अध्यक्षता समस्त ग्राम वासियों ने की। जिसमें सर्व समिति से फैसला लिया गया कि अब किसी भी बाहरी असामाजिक तत्व को गांव में घुसने नहीं दिया जाएगा। जो भी व्यक्ति बाहर के अपराधी किस्म के व्यक्तियों को गांव में बुलाएगा तो गांव की ओर से उन पर भी खड़ा संज्ञान लिया जाएगा। ग्राम वासियों ने पूरे हरियाणा के बदमाशों को चेतावनी दी है कि वह गांव कवि का रास्ता भूल जाए, नहीं तो अंजाम भुगतना होगा। युवाओं की टीम को किया अलर्ट मोड पर इतना ही नहीं गांव में आने वाले बदमाश किस्म के युवकों को सबक सिखाने के लिए युवाओं की टीम को तत्पर तैयार रहने को कहा गया है। गांव वासियों ने युवा शक्ति से आह्वान किया कि वह बदमाश किस्म के व्यक्तियों पर किसी भी तरह का एक्शन ले सकते हैं, उनके साथ पूरा गांव खड़ा है। परिवार को पीटा था, महीने में 3 वारदात बता दे कि गत दिनों गांव में ही एक परिवार को बाहर के कुछ बदमाश किस्म के युवकों ने घर में घुस कर पीटा था। जिसमें परिवार को काफी चोटें आई थी। करीब एक माह में गांव में ऐसी तीसरी वारदात होने से सनसनी फैल गई। जिसके बाद अब गांववासी एकजुट हुए और पंचायत कर कड़ा फैसला लिया है। यह था मामला गांव निवासी जयपाल ने बताया कि 4 अप्रैल की रात को उसके भाई व भाभी की आपस में कहासुनी हो रही थी। तभी वहां पर पड़ोस का अजीत आया और उसके भाई को गाली-गलौज करने लगा। शोर सुनकर परिवार के और सदस्य मौके पर आ गए, जिसके बाद अजीत व उसके पिता भेद सिंह ने मेरी बहन के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। परिवार के अन्य सदस्यों ने बीच-बचाव करवाया। जिसके बाद परिवार खाना खा कर सो गया। इसके बाद रात पौने 12 बजे अजीत 30-35 लड़कों के साथ घर में घुस गया और सोते परिवार पर हमला कर दिया। जिसमें उसका भाई भाभी, भाई की लड़की, बहन सहित परिवार के अन्य सदस्य घायल हो गए।   हरियाणा | दैनिक भास्कर