पानीपत में आर्यन मर्डर केस में खुलासा:अमेरिका में बैठे चचेरे भाई ने रची साजिश; प्रॉपर्टी हथियाने के लिए मां-भाई की भी करनी थी हत्याएं

पानीपत में आर्यन मर्डर केस में खुलासा:अमेरिका में बैठे चचेरे भाई ने रची साजिश; प्रॉपर्टी हथियाने के लिए मां-भाई की भी करनी थी हत्याएं

पानीपत जिले के इसराना उप मंडल के गांव मांडी में 26 मार्च 2025 को हुए 18 वर्षीय आर्यन मर्डर केस का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। आर्यन के मर्डर की साजिश अमेरिका में बैठे सगे ताऊ के बेटे साहिल ने रची थी। उसने हत्या की यह साजिश प्रॉपर्टी को कब्जाने के लिए रची थी। इसके लिए उसने गांव के ही मुकेश और सोनीपत के प्रदीप को तैयार किया। दोनों को बड़े सपने दिखाकर टारगेट हत्या करवाई। इन दोनों आरोपियों को पुलिस ने 4 अप्रैल की रात साढ़े 8 बजे डाहर बाइपास से गिरफ्तार कर लिया है। जिनसे पुलिस आगामी पूछताछ कर रही है। मर्डर करने वालों को भी मिलनी थी जमीन एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि प्लानिंग के तहत साहिल ने ही प्रदीप, मुकेश और एक नाबालिग के जरिए वारदात को अंजाम दिलवाया है। आर्यन की हत्या के बाद उनका अगला टारगेट आर्यन का बड़ा भाई व इस मामले में शिकायतकर्ता था। उसके भाई के मर्डर के बाद मां को रास्ते से हटाने के लिए हत्या करनी थी। इसके बाद पूरी जमीन पर वह कब्जा करता। इसके लिए कुछ हिस्सा हत्याएं करने वाले बदमाशों को भी मिलना था। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक मुकेश के खिलाफ रोहतक में चोरी का केस दर्ज है। जिसमें वह वांटेड था। जमीन कब्जाने के बाद बनानी थी मर्डर गैंग
एसपी ने बताया कि बदमाशों की प्लानिंग थी कि इन तीनों की हत्याओं के बाद बदमाशों ने कथित तौर पर प्रॉपर्टी धंधा शुरू करना था। जहां से उन्होंने अवैध वसूली का गैंग चलाना था। इस गैंग के लिए लोगों को तैयार करना था। जोकि टारगेट कीलिंग कर अवैध वसूली का धंधा करते।
घर से बुलाकर ले जाने वाले का रोल नहीं पता लगा: एसपी
वहीं, एसपी ने बताया कि आर्यन को घर से बुलाकर ले जाने वाले नाबालिग निशु का फिलहाल जांच में कोई रोल सामने नहीं आया है। हालांकि उससे पूछताछ जारी है। लेकिन इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि निशु को आर्यन की हत्या करने का कुछ पता था या नहीं। सभी पहलुओं पर जांच-पड़ताल अभी भी जारी है। …………………….. यह भी पढ़ें… पानीपत में 18 साल के युवक की हत्या:चेहरे-गले समेत शरीर को 15 जगहों से काटा; घर से बुलाकर ले गया था चचेरा भाई हरियाणा के पानीपत में लापता युवक का शव गुरुवार सुबह खेतों में पड़ा मिला। युवक के चेहरे, गले समेत 15 से ज्यादा जगह चाकू से काटा गया है। उसका अंगूठा लटका हुआ था और हड्‌डी बाहर आ गई थी। (पूरी खबर पढ़ें) पानीपत जिले के इसराना उप मंडल के गांव मांडी में 26 मार्च 2025 को हुए 18 वर्षीय आर्यन मर्डर केस का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। आर्यन के मर्डर की साजिश अमेरिका में बैठे सगे ताऊ के बेटे साहिल ने रची थी। उसने हत्या की यह साजिश प्रॉपर्टी को कब्जाने के लिए रची थी। इसके लिए उसने गांव के ही मुकेश और सोनीपत के प्रदीप को तैयार किया। दोनों को बड़े सपने दिखाकर टारगेट हत्या करवाई। इन दोनों आरोपियों को पुलिस ने 4 अप्रैल की रात साढ़े 8 बजे डाहर बाइपास से गिरफ्तार कर लिया है। जिनसे पुलिस आगामी पूछताछ कर रही है। मर्डर करने वालों को भी मिलनी थी जमीन एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि प्लानिंग के तहत साहिल ने ही प्रदीप, मुकेश और एक नाबालिग के जरिए वारदात को अंजाम दिलवाया है। आर्यन की हत्या के बाद उनका अगला टारगेट आर्यन का बड़ा भाई व इस मामले में शिकायतकर्ता था। उसके भाई के मर्डर के बाद मां को रास्ते से हटाने के लिए हत्या करनी थी। इसके बाद पूरी जमीन पर वह कब्जा करता। इसके लिए कुछ हिस्सा हत्याएं करने वाले बदमाशों को भी मिलना था। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक मुकेश के खिलाफ रोहतक में चोरी का केस दर्ज है। जिसमें वह वांटेड था। जमीन कब्जाने के बाद बनानी थी मर्डर गैंग
एसपी ने बताया कि बदमाशों की प्लानिंग थी कि इन तीनों की हत्याओं के बाद बदमाशों ने कथित तौर पर प्रॉपर्टी धंधा शुरू करना था। जहां से उन्होंने अवैध वसूली का गैंग चलाना था। इस गैंग के लिए लोगों को तैयार करना था। जोकि टारगेट कीलिंग कर अवैध वसूली का धंधा करते।
घर से बुलाकर ले जाने वाले का रोल नहीं पता लगा: एसपी
वहीं, एसपी ने बताया कि आर्यन को घर से बुलाकर ले जाने वाले नाबालिग निशु का फिलहाल जांच में कोई रोल सामने नहीं आया है। हालांकि उससे पूछताछ जारी है। लेकिन इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि निशु को आर्यन की हत्या करने का कुछ पता था या नहीं। सभी पहलुओं पर जांच-पड़ताल अभी भी जारी है। …………………….. यह भी पढ़ें… पानीपत में 18 साल के युवक की हत्या:चेहरे-गले समेत शरीर को 15 जगहों से काटा; घर से बुलाकर ले गया था चचेरा भाई हरियाणा के पानीपत में लापता युवक का शव गुरुवार सुबह खेतों में पड़ा मिला। युवक के चेहरे, गले समेत 15 से ज्यादा जगह चाकू से काटा गया है। उसका अंगूठा लटका हुआ था और हड्‌डी बाहर आ गई थी। (पूरी खबर पढ़ें)   हरियाणा | दैनिक भास्कर