पानीपत में कंपनी का होर्डिंग लगाते समय झुलसा व्यक्ति:पीजीआई में तोड़ा दम, बिजली के खंभे पर चढ़ा था, नीचे गिरा

पानीपत में कंपनी का होर्डिंग लगाते समय झुलसा व्यक्ति:पीजीआई में तोड़ा दम, बिजली के खंभे पर चढ़ा था, नीचे गिरा

पानीपत जिले के गांव नौल्था ब्राह्मण माजरा मोड पर किसी कंपनी का होर्डिंग लगाने हेतु चढ़ा व्यक्ति बिजली से झुलसा और ऊपर से नीचे गिरा। उक्त व्यक्ति को स्थानीय प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां पर व्यक्ति की स्थिति को देखते हुए स्थानीय अस्पताल के डॉक्टरों ने पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। इलाज करने के दौरान झुलसे व्यक्ति की पीजीआई में मौत हुई। प्राइवेट दुकान पर आया था सत्य नारायण गांव कवि थाना मतलौडा ने बताया कि मेरा भतीजा विकास पुत्र बलिंद्र मजदूरी का काम करता था। वह रोजाना गांव कवि से इसराना स्थित एक प्राइवेट दुकान पर होर्डिंग लगाने के लिए आया था। 11 नवंबर को वह सोनू गांव चिढ़ाना के ठेकेदार की दुकान पर कार्य करने के लिए आया था। ठेकेदार ने उसको होर्डिंग लगने हेतु गांव नौल्था स्थित ब्राह्मण माजरा मोड स्थित बिजली के खंभे पर होर्डिंग लगाने के लिए भेजा। ठेकेदार ने दी थी धमकी विकास गांव नौल्था ब्राह्मण माजरा मोड पर पहुंचा और स्थिति का जायजा लिया। क्योंकि होर्डिंग बिजली के खंभे पर लगाना था, जो 33 केवी की लाइन थी। विकास ने ठेकेदार सोनू के पास फोन किया और बताया कि यह खतरे का काम है। मेरे अकेले के बस का नहीं है। ठेकेदार ने धमकी देते हुए कहा कि तू अकेला ही होर्डिंग लगाकर आ, वरना मजदूरी नहीं मिलेगी। मजबूरी में विकास खंभे पर चढ़ गया और होर्डिंग लगाने के लिए जैसे ही ऊपर हाथ किया। 33 केवी लाइन पर लगा हाथ विकास का हाथ 33 केवी लाइन से छू गया। जिससे वह मौके पर ही झुलस गया। जिसके बाद विकास नीचे गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने भाग कर उसको उठाया और स्थानीय प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने उसकी स्थिति गंभीर देख पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। पीजीआई रोहतक में कई दिन इलाज करने के बाद 18 नवंबर को विकास की मृत्यु हो गई। सत्य नारायण ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। कहा कि मेरे भतीजे की मृत्यु का कारण सोनू पुत्र लक्ष्मण गांव चिढ़ाना निवासी है। जिसकी दुकान इसराना मार्केट में है। पुलिस ने सत्य नारायण के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई की जा रही है। पानीपत जिले के गांव नौल्था ब्राह्मण माजरा मोड पर किसी कंपनी का होर्डिंग लगाने हेतु चढ़ा व्यक्ति बिजली से झुलसा और ऊपर से नीचे गिरा। उक्त व्यक्ति को स्थानीय प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां पर व्यक्ति की स्थिति को देखते हुए स्थानीय अस्पताल के डॉक्टरों ने पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। इलाज करने के दौरान झुलसे व्यक्ति की पीजीआई में मौत हुई। प्राइवेट दुकान पर आया था सत्य नारायण गांव कवि थाना मतलौडा ने बताया कि मेरा भतीजा विकास पुत्र बलिंद्र मजदूरी का काम करता था। वह रोजाना गांव कवि से इसराना स्थित एक प्राइवेट दुकान पर होर्डिंग लगाने के लिए आया था। 11 नवंबर को वह सोनू गांव चिढ़ाना के ठेकेदार की दुकान पर कार्य करने के लिए आया था। ठेकेदार ने उसको होर्डिंग लगने हेतु गांव नौल्था स्थित ब्राह्मण माजरा मोड स्थित बिजली के खंभे पर होर्डिंग लगाने के लिए भेजा। ठेकेदार ने दी थी धमकी विकास गांव नौल्था ब्राह्मण माजरा मोड पर पहुंचा और स्थिति का जायजा लिया। क्योंकि होर्डिंग बिजली के खंभे पर लगाना था, जो 33 केवी की लाइन थी। विकास ने ठेकेदार सोनू के पास फोन किया और बताया कि यह खतरे का काम है। मेरे अकेले के बस का नहीं है। ठेकेदार ने धमकी देते हुए कहा कि तू अकेला ही होर्डिंग लगाकर आ, वरना मजदूरी नहीं मिलेगी। मजबूरी में विकास खंभे पर चढ़ गया और होर्डिंग लगाने के लिए जैसे ही ऊपर हाथ किया। 33 केवी लाइन पर लगा हाथ विकास का हाथ 33 केवी लाइन से छू गया। जिससे वह मौके पर ही झुलस गया। जिसके बाद विकास नीचे गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने भाग कर उसको उठाया और स्थानीय प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने उसकी स्थिति गंभीर देख पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। पीजीआई रोहतक में कई दिन इलाज करने के बाद 18 नवंबर को विकास की मृत्यु हो गई। सत्य नारायण ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। कहा कि मेरे भतीजे की मृत्यु का कारण सोनू पुत्र लक्ष्मण गांव चिढ़ाना निवासी है। जिसकी दुकान इसराना मार्केट में है। पुलिस ने सत्य नारायण के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई की जा रही है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर