पानीपत में हत्यारे युवक को उम्रकैद:3 साल पहले साथी राजमिस्त्री की कैंची घोंप की थी वारदात, 50 हजार का लगा जुर्माना

पानीपत में हत्यारे युवक को उम्रकैद:3 साल पहले साथी राजमिस्त्री की कैंची घोंप की थी वारदात, 50 हजार का लगा जुर्माना

हरियाणा के पानीपत कोर्ट ने एक हत्या के दोषी को उम्रकैद की सजा सुनाई है। जिला न्यायवादी राजेश कुमार ने बताया कि एडिशनल सेशन जज डॉ. नरेश कुमार सिंघल की कोर्ट ने दोषी राहुल मूल निवासी बंदपुर, जिला सोनीपत और हाल निवासी राज नगर गली नंबर 4 को उम्रकैद की सजा सुनाई है। कोर्ट ने दोषी पर 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। दोषी ने 31 जुलाई की रात को लड़ाई-झगड़े के बीच एक युवक की छाती में कैंची घौंप कर हत्या की थी। दोनों एक ही गली में रहते थे किराये पर मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी शिकायत में बिजेंद्र ने बताया था कि वह गली नंबर 4, राजनगर का रहने वाला है। वह ठेकेदारी करता है। उसके पास गोलू (25) निवासी गांव सालाखेड़ी जिला मुजफ्फरनगर, यूपी, राजमिस्त्री का काम करता था। इसके अलावा राहुल निवासी जिला सोनीपत मजदूरी करता है। गोलू और राहुल दोनों ही राजनगर में रहते हैं। 30-31 जुलाई 2021 की रात करीब 11 बजे वह अपने दोस्त रवि मोहन की हेयर ड्रेसर की दुकान पर बैठा हुआ था। इसी दौरान उसकी पत्नी सुमन, लेबर राहुल की पत्नी प्रमिला दुकान पर आई। राहुल की पत्नी ने कहा कि गोलू को बचा लो। राहुल और गोलू की लड़ाई हो रही है। ये बात सुनकर सभी वहां से मौके पर पहुंचे। जहां पहुंच कर देखा कि गोलू, राहुल के कमरे के बाहर खून से लथपथ हालत में मृत पड़ा हुआ है। राहु़ल ने उसकी छाती और गले में कैंची घौंप कर उसकी हत्या कर दी थी। हरियाणा के पानीपत कोर्ट ने एक हत्या के दोषी को उम्रकैद की सजा सुनाई है। जिला न्यायवादी राजेश कुमार ने बताया कि एडिशनल सेशन जज डॉ. नरेश कुमार सिंघल की कोर्ट ने दोषी राहुल मूल निवासी बंदपुर, जिला सोनीपत और हाल निवासी राज नगर गली नंबर 4 को उम्रकैद की सजा सुनाई है। कोर्ट ने दोषी पर 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। दोषी ने 31 जुलाई की रात को लड़ाई-झगड़े के बीच एक युवक की छाती में कैंची घौंप कर हत्या की थी। दोनों एक ही गली में रहते थे किराये पर मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी शिकायत में बिजेंद्र ने बताया था कि वह गली नंबर 4, राजनगर का रहने वाला है। वह ठेकेदारी करता है। उसके पास गोलू (25) निवासी गांव सालाखेड़ी जिला मुजफ्फरनगर, यूपी, राजमिस्त्री का काम करता था। इसके अलावा राहुल निवासी जिला सोनीपत मजदूरी करता है। गोलू और राहुल दोनों ही राजनगर में रहते हैं। 30-31 जुलाई 2021 की रात करीब 11 बजे वह अपने दोस्त रवि मोहन की हेयर ड्रेसर की दुकान पर बैठा हुआ था। इसी दौरान उसकी पत्नी सुमन, लेबर राहुल की पत्नी प्रमिला दुकान पर आई। राहुल की पत्नी ने कहा कि गोलू को बचा लो। राहुल और गोलू की लड़ाई हो रही है। ये बात सुनकर सभी वहां से मौके पर पहुंचे। जहां पहुंच कर देखा कि गोलू, राहुल के कमरे के बाहर खून से लथपथ हालत में मृत पड़ा हुआ है। राहु़ल ने उसकी छाती और गले में कैंची घौंप कर उसकी हत्या कर दी थी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर