पार्ट टाइम जॉब के नाम पर 24 लाख ठगे:झज्जर में युवक से पहले कम पैसे इन्वेस्ट करवाकर मुनाफ दिया, फिर मोटी रकम वसूली

पार्ट टाइम जॉब के नाम पर 24 लाख ठगे:झज्जर में युवक से पहले कम पैसे इन्वेस्ट करवाकर मुनाफ दिया, फिर मोटी रकम वसूली

हरियाणा के झज्जर में युवक से पार्ट टाइम जॉब के नाम पर 24.26 लाख रुपए की ठगी कर ली। आरोपियों ने पहले कम पैसे इन्वेस्ट करवाकर मुनाफ दिया। फिर रिस्क लेने का झांसा देकर मोटी रकम जाम करा ली। युवक की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बादली गांव के युवक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वॉट्सऐप पर एक कंपनी का पार्ट टाइम जॉब के लिए मैसेज आया। जिसमें लिखा था कि कम्पनी रेस्टोरेंट , डिशेज को प्रमोट करती है। आप वेबसाइट के माध्यम से जुड़कर एक हजार से लेकर 1500 रुपए प्रति ऑर्डर कमा सकते हैं। युवक ने बताया कि ठगों ने टास्क दिया, जिसे पूरा करने पर उसके खाते में 1215 रूपए आरोपियों ने भेजे। फिर युवक को 10 हजार हजार इन्वेस्ट के लिए बोला गया। जिसपर ठगों ने 13 हजार 990 रूपए फायदे सहित उसके खाते में डाल दिए। ऐसे लगातार ठगों ने युवक को 88.3 हजार रूपए का भुगतान किया। पहले लुभाया फिर ठगा युवक के साथ साइबर ठगों ने पहले हजारों रूपए इन्वेस्ट करवाकर राशि को बढ़ा कर युवक के खाते में डाला। युवक को बड़ा रिस्क लेने का झांसा देकर 14 बार अलग अलग ट्रांजैक्शन के जरिए ठगों ने लाखों रूपए ठग लिए। युवक को लालच पड़ा महंगा बादली में एक युवक को लालच करना महंगा पड़ गया। दरअसल युवक को एक फ्रॉड कंपनी साइबर ठगों का मैसेज आया और युवक अधिक पैसों के लालच में आ गया। ठगों द्वारा दिए गए टास्क पर अधिक मुनाफे के चक्कर में पैसे लगाता गया और अंत में 24.26 लाख गंवाने के बाद पुलिस के पास शिकायत देने पहुंचा। पुलिस कर रही जागरूक
साइबर ठगों से बचाव को लेकर पुलिस लगातार लोगों को जागरूक कर रही है। गांव-गांव जाकर और स्कूल कॉलेज में जाकर युवाओं को साइबर ठगों से सावधानी के लिए जागरूक किया जाता है। लेकिन उसके बावजूद भी लोग अधिक पैसों के चक्कर में साइबर ठगों के झांसे में आ हैं। हरियाणा के झज्जर में युवक से पार्ट टाइम जॉब के नाम पर 24.26 लाख रुपए की ठगी कर ली। आरोपियों ने पहले कम पैसे इन्वेस्ट करवाकर मुनाफ दिया। फिर रिस्क लेने का झांसा देकर मोटी रकम जाम करा ली। युवक की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बादली गांव के युवक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वॉट्सऐप पर एक कंपनी का पार्ट टाइम जॉब के लिए मैसेज आया। जिसमें लिखा था कि कम्पनी रेस्टोरेंट , डिशेज को प्रमोट करती है। आप वेबसाइट के माध्यम से जुड़कर एक हजार से लेकर 1500 रुपए प्रति ऑर्डर कमा सकते हैं। युवक ने बताया कि ठगों ने टास्क दिया, जिसे पूरा करने पर उसके खाते में 1215 रूपए आरोपियों ने भेजे। फिर युवक को 10 हजार हजार इन्वेस्ट के लिए बोला गया। जिसपर ठगों ने 13 हजार 990 रूपए फायदे सहित उसके खाते में डाल दिए। ऐसे लगातार ठगों ने युवक को 88.3 हजार रूपए का भुगतान किया। पहले लुभाया फिर ठगा युवक के साथ साइबर ठगों ने पहले हजारों रूपए इन्वेस्ट करवाकर राशि को बढ़ा कर युवक के खाते में डाला। युवक को बड़ा रिस्क लेने का झांसा देकर 14 बार अलग अलग ट्रांजैक्शन के जरिए ठगों ने लाखों रूपए ठग लिए। युवक को लालच पड़ा महंगा बादली में एक युवक को लालच करना महंगा पड़ गया। दरअसल युवक को एक फ्रॉड कंपनी साइबर ठगों का मैसेज आया और युवक अधिक पैसों के लालच में आ गया। ठगों द्वारा दिए गए टास्क पर अधिक मुनाफे के चक्कर में पैसे लगाता गया और अंत में 24.26 लाख गंवाने के बाद पुलिस के पास शिकायत देने पहुंचा। पुलिस कर रही जागरूक
साइबर ठगों से बचाव को लेकर पुलिस लगातार लोगों को जागरूक कर रही है। गांव-गांव जाकर और स्कूल कॉलेज में जाकर युवाओं को साइबर ठगों से सावधानी के लिए जागरूक किया जाता है। लेकिन उसके बावजूद भी लोग अधिक पैसों के चक्कर में साइबर ठगों के झांसे में आ हैं।   हरियाणा | दैनिक भास्कर