लुधियाना| जमीन का इंतकाल करवाने के नाम पर पूर्व पटवारी व उसके दो सािथयों को एक लाख रिश्वत मांगने के आरोप में विजिलेंस की टीम ने सोमवार को गिरफ्तार किया। पूर्व पटवारी गुरनाम सिंह गिल कचहरी में तैनात थे। इस सिलसिले में शिकायतकर्ता ने विजिलेंस की टीम को एक फोन रिकॉर्डिंग दी। इसमें रुपयों के लेनदेन की बात सामने आई। विजिलेंस टीम के एसएसपी रविंद्रपाल सिंह संधू ने बताया कि गांव दुल्ली निवासी सरबजीत सिंह ने उसके पास शिकायत दी तो जांच के आधार पर पूर्व पटवारी गुरनाम, उसके साथी बूटा सिंह व राणा सिंह के खिलाफ किश्तों में 65 हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में केस दर्ज किया। शिकायतकर्ता ने बताया कि बूटा व राणा ने पूर्व पटवारी से उनकी मुलाकात करवाई थी। पूर्व पटवारी ने अपने सहयोगियों बूटा और राणा के जरिए से 15 हजार, 35 हजार और 15 हजार रुपये की तीन किस्तों में कुल 65 हजार रुपये रिश्वत ले चुके थे। एसएसपी ने कहा कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन्हें मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा। लुधियाना| जमीन का इंतकाल करवाने के नाम पर पूर्व पटवारी व उसके दो सािथयों को एक लाख रिश्वत मांगने के आरोप में विजिलेंस की टीम ने सोमवार को गिरफ्तार किया। पूर्व पटवारी गुरनाम सिंह गिल कचहरी में तैनात थे। इस सिलसिले में शिकायतकर्ता ने विजिलेंस की टीम को एक फोन रिकॉर्डिंग दी। इसमें रुपयों के लेनदेन की बात सामने आई। विजिलेंस टीम के एसएसपी रविंद्रपाल सिंह संधू ने बताया कि गांव दुल्ली निवासी सरबजीत सिंह ने उसके पास शिकायत दी तो जांच के आधार पर पूर्व पटवारी गुरनाम, उसके साथी बूटा सिंह व राणा सिंह के खिलाफ किश्तों में 65 हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में केस दर्ज किया। शिकायतकर्ता ने बताया कि बूटा व राणा ने पूर्व पटवारी से उनकी मुलाकात करवाई थी। पूर्व पटवारी ने अपने सहयोगियों बूटा और राणा के जरिए से 15 हजार, 35 हजार और 15 हजार रुपये की तीन किस्तों में कुल 65 हजार रुपये रिश्वत ले चुके थे। एसएसपी ने कहा कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन्हें मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा। पंजाब | दैनिक भास्कर
