प्रयागराज की सिविल लाइंस के एक रेस्टोरेंट को लेकर पार्टनशिप का विवाद अब बढ़ गया है। करेली के रहने वाले कारोबारी को रेस्टोरेंट में पार्टनर बनाने या 50 हजार रुपए महीना रंगदारी देने की धमकी दी गई है। ऐसा न करने पर अंजाम बुरा होने की बात कही है। कारोबारी को जान से मारने की धमकी मिली है। कारोबारी ने करेली थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस मुकदमा लिखकर जांच कर रही है। करेली में जीटीबीनगर के रहने वाले हमजा महमूद ने तहरीर दी है कि वे सिविल लाइन्स स्थित खानसामा रेस्टोरेंट के मालिक हैं। 2016 में रेस्टोरेंट खोलते समय परिचित मोहम्मद महमूद सिद्दीकी निवासी राजापुर ने कहा इस समय मेरा पानी वाला धंधा खराब चल रहा है। इस पर पीड़ित ने आरोपी को 30,000 रुपये महीना पर मैनेजर रख लिया। रेस्टोरेंट काफी अच्छा चलने तो यह देख महमूद की नीयत खराब होने लगी। आरोपी पैसों की हेराफेरी करने लगता था। इस पर हमजा ने उसे नौकरी से निकाल दिया। इसके चलते आरोपी महमूद हमजा से खुन्नस रखने लगा। कहीं भी मिलने पर गाड़ी रुकवा कर धमकाता कि मुझे अपना रेस्टोरेंट चलाने दो या मुझे 25 प्रतिशत का पार्टनर बनाओं। हमजा का आरोप है कि दो नवंबर की सायं अपने बच्चों को करेली स्थित अपने घर छोड़कर बक्शी मोड़ा किसी काम से जा रहा था। तभी महमूद अपने एक अन्य साथी के साथ सफेद रंग की कार से पीछा कर लिया। आगे जाकर गाड़ी रुकवा ली। महमूद अपने साथी के साथ उतरा और धमकाया कि तुमको सिविल लाइन्स के अन्दर रेस्टोरेंट चलाना है तो 50 हजार रुपए महीना दो या पार्टनर रखो। वरना तुमको जान से मार दूंगा। आरोपियों ने हमजा को पीटा भी और फोन छीनकर जमीन में पटक दिया। तहरीर पर करेली पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है। प्रयागराज की सिविल लाइंस के एक रेस्टोरेंट को लेकर पार्टनशिप का विवाद अब बढ़ गया है। करेली के रहने वाले कारोबारी को रेस्टोरेंट में पार्टनर बनाने या 50 हजार रुपए महीना रंगदारी देने की धमकी दी गई है। ऐसा न करने पर अंजाम बुरा होने की बात कही है। कारोबारी को जान से मारने की धमकी मिली है। कारोबारी ने करेली थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस मुकदमा लिखकर जांच कर रही है। करेली में जीटीबीनगर के रहने वाले हमजा महमूद ने तहरीर दी है कि वे सिविल लाइन्स स्थित खानसामा रेस्टोरेंट के मालिक हैं। 2016 में रेस्टोरेंट खोलते समय परिचित मोहम्मद महमूद सिद्दीकी निवासी राजापुर ने कहा इस समय मेरा पानी वाला धंधा खराब चल रहा है। इस पर पीड़ित ने आरोपी को 30,000 रुपये महीना पर मैनेजर रख लिया। रेस्टोरेंट काफी अच्छा चलने तो यह देख महमूद की नीयत खराब होने लगी। आरोपी पैसों की हेराफेरी करने लगता था। इस पर हमजा ने उसे नौकरी से निकाल दिया। इसके चलते आरोपी महमूद हमजा से खुन्नस रखने लगा। कहीं भी मिलने पर गाड़ी रुकवा कर धमकाता कि मुझे अपना रेस्टोरेंट चलाने दो या मुझे 25 प्रतिशत का पार्टनर बनाओं। हमजा का आरोप है कि दो नवंबर की सायं अपने बच्चों को करेली स्थित अपने घर छोड़कर बक्शी मोड़ा किसी काम से जा रहा था। तभी महमूद अपने एक अन्य साथी के साथ सफेद रंग की कार से पीछा कर लिया। आगे जाकर गाड़ी रुकवा ली। महमूद अपने साथी के साथ उतरा और धमकाया कि तुमको सिविल लाइन्स के अन्दर रेस्टोरेंट चलाना है तो 50 हजार रुपए महीना दो या पार्टनर रखो। वरना तुमको जान से मार दूंगा। आरोपियों ने हमजा को पीटा भी और फोन छीनकर जमीन में पटक दिया। तहरीर पर करेली पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंजाब-चंडीगढ़ में प्रदूषण सामान्य से 4 गुना ज्यादा:स्मॉग अलर्ट नहीं, धूप खिलेगी; पराली जलाने के मामले 10 हजार के पार
पंजाब-चंडीगढ़ में प्रदूषण सामान्य से 4 गुना ज्यादा:स्मॉग अलर्ट नहीं, धूप खिलेगी; पराली जलाने के मामले 10 हजार के पार चंडीगढ़ समेत पंजाब में धुआं लोगों का दम घोंट रहा है। चंडीगढ़ के साथ ही पंजाब के 5 जिले ऐसे हैं जहां प्रदूषण का स्तर अभी भी सामान्य से 4 गुना ज्यादा है। दिल्ली और हरियाणा के कई स्कूलों को ऑनलाइन कर दिया गया है, लेकिन पंजाब में अभी इस बारे में कोई फैसला नहीं हुआ है। वहीं, पंजाब में आज स्मॉग का कोई अलर्ट नहीं है और तापमान सामान्य स्थिति में पहुंच गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार और शनिवार को स्थिति फिर से खराब होगी। इधर, पंजाब के 7 जिलों में स्मॉग को लेकर अगले दो दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। जिसके मुताबिक पूरे जीटी रोड बेल्ट अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, नवां शहर, पटियाला और फतेहगढ़ साहिब में येलो अलर्ट जारी किया गया है। तापमान में गिरावट, बढ़ेगी ठंड पंजाब और चंडीगढ़ में आज धूप खिलेगी और तापमान सामान्य रहेगा। लेकिन आने वाले दो दिनों में कोहरे का असर फिर देखने को मिलेगा। पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद प्रदेश में ठंड लगातार बढ़ रही है। जिसके चलते कुछ जिलों में तापमान में हल्की गिरावट भी देखने को मिल रही है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले एक सप्ताह में चंडीगढ़ समेत प्रदेश में तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आ सकती है। 179 मामले पराली जलाने के आए सामने पंजाब में बुधवार को पराली जलाने के 179 नए मामले रिपोर्ट हुए। बुधवार को फिरोजुपर व संगरूर में 26-26 मामले सामने आए। इसके अलावा 20 मामले मुक्तसर, 15 तरनतारन में, 14 फरीदकोट में, फाजिल्का में 10, मोगा में 9, जालंधर, 8-8 मामले लुधियाना, बठिंडा व बरनाला, 5 मामले मानसा, 4-4 मालेरकोटला व कपूरथला में, तीन अमृतसर और पटियाला में दो मामले सामने आए हैं। गुरदासपुर व एसबीएस नगर में 1-1 मामला रिपोर्ट हुआ। 10 हजार के पार हुआ पराली जलाने का आंकड़ा पंजाब में इस सीजन में पराली जलाने के मामले 10 हजार पार कर 10,104 हो गए हैं। प्रदूषण बोर्ड 30 नवंबर तक मामलों को रिकॉर्ड करेगा। प्रदूषण बोर्ड के चेयरमैन आदर्शपाल विग के अनुसार पंजाब में पराली जलाने के मामलों में 70 फीसदी की गिरावट होने का अनुमान है। चंडीगढ़ सहित पंजाब में आज कैसा रहेगा मौसम चंडीगढ़- आज सुबह हल्की धुंध रहेगी, बाद आसमान साफ रहेगा। तापमान 11 से 25 डिग्री के बीच रह सकता है। अमृतसर- आज सुबह हल्की धुंध रहेगी, बाद आसमान साफ रहेगा। तापमान 9 से 26 डिग्री के बीच रह सकता है। जालंधर- आज सुबह हल्की धुंध रहेगी, बाद आसमान साफ रहेगा। तापमान 9 से 25 डिग्री के बीच रह सकता है। लुधियाना- आज सुबह हल्की धुंध रहेगी, बाद आसमान साफ रहेगा। तापमान 10 से 26 डिग्री के बीच रह सकता है। पटियाला- आज सुबह हल्की धुंध रहेगी, बाद आसमान साफ रहेगा। तापमान 10 से 25 डिग्री के बीच रह सकता है। मोहाली- आज सुबह हल्की धुंध रहेगी, बाद आसमान साफ रहेगा। तापमान 12 से 25 डिग्री के बीच रह सकता है।
भड़काऊ भाषण के मामले में बीजेपी नेता नितेश राणे को राहत, पुलिस ने बॉम्बे HC से जानें क्या कहा?
भड़काऊ भाषण के मामले में बीजेपी नेता नितेश राणे को राहत, पुलिस ने बॉम्बे HC से जानें क्या कहा? <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Police To Bombay HC:</strong> महाराष्ट्र पुलिस ने मंगलवार (9 जुलाई) को बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया कि उसने नितेश राणे समेत बीजेपी नेताओं के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के प्रावधान लागू नहीं करने का फैसला किया है. पुलिस ने कहा कि इन नेताओं ने अपने भाषणों में रोहिंग्या और बांग्लादेशी जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था, जो भारतीयों या यहां के किसी भी समुदाय के खिलाफ नहीं है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अपनी रैलियों के दौरान दिए गए भाषणों से धार्मिक गुटों के बीच दुश्मनी और अशांति को बढ़ावा देने के आरोप में राणे के खिलाफ चार मामले दर्ज किए गए थे. मानखुर्द पुलिस ने बीजेपी नेता के खिलाफ केवल एक मामले में IPC की धारा 295ए (जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कृत्य, जिसका उद्देश्य किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को उसके धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करना है) लगाया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सरकारी वकील वेनेगांवकर ने क्या कहा?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक लोक अभियोजक हितेन वेनेगांवकर ने मंगलवार (9 जुलाई) को जस्टिस रेवती मोहिते डेरे और श्याम चांडक की बेंच को सूचित किया कि इस धारा के प्रावधान अन्य मामलों में कोई मामला नहीं बनता है. वेनेगांवकर ने कहा, ”संबंधित क्षेत्रों के पुलिस कमिश्नर ने राणे के भाषणों की कॉपी देखी है और निष्कर्ष निकाला है कि धारा 295 ए के तहत कोई मामला नहीं बनता है. भाषण में पूरा बयान रोहिंग्या और बांग्लादेशियों के खिलाफ था”. </p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि विचाराधीन प्रावधान भारतीयों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए है और माना जाता है कि रोहिंग्या और बांग्लादेशी भारत से नहीं हैं और उन्होंने अवैध रूप से हमारे अधिकार क्षेत्र में प्रवेश किया है और यह एक स्वीकृत स्थिति है. ऐसे शब्दों के इस्तेमाल से किसी भारतीय की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचती है. पीठ ने बयान को स्वीकार कर लिया और माना कि पुलिस आयुक्त ने भाषणों की कॉपी का अध्ययन किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अदालत ने आगे कहा कि मीरा भयंदर में काशीमीरा पुलिस के साथ दर्ज मामलों में से एक में आरोप पत्र दायर किया गया था, और अन्य तीन मामलों में आरोप पत्र आठ सप्ताह के भीतर दायर किए जाएंगे. अपेक्षित मंजूरी अदालत ने कहा कि आरोपियों पर धारा 153ए और 153बी (धार्मिक समूहों के बीच दुश्मनी और वैमनस्य को बढ़ावा देना) के तहत मुकदमा आठ सप्ताह के भीतर चलाया जाएगा. अदालत ने बीजेपी विधायक नितेश राणे द्वारा दिए गए कथित भड़काऊ भाषणों के खिलाफ दायर कुछ याचिकाओं का निपटारा किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”आखिरकार गिरफ्तार हुआ शिवसेना नेता का बेटा मिहिर शाह, BMW हिट एंड रन केस में है आरोपी” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/bmw-hit-and-run-case-mihir-shah-arrested-by-mumbai-police-worli-2733581″ target=”_self”>आखिरकार गिरफ्तार हुआ शिवसेना नेता का बेटा मिहिर शाह, BMW हिट एंड रन केस में है आरोपी</a></strong></p>
गुरुग्राम में काली थार-स्कॉर्पियो सवारों का स्टंट,VIDEO:सोहना रोड का वीडियो वायरल; रोड पर गोल-गोल घुमाते रहे गाड़ी, साइकिल सवार बचा
गुरुग्राम में काली थार-स्कॉर्पियो सवारों का स्टंट,VIDEO:सोहना रोड का वीडियो वायरल; रोड पर गोल-गोल घुमाते रहे गाड़ी, साइकिल सवार बचा हरियाणा के गुरुग्राम में रइसजादों की स्टंटबाजी पर अंकुश नहीं लग रहा। अब काले रंग की एक थार व स्कॉर्पियो के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। रील बनाने के चक्कर में रइसजादे आम लोगो की जिंदगी को खतरे में डालते हुए दिखाई दे रहे हैं। गाड़ी की चपेट में आने से एक साइकिल सवार बाल बाल बचा है। वीडियो में स्टंटबाज गुरुग्राम पुलिस को ठेंगा दिखाते नजर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर शुक्रवार से एक वीडियो वायरल हुआ है। ये वीडियो गुरुग्राम के सोहना रोड का है। इस वीडियो में दिख रहा है कि काले रंग की थार में बैठा युवक थार गाड़ी को रोड पर ऐसे घुमा रहा है, जैसे ये रोड उसके लिए स्टंट करने के लिए ही बनाया हो। युवक गाड़ी को बीच रोड गोल गोल घूमा रहा है। देखें स्टंटबाजी के कुछ PHOTOS… थार में बैठा युवक जब रोड पर बिना किसी भय के स्टंट कर रहा था तो सामने से साइकिल पर आ रहे व्यक्ति को बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचानी पड़ी। गनीमत रही कि साइकिल सवार गाड़ी को देख पहले ही रूक जाता है। हालांकि थार भी इस दौरान रूकती है। फिलहाल इस मामले में पुलिस का कोई भी पक्ष अभी सामने नही आया है। लोगों का कहना है कि गुरुग्राम में अमीर घरों के युवक इस प्रकार स्टंट कर रील बनाते हैं।