प्रयागराज में कारोबारी को धमकी:कहा- 50 हजार हर महीने दो, वरना बुरा हाल होगा; रेस्टोरेंट में पार्टनरशिप को लेकर विवाद, FIR दर्ज

प्रयागराज में कारोबारी को धमकी:कहा- 50 हजार हर महीने दो, वरना बुरा हाल होगा; रेस्टोरेंट में पार्टनरशिप को लेकर विवाद, FIR दर्ज

प्रयागराज की सिविल लाइंस के एक रेस्टोरेंट को लेकर पार्टनशिप का विवाद अब बढ़ गया है। करेली के रहने वाले कारोबारी को रेस्टोरेंट में पार्टनर बनाने या 50 हजार रुपए महीना रंगदारी देने की धमकी दी गई है। ऐसा न करने पर अंजाम बुरा होने की बात कही है। कारोबारी को जान से मारने की धमकी मिली है। कारोबारी ने करेली थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस मुकदमा लिखकर जांच कर रही है। करेली में जीटीबीनगर के रहने वाले हमजा महमूद ने तहरीर दी है कि वे सिविल लाइन्स स्थित खानसामा रेस्टोरेंट के मालिक हैं। 2016 में रेस्टोरेंट खोलते समय परिचित मोहम्मद महमूद सिद्दीकी निवासी राजापुर ने कहा इस समय मेरा पानी वाला धंधा खराब चल रहा है। इस पर पीड़ित ने आरोपी को 30,000 रुपये महीना पर मैनेजर रख लिया। रेस्टोरेंट काफी अच्छा चलने तो यह देख महमूद की नीयत खराब होने लगी। आरोपी पैसों की हेराफेरी करने लगता था। इस पर हमजा ने उसे नौकरी से निकाल दिया। इसके चलते आरोपी महमूद हमजा से खुन्नस रखने लगा। कहीं भी मिलने पर गाड़ी रुकवा कर धमकाता कि मुझे अपना रेस्टोरेंट चलाने दो या मुझे 25 प्रतिशत का पार्टनर बनाओं। हमजा का आरोप है कि दो नवंबर की सायं अपने बच्चों को करेली स्थित अपने घर छोड़कर बक्शी मोड़ा किसी काम से जा रहा था। तभी महमूद अपने एक अन्य साथी के साथ सफेद रंग की कार से पीछा कर लिया। आगे जाकर गाड़ी रुकवा ली। महमूद अपने साथी के साथ उतरा और धमकाया कि तुमको सिविल लाइन्स के अन्दर रेस्टोरेंट चलाना है तो 50 हजार रुपए महीना दो या पार्टनर रखो। वरना तुमको जान से मार दूंगा। आरोपियों ने हमजा को पीटा भी और फोन छीनकर जमीन में पटक दिया। तहरीर पर करेली पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है। प्रयागराज की सिविल लाइंस के एक रेस्टोरेंट को लेकर पार्टनशिप का विवाद अब बढ़ गया है। करेली के रहने वाले कारोबारी को रेस्टोरेंट में पार्टनर बनाने या 50 हजार रुपए महीना रंगदारी देने की धमकी दी गई है। ऐसा न करने पर अंजाम बुरा होने की बात कही है। कारोबारी को जान से मारने की धमकी मिली है। कारोबारी ने करेली थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस मुकदमा लिखकर जांच कर रही है। करेली में जीटीबीनगर के रहने वाले हमजा महमूद ने तहरीर दी है कि वे सिविल लाइन्स स्थित खानसामा रेस्टोरेंट के मालिक हैं। 2016 में रेस्टोरेंट खोलते समय परिचित मोहम्मद महमूद सिद्दीकी निवासी राजापुर ने कहा इस समय मेरा पानी वाला धंधा खराब चल रहा है। इस पर पीड़ित ने आरोपी को 30,000 रुपये महीना पर मैनेजर रख लिया। रेस्टोरेंट काफी अच्छा चलने तो यह देख महमूद की नीयत खराब होने लगी। आरोपी पैसों की हेराफेरी करने लगता था। इस पर हमजा ने उसे नौकरी से निकाल दिया। इसके चलते आरोपी महमूद हमजा से खुन्नस रखने लगा। कहीं भी मिलने पर गाड़ी रुकवा कर धमकाता कि मुझे अपना रेस्टोरेंट चलाने दो या मुझे 25 प्रतिशत का पार्टनर बनाओं। हमजा का आरोप है कि दो नवंबर की सायं अपने बच्चों को करेली स्थित अपने घर छोड़कर बक्शी मोड़ा किसी काम से जा रहा था। तभी महमूद अपने एक अन्य साथी के साथ सफेद रंग की कार से पीछा कर लिया। आगे जाकर गाड़ी रुकवा ली। महमूद अपने साथी के साथ उतरा और धमकाया कि तुमको सिविल लाइन्स के अन्दर रेस्टोरेंट चलाना है तो 50 हजार रुपए महीना दो या पार्टनर रखो। वरना तुमको जान से मार दूंगा। आरोपियों ने हमजा को पीटा भी और फोन छीनकर जमीन में पटक दिया। तहरीर पर करेली पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर