प्रोफेसर ने नौकरी का वादा कर किया गंदा काम:हाथरस में एक कमरे में शूट किए 65 अश्लील फोटो-वीडियो; पोर्न साइट पर अपलोड किए

प्रोफेसर ने नौकरी का वादा कर किया गंदा काम:हाथरस में एक कमरे में शूट किए 65 अश्लील फोटो-वीडियो; पोर्न साइट पर अपलोड किए

यूपी में हाथरस के बागला डिग्री कॉलेज में तैनात चीफ प्रॉक्टर और भूगोल HOD प्रोफेसर रजनीश कुमार छात्राओं से अश्लील हरकतें करता था। ऐसा वह अच्छे नंबर दिलवाने और नौकरी लगवाने का लालच देकर करता था। इतना ही नहीं, प्रोफेसर चोरी-छिपे छात्राओं के अश्लील वीडियो भी बना रहा था। उसके ऐसे करीब 65 फोटो-वीडियो सामने आए हैं। पुलिस ने प्रोफेसर के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। फिलहाल वह फरार है। पुलिस की 3 टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं। अब तक की जांच में पता चला है कि कुछ वीडियो पोर्न साइट पर भी अपलोड किए गए हैं। चीफ प्रॉक्टर रजनीश अपनी कुर्सी के पीछे बनी अलमारी में मोबाइल फिट करके ये वीडियो शूट करता था। हालांकि अभी तक पुलिस वह मोबाइल रिकवर नहीं कर पाई है। इस केस में सबसे ज्यादा मुश्किल काम पीड़ित छात्राओं को सामने लाना है। तभी पुलिस मजबूती से कानूनी एक्शन ले पाएगी। करीब 50 साल का प्रोफेसर 20 साल से इस कॉलेज में तैनात है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि काफी समय से ऐसी हरकतें कर रहा था। पढ़िए पूरी रिपोर्ट… प्रोफेसर ने चोरी-छिपे शूट किए सारे वीडियो
इस मामले में अब तक 35 से ज्यादा फोटो-वीडियो दैनिक भास्कर को मिल चुके हैं। सभी वीडियो एक ही कमरे में एक ही जगह मोबाइल रखकर शूट किए गए हैं। इस कमरे में एक टेबल पड़ी है। टेबल पर अक्सर बहुत सारी फाइलें रखी रहती हैं। जहां प्रोफेसर की कुर्सी है, उसके ठीक पीछे एक अलमारी है। इस अलमारी पर मोबाइल रखकर वीडियो शूट किए जाते थे। जो भी छात्रा इस रूम में आती थी, उसे कुर्सी पर बैठने के लिए कहा जाता था। इसके बाद प्रो. रजनीश कुमार उस छात्रा के साथ गंदी हरकतें करता था। प्रोफेसर ये सारे काम इतनी सफाई से करता था कि हर सीन मोबाइल में एकदम क्लियर शूट हो। हमें कुछ ऐसे स्क्रीनशॉट भी मिले हैं, जिनमें प्रोफेसर वीडियो कॉल पर दो अलग-अलग युवतियों से बात कर रहा है। ये वीडियो अलग-अलग दिनों के हैं, लेकिन बात करने वाली युवतियां वही दोनों हैं। इसके अलावा वॉट्सऐप चैट्स भी मिली हैं, जिसमें प्रो.रजनीश कुमार कई लड़कियों से बातचीत कर रहा है। एक लड़की को वह प्रयागराज से कुछ कपड़े लाकर गिफ्ट देने की बात भी कह रहा है। ‘सरकारी टीचर बन जाओगे, कोशिश करोगे तो…’
3 मिनट 14 सेकेंड के एक वीडियो में कुर्सी पर बैठी छात्रा कह रही है- हम सरकारी टीचर न बनें? इस पर प्रोफेसर हंसते हुए कहता है- सरकारी टीचर बन जाओगे, कोशिश करोगे तो। इतना कहकर प्रोफेसर छात्रा की कुर्सी के पीछे जाता है और उसको किस करता है। इसके बाद प्रोफेसर गेट से बाहर जाता है और ये देखकर आता है कि कोई मौजूद तो नहीं। इतनी तसल्ली करने के बाद वो वापस कमरे में आता है और छात्रा से फिर अश्लील हरकतें शुरू कर देता है। इसके बाद छात्रा कहती है- मुझे एक साल कंप्यूटर सीखना है। क्योंकि, कोई भी जॉब करने के लिए कंप्यूटर आना जरूरी होता है। क्या कंप्यूटर दिला दोगे? इस पर प्रोफेसर उसका हाथ पकड़कर हामी भर देता है। प्रोफेसर यहीं नहीं रुकता। वो छात्रा को अपनी गोद में भी बैठाता है। यह सब करते हुए प्रोफेसर कई बार मोबाइल की तरफ भी देखकर हंसता है। इस छात्रा का यह अकेला वीडियो नहीं है। कुछ और फोटो सामने आए हैं, जो अलग-अलग दिनों के हैं। इसमें प्रोफेसर उसके कपड़े उतारकर अश्लील हकरतें करता साफ दिखाई दे रहा है। ‘दरिंदे से इतना परेशान हूं कि आत्महत्या करने की सोचती हूं’
इस पूरे मामले में 6 मार्च, 2025 को एक लड़की के नाम से पूरे मामले की शिकायत राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष को भेजी गई थी। शिकायत की कॉपी यूपी के राज्य महिला आयोग, हाथरस के DM और SP सहित स्थानीय सांसद, सभी विधायकों सहित कुल 10 लोगों को भेजी गई। शिकायत में लिखा है- बागला कॉलेज के भूगोल प्रवक्ता रजनीश कुमार मेरा और मेरे से पहले की छात्राओं का यौन शोषण कर रहे हैं। यह दरिंदा प्रोफेसर छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करते हुए वीडियो बनाता है। फिर उनका शोषण करता है। इस बात की शिकायत मैं एक साल से हर जगह कर चुकी हूं, लेकिन वो इतना ताकतवर है कि किसी भी शिकायत पर उसके खिलाफ कोई एक्शन नहीं हुआ। छात्रा ने कहा- मोदी सरकार ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ का समर्थन करती है। उसके बाद भी बेटियों के साथ ऐसे दरिंदे अपनी पूरी शिद्दत से गंदा काम कर रहे हैं। मैं इस दरिंदे से इतना परेशान हूं कि कभी-कभी आत्महत्या करने की सोचती हूं। थक-हारकर मैंने PM, CM, CJI, DM, SP और कॉलेज की प्रबंध कमेटी के सामने इस प्रोफेसर की करतूतों के प्रमाण पेश किए। लेकिन, कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। चारों तरफ अंधेरगर्दी है। जब तक इस दुष्ट पर एक्शन नहीं लिया जाता, मैं भी हार नहीं मानूंगी। मेरी जैसी छात्राओं की इज्जत बचा लीजिए, ये प्रोफेसर मुझे मरवा देगा
पीड़ित छात्रा ने इस शिकायत में यह भी बताया कि यह प्रोफेसर भोली-भाली छात्राओं को कंपटीशन पास कराने, नौकरी दिलाने, अच्छे मार्क्स दिलाने के नाम पर गलत काम करता है। उसका वीडियो भी बनाता है। उसके कुछ फोटो-वीडियो मेरे हाथ लग गए। मैं आज तक अपनी सभी शिकायतें अलग-अलग नाम से करती आई हूं, क्योंकि ये प्रोफेसर मुझे मरवा देगा। शिकायती पत्र के आखिर में छात्रा ने लिखा है- आपसे प्रार्थना है कि मेरी जैसी छात्राओं की इज्जत बचा लीजिए। नहीं तो ये दरिंदा न जाने कितनी छात्राओं की इज्जत लूट लेगा और लोकलाज की वजह से कोई छात्रा कुछ नहीं कहेगी। इसलिए इस दरिंदे पर कठोर कार्रवाई करके मुझ जैसी बहुत सारी छात्राओं को न्याय दिलाएं। प्रिंसिपल बोले- ढाई साल पहले भी शिकायत आई थी, लड़की वेरिफाई नहीं हुई
हमने इस केस में कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. महावीर सिंह छौंकर से बात की। उन्होंने बताया- सितंबर, 2023 में भी एक लड़की के नाम से इसी तरह की शिकायत हमें रजिस्टर्ड डाक से आई थी। शिकायत में जिस लड़की का नाम लिखा था, हमने उससे बात की। लड़की ने साफ तौर पर मना कर दिया कि उसने इस तरह की कोई शिकायत की है। शिकायतकर्ता का जब कुछ पता नहीं चल सका तो हमने इस केस में आगे जांच नहीं की। अब 13 मार्च, 2025 को पता चला कि हाथरस पुलिस ने प्रोफेसर के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। रजनीश के रूम में CCTV लगा है या नहीं, प्रिंसिपल को नहीं पता
हमने पूछा- क्या प्रोफेसर रजनीश कुमार के रूम में CCTV लगे थे? इस पर प्रिंसिपल ने कहा- पूरे कॉलेज में CCTV लगे हैं, लेकिन प्रोफेसर रजनीश के रूम के बारे में नहीं पता है। मैं कुछ साल पहले ही इस कॉलेज में आया हूं। हमारा अगला सवाल था कि जब सभी वीडियो में लड़कियों के चेहरे साफ दिखाई दे रहे हैं, तो क्या आपने अब तक उनसे बातचीत क्यों नहीं की? इस पर प्रिंसिपल कहते हैं- हमारे यहां 5 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे हैं। उन लड़कियों को कैसे खोजा जाए? इसके बाद हमने कॉलेज में कई टीचर्स, कर्मचारियों और स्टूडेंट्स से इस मुद्दे पर बातचीत करने का प्रयास किया, लेकिन कोई बोलने को तैयार नहीं हुआ। SP ने कहा- प्रोफेसर ने वीडियो वेबसाइट पर भी अपलोड किए
हाथरस के SP चिरंजीव नाथ सिन्हा ने दैनिक भास्कर को बताया- पीसी बागला डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर रजनीश कुमार के खिलाफ एक गुमनाम एप्लिकेशन मिली। इस बारे में जांच कराई गई। इसमें पाया गया कि प्रोफेसर रजनीश कुमार वर्तमान समय में भूगोल विभाग के HOD हैं और कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर भी हैं। इन्होंने नौकरी दिलाने, परीक्षा में पास कराने और अन्य प्रलोभन देकर छात्राओं का यौन शोषण किया। उनके साथ रेप किया, वीडियो बनाया और उन वीडियो को वेबसाइट पर अपलोड भी किया। इस संबंध में थाना हाथरस गेट पर मुकदमा दर्ज किया गया है। वीडियो लीक में कॉलेज का कर्मचारी भी हो सकता है शामिल
पुलिस ने जब अपनी जांच शुरू की तो पता चला कि कुछ अश्लील वीडियो अलग-अलग साइट्स पर अपलोड किए गए हैं। यहां सबसे बड़ा सवाल है कि चीफ प्रॉक्टर ऐसा क्यों करेगा? क्योंकि हर वीडियो में छात्रा के साथ चीफ प्रॉक्टर रजनीश कुमार का चेहरा भी दिखाई दे रहा है। सामाजिक लोकलाज और पकड़े जाने के डर से शायद ही वो ऐसा करेगा। आशंका यह भी है कि चीफ प्रॉक्टर का ये मोबाइल किसी कॉलेज कर्मचारी के हाथ लग गया। शायद उसने वीडियो अपलोड करने जैसा काम किया हो। ये काम किसी कॉलेज कर्मचारी का भी हो सकता है, जो अभी तक सामने नहीं आया है। पुलिस का फिलहाल पूरा फोकस प्रोफेसर की गिरफ्तारी पर है। इसके बाद ही पता चलेगा कि वो मोबाइल कहां है? अलीगढ़ यूनिवर्सिटी से एफिलेटेड है कॉलेज
हाथरस का सेठ फूलचंद बागला महाविद्यालय, अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के राजा महेंद्र प्रताप यूनिवर्सिटी से संबद्ध (एफिलेटेड) है। यह हाथरस का सबसे प्रतिष्ठित डिग्री कॉलेज है। इसकी स्थापना 1998 में हुई थी। वित्त पोषित डिग्री कॉलेज है। इसमें बीए, बीकॉम, बीएससी, एमए, एमकॉम, बीएड आदि विषयों की पढ़ाई होती है। ———————- ये खबर भी पढ़ें… छात्राओं से यौन शोषण का आरोपी प्रोफेसर निलंबित, महिला आयोग में हुई थी शिकायत, पुलिस को प्रोफेसर और पीड़िता दोनों की तलाश हाथरस के बागला डिग्री कॉलेज में भूगोल विभाग के प्रवक्ता डॉ रजनीश को कॉलेज प्रबंधन ने सस्पेंड कर दिया है। प्रोफेसर पर छात्राओं का यौन शोषण कर उनके अश्लील वीडियो और फोटो बनाने का आरोप है। पिछले दिनों राष्ट्रीय महिला आयोग से एक शिकायत की गई थी। शिकायत में कहा गया था कि यह प्रोफेसर पिछले 20 वर्षों से छात्राओं का यौन शोषण कर रहा है। पढ़ें पूरी खबर यूपी में हाथरस के बागला डिग्री कॉलेज में तैनात चीफ प्रॉक्टर और भूगोल HOD प्रोफेसर रजनीश कुमार छात्राओं से अश्लील हरकतें करता था। ऐसा वह अच्छे नंबर दिलवाने और नौकरी लगवाने का लालच देकर करता था। इतना ही नहीं, प्रोफेसर चोरी-छिपे छात्राओं के अश्लील वीडियो भी बना रहा था। उसके ऐसे करीब 65 फोटो-वीडियो सामने आए हैं। पुलिस ने प्रोफेसर के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। फिलहाल वह फरार है। पुलिस की 3 टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं। अब तक की जांच में पता चला है कि कुछ वीडियो पोर्न साइट पर भी अपलोड किए गए हैं। चीफ प्रॉक्टर रजनीश अपनी कुर्सी के पीछे बनी अलमारी में मोबाइल फिट करके ये वीडियो शूट करता था। हालांकि अभी तक पुलिस वह मोबाइल रिकवर नहीं कर पाई है। इस केस में सबसे ज्यादा मुश्किल काम पीड़ित छात्राओं को सामने लाना है। तभी पुलिस मजबूती से कानूनी एक्शन ले पाएगी। करीब 50 साल का प्रोफेसर 20 साल से इस कॉलेज में तैनात है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि काफी समय से ऐसी हरकतें कर रहा था। पढ़िए पूरी रिपोर्ट… प्रोफेसर ने चोरी-छिपे शूट किए सारे वीडियो
इस मामले में अब तक 35 से ज्यादा फोटो-वीडियो दैनिक भास्कर को मिल चुके हैं। सभी वीडियो एक ही कमरे में एक ही जगह मोबाइल रखकर शूट किए गए हैं। इस कमरे में एक टेबल पड़ी है। टेबल पर अक्सर बहुत सारी फाइलें रखी रहती हैं। जहां प्रोफेसर की कुर्सी है, उसके ठीक पीछे एक अलमारी है। इस अलमारी पर मोबाइल रखकर वीडियो शूट किए जाते थे। जो भी छात्रा इस रूम में आती थी, उसे कुर्सी पर बैठने के लिए कहा जाता था। इसके बाद प्रो. रजनीश कुमार उस छात्रा के साथ गंदी हरकतें करता था। प्रोफेसर ये सारे काम इतनी सफाई से करता था कि हर सीन मोबाइल में एकदम क्लियर शूट हो। हमें कुछ ऐसे स्क्रीनशॉट भी मिले हैं, जिनमें प्रोफेसर वीडियो कॉल पर दो अलग-अलग युवतियों से बात कर रहा है। ये वीडियो अलग-अलग दिनों के हैं, लेकिन बात करने वाली युवतियां वही दोनों हैं। इसके अलावा वॉट्सऐप चैट्स भी मिली हैं, जिसमें प्रो.रजनीश कुमार कई लड़कियों से बातचीत कर रहा है। एक लड़की को वह प्रयागराज से कुछ कपड़े लाकर गिफ्ट देने की बात भी कह रहा है। ‘सरकारी टीचर बन जाओगे, कोशिश करोगे तो…’
3 मिनट 14 सेकेंड के एक वीडियो में कुर्सी पर बैठी छात्रा कह रही है- हम सरकारी टीचर न बनें? इस पर प्रोफेसर हंसते हुए कहता है- सरकारी टीचर बन जाओगे, कोशिश करोगे तो। इतना कहकर प्रोफेसर छात्रा की कुर्सी के पीछे जाता है और उसको किस करता है। इसके बाद प्रोफेसर गेट से बाहर जाता है और ये देखकर आता है कि कोई मौजूद तो नहीं। इतनी तसल्ली करने के बाद वो वापस कमरे में आता है और छात्रा से फिर अश्लील हरकतें शुरू कर देता है। इसके बाद छात्रा कहती है- मुझे एक साल कंप्यूटर सीखना है। क्योंकि, कोई भी जॉब करने के लिए कंप्यूटर आना जरूरी होता है। क्या कंप्यूटर दिला दोगे? इस पर प्रोफेसर उसका हाथ पकड़कर हामी भर देता है। प्रोफेसर यहीं नहीं रुकता। वो छात्रा को अपनी गोद में भी बैठाता है। यह सब करते हुए प्रोफेसर कई बार मोबाइल की तरफ भी देखकर हंसता है। इस छात्रा का यह अकेला वीडियो नहीं है। कुछ और फोटो सामने आए हैं, जो अलग-अलग दिनों के हैं। इसमें प्रोफेसर उसके कपड़े उतारकर अश्लील हकरतें करता साफ दिखाई दे रहा है। ‘दरिंदे से इतना परेशान हूं कि आत्महत्या करने की सोचती हूं’
इस पूरे मामले में 6 मार्च, 2025 को एक लड़की के नाम से पूरे मामले की शिकायत राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष को भेजी गई थी। शिकायत की कॉपी यूपी के राज्य महिला आयोग, हाथरस के DM और SP सहित स्थानीय सांसद, सभी विधायकों सहित कुल 10 लोगों को भेजी गई। शिकायत में लिखा है- बागला कॉलेज के भूगोल प्रवक्ता रजनीश कुमार मेरा और मेरे से पहले की छात्राओं का यौन शोषण कर रहे हैं। यह दरिंदा प्रोफेसर छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करते हुए वीडियो बनाता है। फिर उनका शोषण करता है। इस बात की शिकायत मैं एक साल से हर जगह कर चुकी हूं, लेकिन वो इतना ताकतवर है कि किसी भी शिकायत पर उसके खिलाफ कोई एक्शन नहीं हुआ। छात्रा ने कहा- मोदी सरकार ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ का समर्थन करती है। उसके बाद भी बेटियों के साथ ऐसे दरिंदे अपनी पूरी शिद्दत से गंदा काम कर रहे हैं। मैं इस दरिंदे से इतना परेशान हूं कि कभी-कभी आत्महत्या करने की सोचती हूं। थक-हारकर मैंने PM, CM, CJI, DM, SP और कॉलेज की प्रबंध कमेटी के सामने इस प्रोफेसर की करतूतों के प्रमाण पेश किए। लेकिन, कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। चारों तरफ अंधेरगर्दी है। जब तक इस दुष्ट पर एक्शन नहीं लिया जाता, मैं भी हार नहीं मानूंगी। मेरी जैसी छात्राओं की इज्जत बचा लीजिए, ये प्रोफेसर मुझे मरवा देगा
पीड़ित छात्रा ने इस शिकायत में यह भी बताया कि यह प्रोफेसर भोली-भाली छात्राओं को कंपटीशन पास कराने, नौकरी दिलाने, अच्छे मार्क्स दिलाने के नाम पर गलत काम करता है। उसका वीडियो भी बनाता है। उसके कुछ फोटो-वीडियो मेरे हाथ लग गए। मैं आज तक अपनी सभी शिकायतें अलग-अलग नाम से करती आई हूं, क्योंकि ये प्रोफेसर मुझे मरवा देगा। शिकायती पत्र के आखिर में छात्रा ने लिखा है- आपसे प्रार्थना है कि मेरी जैसी छात्राओं की इज्जत बचा लीजिए। नहीं तो ये दरिंदा न जाने कितनी छात्राओं की इज्जत लूट लेगा और लोकलाज की वजह से कोई छात्रा कुछ नहीं कहेगी। इसलिए इस दरिंदे पर कठोर कार्रवाई करके मुझ जैसी बहुत सारी छात्राओं को न्याय दिलाएं। प्रिंसिपल बोले- ढाई साल पहले भी शिकायत आई थी, लड़की वेरिफाई नहीं हुई
हमने इस केस में कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. महावीर सिंह छौंकर से बात की। उन्होंने बताया- सितंबर, 2023 में भी एक लड़की के नाम से इसी तरह की शिकायत हमें रजिस्टर्ड डाक से आई थी। शिकायत में जिस लड़की का नाम लिखा था, हमने उससे बात की। लड़की ने साफ तौर पर मना कर दिया कि उसने इस तरह की कोई शिकायत की है। शिकायतकर्ता का जब कुछ पता नहीं चल सका तो हमने इस केस में आगे जांच नहीं की। अब 13 मार्च, 2025 को पता चला कि हाथरस पुलिस ने प्रोफेसर के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। रजनीश के रूम में CCTV लगा है या नहीं, प्रिंसिपल को नहीं पता
हमने पूछा- क्या प्रोफेसर रजनीश कुमार के रूम में CCTV लगे थे? इस पर प्रिंसिपल ने कहा- पूरे कॉलेज में CCTV लगे हैं, लेकिन प्रोफेसर रजनीश के रूम के बारे में नहीं पता है। मैं कुछ साल पहले ही इस कॉलेज में आया हूं। हमारा अगला सवाल था कि जब सभी वीडियो में लड़कियों के चेहरे साफ दिखाई दे रहे हैं, तो क्या आपने अब तक उनसे बातचीत क्यों नहीं की? इस पर प्रिंसिपल कहते हैं- हमारे यहां 5 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे हैं। उन लड़कियों को कैसे खोजा जाए? इसके बाद हमने कॉलेज में कई टीचर्स, कर्मचारियों और स्टूडेंट्स से इस मुद्दे पर बातचीत करने का प्रयास किया, लेकिन कोई बोलने को तैयार नहीं हुआ। SP ने कहा- प्रोफेसर ने वीडियो वेबसाइट पर भी अपलोड किए
हाथरस के SP चिरंजीव नाथ सिन्हा ने दैनिक भास्कर को बताया- पीसी बागला डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर रजनीश कुमार के खिलाफ एक गुमनाम एप्लिकेशन मिली। इस बारे में जांच कराई गई। इसमें पाया गया कि प्रोफेसर रजनीश कुमार वर्तमान समय में भूगोल विभाग के HOD हैं और कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर भी हैं। इन्होंने नौकरी दिलाने, परीक्षा में पास कराने और अन्य प्रलोभन देकर छात्राओं का यौन शोषण किया। उनके साथ रेप किया, वीडियो बनाया और उन वीडियो को वेबसाइट पर अपलोड भी किया। इस संबंध में थाना हाथरस गेट पर मुकदमा दर्ज किया गया है। वीडियो लीक में कॉलेज का कर्मचारी भी हो सकता है शामिल
पुलिस ने जब अपनी जांच शुरू की तो पता चला कि कुछ अश्लील वीडियो अलग-अलग साइट्स पर अपलोड किए गए हैं। यहां सबसे बड़ा सवाल है कि चीफ प्रॉक्टर ऐसा क्यों करेगा? क्योंकि हर वीडियो में छात्रा के साथ चीफ प्रॉक्टर रजनीश कुमार का चेहरा भी दिखाई दे रहा है। सामाजिक लोकलाज और पकड़े जाने के डर से शायद ही वो ऐसा करेगा। आशंका यह भी है कि चीफ प्रॉक्टर का ये मोबाइल किसी कॉलेज कर्मचारी के हाथ लग गया। शायद उसने वीडियो अपलोड करने जैसा काम किया हो। ये काम किसी कॉलेज कर्मचारी का भी हो सकता है, जो अभी तक सामने नहीं आया है। पुलिस का फिलहाल पूरा फोकस प्रोफेसर की गिरफ्तारी पर है। इसके बाद ही पता चलेगा कि वो मोबाइल कहां है? अलीगढ़ यूनिवर्सिटी से एफिलेटेड है कॉलेज
हाथरस का सेठ फूलचंद बागला महाविद्यालय, अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के राजा महेंद्र प्रताप यूनिवर्सिटी से संबद्ध (एफिलेटेड) है। यह हाथरस का सबसे प्रतिष्ठित डिग्री कॉलेज है। इसकी स्थापना 1998 में हुई थी। वित्त पोषित डिग्री कॉलेज है। इसमें बीए, बीकॉम, बीएससी, एमए, एमकॉम, बीएड आदि विषयों की पढ़ाई होती है। ———————- ये खबर भी पढ़ें… छात्राओं से यौन शोषण का आरोपी प्रोफेसर निलंबित, महिला आयोग में हुई थी शिकायत, पुलिस को प्रोफेसर और पीड़िता दोनों की तलाश हाथरस के बागला डिग्री कॉलेज में भूगोल विभाग के प्रवक्ता डॉ रजनीश को कॉलेज प्रबंधन ने सस्पेंड कर दिया है। प्रोफेसर पर छात्राओं का यौन शोषण कर उनके अश्लील वीडियो और फोटो बनाने का आरोप है। पिछले दिनों राष्ट्रीय महिला आयोग से एक शिकायत की गई थी। शिकायत में कहा गया था कि यह प्रोफेसर पिछले 20 वर्षों से छात्राओं का यौन शोषण कर रहा है। पढ़ें पूरी खबर   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर