फतेहगढ़ साहिब में DDPO गिरफ्तार:40.85 लाख के गबन का आरोप, एक साथी भी पकड़ा, सरकारी फंड में की हेराफेरी

फतेहगढ़ साहिब में DDPO गिरफ्तार:40.85 लाख के गबन का आरोप, एक साथी भी पकड़ा, सरकारी फंड में की हेराफेरी

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने ब्लॉक अमलोह और पंचायतों को जारी किए गए सरकारी फंड में 40,85,175 रुपए के गबन के आरोप में फतेहगढ़ साहिब में तैनात डीडीपीओ को गिरफ्तार किया है। कुलविंदर सिंह रंधावा और एक व्यक्ति हंसपाल को गिरफ्तार किया गया। इस घोटाले को लेकर अमलोह के तत्कालीन बीडीपीओ कुलविंदर सिंह रंधावा (अब डीडीपीओ) समेत 5 लोगों के खिलाफ विजिलेंस थाना पटियाला रेंज में आईपीसी धारा 409, 120-बी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 (1) और 13 (2) के तहत एफआईआर दर्ज की है। कल अदालत में करेंगे पेश उक्त आरोपियों ने आपसी मिलीभगत से कुछ निजी फर्मों और एक निजी व्यक्ति के नाम पर फर्जी फंड जारी कर 40,85,175 रुपए की सरकारी धनराशि की हेराफेरी की है। उन्होंने आगे बताया कि इस मामले में आरोपी कुलविंदर सिंह रंधावा (तत्कालीन बीडीपीओ अमलोह) और एक व्यक्ति हंसपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिन्हें कल अदालत में पेश किया जाएगा। इस मामले की आगे की जांच जारी है। खन्ना में 58 लाख रुपए गबन के आरोप में सस्पेंड तत्कालीन बीडीपीओ कुलविंदर सिंह रंधावा को खन्ना में 58 लाख रुपए गबन के आरोप में भी सस्पेंड किया गया था। बैंक एंट्रियों ने गबन की पोल खोली थी। बीडीपीओ कुलविंदर सिंह ने ईओपीएस के तीन बोगस खाते खुलवाए थे। इनमें से 2 अमलोह और 1 खन्ना में खुलवाया गया था। नसराली गांव की पंचायत के करीब 40 लाख रुपए और बुल्लेपुर की पंचायत के 18 लाख रुपए अपने चहेतों की बोगस फर्मों में ट्रांसफर कर दिए गए थे। जिसके बाद प्रस्ताव पारित करके डायरेक्टर के साथ साथ विभाग के अन्य अधिकारियों व डीसी को भेजा गया था। इसके बाद बीडीपीओ को सस्पेंड कर दिया गया था। वहीं दूसरी तरफ बीडीपीओ कुलविंदर सिंह इस मामले में अदालत चले गए थे और वहां से आदेश मिलने के बाद दोबारा ड्यूटी पर लौटे थे। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने ब्लॉक अमलोह और पंचायतों को जारी किए गए सरकारी फंड में 40,85,175 रुपए के गबन के आरोप में फतेहगढ़ साहिब में तैनात डीडीपीओ को गिरफ्तार किया है। कुलविंदर सिंह रंधावा और एक व्यक्ति हंसपाल को गिरफ्तार किया गया। इस घोटाले को लेकर अमलोह के तत्कालीन बीडीपीओ कुलविंदर सिंह रंधावा (अब डीडीपीओ) समेत 5 लोगों के खिलाफ विजिलेंस थाना पटियाला रेंज में आईपीसी धारा 409, 120-बी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 (1) और 13 (2) के तहत एफआईआर दर्ज की है। कल अदालत में करेंगे पेश उक्त आरोपियों ने आपसी मिलीभगत से कुछ निजी फर्मों और एक निजी व्यक्ति के नाम पर फर्जी फंड जारी कर 40,85,175 रुपए की सरकारी धनराशि की हेराफेरी की है। उन्होंने आगे बताया कि इस मामले में आरोपी कुलविंदर सिंह रंधावा (तत्कालीन बीडीपीओ अमलोह) और एक व्यक्ति हंसपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिन्हें कल अदालत में पेश किया जाएगा। इस मामले की आगे की जांच जारी है। खन्ना में 58 लाख रुपए गबन के आरोप में सस्पेंड तत्कालीन बीडीपीओ कुलविंदर सिंह रंधावा को खन्ना में 58 लाख रुपए गबन के आरोप में भी सस्पेंड किया गया था। बैंक एंट्रियों ने गबन की पोल खोली थी। बीडीपीओ कुलविंदर सिंह ने ईओपीएस के तीन बोगस खाते खुलवाए थे। इनमें से 2 अमलोह और 1 खन्ना में खुलवाया गया था। नसराली गांव की पंचायत के करीब 40 लाख रुपए और बुल्लेपुर की पंचायत के 18 लाख रुपए अपने चहेतों की बोगस फर्मों में ट्रांसफर कर दिए गए थे। जिसके बाद प्रस्ताव पारित करके डायरेक्टर के साथ साथ विभाग के अन्य अधिकारियों व डीसी को भेजा गया था। इसके बाद बीडीपीओ को सस्पेंड कर दिया गया था। वहीं दूसरी तरफ बीडीपीओ कुलविंदर सिंह इस मामले में अदालत चले गए थे और वहां से आदेश मिलने के बाद दोबारा ड्यूटी पर लौटे थे।   पंजाब | दैनिक भास्कर