फरीदाबाद में घर में दफनाया बेटी का शव:पिता ने सऊदी अरब से भेजा पत्र, 10 महीने पहले हुई थी फरार

फरीदाबाद में घर में दफनाया बेटी का शव:पिता ने सऊदी अरब से भेजा पत्र, 10 महीने पहले हुई थी फरार

हरियाणा के फरीदाबाद में सऊदी अरब से आए एक पत्र के बाद फरीदाबाद पुलिस में हड़कंप मच गया। यह पत्र फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर के नाम आया था। जिस पत्र में फरीदाबाद जिले के धौज गांव के कलर मोहल्ला के रहने वाले ताहिर ने अपनी पत्नी, साले और उसकी पत्नी पर अपनी ही बेटी की हत्या का शक जताते हुए उचित जांच और न्याय की मांग की थी। पिता सऊदी अरब में चलाता है ट्रक ताहिर सऊदी अरब में पिछले लगभग 13 वर्षों से ट्रक ड्राइवर का काम करता है। उसने पुलिस कमिश्नर को भेजे पत्र में लिखा था कि उसकी पत्नी से बेटी से बात करने के लिए कहता है तो पत्नी बेटी से बात नहीं कराती है। जिसके चलते उसे किसी अनहोनी की आशंका है। कृपया इस मामले की उचित जांच की जाए। पुलिस ने आरोपियों से की पूछताछ सऊदी अरब से पत्र आने के बाद हरकत में आई पुलिस ने थाना धौज को यह पत्र भेजकर इस मामले में गहनता से जांच करने के निर्देश दिए थे। पुलिस कमिश्नर द्वारा मिले इस पत्र के बाद थाना धौज की पुलिस भी हरकत में आई और गांव धौज में ताहिर की पत्नी हनीफा बेगम उसके बेटे निज्जा, हनीफा के भाई जफरु और उसकी पत्नी रुखसाना को पुलिस ने पूछताछ के लिए घौज़ थाने में बुलाया और उनसे गहनता से पूछताछ की। 10 महीने पहले लड़की हुई थी फरार पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि मृतका फरवीना 10 महीने पहले गांव के ही रहने वाले नासिर के साथ भाग गई थी। कुछ दिनों बाद वह जब गांव में आई तो थाना धौज में बैठकर दोनों पक्षों में फैसला हुआ था। इस फैसले के बाद फरवीना उनके ही साथ रहने लगी। लेकिन एक दिन फरवीना ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। समाज की लाज लज्जा के डर से फरवीना के शव उन्होंने मिलकर घर में ही गड्ढा खोदकर दफन कर दिया था। पुलिस ने कंकाल को निकाला बाहर पुलिस ने बताई गई जगह पर खुदाई कराकर मृतका के कंकाल को बरामद कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने घर दफनाए गए शव के कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट और जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि लड़की की मौत कैसे हुई थी। हरियाणा के फरीदाबाद में सऊदी अरब से आए एक पत्र के बाद फरीदाबाद पुलिस में हड़कंप मच गया। यह पत्र फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर के नाम आया था। जिस पत्र में फरीदाबाद जिले के धौज गांव के कलर मोहल्ला के रहने वाले ताहिर ने अपनी पत्नी, साले और उसकी पत्नी पर अपनी ही बेटी की हत्या का शक जताते हुए उचित जांच और न्याय की मांग की थी। पिता सऊदी अरब में चलाता है ट्रक ताहिर सऊदी अरब में पिछले लगभग 13 वर्षों से ट्रक ड्राइवर का काम करता है। उसने पुलिस कमिश्नर को भेजे पत्र में लिखा था कि उसकी पत्नी से बेटी से बात करने के लिए कहता है तो पत्नी बेटी से बात नहीं कराती है। जिसके चलते उसे किसी अनहोनी की आशंका है। कृपया इस मामले की उचित जांच की जाए। पुलिस ने आरोपियों से की पूछताछ सऊदी अरब से पत्र आने के बाद हरकत में आई पुलिस ने थाना धौज को यह पत्र भेजकर इस मामले में गहनता से जांच करने के निर्देश दिए थे। पुलिस कमिश्नर द्वारा मिले इस पत्र के बाद थाना धौज की पुलिस भी हरकत में आई और गांव धौज में ताहिर की पत्नी हनीफा बेगम उसके बेटे निज्जा, हनीफा के भाई जफरु और उसकी पत्नी रुखसाना को पुलिस ने पूछताछ के लिए घौज़ थाने में बुलाया और उनसे गहनता से पूछताछ की। 10 महीने पहले लड़की हुई थी फरार पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि मृतका फरवीना 10 महीने पहले गांव के ही रहने वाले नासिर के साथ भाग गई थी। कुछ दिनों बाद वह जब गांव में आई तो थाना धौज में बैठकर दोनों पक्षों में फैसला हुआ था। इस फैसले के बाद फरवीना उनके ही साथ रहने लगी। लेकिन एक दिन फरवीना ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। समाज की लाज लज्जा के डर से फरवीना के शव उन्होंने मिलकर घर में ही गड्ढा खोदकर दफन कर दिया था। पुलिस ने कंकाल को निकाला बाहर पुलिस ने बताई गई जगह पर खुदाई कराकर मृतका के कंकाल को बरामद कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने घर दफनाए गए शव के कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट और जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि लड़की की मौत कैसे हुई थी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर