फ्रॉड करने वाला राधेश्याम सुथार बना परम गुरु:सिरसा में 3 एकड़ जमीन में बना रहा आश्रम; समारोह में पंजाबी-हरियाणवी गायक होंगे शामिल

फ्रॉड करने वाला राधेश्याम सुथार बना परम गुरु:सिरसा में 3 एकड़ जमीन में बना रहा आश्रम; समारोह में पंजाबी-हरियाणवी गायक होंगे शामिल

हरियााया सहित 9 राज्यों में फ्यूचर मेकर कंपनी बनाकर तीन हजार करोड़ से ज्यादा की ठगी करने का आरोपी राधेश्याम सुथार अब ‘परम गुरु’ बनकर आश्रम बनाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए उसने हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर डबवाली के पास भारत माला रोड पर अपने जानकार से तीन एकड़ से अधिक जमीन ली है। राधेश्याम परम धाम मेडिटेशन सेंटर नाम से यह आश्रम बनाया जा रहा है। इसकी स्थापना परम धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के तहत की जा रही है। इसका स्थापना समारोह 20 मार्च ( गुरुवार) को होगा। इस समारोह में परम गुरु बने राधेश्याम ने पंजाब के प्रसिद्ध गायक कंवर ग्रेवाल व रोशन प्रिंस, हरियाणवी गायक रेणुका पंवार, गामडी वाला और जेरी को बुलाया है। ये कलाकार लोगों के सामने प्रस्तुतियां देंगे। मेडिटेशन सेंटर कम आश्रम होगा, सत्संग भी करेगा राधेश्याम
राधेश्याम के नजदीकी समर्थकों ने बताया कि परम धाम में गौ चिकित्सालय, अनाथ आश्रम, ध्यान योग, परम प्रसादम, परम ज्योति, वृद्धाश्रम, निशुल्क परम जल सेवा, आध्यात्मिक पुस्तकें, गीता परम रहस्यम् जैसी व्यवस्थाएं की जाएंगी। डबवाली के एरिया में बनने वाले इस मेडिटेशन सेंटर कम आश्रम में राधेश्याम समय-समय पर सत्संग भी किया करेगा। लोगों से मांग रहा चंदा, वेबसाइट पर अपील राधेश्याम लोगों से मेडिटेशन सेंटर, कन्यादान, बुजुर्गों की सेवा, गौ सेवा, शिक्षा, भूखों को खाना देने के नाम पर चंदा मांग रहा है। इसके लिए उसने परम धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के नाम से एक संस्था बनाई है, जिसके जरिए वह दान मांग रहा है। इसमें भक्तों से विभिन्न सामाजिक कार्यों के लिए आर्थिक सहयोग देने की गुजारिश की गई है। वेबसाइट पर दानदाताओं को यह भी बताया जा रहा है कि उनका योगदान जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाएगा। प्रयागराज महाकुंभ में लगाया था लंगर इससे पहले राधेश्याम सुथार ने अपने परम धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के दौरान भी लंगर लगाया था। ट्रस्ट की ओर से दावा किया गया था कि वहां रोजाना हजारों श्रद्धालुओं और जरूरतमंदों को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराया गया। लंगर सेवा को लेकर सोशल मीडिया और ट्रस्ट की वेबसाइट पर तस्वीरें और वीडियो भी साझा किए गए थे। हिसार जिले से शुरू की थी फ्यूचर मेकर कंपनी
गौरतलब है कि हरियाणा के हिसार जिले के आदमपुर क्षेत्र के गांव सीसवाल के रहने वाले राधेश्याम सुथार ने फ्यूचर मेकर कंपनी बनाई थी। वह इसका सीएमडी यानी चेयरमैन कम मैनेजिंग डायरेक्टर था जबकि उसका साथी बंसीलाल एमडी था। राधेश्याम ने हजारों लोगों के नेटवर्किंग में पैसे लगवाए। उसे साल 2018 में गिरफ्तार किया गया था। वह 4 साल 3 महीने हैदराबाद की जेल में रहा था। जनवरी 2022 में वह जेल से बाहर आया। इसके बाद उसने अचानक परम गुरु के नाम से प्रवचन देने शुरू कर दिए। सातवें फेल राधेश्याम अब खुद को भगवान श्रीकृष्ण का भक्त बताकर लोगों को ज्ञान बांट रहा है। उसने परम गुरु के नाम से फेसबुक, इंस्टाग्राम व यू-ट्यूब पर अपना अकाउंट बनाया हुआ है। जिन पर समय-समय पर ज्ञान बांटते हुए वीडियो डालता है। 9 राज्यों में हुई थी 50 एफआईआर
2018 में राधेश्याम की फ्यूचर मेकर कंपनी में निवेश के नाम पर 3 हजार करोड़ का फ्रॉड उजागर हुआ। इस ठगी के केस में हरियाणा, गुजरात, मध्यप्रदेश, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में करीब 50 केस दर्ज हुए। इन मामलों में पुलिस 21 आरोपियों को पकड़ चुकी है। इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट ने करीब 300 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच की हुई है। हरियााया सहित 9 राज्यों में फ्यूचर मेकर कंपनी बनाकर तीन हजार करोड़ से ज्यादा की ठगी करने का आरोपी राधेश्याम सुथार अब ‘परम गुरु’ बनकर आश्रम बनाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए उसने हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर डबवाली के पास भारत माला रोड पर अपने जानकार से तीन एकड़ से अधिक जमीन ली है। राधेश्याम परम धाम मेडिटेशन सेंटर नाम से यह आश्रम बनाया जा रहा है। इसकी स्थापना परम धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के तहत की जा रही है। इसका स्थापना समारोह 20 मार्च ( गुरुवार) को होगा। इस समारोह में परम गुरु बने राधेश्याम ने पंजाब के प्रसिद्ध गायक कंवर ग्रेवाल व रोशन प्रिंस, हरियाणवी गायक रेणुका पंवार, गामडी वाला और जेरी को बुलाया है। ये कलाकार लोगों के सामने प्रस्तुतियां देंगे। मेडिटेशन सेंटर कम आश्रम होगा, सत्संग भी करेगा राधेश्याम
राधेश्याम के नजदीकी समर्थकों ने बताया कि परम धाम में गौ चिकित्सालय, अनाथ आश्रम, ध्यान योग, परम प्रसादम, परम ज्योति, वृद्धाश्रम, निशुल्क परम जल सेवा, आध्यात्मिक पुस्तकें, गीता परम रहस्यम् जैसी व्यवस्थाएं की जाएंगी। डबवाली के एरिया में बनने वाले इस मेडिटेशन सेंटर कम आश्रम में राधेश्याम समय-समय पर सत्संग भी किया करेगा। लोगों से मांग रहा चंदा, वेबसाइट पर अपील राधेश्याम लोगों से मेडिटेशन सेंटर, कन्यादान, बुजुर्गों की सेवा, गौ सेवा, शिक्षा, भूखों को खाना देने के नाम पर चंदा मांग रहा है। इसके लिए उसने परम धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के नाम से एक संस्था बनाई है, जिसके जरिए वह दान मांग रहा है। इसमें भक्तों से विभिन्न सामाजिक कार्यों के लिए आर्थिक सहयोग देने की गुजारिश की गई है। वेबसाइट पर दानदाताओं को यह भी बताया जा रहा है कि उनका योगदान जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाएगा। प्रयागराज महाकुंभ में लगाया था लंगर इससे पहले राधेश्याम सुथार ने अपने परम धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के दौरान भी लंगर लगाया था। ट्रस्ट की ओर से दावा किया गया था कि वहां रोजाना हजारों श्रद्धालुओं और जरूरतमंदों को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराया गया। लंगर सेवा को लेकर सोशल मीडिया और ट्रस्ट की वेबसाइट पर तस्वीरें और वीडियो भी साझा किए गए थे। हिसार जिले से शुरू की थी फ्यूचर मेकर कंपनी
गौरतलब है कि हरियाणा के हिसार जिले के आदमपुर क्षेत्र के गांव सीसवाल के रहने वाले राधेश्याम सुथार ने फ्यूचर मेकर कंपनी बनाई थी। वह इसका सीएमडी यानी चेयरमैन कम मैनेजिंग डायरेक्टर था जबकि उसका साथी बंसीलाल एमडी था। राधेश्याम ने हजारों लोगों के नेटवर्किंग में पैसे लगवाए। उसे साल 2018 में गिरफ्तार किया गया था। वह 4 साल 3 महीने हैदराबाद की जेल में रहा था। जनवरी 2022 में वह जेल से बाहर आया। इसके बाद उसने अचानक परम गुरु के नाम से प्रवचन देने शुरू कर दिए। सातवें फेल राधेश्याम अब खुद को भगवान श्रीकृष्ण का भक्त बताकर लोगों को ज्ञान बांट रहा है। उसने परम गुरु के नाम से फेसबुक, इंस्टाग्राम व यू-ट्यूब पर अपना अकाउंट बनाया हुआ है। जिन पर समय-समय पर ज्ञान बांटते हुए वीडियो डालता है। 9 राज्यों में हुई थी 50 एफआईआर
2018 में राधेश्याम की फ्यूचर मेकर कंपनी में निवेश के नाम पर 3 हजार करोड़ का फ्रॉड उजागर हुआ। इस ठगी के केस में हरियाणा, गुजरात, मध्यप्रदेश, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में करीब 50 केस दर्ज हुए। इन मामलों में पुलिस 21 आरोपियों को पकड़ चुकी है। इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट ने करीब 300 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच की हुई है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर