बटाला में मानसा के युवक की मौत:मां बोलीं- चाचा करते थे प्रताड़ित, चुपके से कर रहे थे अंतिम संस्कार

बटाला में मानसा के युवक की मौत:मां बोलीं- चाचा करते थे प्रताड़ित, चुपके से कर रहे थे अंतिम संस्कार

पंजाब के मानसा जिले के एक युवक की बटाला में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है। मृतक की मां ने लाश को सिविल अस्पताल पहुंचा दिया था, जिसके बाद आज शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए बटाला पुलिस मानसा पहुंची। मृतक युवक की पहचान 24 वर्षीय हरप्रीत सिंह निवासी गांव ठूठियावाली, जिला मानसा के रूप में हुई है। मृतक की मां चरणजीत कौर ने बताया कि उसका बेटा अपने चाचा के पास काम ठूठियावाली में रहता था, क्योंकि उसके पिता की मौत के बाद वह अपने मायके गांव आ गई थी। उन्होंने बताया कि उनका बेटा उनके साथ अक्सर बात करता था। चरणजीत कौर ने बताया कि बीते दिन उसके बेटे का फोन आया था और बताया था कि उसका चाचा उसके साथ झगड़ा करते हैं और उन्हें जबरदस्ती गेहूं की कटाई करने के लिए कंबाइन पर भेज रहे हैं। उन्होंने बताया कि हरप्रीत सिंह की वहां मौत हुई है, लेकिन यह नहीं पता चल सका कि कैसे हुई है। परिवार द्वारा उन्हें सूचित नहीं किया गया और चुपचाप ही गांव में संस्कार किया जा रहा था। बटाला पुलिस कराएगी पोस्टमार्टम उन्होंने बताया कि गांव के किसी व्यक्ति ने उन्हें फोन कर बताया कि उनके बेटे की मौत हो गई है और संस्कार किया जा रहा है तो वह मौके पर पहुंची और संस्कार रुकवा दिया तथा पोस्टमार्टम के लिए शव को अस्पताल पहुंचाया। आज मानसा हॉस्पिटल से बटाला पुलिस मृतक नौजवान हरप्रीत सिंह की लाश को पोस्टमॉर्टम और कार्रवाई के लिए बटाला लेकर रवाना हो गई है। मृतक की मां चरणजीत कौर और रिश्तेदार सुखदेव सिंह ने हरप्रीत सिंह की मौत के कारणों की जांच की मांग की है। वहीं सिविल अस्पताल के एसएमओ डॉक्टर अंजु कांसल ने बताया कि कल 24 वर्षीय नौजवान हरप्रीत सिंह की लाश आई थी, लेकिन आज सुबह बटाला की पुलिस ले गई है और वहां कोई एक्सीडेंट हुआ है जहां उसका पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। पंजाब के मानसा जिले के एक युवक की बटाला में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है। मृतक की मां ने लाश को सिविल अस्पताल पहुंचा दिया था, जिसके बाद आज शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए बटाला पुलिस मानसा पहुंची। मृतक युवक की पहचान 24 वर्षीय हरप्रीत सिंह निवासी गांव ठूठियावाली, जिला मानसा के रूप में हुई है। मृतक की मां चरणजीत कौर ने बताया कि उसका बेटा अपने चाचा के पास काम ठूठियावाली में रहता था, क्योंकि उसके पिता की मौत के बाद वह अपने मायके गांव आ गई थी। उन्होंने बताया कि उनका बेटा उनके साथ अक्सर बात करता था। चरणजीत कौर ने बताया कि बीते दिन उसके बेटे का फोन आया था और बताया था कि उसका चाचा उसके साथ झगड़ा करते हैं और उन्हें जबरदस्ती गेहूं की कटाई करने के लिए कंबाइन पर भेज रहे हैं। उन्होंने बताया कि हरप्रीत सिंह की वहां मौत हुई है, लेकिन यह नहीं पता चल सका कि कैसे हुई है। परिवार द्वारा उन्हें सूचित नहीं किया गया और चुपचाप ही गांव में संस्कार किया जा रहा था। बटाला पुलिस कराएगी पोस्टमार्टम उन्होंने बताया कि गांव के किसी व्यक्ति ने उन्हें फोन कर बताया कि उनके बेटे की मौत हो गई है और संस्कार किया जा रहा है तो वह मौके पर पहुंची और संस्कार रुकवा दिया तथा पोस्टमार्टम के लिए शव को अस्पताल पहुंचाया। आज मानसा हॉस्पिटल से बटाला पुलिस मृतक नौजवान हरप्रीत सिंह की लाश को पोस्टमॉर्टम और कार्रवाई के लिए बटाला लेकर रवाना हो गई है। मृतक की मां चरणजीत कौर और रिश्तेदार सुखदेव सिंह ने हरप्रीत सिंह की मौत के कारणों की जांच की मांग की है। वहीं सिविल अस्पताल के एसएमओ डॉक्टर अंजु कांसल ने बताया कि कल 24 वर्षीय नौजवान हरप्रीत सिंह की लाश आई थी, लेकिन आज सुबह बटाला की पुलिस ले गई है और वहां कोई एक्सीडेंट हुआ है जहां उसका पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।   पंजाब | दैनिक भास्कर