बठिंडा में कार टो करने से लोग परेशान:दुकानदार तथा समाजसेवी संस्थाएं हुए एकजुट, टो वैन बंद करने की मांग

बठिंडा में कार टो करने से लोग परेशान:दुकानदार तथा समाजसेवी संस्थाएं हुए एकजुट, टो वैन बंद करने की मांग

बठिंडा में नगर निगम द्वारा माल रोड पर मल्टी लेवल कार पार्किंग का प्राइवेट ठेका देने के बाद लगातार लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है। रोजाना ही प्राइवेट पार्किंग ठेकेदार द्वारा चलाई जा रही टो वैन से 100 के करीब कारों को टो करके उनसे जुर्माना वसूला जा रहा है। ट्रैफिक व्यवस्था के नाम पर लोगों से लूट की जा रही है तथा जब से टो वैन वाला सिस्टम कुछ बाजारों में चलाया है। उन बाजारों में ट्रैफिक की समस्या ज्यादा बिगड़ गई है। वाहन टो करने को लेकर की बैठक बैठक में दुकानदारों ने कहा कि प्राइवेट ठेकेदार के करिन्दे हाथों में व्हील लॉक उठा कर बाजारों में घूम रहे हैं, तथा जैसे ही कोई कार से बाहर निकलता है कार के टायर में व्हील लॉक फंसा कर कार चालक से पैसे वसूले जाते हैं। पार्किंग के करिन्दे किसी वाहन चालक को 2 मिनट तक का समय नहीं देते। जहां से कारों को टो किया जाता है, वहां कोई चेतावनी का बोर्ड नहीं लगाया गया। लोगों के लिए मुसीबत बने इस सिस्टम ने जहां व्यापार पर बहुत बुरा असर डाला है। वहीं लोगों को भी सरेआम लूटा जा रहा है। दुकानदारों ने दी चेतावनी दुकानदारों तथा संस्थाओं ने प्राइवेट ठेकेदार द्वारा चलाई जा रही टोह वैन को बंद करने की कड़ी मांग रखी है तथा जल्द ही एक बड़े संघर्ष की चेतावनी दी है। इस मौके पर जीवन गोयल, राजेश कुमार, अजय कुमार, गौरव गर्ग, देवाशीष कपूर, अमन सिंगला, विनोद कुमार गोयल, भूपिंदर कुमार, सोनू माहेश्वरी, डेजी गर्ग, सुनील बांसल, संजीव गोयल, विनोद कुमार, रोहित बांसल, राजीव कुमार हैप्पी, प्रदीप कुमार धालीवाल, अशोक जैन, मनोज ओबराय, गुरदीप सिंह, सुनील जैन, मनीत कुमार गुप्ता, मोंटी गोयल, मुनीश गर्ग, अनिल गर्ग, सुनील गुप्ता, राजेश गर्ग, पुनीत बांसल, अनीश जैन, रमणीक कुमार रोमी, गोविंद माहेश्वरी, अमित कपूर, दर्शन जौड़ा, मंदीप कुमार, कृष्ण सिंगला, अश्वनी बांसल, जिम्मी गर्ग, विनोद अरोड़ा, आशु कुमार, रिशु खत्री, उदय बांसल, संजीव सैनी, विकास जैन, नवल किशोर, मनीष मित्तल सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे। बठिंडा में नगर निगम द्वारा माल रोड पर मल्टी लेवल कार पार्किंग का प्राइवेट ठेका देने के बाद लगातार लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है। रोजाना ही प्राइवेट पार्किंग ठेकेदार द्वारा चलाई जा रही टो वैन से 100 के करीब कारों को टो करके उनसे जुर्माना वसूला जा रहा है। ट्रैफिक व्यवस्था के नाम पर लोगों से लूट की जा रही है तथा जब से टो वैन वाला सिस्टम कुछ बाजारों में चलाया है। उन बाजारों में ट्रैफिक की समस्या ज्यादा बिगड़ गई है। वाहन टो करने को लेकर की बैठक बैठक में दुकानदारों ने कहा कि प्राइवेट ठेकेदार के करिन्दे हाथों में व्हील लॉक उठा कर बाजारों में घूम रहे हैं, तथा जैसे ही कोई कार से बाहर निकलता है कार के टायर में व्हील लॉक फंसा कर कार चालक से पैसे वसूले जाते हैं। पार्किंग के करिन्दे किसी वाहन चालक को 2 मिनट तक का समय नहीं देते। जहां से कारों को टो किया जाता है, वहां कोई चेतावनी का बोर्ड नहीं लगाया गया। लोगों के लिए मुसीबत बने इस सिस्टम ने जहां व्यापार पर बहुत बुरा असर डाला है। वहीं लोगों को भी सरेआम लूटा जा रहा है। दुकानदारों ने दी चेतावनी दुकानदारों तथा संस्थाओं ने प्राइवेट ठेकेदार द्वारा चलाई जा रही टोह वैन को बंद करने की कड़ी मांग रखी है तथा जल्द ही एक बड़े संघर्ष की चेतावनी दी है। इस मौके पर जीवन गोयल, राजेश कुमार, अजय कुमार, गौरव गर्ग, देवाशीष कपूर, अमन सिंगला, विनोद कुमार गोयल, भूपिंदर कुमार, सोनू माहेश्वरी, डेजी गर्ग, सुनील बांसल, संजीव गोयल, विनोद कुमार, रोहित बांसल, राजीव कुमार हैप्पी, प्रदीप कुमार धालीवाल, अशोक जैन, मनोज ओबराय, गुरदीप सिंह, सुनील जैन, मनीत कुमार गुप्ता, मोंटी गोयल, मुनीश गर्ग, अनिल गर्ग, सुनील गुप्ता, राजेश गर्ग, पुनीत बांसल, अनीश जैन, रमणीक कुमार रोमी, गोविंद माहेश्वरी, अमित कपूर, दर्शन जौड़ा, मंदीप कुमार, कृष्ण सिंगला, अश्वनी बांसल, जिम्मी गर्ग, विनोद अरोड़ा, आशु कुमार, रिशु खत्री, उदय बांसल, संजीव सैनी, विकास जैन, नवल किशोर, मनीष मित्तल सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।   पंजाब | दैनिक भास्कर