बठिंडा में गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी अरेस्ट:लेटर पैड पर शादी के फर्जी सर्टिफिकेट जारी किए, सौंपी थी अहम जिम्मेदारी

बठिंडा में गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी अरेस्ट:लेटर पैड पर शादी के फर्जी सर्टिफिकेट जारी किए, सौंपी थी अहम जिम्मेदारी

बठिंडा के गांव कोटशमीर स्थित गुरुद्वारा साहिब के पूर्व ग्रंथी द्वारा गुरुद्वारा साहिब के लेटर पैड पर फर्जी सार्टिफिकेट जारी करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी ग्रंथी को गिरफ्तार कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना सदर बठिंडा पुलिस को शिकायत देकर हरप्रीत सिंह निवासी गांव कोटशमीर ने बताया कि आरोपित प्रगट सिंह निवासी गांव बदिआला जिला फतेहाबाद हरियाणा 13 जुलाई 2024 तक गुरुद्वारा चुकेरिया साहिब गांव कोटशमीर जिला बठिंडा में बतौर ग्रंथी तैनात था। जिसे गुरुद्वारा साहिब की लेटर पैड,मोहर और अन्य सामान की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। बठिंडा में करने लगा सेवा आरोपी ग्रंथी प्रगट सिंह बीती 17 जुलाई 2024 को गुरुद्वारा साहिब से अपनी ड्यूटी छोड़कर चला गया और अपने साथ गुरुद्वारा साहिब के लेटर पैड व मोहर अपने साथ लेकर चला गया। जिसके बाद आरोपी प्रगट सिंह बठिंडा के हंस नगर स्थित गुरुद्वारा साहिब में सेवा करने लगा। जहां पर वह गुरुद्वारा चुकेरिया साहिब गांव कोटशमीर जिला बठिंडा के लेटर पैड पर मोहर लगाकर शादी के सार्टिफिकेट बनाकर देने लगा। जिसका पता उन्हें चला और मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी प्रगट सिंह को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुूरू कर दी है। बठिंडा के गांव कोटशमीर स्थित गुरुद्वारा साहिब के पूर्व ग्रंथी द्वारा गुरुद्वारा साहिब के लेटर पैड पर फर्जी सार्टिफिकेट जारी करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी ग्रंथी को गिरफ्तार कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना सदर बठिंडा पुलिस को शिकायत देकर हरप्रीत सिंह निवासी गांव कोटशमीर ने बताया कि आरोपित प्रगट सिंह निवासी गांव बदिआला जिला फतेहाबाद हरियाणा 13 जुलाई 2024 तक गुरुद्वारा चुकेरिया साहिब गांव कोटशमीर जिला बठिंडा में बतौर ग्रंथी तैनात था। जिसे गुरुद्वारा साहिब की लेटर पैड,मोहर और अन्य सामान की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। बठिंडा में करने लगा सेवा आरोपी ग्रंथी प्रगट सिंह बीती 17 जुलाई 2024 को गुरुद्वारा साहिब से अपनी ड्यूटी छोड़कर चला गया और अपने साथ गुरुद्वारा साहिब के लेटर पैड व मोहर अपने साथ लेकर चला गया। जिसके बाद आरोपी प्रगट सिंह बठिंडा के हंस नगर स्थित गुरुद्वारा साहिब में सेवा करने लगा। जहां पर वह गुरुद्वारा चुकेरिया साहिब गांव कोटशमीर जिला बठिंडा के लेटर पैड पर मोहर लगाकर शादी के सार्टिफिकेट बनाकर देने लगा। जिसका पता उन्हें चला और मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी प्रगट सिंह को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुूरू कर दी है।   पंजाब | दैनिक भास्कर