कनाडा के संघीय चुनावों में एनडीपी पार्टी के नेता जगमीत सिंह को हार का सामना करना पड़ा है। जगमीत सिंह का संबंध पंजाब के बरनाला जिले के ठीकरी वाला गांव से है। वह स्वतंत्रता सेनानी शहीद सरदार सेवा सिंह ठीकरी वाला के परपोते हैं। जगमीत सिंह इस बार ब्रिटिश कोलंबिया के बर्न बाई सेंट्रल से चुनाव में खड़े थे। गांव के लोगों को राष्ट्रीय नेता बनने पर गर्व उन्होंने 2019 के उपचुनाव में पहली बार बर्न बाई साउथ राइडिंग से जीत हासिल की थी। 2021 के चुनावों में वे 40 प्रतिशत से अधिक वोट पाकर दोबारा सांसद बने थे। ठीकरी वाला गांव के लोगों का जगमीत सिंह से सीधा संपर्क नहीं है। हालांकि उनके भाई का गांव के युवाओं से संपर्क बना हुआ है। गांव के लोगों को जगमीत के कनाडा में राष्ट्रीय नेता बनने पर गर्व है। हार के बाद गांव में सन्नाटा पसरा जगमीत की पहली जीत पर गांव में जश्न का माहौल था, लेकिन इस बार की हार के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। इस चुनाव में जगमीत की हार से कनाडा की संसद में बरनाला जिले और ठीकरी वाला गांव का प्रतिनिधित्व समाप्त हो गया है। जगमीत लंबे समय से कनाडा की राजनीति में सक्रिय रहे हैं और न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता के रूप में काम कर चुके हैं। कनाडा के संघीय चुनावों में एनडीपी पार्टी के नेता जगमीत सिंह को हार का सामना करना पड़ा है। जगमीत सिंह का संबंध पंजाब के बरनाला जिले के ठीकरी वाला गांव से है। वह स्वतंत्रता सेनानी शहीद सरदार सेवा सिंह ठीकरी वाला के परपोते हैं। जगमीत सिंह इस बार ब्रिटिश कोलंबिया के बर्न बाई सेंट्रल से चुनाव में खड़े थे। गांव के लोगों को राष्ट्रीय नेता बनने पर गर्व उन्होंने 2019 के उपचुनाव में पहली बार बर्न बाई साउथ राइडिंग से जीत हासिल की थी। 2021 के चुनावों में वे 40 प्रतिशत से अधिक वोट पाकर दोबारा सांसद बने थे। ठीकरी वाला गांव के लोगों का जगमीत सिंह से सीधा संपर्क नहीं है। हालांकि उनके भाई का गांव के युवाओं से संपर्क बना हुआ है। गांव के लोगों को जगमीत के कनाडा में राष्ट्रीय नेता बनने पर गर्व है। हार के बाद गांव में सन्नाटा पसरा जगमीत की पहली जीत पर गांव में जश्न का माहौल था, लेकिन इस बार की हार के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। इस चुनाव में जगमीत की हार से कनाडा की संसद में बरनाला जिले और ठीकरी वाला गांव का प्रतिनिधित्व समाप्त हो गया है। जगमीत लंबे समय से कनाडा की राजनीति में सक्रिय रहे हैं और न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता के रूप में काम कर चुके हैं। पंजाब | दैनिक भास्कर
