बरसात में हाईवे किनारे के इलाकों में मुसीबत, नहीं हो पाएगी पानी की निकासी

बरसात में हाईवे किनारे के इलाकों में मुसीबत, नहीं हो पाएगी पानी की निकासी

भास्कर न्यूज | जालंधर मानसून के सीजन में नेशनल हाईवे के किनारे रहने वाले लोगों तथा व्यापारिक प्रतिष्ठानों के लिए मुसीबत आने वाली है। इसकी वजह नगर निगम तथा नेशनल हाईवे अथॉरिटी की मिस मैनेजमेंट है। हाईवे के पानी की निकासी के लिए बनी ड्रेनेज जगह-जगह से गंदगी से भरी हुई है। इसके अंदर से बरसात के पानी का बहना नामुमकिन है। इस ड्रेनेज के अंदर जगह-जगह वाटर रिचार्जिंग के पॉइंट बने हुए हैं ताकि बरसात का पानी जमीन के अंदर रिस जाए। यह सभी पॉइंट भी गंदगी के कारण प्रभावित हो चुके हैं। हालत यह है कि नेशनल हाईवे की मेन लेन पर पानी कई हफ्ते से खड़ा है। रोड लाइट भी बंद है। ट्रक और कार इस पानी के बीच से चलती हैं, इस दौरान गंदे पानी के उछलने से नजदीक से गुजर रहे दो पहिया वाहन चालक प्रभावित हो रहे हैं। नेशनल हाईवे पर कंटेनर कारपोरेशन ऑफ इंडिया के डिपो से लेकर रामा मंडी तक नगर निगम ने कूड़े की लंबे समय से सफाई नहीं करवाई है। पिछले दिनों जो बरसात हुई थी, उसके पानी के साथ कूड़ा नेशनल हाईवे की ड्रेनेज में चला गया। इस ड्रेनेज का ढक्कन कई जगह बुरी तरह से टूटा हुआ है। आसपास के लोग भी घरों तथा दुकानों का कूड़ा इसके अंदर फेंक देते हैं। भास्कर न्यूज | जालंधर मानसून के सीजन में नेशनल हाईवे के किनारे रहने वाले लोगों तथा व्यापारिक प्रतिष्ठानों के लिए मुसीबत आने वाली है। इसकी वजह नगर निगम तथा नेशनल हाईवे अथॉरिटी की मिस मैनेजमेंट है। हाईवे के पानी की निकासी के लिए बनी ड्रेनेज जगह-जगह से गंदगी से भरी हुई है। इसके अंदर से बरसात के पानी का बहना नामुमकिन है। इस ड्रेनेज के अंदर जगह-जगह वाटर रिचार्जिंग के पॉइंट बने हुए हैं ताकि बरसात का पानी जमीन के अंदर रिस जाए। यह सभी पॉइंट भी गंदगी के कारण प्रभावित हो चुके हैं। हालत यह है कि नेशनल हाईवे की मेन लेन पर पानी कई हफ्ते से खड़ा है। रोड लाइट भी बंद है। ट्रक और कार इस पानी के बीच से चलती हैं, इस दौरान गंदे पानी के उछलने से नजदीक से गुजर रहे दो पहिया वाहन चालक प्रभावित हो रहे हैं। नेशनल हाईवे पर कंटेनर कारपोरेशन ऑफ इंडिया के डिपो से लेकर रामा मंडी तक नगर निगम ने कूड़े की लंबे समय से सफाई नहीं करवाई है। पिछले दिनों जो बरसात हुई थी, उसके पानी के साथ कूड़ा नेशनल हाईवे की ड्रेनेज में चला गया। इस ड्रेनेज का ढक्कन कई जगह बुरी तरह से टूटा हुआ है। आसपास के लोग भी घरों तथा दुकानों का कूड़ा इसके अंदर फेंक देते हैं।   पंजाब | दैनिक भास्कर