बरेली की मनतशा ने धर्म परिवर्तन कर की शादी:बोलीं-चाचा बूढ़े से सौदा कर चुके थे, विरोध करने पर हत्या की धमकी दी, इसलिए घर छोड़ा

बरेली की मनतशा ने धर्म परिवर्तन कर की शादी:बोलीं-चाचा बूढ़े से सौदा कर चुके थे, विरोध करने पर हत्या की धमकी दी, इसलिए घर छोड़ा

“मैं हरिशंकर के साथ अपनी मर्जी से आई हूं। उनका कोई जोर-दबाव मेरे ऊपर नहीं था। एसएसपी से मेरी रिक्वेस्ट है कि मुझे सेफ्टी चाहिए। मेरे चाचा-चाची मुझे जान से मार देंगे। अगर मैं पुलिस स्टेशन गई तो मेरे चाचा-चाची मुझे बीच में ही मार देंगे। मैं जहां भी हूं, बहुत सेफ हूं। मेरी और मेरे पति की जान को खतरा है, इसलिए मैं सामने नहीं आ रही हूं। मेरे ससुराल वाले कहां हैं, ये भी मुझे नहीं पता है। मैंने हरिशंकर से धर्म परिवर्तन कर मंदिर में शादी कर ली है। मैं अपना वीडियो इसलिए पहले ही वायरल कर रही हूं क्योंकि मुझे पता है कि अगर मैं पुलिस स्टेशन गई तो बीच रास्ते में ही मेरे चाचा-चाची मेरा मर्डर कर देंगे। मेरे चाचा-चाची ने पहले ही कह दिया था कि हम तुझे बेच देंगे और इसका आरोप हरिशंकर पर लगा देंगे। मेरा पति निर्दोष है। इसलिए पुलिस उनके खिलाफ कोई कार्यवाही न करे। उन्हें गिरफ्तार न करे। मेरी एसएसपी से ये भी रिक्वेस्ट है कि मेरे ससुराल वालों को तंग न किया जाए। मेरे ससुराल वालों को नहीं पता है कि हम लोग कहां हैं। वो लोग बहुत परेशान हो रहे होंगे। हम अभी तक किसी के भी सामने नहीं आए हैं। ये कहना है बरेली की मनतशा का…. सबसे पहले आज की घटना पढ़िए बरेली की रहने वाली मनतशा का आज एक 1 मिनट 29 सेकंड का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह खुद को बालिग़ बता रही है। उसका कहना है कि वह अपनी मर्जी से हिंदू युवक हरिशंकर उर्फ लुक्का से विवाह कर चुकी है। उसके चाचा-चाची जबरन उसकी शादी एक बूढ़े व्यक्ति से करवाना चाहते थे। वे उसे बेचने की योजना बना चुके थे। उसे पता चल गया था इस वजह से वह 1 अप्रैल को घर छोड़कर भाग गई थी। इस समय अपने पति के साथ रह रही है। चाचा हत्या की धमकी दे चुके हैं। उसे और उसके पति को जान का खतरा है। एसएसपी उन्हें सुरक्षा मुहैया कराए। अब विस्तार से पूरा मामला समझिए मनतशा बारादरी थाना क्षेत्र के हजियापुर की रहने वाली है। पड़ोस में रहने वाले हरिशंकर से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों एक-दूसरे को बचपन से जानते थे। समय के साथ उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। छिप-छिपकर मिलने-जुलने और फोन पर बातचीत के बाद दोनों ने एक अप्रैल को घर से भागने का फैसला किया। घटना के दिन मनतशा के माता-पिता रिश्तेदारी में गए हुए थे। घर पर केवल मनतशा और उसकी दो बहनें मौजूद थीं। रात करीब 10 बजे हरिशंकर स्कूटी लेकर उसके घर पहुंचा और उसे अपने साथ ले गया। बहन ने परिजनों को फोन कर इसकी सूचना दी, जिसके बाद परिवार को पता चला। मनतशा बोली- पति और ससुराल वाले निर्दोष हैं मनतशा का कहना है कि अगर वह थाने गई तो रास्ते में ही उसकी हत्या कर दी जाएगी। इसलिए वह सामने नहीं आ रही है। उसके ससुराल वालों को भी उसकी लोकेशन की जानकारी नहीं है। SSP से अपील है कि उसके पति और ससुराल पक्ष को परेशान न किया जाए, वे निर्दोष हैं। पिता ने भगवा लव ट्रैप में फंसाने का लगाया आरोप मनतशा के पिता ने 3 अप्रैल को बारादरी थाने में हरिशंकर, उसकी मां लक्ष्मी, भाई शनि और शिवम् के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। उनका कहना है कि उनकी बेटी को भगवा लव ट्रैप में फंसाया गया है । उसकी जान को खतरा है। पुलिस बेटी की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए उसे बरामद करे। “मैं हरिशंकर के साथ अपनी मर्जी से आई हूं। उनका कोई जोर-दबाव मेरे ऊपर नहीं था। एसएसपी से मेरी रिक्वेस्ट है कि मुझे सेफ्टी चाहिए। मेरे चाचा-चाची मुझे जान से मार देंगे। अगर मैं पुलिस स्टेशन गई तो मेरे चाचा-चाची मुझे बीच में ही मार देंगे। मैं जहां भी हूं, बहुत सेफ हूं। मेरी और मेरे पति की जान को खतरा है, इसलिए मैं सामने नहीं आ रही हूं। मेरे ससुराल वाले कहां हैं, ये भी मुझे नहीं पता है। मैंने हरिशंकर से धर्म परिवर्तन कर मंदिर में शादी कर ली है। मैं अपना वीडियो इसलिए पहले ही वायरल कर रही हूं क्योंकि मुझे पता है कि अगर मैं पुलिस स्टेशन गई तो बीच रास्ते में ही मेरे चाचा-चाची मेरा मर्डर कर देंगे। मेरे चाचा-चाची ने पहले ही कह दिया था कि हम तुझे बेच देंगे और इसका आरोप हरिशंकर पर लगा देंगे। मेरा पति निर्दोष है। इसलिए पुलिस उनके खिलाफ कोई कार्यवाही न करे। उन्हें गिरफ्तार न करे। मेरी एसएसपी से ये भी रिक्वेस्ट है कि मेरे ससुराल वालों को तंग न किया जाए। मेरे ससुराल वालों को नहीं पता है कि हम लोग कहां हैं। वो लोग बहुत परेशान हो रहे होंगे। हम अभी तक किसी के भी सामने नहीं आए हैं। ये कहना है बरेली की मनतशा का…. सबसे पहले आज की घटना पढ़िए बरेली की रहने वाली मनतशा का आज एक 1 मिनट 29 सेकंड का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह खुद को बालिग़ बता रही है। उसका कहना है कि वह अपनी मर्जी से हिंदू युवक हरिशंकर उर्फ लुक्का से विवाह कर चुकी है। उसके चाचा-चाची जबरन उसकी शादी एक बूढ़े व्यक्ति से करवाना चाहते थे। वे उसे बेचने की योजना बना चुके थे। उसे पता चल गया था इस वजह से वह 1 अप्रैल को घर छोड़कर भाग गई थी। इस समय अपने पति के साथ रह रही है। चाचा हत्या की धमकी दे चुके हैं। उसे और उसके पति को जान का खतरा है। एसएसपी उन्हें सुरक्षा मुहैया कराए। अब विस्तार से पूरा मामला समझिए मनतशा बारादरी थाना क्षेत्र के हजियापुर की रहने वाली है। पड़ोस में रहने वाले हरिशंकर से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों एक-दूसरे को बचपन से जानते थे। समय के साथ उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। छिप-छिपकर मिलने-जुलने और फोन पर बातचीत के बाद दोनों ने एक अप्रैल को घर से भागने का फैसला किया। घटना के दिन मनतशा के माता-पिता रिश्तेदारी में गए हुए थे। घर पर केवल मनतशा और उसकी दो बहनें मौजूद थीं। रात करीब 10 बजे हरिशंकर स्कूटी लेकर उसके घर पहुंचा और उसे अपने साथ ले गया। बहन ने परिजनों को फोन कर इसकी सूचना दी, जिसके बाद परिवार को पता चला। मनतशा बोली- पति और ससुराल वाले निर्दोष हैं मनतशा का कहना है कि अगर वह थाने गई तो रास्ते में ही उसकी हत्या कर दी जाएगी। इसलिए वह सामने नहीं आ रही है। उसके ससुराल वालों को भी उसकी लोकेशन की जानकारी नहीं है। SSP से अपील है कि उसके पति और ससुराल पक्ष को परेशान न किया जाए, वे निर्दोष हैं। पिता ने भगवा लव ट्रैप में फंसाने का लगाया आरोप मनतशा के पिता ने 3 अप्रैल को बारादरी थाने में हरिशंकर, उसकी मां लक्ष्मी, भाई शनि और शिवम् के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। उनका कहना है कि उनकी बेटी को भगवा लव ट्रैप में फंसाया गया है । उसकी जान को खतरा है। पुलिस बेटी की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए उसे बरामद करे।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर