<p style=”text-align: justify;”><strong>Meerut Politics News:</strong> यूपी की 10 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इससे पहले ही एआईएमआईएम को मेरठ में बड़ा झटका लगा है. एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन की पार्टी से मेरठ मेयर का चुनाव लड़े मोहम्मद अनस ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. असदुद्दीन ओवैसी का साथ छोड़ते ही पूर्व मेयर प्रत्याशी मोहम्मद अनस ने बड़ा खुलासा किया है.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”>असदुद्दीन ओवैसी साथ छोड़ते ही मोहम्मद अनस ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि लोकसभा 2024 के चुनाव में बसपा प्रत्याशी देवव्रत त्यागी को चुनाव लड़ाने के लिए मोटी डील हुई थी. पश्चिम अध्यक्ष और मेरठ नेतृत्व ने ये डील की थी. मोहम्मद अनस ने आरोप लगाते हुए कहा कि चंद सिक्कों की खनक के आगे एआईएमआईएम के कई नेता बिक गए. मिशन को चंद सिक्कों के लिए बेचा गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>असदुद्दीन</strong> <strong>ओवैसी</strong> <strong>दामन</strong> <strong>छोड़ते</strong> <strong>ही</strong> <strong>अनस</strong> <strong>ने</strong> <strong>लगाए</strong> <strong>आरोप</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मोहम्मद अनस ने कहा कि यूपी में बहुत कुछ सही नहीं चल रहा था. मैंने असदुद्दीन ओवैसी और प्रदेश अध्यक्ष को सबूतों के साथ रिपोर्ट सौंपी. तीन महीने में कोई एक्शन नहीं हुआ तो पार्टी छोड़ दी. अनस ने कहा कि अहसास हुआ कि मजलिस किसी की बात नहीं सुनती. मैंने महापौर का चुनाव लड़ा और 1 लाख 28 हजार से ज्यादा वोट पाई. मेरे चुनाव में ओवैसी और प्रदेश अध्यक्ष नहीं आए, लेकिन फिर भी मैं नाराज नहीं हुआ.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मोहम्मद</strong> <strong>अनस</strong> <strong>ने</strong> <strong>क्या</strong> <strong>कहा</strong><strong>?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मोहम्मद अनस ने कहा कि बसपा को चुनाव लड़ाने के लिए डील करने वाले नेताओं के खिलाफ आवाम में है गुस्सा है. प्रदेश नेतृत्व के इशारे पर की सांठगांठ की गई थी. अपने लोगों से बातचीत कर जल्द फैसला लेंगे कि कहां जाना है और कहां नहीं. <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में एआईएमआईएम ने इस बार प्रत्याशी नहीं उतारा था और इसको लेकर भी पार्टी में अंतर्कलह चल रही थी, जिसका जिक्र करते हुए मोहम्मद अनस ने असदुद्दीन की पार्टी एआईएमआईएम पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><span class=”Apple-converted-space”>ये भी पढ़ें: <a title=”बरेली में महिला समेत 10 पुलिसकर्मी निलंबित, ड्यूटी में कोताही करने पर SSP ने की कार्रवाई” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/bareilly-ssp-suspends-10-policemen-for-remaining-absent-without-notice-ann-2736032″ target=”_self”>बरेली में महिला समेत 10 पुलिसकर्मी निलंबित, ड्यूटी में कोताही करने पर SSP ने की कार्रवाई</a></span></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Meerut Politics News:</strong> यूपी की 10 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इससे पहले ही एआईएमआईएम को मेरठ में बड़ा झटका लगा है. एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन की पार्टी से मेरठ मेयर का चुनाव लड़े मोहम्मद अनस ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. असदुद्दीन ओवैसी का साथ छोड़ते ही पूर्व मेयर प्रत्याशी मोहम्मद अनस ने बड़ा खुलासा किया है.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”>असदुद्दीन ओवैसी साथ छोड़ते ही मोहम्मद अनस ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि लोकसभा 2024 के चुनाव में बसपा प्रत्याशी देवव्रत त्यागी को चुनाव लड़ाने के लिए मोटी डील हुई थी. पश्चिम अध्यक्ष और मेरठ नेतृत्व ने ये डील की थी. मोहम्मद अनस ने आरोप लगाते हुए कहा कि चंद सिक्कों की खनक के आगे एआईएमआईएम के कई नेता बिक गए. मिशन को चंद सिक्कों के लिए बेचा गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>असदुद्दीन</strong> <strong>ओवैसी</strong> <strong>दामन</strong> <strong>छोड़ते</strong> <strong>ही</strong> <strong>अनस</strong> <strong>ने</strong> <strong>लगाए</strong> <strong>आरोप</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मोहम्मद अनस ने कहा कि यूपी में बहुत कुछ सही नहीं चल रहा था. मैंने असदुद्दीन ओवैसी और प्रदेश अध्यक्ष को सबूतों के साथ रिपोर्ट सौंपी. तीन महीने में कोई एक्शन नहीं हुआ तो पार्टी छोड़ दी. अनस ने कहा कि अहसास हुआ कि मजलिस किसी की बात नहीं सुनती. मैंने महापौर का चुनाव लड़ा और 1 लाख 28 हजार से ज्यादा वोट पाई. मेरे चुनाव में ओवैसी और प्रदेश अध्यक्ष नहीं आए, लेकिन फिर भी मैं नाराज नहीं हुआ.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मोहम्मद</strong> <strong>अनस</strong> <strong>ने</strong> <strong>क्या</strong> <strong>कहा</strong><strong>?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मोहम्मद अनस ने कहा कि बसपा को चुनाव लड़ाने के लिए डील करने वाले नेताओं के खिलाफ आवाम में है गुस्सा है. प्रदेश नेतृत्व के इशारे पर की सांठगांठ की गई थी. अपने लोगों से बातचीत कर जल्द फैसला लेंगे कि कहां जाना है और कहां नहीं. <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में एआईएमआईएम ने इस बार प्रत्याशी नहीं उतारा था और इसको लेकर भी पार्टी में अंतर्कलह चल रही थी, जिसका जिक्र करते हुए मोहम्मद अनस ने असदुद्दीन की पार्टी एआईएमआईएम पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><span class=”Apple-converted-space”>ये भी पढ़ें: <a title=”बरेली में महिला समेत 10 पुलिसकर्मी निलंबित, ड्यूटी में कोताही करने पर SSP ने की कार्रवाई” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/bareilly-ssp-suspends-10-policemen-for-remaining-absent-without-notice-ann-2736032″ target=”_self”>बरेली में महिला समेत 10 पुलिसकर्मी निलंबित, ड्यूटी में कोताही करने पर SSP ने की कार्रवाई</a></span></strong></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव: BJP, NCP और शिवसेना गदगद, उद्धव ठाकरे को भी खुशखबरी, पढ़ें फाइनल रिजल्ट