बस्तर डेयरी फार्म की बड़ी लापरवाही, लस्सी के डिब्बों से निकले कीड़े, फूड विभाग ने लिया सैंपल

बस्तर डेयरी फार्म की बड़ी लापरवाही, लस्सी के डिब्बों से निकले कीड़े, फूड विभाग ने लिया सैंपल

<p style=”text-align: justify;”><strong>Dantewada News:</strong> बछत्तीसगढ़ के जगदलपुर में संचालित बस्तर डेयरी फार्म (BDF) के संचालक द्वारा लापरवाही का मामला सामने आया है. दंतेवाड़ा जिले के एक डेली नीड्स की दुकान मेंबस्तर डेयरी फार्म द्वारा तैयार पैक्ड केसर लस्सी से कीड़े निकल रहे हैं. यह कीड़े केवल एक डिब्बे में नहीं बल्कि 5 पैक्ड लस्सी के डिब्बों में दिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उपभोक्ता ने इसकी शिकायत खाद्य विभाग से की है. शिक़ायतकर्ता ने अपने द्वारा बनाये गए वीडियो में दिखाया कि पांच बंद &nbsp;केसर लस्सी के डिब्बे में कीड़े बिलबिलाते दिखाई दिए. इसके बाद खाद्य विभाग की टीम ने एक्शन लेते हुए सैंपल के तौर पर सभी लस्सी के डिब्बे को जब्त कर लिया है और जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>बस्तर डेयरी फार्म की लापरवाही आयी सामने, केसर लस्सी के डिब्बे से निकल रहे कीड़े, फ़ूड विभाग ने लिया सैम्पल, <a href=”https://twitter.com/hashtag/BDF?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#BDF</a> <a href=”https://twitter.com/hashtag/lassi?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#lassi</a> <a href=”https://twitter.com/DantewadaDst?ref_src=twsrc%5Etfw”>@DantewadaDst</a> <a href=”https://t.co/PRA6Z5CW1q”>pic.twitter.com/PRA6Z5CW1q</a></p>
&mdash; Ashok Naidu (ABP News) (@Ashok_Naidu_) <a href=”https://twitter.com/Ashok_Naidu_/status/1872315269848437202?ref_src=twsrc%5Etfw”>December 26, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>खाद्य विभाग ने सैंपल के लिए जब्त किए लस्सी के डिब्बे</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल बस्तर डेयरी फार्म द्वारा दुग्ध से बने प्रोडक्ट तैयार किए जाते हैं और पूरे बस्तर संभाग में इसकी सप्लाई की जाती है. गुरुवार को दंतेवाड़ा स्थित एक डेली नीड्स की दुकान से उपभोक्ता ने BDF की &nbsp;लस्सी खरीदी, जैसे ही इसे उपभोक्ता ने खोला तो इसमें कीड़े बिलबिलाते &nbsp;दिखाई दिए. इसके बाद उपभोक्ता ने दुकानदार से इसकी शिकायत की. पुराने तारीख़ में तैयार केसर लस्सी के एक डिब्बे से नहीं बल्कि करीब 5 डिब्बे में &nbsp;कीड़े दिखाई दिए, उसके बाद उपभोक्ता ने इसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दी और इसकी शिकायत खाद्य विभाग से की.</p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;बीडीएफ के कर्मचारियों ने कीड़े लगे लस्सी के डिब्बे को दुकान से हटवा दिया,लेकिन खाद्य विभाग की टीम ने जिन दुकानों में BDF की लस्सी सप्लाई की है वहां से लस्सी की पैक्ड डिब्बे सैंपल&nbsp;<br />&nbsp;के लिए जब्त कर लिए हैं और 21 दिन के अंदर सेंपल की रिपोर्ट आने की बात कही है जिसके बाद &nbsp;संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जिला खाद्य अधिकारी सुष्मित देवांगन का कहना है कि वीडियो के माध्यम से शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत की गई &nbsp;कि उन्होंने बीडीएफ की लस्सी खरीदी थी जिसमें कीड़े निकले. अब सैंपल लेकर इसे जांच के लिए भेजा जा रहा है. इसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि 21 दिन के अंदर प्रयोगशाला से रिपोर्ट आएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बीडीएफ के संचालक ने कहा खुद करेंगे जांच</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>गौरतलब है कि बीडीएफ द्वारा खाद्य सामग्री में लापरवाही बरतने का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी दंतेवाड़ा जिले में ही 2 प्रकरण सामने आ चुके हैं. इस बार पैक्ड लस्सी के डिब्बे में कीड़े निकलने से खाद्य विभाग हरकत में आई है और जांच के बाद कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है, इधर इस मामले में बीडीएफ के &nbsp;संचालक गुलजार नगरीया का कहना है कि उन्हें भी इस बात की जानकारी लगी है और वे खुद अपने प्रोडक्ट की जांच करेंगे,उन्होंने कहा कि हर प्रोडक्ट की क्वालिटी चेक होने के बाद इसकी सप्लाई की जाती है लेकिन लस्सी में कैसे कीड़े निकले इसको लेकर खुद उनके द्वारा भी जांच करने की बात कही है.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Dantewada News:</strong> बछत्तीसगढ़ के जगदलपुर में संचालित बस्तर डेयरी फार्म (BDF) के संचालक द्वारा लापरवाही का मामला सामने आया है. दंतेवाड़ा जिले के एक डेली नीड्स की दुकान मेंबस्तर डेयरी फार्म द्वारा तैयार पैक्ड केसर लस्सी से कीड़े निकल रहे हैं. यह कीड़े केवल एक डिब्बे में नहीं बल्कि 5 पैक्ड लस्सी के डिब्बों में दिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उपभोक्ता ने इसकी शिकायत खाद्य विभाग से की है. शिक़ायतकर्ता ने अपने द्वारा बनाये गए वीडियो में दिखाया कि पांच बंद &nbsp;केसर लस्सी के डिब्बे में कीड़े बिलबिलाते दिखाई दिए. इसके बाद खाद्य विभाग की टीम ने एक्शन लेते हुए सैंपल के तौर पर सभी लस्सी के डिब्बे को जब्त कर लिया है और जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>बस्तर डेयरी फार्म की लापरवाही आयी सामने, केसर लस्सी के डिब्बे से निकल रहे कीड़े, फ़ूड विभाग ने लिया सैम्पल, <a href=”https://twitter.com/hashtag/BDF?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#BDF</a> <a href=”https://twitter.com/hashtag/lassi?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#lassi</a> <a href=”https://twitter.com/DantewadaDst?ref_src=twsrc%5Etfw”>@DantewadaDst</a> <a href=”https://t.co/PRA6Z5CW1q”>pic.twitter.com/PRA6Z5CW1q</a></p>
&mdash; Ashok Naidu (ABP News) (@Ashok_Naidu_) <a href=”https://twitter.com/Ashok_Naidu_/status/1872315269848437202?ref_src=twsrc%5Etfw”>December 26, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>खाद्य विभाग ने सैंपल के लिए जब्त किए लस्सी के डिब्बे</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल बस्तर डेयरी फार्म द्वारा दुग्ध से बने प्रोडक्ट तैयार किए जाते हैं और पूरे बस्तर संभाग में इसकी सप्लाई की जाती है. गुरुवार को दंतेवाड़ा स्थित एक डेली नीड्स की दुकान से उपभोक्ता ने BDF की &nbsp;लस्सी खरीदी, जैसे ही इसे उपभोक्ता ने खोला तो इसमें कीड़े बिलबिलाते &nbsp;दिखाई दिए. इसके बाद उपभोक्ता ने दुकानदार से इसकी शिकायत की. पुराने तारीख़ में तैयार केसर लस्सी के एक डिब्बे से नहीं बल्कि करीब 5 डिब्बे में &nbsp;कीड़े दिखाई दिए, उसके बाद उपभोक्ता ने इसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दी और इसकी शिकायत खाद्य विभाग से की.</p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;बीडीएफ के कर्मचारियों ने कीड़े लगे लस्सी के डिब्बे को दुकान से हटवा दिया,लेकिन खाद्य विभाग की टीम ने जिन दुकानों में BDF की लस्सी सप्लाई की है वहां से लस्सी की पैक्ड डिब्बे सैंपल&nbsp;<br />&nbsp;के लिए जब्त कर लिए हैं और 21 दिन के अंदर सेंपल की रिपोर्ट आने की बात कही है जिसके बाद &nbsp;संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जिला खाद्य अधिकारी सुष्मित देवांगन का कहना है कि वीडियो के माध्यम से शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत की गई &nbsp;कि उन्होंने बीडीएफ की लस्सी खरीदी थी जिसमें कीड़े निकले. अब सैंपल लेकर इसे जांच के लिए भेजा जा रहा है. इसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि 21 दिन के अंदर प्रयोगशाला से रिपोर्ट आएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बीडीएफ के संचालक ने कहा खुद करेंगे जांच</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>गौरतलब है कि बीडीएफ द्वारा खाद्य सामग्री में लापरवाही बरतने का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी दंतेवाड़ा जिले में ही 2 प्रकरण सामने आ चुके हैं. इस बार पैक्ड लस्सी के डिब्बे में कीड़े निकलने से खाद्य विभाग हरकत में आई है और जांच के बाद कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है, इधर इस मामले में बीडीएफ के &nbsp;संचालक गुलजार नगरीया का कहना है कि उन्हें भी इस बात की जानकारी लगी है और वे खुद अपने प्रोडक्ट की जांच करेंगे,उन्होंने कहा कि हर प्रोडक्ट की क्वालिटी चेक होने के बाद इसकी सप्लाई की जाती है लेकिन लस्सी में कैसे कीड़े निकले इसको लेकर खुद उनके द्वारा भी जांच करने की बात कही है.</p>  छत्तीसगढ़ गणतंत्र दिवस परेड में कर्तव्य पथ पर दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक, CM धामी ने जताई खुशी