बहराइच में भेड़िए को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी:युवती पर किया हमला, पीलीभीत में बाघ के हमले से ग्रामीण की मौत

बहराइच में भेड़िए को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी:युवती पर किया हमला, पीलीभीत में बाघ के हमले से ग्रामीण की मौत

बहराइच के महसी के हरदी इलाके में बीते दो माह से आदमखोर भेड़िए का आतंक छाया है। इनके हमले में अभी तक नौ मासूमों व एक महिला समेत दस लोगों की जान जा चुकी है। वही वन विभाग की और से अभी तक चार भेड़िए को पकड़ा गया है। लेकिन ड्रोन में कैद दो भेड़िए अभी तक वन विभाग के पकड़ में नही आए हैं। वहीं भेडिए ने फिर से एक युवती पर हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गई। वहीं पीलीभीत में बाघ के हमले से एक ग्रामीण की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि हरदी इलाके में स्थित अंग राउरा गांव में देर शाम घर से शौच के लिए बाहर जा रही एक 18 साल की युवती के पैर पर एक जानवर ने हमला कर दिया। शोर मचाने पर जानवर उसे छोड़ कर भाग गया। हमले में युवती के पैर में चोटें आई। स्वास्थ्य केंद्र में उसे भर्ती कराया गया है। वन विभाग की 25 टीमें व करीब 165 कर्मचारी ड्रोन कैमरे में कैद आदमखोर भेड़िए की तलाश में जुटे हुए हैं। लेकिन चालाक भेड़िए लगातार अपना मूवमेंट बदल कर उन्हें चकमा देते नजर आ रहे हैं। वन विभाग के साथ ही स्थानीय ग्रामीण भी लाठी डंडों के साथ रात को पहरा देते नजर आ रहे हैं । भेड़िए के न पकड़े जाने की सूरत में उन्हें मारने के लिए इलाके में शूटरों की भी तैनाती की गई है। लेकिन अभी तक उनके भी हाथ खाली ही है। बहराइच के महसी के हरदी इलाके में बीते दो माह से आदमखोर भेड़िए का आतंक छाया है। इनके हमले में अभी तक नौ मासूमों व एक महिला समेत दस लोगों की जान जा चुकी है। वही वन विभाग की और से अभी तक चार भेड़िए को पकड़ा गया है। लेकिन ड्रोन में कैद दो भेड़िए अभी तक वन विभाग के पकड़ में नही आए हैं। वहीं भेडिए ने फिर से एक युवती पर हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गई। वहीं पीलीभीत में बाघ के हमले से एक ग्रामीण की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि हरदी इलाके में स्थित अंग राउरा गांव में देर शाम घर से शौच के लिए बाहर जा रही एक 18 साल की युवती के पैर पर एक जानवर ने हमला कर दिया। शोर मचाने पर जानवर उसे छोड़ कर भाग गया। हमले में युवती के पैर में चोटें आई। स्वास्थ्य केंद्र में उसे भर्ती कराया गया है। वन विभाग की 25 टीमें व करीब 165 कर्मचारी ड्रोन कैमरे में कैद आदमखोर भेड़िए की तलाश में जुटे हुए हैं। लेकिन चालाक भेड़िए लगातार अपना मूवमेंट बदल कर उन्हें चकमा देते नजर आ रहे हैं। वन विभाग के साथ ही स्थानीय ग्रामीण भी लाठी डंडों के साथ रात को पहरा देते नजर आ रहे हैं । भेड़िए के न पकड़े जाने की सूरत में उन्हें मारने के लिए इलाके में शूटरों की भी तैनाती की गई है। लेकिन अभी तक उनके भी हाथ खाली ही है।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर