बाबा के भक्तों के लिए जरूरी खबर, महाशिवरात्रि से पहले काशी विश्वनाथ मंदिर में हुआ ये अहम बदलाव

बाबा के भक्तों के लिए जरूरी खबर, महाशिवरात्रि से पहले काशी विश्वनाथ मंदिर में हुआ ये अहम बदलाव

<p style=”text-align: justify;”><strong>Kashi Vishwanath Dham News:</strong> श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने दिनांक 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि पर्व पर पूजा-आरती के लिए समय सारिणी निर्धारित कर दी है&zwnj;. इस बारे में मंदिर के सीईओ विश्व भूषण ने जानकारी देते हुए बताया है कि महाशिवरात्रि पर प्रातः 3:15 बजे मंगला आरती समाप्त होने के बाद प्रातः 3:30 बजे से मंदिर दर्शनार्थियों के लिए खुल जाएगा. महाशिवरात्रि पर रात्रि में होने वाली चारों पहर की आरती के दौरान भी श्री काशी विश्वनाथ महादेव का झांकी दर्शन सतत चलता रहेगा.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>महाशिवरात्रि पर्व पर होने वाली पूजा आरती की समय- सारणी निम्नलिखित है.<br /><strong>1. मंगला आरतीः</strong><br />प्रातः 2:15 बजे पूजा आरम्भ होगी.<br />प्रातः 3:15 बजे आरती समाप्त होगी.<br />प्रातः 3:30 बजे मंदिर दर्शनार्थियों के लिए खुलेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>2. मध्याहन भोग आरतीः</strong><br />प्रातः 11:40 बजे पूजा आरम्भ होगी.<br />मध्यान्ह् 12:20 बजे पूजा समाप्त होगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/cm-CCRgwGX0?si=iYcd0Fo33I0LYmcu” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>3. चारों प्रहर की आरतीः</strong><br />प्रथम प्रहर- रात्रि 9:30 बजे शंख बजेगा एवं पूजा की तैयारी होगी तथा झांकी दर्शन निरंतर चलता रहेगा.<br />रात्रि 10:00 बजे से आरती प्रारम्भ होकर रात्रि 12:30 बजे समाप्त होगी.<br />द्वितीय प्रहर- रात्रि 01:30 बजे से आरती प्रारम्भ होकर रात्रि 02:30 बजे समाप्त होगी तथा झांकी दर्शन निरंतर चलता रहेगा.<br />तृतीय प्रहर- प्रातः 03:30 बजे से आरती प्रारम्भ होकर प्रातः 04:30 बजे समाप्त होगी तथा झांकी दर्शन निरंतर चलता रहेगा.<br />चतुर्थ प्रहर- प्रातः 05:00 बजे से आरती प्रारम्भ होकर प्रातः 06:15 बजे समाप्त होगी तथा झाँकी दर्शन निरंतर चलता रहेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>महाशिवरात्री को देखते हुए बदला आरती का समय</strong><br />वाराणसी में 26 फरवरी को <a title=”महाशिवरात्रि” href=”https://www.abplive.com/topic/mahashivratri-2023″ data-type=”interlinkingkeywords”>महाशिवरात्रि</a> के महापर्व को लेकर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में आरती के समय में हुए परिवर्तन और संशोधन को लेकर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के सीईओ विश्व भूषण ने जानकारी दी है. गौरतलब है कि द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पर महाशिवरात्री के उपलक्ष्य पर लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं के वाराणसी पहुंचने का अनुमान है.<br />वाराणसी में श्रद्धालुओं की अनुमानित भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/maha-kumbh-2025-more-than-60-crore-devotees-took-holy-bath-in-sangam-ann-2890269″><strong>महाकुंभ में बना महारिकॉर्ड, 60 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई पवित्र डुबकी</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Kashi Vishwanath Dham News:</strong> श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने दिनांक 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि पर्व पर पूजा-आरती के लिए समय सारिणी निर्धारित कर दी है&zwnj;. इस बारे में मंदिर के सीईओ विश्व भूषण ने जानकारी देते हुए बताया है कि महाशिवरात्रि पर प्रातः 3:15 बजे मंगला आरती समाप्त होने के बाद प्रातः 3:30 बजे से मंदिर दर्शनार्थियों के लिए खुल जाएगा. महाशिवरात्रि पर रात्रि में होने वाली चारों पहर की आरती के दौरान भी श्री काशी विश्वनाथ महादेव का झांकी दर्शन सतत चलता रहेगा.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>महाशिवरात्रि पर्व पर होने वाली पूजा आरती की समय- सारणी निम्नलिखित है.<br /><strong>1. मंगला आरतीः</strong><br />प्रातः 2:15 बजे पूजा आरम्भ होगी.<br />प्रातः 3:15 बजे आरती समाप्त होगी.<br />प्रातः 3:30 बजे मंदिर दर्शनार्थियों के लिए खुलेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>2. मध्याहन भोग आरतीः</strong><br />प्रातः 11:40 बजे पूजा आरम्भ होगी.<br />मध्यान्ह् 12:20 बजे पूजा समाप्त होगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/cm-CCRgwGX0?si=iYcd0Fo33I0LYmcu” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>3. चारों प्रहर की आरतीः</strong><br />प्रथम प्रहर- रात्रि 9:30 बजे शंख बजेगा एवं पूजा की तैयारी होगी तथा झांकी दर्शन निरंतर चलता रहेगा.<br />रात्रि 10:00 बजे से आरती प्रारम्भ होकर रात्रि 12:30 बजे समाप्त होगी.<br />द्वितीय प्रहर- रात्रि 01:30 बजे से आरती प्रारम्भ होकर रात्रि 02:30 बजे समाप्त होगी तथा झांकी दर्शन निरंतर चलता रहेगा.<br />तृतीय प्रहर- प्रातः 03:30 बजे से आरती प्रारम्भ होकर प्रातः 04:30 बजे समाप्त होगी तथा झांकी दर्शन निरंतर चलता रहेगा.<br />चतुर्थ प्रहर- प्रातः 05:00 बजे से आरती प्रारम्भ होकर प्रातः 06:15 बजे समाप्त होगी तथा झाँकी दर्शन निरंतर चलता रहेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>महाशिवरात्री को देखते हुए बदला आरती का समय</strong><br />वाराणसी में 26 फरवरी को <a title=”महाशिवरात्रि” href=”https://www.abplive.com/topic/mahashivratri-2023″ data-type=”interlinkingkeywords”>महाशिवरात्रि</a> के महापर्व को लेकर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में आरती के समय में हुए परिवर्तन और संशोधन को लेकर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के सीईओ विश्व भूषण ने जानकारी दी है. गौरतलब है कि द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पर महाशिवरात्री के उपलक्ष्य पर लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं के वाराणसी पहुंचने का अनुमान है.<br />वाराणसी में श्रद्धालुओं की अनुमानित भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/maha-kumbh-2025-more-than-60-crore-devotees-took-holy-bath-in-sangam-ann-2890269″><strong>महाकुंभ में बना महारिकॉर्ड, 60 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई पवित्र डुबकी</strong></a></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड पंजाब: अस्तित्वहीन मंत्रालय के आरोपों पर CM भगवंत मान का जवाब, ‘पहले सिर्फ…’