लुधियाना | पिछले दिनों हल्की बारिश से तापमान गिर गया है। प्रदेश में बिजली की अधिकतम मांग 11,204 मेगावाट रिकॉर्ड हुई। पिछले साल इस अवधि में यह आंकड़ा 12,518 मेगावाट था। मांग कम होने से पावरकॉम को राहत मिली है। 3 दिन पहले बिजली की मांग 14 हजार मेगावाट पार चल रही थी। पावरकॉम के अनुसार मंगलवार शाम तक सरकारी और प्राइवेट पावर थर्मल प्लांटों से 5164 मेगावाट बिजली का उत्पादन हुआ है। 6 अक्टूबर तक दिन-रात काफी गर्म थे, जिसके चलते लोड बढ़ गया था। आने वाले दिनों में बिजली की मांग में फिर उछाल आने की संभावना है। कारण दीपावली से पहले घरों-बाजारों में बिजली उपकरणों का ज्यादा इस्तेमाल होगा। मौसम विभाग की मानें तो 1 जून से 30 सितंबर तक 30% मानसून कम बरसा है। लुधियाना | पिछले दिनों हल्की बारिश से तापमान गिर गया है। प्रदेश में बिजली की अधिकतम मांग 11,204 मेगावाट रिकॉर्ड हुई। पिछले साल इस अवधि में यह आंकड़ा 12,518 मेगावाट था। मांग कम होने से पावरकॉम को राहत मिली है। 3 दिन पहले बिजली की मांग 14 हजार मेगावाट पार चल रही थी। पावरकॉम के अनुसार मंगलवार शाम तक सरकारी और प्राइवेट पावर थर्मल प्लांटों से 5164 मेगावाट बिजली का उत्पादन हुआ है। 6 अक्टूबर तक दिन-रात काफी गर्म थे, जिसके चलते लोड बढ़ गया था। आने वाले दिनों में बिजली की मांग में फिर उछाल आने की संभावना है। कारण दीपावली से पहले घरों-बाजारों में बिजली उपकरणों का ज्यादा इस्तेमाल होगा। मौसम विभाग की मानें तो 1 जून से 30 सितंबर तक 30% मानसून कम बरसा है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
आग के पास काम करने वालों की सुरक्षा को लगेगी सेफ्टी बेल्ट, 3 अगस्त को आलू उबालते वक्त कड़ाहे में गिर गया था मुलाजिम
आग के पास काम करने वालों की सुरक्षा को लगेगी सेफ्टी बेल्ट, 3 अगस्त को आलू उबालते वक्त कड़ाहे में गिर गया था मुलाजिम भास्कर न्यूज | अमृतसर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा श्री दरबार साहिब में संचालित दुनिया की सबसे बड़ी सांझी रसोई श्री गुरु राम दास जी लंगर में सुरक्षा के नजरिए से बंदोबस्त करने शुरू कर दिए गए हैं। इसकी पहली कड़ी में दाल, सब्जी और खीर आदि बनाने वाले बड़े-बड़े कड़ाहों पर मोटो-मोटे रॉड लगा दिए हैं, ताकि कोई बीच में न गिरे। आगे लंगर तैयार करने वालों के साथ कोई हादसा न हो उसके लिए सेवादारों और मुलाजिमों के लिए सेफ्टी बेल्ट भी तैयार होगी। कमेटी ने विगत में हुए कुछ हादसों से सबक लेते हुए यह पहल की है। गौर हो कि 3 अगस्त को लंगर हॉल में बड़े कड़ाहे में लंगर के लिए आलू उबालते वक्त मुलाजिम बलबीर सिंह, निवासी धालीवाल गुरदास पुर गिर गए थे, जिसमें उनका शरीर 70 फीसदी झुलस गया था। इसके बाद उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। इसी तरह से साल 2017 में अमृतसर निवासी मुलाजिम रणजीत सिंह भी ऐसे ही कड़ाह में गिर गए थे और वह 80 फीसदी जल गए थे और इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई थी। खैर, इन्हीं घटनाओं को रोकने के लिए कमेटी ने सुरक्षा के बंदोबस्त करने शुरू किए हैं।

पंजाब में 2000 करोड़ की GST बढ़ोतरी:केंद्र से 10% ज्यादा, कुल राजस्व भी 3600 करोड़ बढ़ा, प्रदेश टॉप 3 राज्यों में शामिल
पंजाब में 2000 करोड़ की GST बढ़ोतरी:केंद्र से 10% ज्यादा, कुल राजस्व भी 3600 करोड़ बढ़ा, प्रदेश टॉप 3 राज्यों में शामिल पंजाब ने चालू वित्त वर्ष में जनवरी तक नेट वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह में वित्त वर्ष 2023-24 के मुकाबले 11.87% की वृद्धि दर्ज की है। जो राष्ट्रीय औसत दर 10% से अधिक है। इसके अलावा, पंजाब ने चालू वित्त वर्ष में आबकारी में 15.33% की वृद्धि और शुद्ध जीएसटी, आबकारी, वैट, सीएसटी और पीएसडीटी करों से प्राप्त कुल राजस्व में 11.67% की शुद्ध वृद्धि दर्ज की है। 2008.58 करोड़ रुपए का राजस्व किया हासिल पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि पंजाब देश के उन 3 प्रमुख जनरल कैटेगरी स्टेट्स (जीसीएस) में शामिल है, जिन्होंने जीएसटी प्राप्ति में राष्ट्रीय विकास दर को पार किया है। चालू वित्तीय वर्ष में जनवरी तक नेट जीएसटी प्राप्ति 19,414.57 करोड़ रुपए रही, जबकि वित्तीय वर्ष 2023-24 की इसी अवधि के दौरान 17354.26 करोड़ रुपए एकत्र किए गए थे। जो कि 2060.31 करोड़ रुपए की वृद्धि को दर्शाता है। राज्य ने जनवरी 2025 के दौरान शुद्ध जीएसटी में 9.73% की वृद्धि दर्ज की, जिससे जनवरी 2024 में एकत्रित 1830.52 करोड़ रुपए की तुलना में 2008.58 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ। चालू वित्तीय वर्ष से स्थिति सुधरने लगी चालू वित्तीय वर्ष में जनवरी तक 8588.31 करोड़ रुपए एकत्र किए हैं, जबकि वित्तीय वर्ष 2023-24 में इसी अवधि के दौरान 7446.46 करोड़ रुपए एकत्र किए गए थे, जिससे 1141.85 करोड़ रुपए की वृद्धि दर्ज हुई है। जनवरी 2025 में आबकारी विकास दर 15.91% रही, जिसके कारण जनवरी 2024 में प्राप्त 770.45 करोड़ रुपए की तुलना में जनवरी 2025 में 893.04 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ। जनवरी 2024 की तुलना में 12.48% वृद्वि हासिल की वित्त मंत्री ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में जनवरी तक नेट जीएसटी, आबकारी, वैट, सीएसटी और पीएसडीटी से प्राप्त कुल राजस्व 34,704.4 करोड़ रुपए हैं, जबकि वित्तीय वर्ष 2023-24 में इसी अवधि के दौरान 31,078.94 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ था, जिससे कुल 3,625.46 करोड़ रुपए की नेट वृद्धि हुई है। जनवरी 2025 में इन करों से कुल प्राप्ति में जनवरी 2024 की तुलना में 12.48% की वृद्धि दर्ज की गई, जिससे जनवरी 2024 में प्राप्त 3,151.63 करोड़ रुपए की तुलना में जनवरी 2025 में कुल 3,545.09 करोड़ रुपए का कर राजस्व प्राप्त हुआ।

लुधियाना में पूर्व SP की वोट कटने भड़के बिट्टू:मंत्री रवनीत बोले-भाजपा नेताओं की वोट काट कर आप ने किया लोकतंत्र का चीरहरण
लुधियाना में पूर्व SP की वोट कटने भड़के बिट्टू:मंत्री रवनीत बोले-भाजपा नेताओं की वोट काट कर आप ने किया लोकतंत्र का चीरहरण पंजाब के लुधियाना में निकाय चुनाव 21 दिसंबर को है। शाम को ही चुनाव के नतीजे भी आ जाएंगे। अपने उम्मीदवारों का समर्थन करने केन्द्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू लुधियाना पहुंचे। बिट्टू ने जमकर आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधा। निकाय चुनाव करवाने से सरकार थी डरती बिट्टू ने कहा कि आप सरकार पहले तो निकाय चुनाव करवाने से डरती थी क्योंकि सरकार को पता था कि उनका जीतना संभव नहीं है। लेकिन अब जब अदालत ने चुनाव करवाने का आदेश दिया है तो मजबूरन सरकार को चुनाव करवाने पड़ रहे है। बिट्टू ने कहा कि आप सरकार ने कई भाजपा नेताओं की वोट ही उनके वार्डों से काट दी है। बिट्टू बोले-आप सरकार ने किया लोकतंत्र का चीर हरण सरेआम आप सरकार लोकतंत्र का चीर हरण कर रही है। बिट्टू ने कहा कि वार्ड नंबर 83 से भाजपा उम्मीदवार नमिता मल्होत्रा के ससुर व पूर्व एसपी सतीश मल्होत्रा का वोट काटा गया है। जिला प्रशासन की तरफ से जारी की गई फाइनल सूची में पूर्व एसपी मल्होत्रा का नाम नहीं है। वोट कटने के बाद मल्होत्रा ने भाजपा की लीडरशिप को सूचित किया। बिट्टू ने कहा कि इस संबंधी डी.सी को भी मिलकर शिकायत दी है। पूर्व एसपी सतीश मल्होत्रा बोले… उधर, सतीश मल्होत्रा ने कहा कि डी.सी जितेन्द्र जोरवाल ने वोट बनवाने में असमर्थता जाहिर की है। उनका कहना था कि 12 दिसंबर को वोट बनना संभव था लेकिन अब नहीं। मल्होत्रा ने कहा कि उनका वोट जानबूझ कर काटा गया है। मल्होत्रा ने कहा कि इस संबंधी वह पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में जाएंगे। मल्होत्रा ने कहा के विधान सभा और लोकसभा की सूची में नाम था।वेबसाइट में भी उनका नाम है लेकिन नई वोटर सूची में नाम नहीं है। यह जिला प्रशासन और बीएलओ की बड़ी लापरवाही है।