बारिश से मौसम हुआ ठंडा, बिजली की मांग 11,204 मेगावाट रिकॉर्ड

लुधियाना | पिछले दिनों हल्की बारिश से तापमान गिर गया है। प्रदेश में बिजली की अधिकतम मांग 11,204 मेगावाट रिकॉर्ड हुई। पिछले साल इस अवधि में यह आंकड़ा 12,518 मेगावाट था। मांग कम होने से पावरकॉम को राहत मिली है। 3 दिन पहले बिजली की मांग 14 हजार मेगावाट पार चल रही थी। पावरकॉम के अनुसार मंगलवार शाम तक सरकारी और प्राइवेट पावर थर्मल प्लांटों से 5164 मेगावाट बिजली का उत्पादन हुआ है। 6 अक्टूबर तक दिन-रात काफी गर्म थे, जिसके चलते लोड बढ़ गया था। आने वाले दिनों में बिजली की मांग में फिर उछाल आने की संभावना है। कारण दीपावली से पहले घरों-बाजारों में बिजली उपकरणों का ज्यादा इस्तेमाल होगा। मौसम विभाग की मानें तो 1 जून से 30 सितंबर तक 30% मानसून कम बरसा है। लुधियाना | पिछले दिनों हल्की बारिश से तापमान गिर गया है। प्रदेश में बिजली की अधिकतम मांग 11,204 मेगावाट रिकॉर्ड हुई। पिछले साल इस अवधि में यह आंकड़ा 12,518 मेगावाट था। मांग कम होने से पावरकॉम को राहत मिली है। 3 दिन पहले बिजली की मांग 14 हजार मेगावाट पार चल रही थी। पावरकॉम के अनुसार मंगलवार शाम तक सरकारी और प्राइवेट पावर थर्मल प्लांटों से 5164 मेगावाट बिजली का उत्पादन हुआ है। 6 अक्टूबर तक दिन-रात काफी गर्म थे, जिसके चलते लोड बढ़ गया था। आने वाले दिनों में बिजली की मांग में फिर उछाल आने की संभावना है। कारण दीपावली से पहले घरों-बाजारों में बिजली उपकरणों का ज्यादा इस्तेमाल होगा। मौसम विभाग की मानें तो 1 जून से 30 सितंबर तक 30% मानसून कम बरसा है।   पंजाब | दैनिक भास्कर