जींद। बिजली चोरी को पकड़ने के लिए निगम ने दो साल पहले मुखबिर योजना शुरू थी। योजना के तहत बिजली चोरी की सूचना देने वाले को बिजली चोरी पर वसूले जाने वाले राशि का दस प्रतिशत हिस्सा दिया जाता है। योजना में निगम अधिकारियों व कर्मचारियों को शामिल नहीं किया गया है। 2022 से अब तक मुखबिर योजना के तहत 499 उपभोक्ता बिजली चोरी करते पकड़े जा चुके हैं। इनमें से निगम ने 113 उपभोक्ता पांच लाख 60 हजार की राशि वसूली जा चुकी है। एसई हरि दत्त ने कहा कि निगम ने मुखबिर और प्रोत्साहन योजना शुरू की हुई है। इसमें मुखबिरों की सूचना पूर्ण रूप से गोपनीय रखी जाएगी। जींद। बिजली चोरी को पकड़ने के लिए निगम ने दो साल पहले मुखबिर योजना शुरू थी। योजना के तहत बिजली चोरी की सूचना देने वाले को बिजली चोरी पर वसूले जाने वाले राशि का दस प्रतिशत हिस्सा दिया जाता है। योजना में निगम अधिकारियों व कर्मचारियों को शामिल नहीं किया गया है। 2022 से अब तक मुखबिर योजना के तहत 499 उपभोक्ता बिजली चोरी करते पकड़े जा चुके हैं। इनमें से निगम ने 113 उपभोक्ता पांच लाख 60 हजार की राशि वसूली जा चुकी है। एसई हरि दत्त ने कहा कि निगम ने मुखबिर और प्रोत्साहन योजना शुरू की हुई है। इसमें मुखबिरों की सूचना पूर्ण रूप से गोपनीय रखी जाएगी। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts

जींद में तीसरे दिन किसानों ने फ्री रखा खटकड़ टोल:सफल नहीं हो पाई टोल कर्मियों-किसानों की मीटिंग, धरना जारी
जींद में तीसरे दिन किसानों ने फ्री रखा खटकड़ टोल:सफल नहीं हो पाई टोल कर्मियों-किसानों की मीटिंग, धरना जारी हरियाणा के जींद जिला के उचाना नेशनल हाइवे पर खटकड़ गांव के पास टोल को वाहनों के लिए तीसरे दिन भी किसानों ने अनिश्चित कालीन धरना देते हुए वाहनों के लिए फ्री करवाया। धरने की अध्यक्षता गुरूदेव उझाना ने की। मंगलवार को आस-पास के गांवों से भी किसान धरने पर पहुंचे। वक्ताओं ने कहा कि जब तक किसानों की मांगे पूरी नहीं होती, तब तक वाहनों के लिए टोल फ्री रखा जाएगा। 20 गांव के ग्रामीणों का टोल फ्री समाचार लिखे जाने तक खटकड़ टोल कर्मियों एवं किसान नेताओं के बीच जो मीटिंग हुई थी, वो अब तक सिरे नहीं चढ़ पाई थी। वाहनों के लिए टोल फ्री था। गुरूदेव उझाना, भूपेंद्र जागलान ने कहा कि रवि आजाद के साथ बदसलूकी करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करने के सहित टोल के आस-पास 20 गांव के ग्रामीणों को टोल फ्री, किसी भी किसान संगठन की झंडी लगी गाड़ी, आई कार्ड पर टोल फ्री करने की मांग की जा रही है। पूरे हरियाणा में सबसे महंगे टोल में खटकड़ टोल शामिल है। किसान नेताओं के साथ बदसलूकी यहां जो कर्मचारी है, वो किसान नेताओं के साथ बदसलूकी करते है। किसान संगठन का आई कार्ड दिखाने के बाद उसको छीन लेते है। इस तरह की घटनाओं को अब किसान संगठन सहन नहीं करेंगे। जिन्होंने किसान नेताओं के साथ बदसलूकी की है, उनके खिलाफ जब तक कार्यवाही पुलिस प्रशासन नहीं करेगा, किसानों की मांगों को नहीं माना गया, तब तक टोल को किसान फ्री रखेंगे।

कैथल में अवैध शराब से भरी पिकअप जब्त:46 पेटी शराब बरामद; पुलिस को देख गाड़ी छोड़कर भागे आरोपी
कैथल में अवैध शराब से भरी पिकअप जब्त:46 पेटी शराब बरामद; पुलिस को देख गाड़ी छोड़कर भागे आरोपी कैथल में सीआईए ने चीका से अवैध शराब से भरी पिकअप को जब्त किया है। जिसके अंदर 46 पेटी देसी व अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। वहीं आरोपी गाड़ी छोड़कर मौके से भाग गए हैं। पुलिस ने गुहला थाने में दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिनकी पहचान धर्मेंद्र निवासी टटीयाना और महिपाल निवासी भुना के रूप में हुई है। आरोपी धर्मेंद्र काफी समय से चीका के एक ठेके पर नौकरी कर रहा है। जबकि दूसरा आरोपी महिपाल भी शराब के धंधे से जुड़ा हुआ है। सीआईए पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि धर्मेंद्र व महिपाल चीका की तरफ से एक पिकअप में अवैध शराब लेकर जा रहे हैं, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुहला-चीका स्थित एक सरकारी स्कूल के पास गाड़ी को पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है

करनाल में नहर में मिला बुजुर्ग का शव:राहगीर ने देखा, तलाशी में नहीं मिला कोई पहचान पत्र, चोट के निशान नहीं
करनाल में नहर में मिला बुजुर्ग का शव:राहगीर ने देखा, तलाशी में नहीं मिला कोई पहचान पत्र, चोट के निशान नहीं करनाल जिले के सांभी गांव के पास मंगलवार को एक राहगीर को नहर में बहता हुआ शव मिला। शव देखने में करीब 70 वर्षीय बुजुर्ग का लग रहा था, जिसने भगवा रंग के कपड़े पहन रखे थे। मृतक के कपड़ों से 1500 रुपए मिले है। राहगीर ने तुरंत डायल-112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। गोताखोर प्रगट सिंह ने नहर में उतरकर शव को बाहर निकाला। मृतक की वेशभूषा और कपड़ों को देखकर अनुमान लगाया गया कि वह कोई बाबा हो सकता है। जब पुलिस ने शव की तलाशी ली, तो कपड़ों में से कोई भी पहचान संबंधित दस्तावेज नहीं मिला। कपड़ों से करीब 1500 रुपए नकद जरूर मिले हैं। पुलिस ने आसपास के लोगों से करवाई पहचान निगदू पुलिस ने शव मिलने के बाद आसपास के ग्रामीणों से पहचान करवाने का प्रयास किया। लेकिन सभी ने भी शव को पहचानने से इनकार कर दिया। ईआरवी इंचार्ज रामपाल ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 70 साल है और उसने भगवा वस्त्र धारण किए हुए हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि वह किसी धार्मिक जीवन जीने वाला व्यक्ति था। पहचान के लिए अस्पताल में रखवाया शव पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया और पहचान के लिए अस्पताल में 72 घंटे के लिए सुरक्षित रखवाया है। ईआरवी इंचार्ज रामपाल ने कहा कि अगर 72 घंटे के भीतर मृतक की शिनाख्त नहीं होती है, तो नियमानुसार शव का अंतिम संस्कार पुलिस द्वारा करवा दिया जाएगा। नहर में कैसे गिरा, स्पष्ट नहीं मृतक नहर में कैसे पहुंचा, यह अभी पता नहीं चल पाया है। शुरुआती जांच में कहीं से चोट या संघर्ष के निशान नहीं मिले हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का सही कारण सामने आएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।