जोधपुर वालों के लिए खुशखबरी! अब 24 घंटे फरियादियों की होगी सुनवाई, चाय-नाश्ते का भी इंतजाम <p style=”text-align: justify;”><strong>Jodhpur News:</strong> जोधपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IG) विकास कुमार ने फरियादियों के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है. अब से, जोधपुर रेंज में 24 घंटे फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई की जाएगी. इसके लिए उन्होंने अपने घर पर एक अलग रूम “अहनिर्ष सेवामहे” का उद्घाटन किया, जो 24 घंटे चलने वाला परिवादी कक्ष (Complaint Chamber) होगा. “अहनिर्ष सेवामहे” का मतलब है, “रात दिन सेवा के प्रति समर्पण”, जो रेंज आईजी के इस नए कदम का प्रतीक है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दूर दराज से आने वाले फरियादियों के लिए फैसला- पुलिस</strong><br />IG विकास कुमार ने बताया कि जोधपुर रेंज के दूर-दराज से आने वाले फरियादी अक्सर अपनी समस्याओं के समाधान के लिए जोधपुर पहुंचते हैं. लेकिन कई बार, समस्याएं सुनते-सुनते शाम हो जाती है और कुछ फरियादी वापस लौट जाते हैं, जिससे उनके मुद्दे का समाधान नहीं हो पाता. साथ ही, इन फरियादियों को जोधपुर में रुकने के लिए अतिरिक्त खर्च भी करना पड़ता है. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए, अब यह सुनिश्चित किया गया है कि 24 घंटे फरियादियों की समस्याएं सुनी जाएं और उनका समाधान निकाला जाए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>चाय, नाश्ता और पानी की व्यवस्था- पुलिस</strong><br />IG रेंज ने बताया कि इस कक्ष में केवल फरियादियों की समस्याएं सुनने की ही व्यवस्था नहीं है, बल्कि चाय, नाश्ता और पानी जैसी सुविधाओं की भी व्यवस्था की गई है, ताकि उन्हें इधर-उधर भटकना न पड़े. इसके साथ ही, कक्ष में एक कर्मचारी 24 घंटे उपस्थित रहेगा और रेंज IG भी कार्यालय के अलावा इस कक्ष में फरियादियों की सुनवाई करेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>फरियादियों द्वारा कक्ष का उद्घाटन</strong><br />इस कक्ष का उद्घाटन स्वयं फरियादियों के हाथों से हुआ. उद्घाटन के दौरान, कई फरियादियों ने अपनी समस्याएं साझा कीं. एक रिटायर्ड सैनिक ने बताया कि उसके साथ मारपीट हुई है, जबकि एक महिला ने कहा कि उसके परिवार में लंबे समय से झगड़ा चल रहा है और उसे न्याय की उम्मीद है. इन घटनाओं ने इस कक्ष के उद्घाटन को और भी महत्वपूर्ण बना दिया, क्योंकि अब फरियादी अपने मुद्दों का समाधान आसानी से पा सकेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/lkqYc8x0A9Q?si=Xgz4hSUhHO-Z4CtY” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>