बृजभूषण बोले- गोंडा की वजह से अयोध्या है:योगी सरकार पर निशाना, कहा- राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा में नहीं बुलाया, लेकिन हम नाता जोड़े रहे

बृजभूषण बोले- गोंडा की वजह से अयोध्या है:योगी सरकार पर निशाना, कहा- राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा में नहीं बुलाया, लेकिन हम नाता जोड़े रहे

पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने फिर राम मंदिर को लेकर यूपी सरकार पर निशाना साधा। अयोध्या को लेकर कहा-जितना सुंदर इतिहास गोंडा का हैं, उतना सुंदर अयोध्या फैजाबाद का नहीं रहा है। अयोध्या अगर है तो गोंडा के कारण। राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा में न बुलाए जाने पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा- राम मंदिर उद्घाटन में न्योता नहीं भेजा, कोई बात नहीं। हम अयोध्या से नाता जोड़े रहे, भले ही अयोध्या वाले हमें उठा कर फेंकते रहे। हम अयोध्या को मानते रहेंगे। ‘मोदी जी यहां भाषण देकर सीधे मुख्यमंत्री बने’
बलरामपुर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में कहा-हम लोग त्रियोदशी को जलाभिषेक करने जाते थे। लेकिन उसे बंद करा दिया गया, आपको मुबारक। हनुमान जी का दर्शन करने जाते थे, उसे भी बंद कराया गया, वह भी आपको मुबारक। पूर्व भाजपा सांसद ने कहा- इस धरती ने अटल जी को ही प्रधानमंत्री नहीं बनाया। बल्कि प्रधानमंत्री मोदी जी भी यहां पर एक घंटा भाषण देने के बाद सीधे गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे। अब पढ़िए भाजपा सांसद के वो बयान जिसमें उन्होंने पार्टी और योगी सरकार पर निशाना साधा… बृजभूषण बोले- भाजपा अब मुझे मौका नहीं देगी अभी कुछ दिन पहले भी बृजभूषण शरण सिंह ने अपनी पार्टी पर ही निशाना साधा था। जब उनसे पूछा गया कि अगर आपको यूपी में सीएम या डिप्टी बनने का ऑफर मिला तो बनेंगे? इस पर बृजभूषण ने हंसते हुए कहा- अरे मैं तो तब से टहल ही रहा हूं। मैं आराम से जिंदगी जी रहा हूं। मुझे पता है पार्टी मुझे आगे मुझे कोई मौका नहीं देगी। मैं मुंगेरीलाल के हसीन सपने नहीं देखता बृजभूषण ने कहा- मैं किसी के बयान का समर्थन नहीं करता, लेकिन ये बात जरूर कहूंगा कि संगठन सरकार से बड़ा है। मेरे बयान को किसी के समर्थन से जोड़ने की जरूरत नहीं है, लेकिन सच्चाई यही है। ‘यूपी में सीटें क्यों कम आईं…इस पर बोलूंगा तो घातक हो जाएगा’ लोकसभा चुनाव में यूपी में भाजपा की कम सीटें आने पर बृजभूषण सिंह ने कहा था- सीटें कम क्यों हुईं, सबको पता है। इस पर कुछ बोला तो मेरे लिए घातक हो जाएगा। मुझे इसकी विवेचना का अधिकार नहीं। इसकी समीक्षा या तो प्रदेश के मुखिया कर सकते हैं या भाजपा नेतृत्व कर सकता है। जिस जगह आप बैठे हैं, ये देवीपाटन मंडल है। इसमें कुल 4 सीटें थीं। 3 सीटें गोंडा, बहराइच और कैसरगंज हमने जीती हैं। हमारे मंडल का रिजल्ट बहुत अच्छा है। बाकी पर अपनी राय नहीं दे सकता। पहले मैं नेता था, अब मैं भूतपूर्व सांसद हूं। एक सामान्य कार्यकर्ता हूं। अब मैं लोगों से मिल रहा हूं। देखिए आप भी जानते हैं (भाजपा की हार क्यों हुई), मैं भी जनता हूं। सब लोग कारण जानते हैं, लेकिन मुझे अधिकार नहीं कि मैं इस पर अपनी राय रखूं। ‘बुलडोजर एक्शन से नुकसान हुआ’
लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद बृजभूषण ने योगी सरकार पर निशाना साधा। कहा-बुलडोजर नीति से कुछ नाजायज नुकसान हुआ है। गोंडा का उदाहरण देते हुए कहा कि यहां जेसीबी चलाई गई, वह नजूल की जमीन है। अगर नजूल की जमीन है तो पूरा गोंडा नजूल पर बसा है तो पूरा गोंडा उजाड़ दीजिए। कुछ लोगों को उजाड़ दिया। यह नीति अच्छी नहीं है। कोर्ट को अपना काम करना चाहिए और जो इसकी नीति है वह स्पष्ट होनी चाहिए। कहीं-कहीं इससे नुकसान हुआ’। भाजपा सांसद से जब सवाल हुआ कि अपराधियों पर हुई बुलडोजर की कार्रवाई हुई है तो उन्होंने कहा कि, ‘कौन अपराधी है, कौन नहीं। यह बहुत लंबी प्रक्रिया है। लेकिन समाज में जो बहुत दुर्दांत हैं, जिनका आतंक है… वहां बुलडोजर चले तो अच्छा लगता है लेकिन यही बुलडोजर जब आम आदमी पर चलता है। दुकानदार पर चलता है तो अच्छा नहीं लगता.’ ये भी पढ़ें: कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस के 25 डिब्बे पटरी से उतरे:रेलमंत्री ने कहा- भारी चीज से टकराकर उतरी, सबूत सुरक्षित; IB जांच कर रही उत्तर प्रदेश के कानपुर में शुक्रवार देर रात साबरमती एक्सप्रेस (19168) पटरी से उतर गई। 25 डिब्बे डिरेल हुए हैं। ट्रेन वाराणसी से अहमदाबाद जा रही थी। गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई। कुछ यात्री घायल हुए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हादसा देर रात 2.35 बजे कानपुर शहर से 11 किमी दूर भीमसेन और गोविंदपुरी स्टेशन के बीच हुआ…(पढ़ें पूरी खबर) पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने फिर राम मंदिर को लेकर यूपी सरकार पर निशाना साधा। अयोध्या को लेकर कहा-जितना सुंदर इतिहास गोंडा का हैं, उतना सुंदर अयोध्या फैजाबाद का नहीं रहा है। अयोध्या अगर है तो गोंडा के कारण। राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा में न बुलाए जाने पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा- राम मंदिर उद्घाटन में न्योता नहीं भेजा, कोई बात नहीं। हम अयोध्या से नाता जोड़े रहे, भले ही अयोध्या वाले हमें उठा कर फेंकते रहे। हम अयोध्या को मानते रहेंगे। ‘मोदी जी यहां भाषण देकर सीधे मुख्यमंत्री बने’
बलरामपुर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में कहा-हम लोग त्रियोदशी को जलाभिषेक करने जाते थे। लेकिन उसे बंद करा दिया गया, आपको मुबारक। हनुमान जी का दर्शन करने जाते थे, उसे भी बंद कराया गया, वह भी आपको मुबारक। पूर्व भाजपा सांसद ने कहा- इस धरती ने अटल जी को ही प्रधानमंत्री नहीं बनाया। बल्कि प्रधानमंत्री मोदी जी भी यहां पर एक घंटा भाषण देने के बाद सीधे गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे। अब पढ़िए भाजपा सांसद के वो बयान जिसमें उन्होंने पार्टी और योगी सरकार पर निशाना साधा… बृजभूषण बोले- भाजपा अब मुझे मौका नहीं देगी अभी कुछ दिन पहले भी बृजभूषण शरण सिंह ने अपनी पार्टी पर ही निशाना साधा था। जब उनसे पूछा गया कि अगर आपको यूपी में सीएम या डिप्टी बनने का ऑफर मिला तो बनेंगे? इस पर बृजभूषण ने हंसते हुए कहा- अरे मैं तो तब से टहल ही रहा हूं। मैं आराम से जिंदगी जी रहा हूं। मुझे पता है पार्टी मुझे आगे मुझे कोई मौका नहीं देगी। मैं मुंगेरीलाल के हसीन सपने नहीं देखता बृजभूषण ने कहा- मैं किसी के बयान का समर्थन नहीं करता, लेकिन ये बात जरूर कहूंगा कि संगठन सरकार से बड़ा है। मेरे बयान को किसी के समर्थन से जोड़ने की जरूरत नहीं है, लेकिन सच्चाई यही है। ‘यूपी में सीटें क्यों कम आईं…इस पर बोलूंगा तो घातक हो जाएगा’ लोकसभा चुनाव में यूपी में भाजपा की कम सीटें आने पर बृजभूषण सिंह ने कहा था- सीटें कम क्यों हुईं, सबको पता है। इस पर कुछ बोला तो मेरे लिए घातक हो जाएगा। मुझे इसकी विवेचना का अधिकार नहीं। इसकी समीक्षा या तो प्रदेश के मुखिया कर सकते हैं या भाजपा नेतृत्व कर सकता है। जिस जगह आप बैठे हैं, ये देवीपाटन मंडल है। इसमें कुल 4 सीटें थीं। 3 सीटें गोंडा, बहराइच और कैसरगंज हमने जीती हैं। हमारे मंडल का रिजल्ट बहुत अच्छा है। बाकी पर अपनी राय नहीं दे सकता। पहले मैं नेता था, अब मैं भूतपूर्व सांसद हूं। एक सामान्य कार्यकर्ता हूं। अब मैं लोगों से मिल रहा हूं। देखिए आप भी जानते हैं (भाजपा की हार क्यों हुई), मैं भी जनता हूं। सब लोग कारण जानते हैं, लेकिन मुझे अधिकार नहीं कि मैं इस पर अपनी राय रखूं। ‘बुलडोजर एक्शन से नुकसान हुआ’
लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद बृजभूषण ने योगी सरकार पर निशाना साधा। कहा-बुलडोजर नीति से कुछ नाजायज नुकसान हुआ है। गोंडा का उदाहरण देते हुए कहा कि यहां जेसीबी चलाई गई, वह नजूल की जमीन है। अगर नजूल की जमीन है तो पूरा गोंडा नजूल पर बसा है तो पूरा गोंडा उजाड़ दीजिए। कुछ लोगों को उजाड़ दिया। यह नीति अच्छी नहीं है। कोर्ट को अपना काम करना चाहिए और जो इसकी नीति है वह स्पष्ट होनी चाहिए। कहीं-कहीं इससे नुकसान हुआ’। भाजपा सांसद से जब सवाल हुआ कि अपराधियों पर हुई बुलडोजर की कार्रवाई हुई है तो उन्होंने कहा कि, ‘कौन अपराधी है, कौन नहीं। यह बहुत लंबी प्रक्रिया है। लेकिन समाज में जो बहुत दुर्दांत हैं, जिनका आतंक है… वहां बुलडोजर चले तो अच्छा लगता है लेकिन यही बुलडोजर जब आम आदमी पर चलता है। दुकानदार पर चलता है तो अच्छा नहीं लगता.’ ये भी पढ़ें: कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस के 25 डिब्बे पटरी से उतरे:रेलमंत्री ने कहा- भारी चीज से टकराकर उतरी, सबूत सुरक्षित; IB जांच कर रही उत्तर प्रदेश के कानपुर में शुक्रवार देर रात साबरमती एक्सप्रेस (19168) पटरी से उतर गई। 25 डिब्बे डिरेल हुए हैं। ट्रेन वाराणसी से अहमदाबाद जा रही थी। गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई। कुछ यात्री घायल हुए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हादसा देर रात 2.35 बजे कानपुर शहर से 11 किमी दूर भीमसेन और गोविंदपुरी स्टेशन के बीच हुआ…(पढ़ें पूरी खबर)   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर