भास्कर न्यूज | अमृतसर भवन्ज कला केंद्र का 101वां कार्यक्रम ‘यादों भरे तराने’ भवन्ज एसएल पब्लिक स्कूल में अध्यक्ष अविनाश महेंदू, निर्देशिका डॉ. अनीता भल्ला और प्रचार्या सोनिया सहदेव के निर्देशन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर आईपीएस गुरप्रीत सिंह भुल्लर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। भवन्ज कला केंद्र के को-ऑर्डिनेटर विनोद शर्मा ने उपस्थिति का औपचारिक स्वागत किया और उन्हें भवन्ज कला केंद्र के बारे में बताया। इस यादगार शाम को गायक आशीष पटारिया और संजना ककर ने मधुर गीतों से चिरस्मरणीय बनाया। संजना कम्मड़ ने सदाबहार गीत ‘ये समां’ से कार्यक्रम की शुरुआत की, तत्पश्चात एक से बढ़कर एक नए-पुराने गीतों को अपने अंदाज और सुरमई आवाज से प्रस्तुत कर उपस्थिति को मंत्रमुग्ध कर दिया। आशीष पटारिया के गीत ‘चौदवीं का चांद हो’ और ‘तुमको पाया है तो जैसे -‘ने सभी को उनकी आवाज के जादू से मदहोश कर दिया। अध्यक्ष अविनाश महेंदू ने भी दोनों कलाकारों की सराहना की और कहा कि आज की शाम दिल को छू लेने वाली थी। भास्कर न्यूज | अमृतसर भवन्ज कला केंद्र का 101वां कार्यक्रम ‘यादों भरे तराने’ भवन्ज एसएल पब्लिक स्कूल में अध्यक्ष अविनाश महेंदू, निर्देशिका डॉ. अनीता भल्ला और प्रचार्या सोनिया सहदेव के निर्देशन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर आईपीएस गुरप्रीत सिंह भुल्लर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। भवन्ज कला केंद्र के को-ऑर्डिनेटर विनोद शर्मा ने उपस्थिति का औपचारिक स्वागत किया और उन्हें भवन्ज कला केंद्र के बारे में बताया। इस यादगार शाम को गायक आशीष पटारिया और संजना ककर ने मधुर गीतों से चिरस्मरणीय बनाया। संजना कम्मड़ ने सदाबहार गीत ‘ये समां’ से कार्यक्रम की शुरुआत की, तत्पश्चात एक से बढ़कर एक नए-पुराने गीतों को अपने अंदाज और सुरमई आवाज से प्रस्तुत कर उपस्थिति को मंत्रमुग्ध कर दिया। आशीष पटारिया के गीत ‘चौदवीं का चांद हो’ और ‘तुमको पाया है तो जैसे -‘ने सभी को उनकी आवाज के जादू से मदहोश कर दिया। अध्यक्ष अविनाश महेंदू ने भी दोनों कलाकारों की सराहना की और कहा कि आज की शाम दिल को छू लेने वाली थी। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंजाब-चंडीगढ़ में आज धुंध का अलर्ट नहीं:दिन-रात के तापमान में आई गिरावट; प्रदेश में सुधरी हवा, चंडीगढ़ में 300 पहुंचा AQI
पंजाब-चंडीगढ़ में आज धुंध का अलर्ट नहीं:दिन-रात के तापमान में आई गिरावट; प्रदेश में सुधरी हवा, चंडीगढ़ में 300 पहुंचा AQI पंजाब-चंडीगढ़ में नवंबर महीना शुष्क रहा। इस महीने 99 फीसदी कम बारिश हुई। जिसके चलते इस बार नवंबर में ठंड भी कम पड़ रही है। बीते दिन पंजाब के तापमान में 1.2 और चंडीगढ़ के तापमान में 1.9 डिग्री की गिरावट देखने को मिली है। न्यूनतम तापमान अभी भी सामान्य से 2.6 डिग्री कम देखने को मिला। मौसम विभाग के अनुसार आज धुंध का अलर्ट नही है। लेकिन बुधवार से फिर इलाके में धुंध का असर देखने को मिलेगा। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पंजाब-चंडीगढ़ से सटे पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी सामान्य से काफी कम हुई है। यही कारण है कि उत्तर भारत में तापमान सामान्य से कम बना हुआ है। वहीं, अगले एक सप्ताह तक किसी वेस्टर्न डिस्टरबेंस के भी एक्टिव होने के असार नहीं बन रहे। ऐसे में अगले एक सप्ताह तक पंजाब व चंडीगढ़ में बारिश के आसार नहीं हैं। ऐसे में तापमान में हल्की कमी तो आएगी, लेकिन वातावरण शुष्क रहेगा। चंडीगढ़ में बढ़ा एक्यूआई, पंजाब में सुधरी हवा चंडीगढ़ में सांस लेना मुश्किल हो रहा है। यहां एक्यूआई लगातार खतरनाक स्तर पर बना हुआ है, जबकि पंजाब में हालात सुधर रहे हैं। चंडीगढ़ के सेक्टर 53 में एवरेज एक्यूआई 300 तक पहुंच गया, जबकि सेक्टर 22 में एक्यूआई 259 और सेक्टर 25 में एक्यूआई 236 पहुंच गया है। पंजाब में हवा साफ हो रही है। कुछ सप्ताह पहले अमृतसर का एक्यूआई 300 पार चल रहा था, जो अब 118 तक पहुंच गया है। इसी तरह बठिंडा में ये 117, जालंधर में 151, खन्ना में 191, लुधियाना में 138, पटियाला में 184, रूपनगर में 123 दर्ज किया गया। इसके साथ ही मंडी गोविंदगढ़ पंजाब का सबसे प्रदूषित शहर रहा। जहां एक्यूआई 207 दर्ज किया गया। चंडीगढ़ सहित पंजाब के शहरों में कैसा रहेगा मौसम चंडीगढ़- सुबह के समय हल्की धुंध रहेगी, बाकी समय आसमान साफ रहेगा। तापमान 11 से 29 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। अमृतसर- सुबह के समय हल्की धुंध रहेगी, बाकी समय आसमान साफ रहेगा। तापमान 11 से 25 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। जालंधर- सुबह के समय हल्की धुंध रहेगी, बाकी समय आसमान साफ रहेगा। तापमान 11 से 25 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। लुधियाना- हल्की धुंध रहेगी। तापमान 10 से 27 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। पटियाला- सुबह के समय हल्की धुंध रहेगी, बाकी समय आसमान साफ रहेगा। तापमान 11 से 28 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। मोहाली- सुबह के समय हल्की धुंध रहेगी, बाकी समय आसमान साफ रहेगा। तापमान 11 से 28 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है।
मोहाली में भाई और पिता पर ठगी का आरोप:युवक से लिए 44 लाख रुपए और गहने, व्यापारिक समझौते के तहत हुआ था सौदा
मोहाली में भाई और पिता पर ठगी का आरोप:युवक से लिए 44 लाख रुपए और गहने, व्यापारिक समझौते के तहत हुआ था सौदा मोहाली में एक युवक ने अपने ही पिता और भाई पर 44 लाख की ठगी का आरोप लगाया है। जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। खरड़ के ओमेगा सिटी निवासी सरबजोत सिंह ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि मोहाली के सेक्टर-54, फेज-2 निवासी उसके पिता इंदरबीर सिंह और भाई मनमोहन सिंह ने उनके साथ धोखाधड़ी की है। उन्होंने 44 लाख 3 हजार 215 रुपए और 20 लाख रुपए के सोने के गहनों की ठगी की है। चंडीगढ़ पुलिस स्टेशन-36 ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 और 120बी आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में शिकायतकर्ता सरबजोत सिंह ने बताया कि आरोपियों इंदरबीर सिंह और मनमोहन सिंह ने किसी व्यापारिक समझौते के तहत उन्हें भरोसे में लिया और उनसे बड़ी रकम और सोने के गहने ले लिए। लेकिन जब सरबजोत ने अपने पैसे और गहनों की वापसी मांगी, तो आरोपियों ने उन्हें टालना शुरू कर दिया। कैसे हुआ ठगी का खुलासा
कई बार आरोपियों से संपर्क करने के बावजूद जब सरबजोत को अपने पैसे और गहनों की वापसी नहीं हुई, तो उन्हें शक हुआ। दस्तावेजों की जांच के बाद उन्हें पता चला कि आरोपियों ने उनके साथ धोखाधड़ी की है और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर यह रकम और गहने हड़प लिए। पुलिस की कार्रवाई
चंडीगढ़ थाना-36 पुलिस ने सरबजोत सिंह की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए इंदरबीर सिंह और मनमोहन सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मामला गंभीर है और आरोपियों की गतिविधियों की विस्तृत जांच की जा रही है। आगे की जांच
पुलिस आरोपियों के खिलाफ सबूत जुटाने और ठगी की रकम और गहनों की बरामदगी के प्रयास में जुटी हुई है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपियों ने फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर यह अपराध किया है।
कपूरथला में मतगणना केंद्र का DC ने किया दौरा:तैयारियों की समीक्षा के लिए अधिकारियों से चर्चा, प्रबंधो का लिया जायजा
कपूरथला में मतगणना केंद्र का DC ने किया दौरा:तैयारियों की समीक्षा के लिए अधिकारियों से चर्चा, प्रबंधो का लिया जायजा कपूरथला में डिप्टी कमिश्नर अमित कुमार पांचाल ने आज स्थानीय विरसा विहार में बनाए गए मतगणना केंद्रों की व्यवस्था की समीक्षा की। जहां कपूरथला और सुल्तानपुर लोधी विधानसभा क्षेत्रों के वोटों की गिनती की जाएगी। डिप्टी कमिश्नर अमित कुमार पांचाल ने स्ट्रांग रूम में सुरक्षा और अन्य प्रबंधों की समीक्षा करते हुए कहा कि खडूर साहिब लोकसभा क्षेत्र में कपूरथला और सुल्तानपुर लोधी विधानसभा क्षेत्रों के लिए वोटों की गिनती मंगलवार सुबह 8 बजे शुरू होगी। उन्होंने कहा कि मतगणना प्रक्रिया को सुचारु ढंग से संपन्न कराने के लिए नागरिक एवं पुलिस प्रशासन द्वारा पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी उपायुक्त ने कहा कि मतगणना केंद्रों पर हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए पूरा परिसर पहले से ही सीसीटीवी कैमरे से सुसज्जित है। यह सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में है। उन्होंने कहा कि वोटिंग मशीनों को सुरक्षित रख लिया गया है। उन्होंने कहा कि कपूरथला जिले के दो अन्य विधानसभा क्षेत्रों भुलत्थ और फगवाड़ा की गिनती होशियारपुर में निर्धारित स्थान पर होगी। मीडिया सेंटर का किया दौरा उपायुक्त ने कहा कि कानून एवं व्यवस्था की स्थिति सुनिश्चित करने के लिए मतगणना केंद्र के बाहर पुलिस और अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया है। इस बीच उन्होंने मतगणना केंद्र पर बनाए गए मीडिया सेंटर का भी दौरा किया। जहां हर राउंड के नतीजे मीडिया को दिए जाएंगे। उन्होंने नागरिक और पुलिस प्रशासन के संबंधित अधिकारियों को पूरी मतगणना प्रक्रिया को सुचारु रूप से चलाने को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बता दें कि दोनों सीटों पर 14 राउंड की गिनती होगी। इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ज.) शिखा भगत, कपूरथला की एसडीएम इरविन कौर, सुल्तानपुर लोधी के एसडीएम जसप्रीत सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।