भवंज कला केंद्र का 101वां “यादों भरे तराने’ कार्यक्रम आयोजित

भवंज कला केंद्र का 101वां “यादों भरे तराने’ कार्यक्रम आयोजित

भास्कर न्यूज | अमृतसर भवन्ज कला केंद्र का 101वां कार्यक्रम ‘यादों भरे तराने’ भवन्ज एसएल पब्लिक स्कूल में अध्यक्ष अविनाश महेंदू, निर्देशिका डॉ. अनीता भल्ला और प्रचार्या सोनिया सहदेव के निर्देशन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर आईपीएस गुरप्रीत सिंह भुल्लर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। भवन्ज कला केंद्र के को-ऑर्डिनेटर विनोद शर्मा ने उपस्थिति का औपचारिक स्वागत किया और उन्हें भवन्ज कला केंद्र के बारे में बताया। इस यादगार शाम को गायक आशीष पटारिया और संजना ककर ने मधुर गीतों से चिरस्मरणीय बनाया। संजना कम्मड़ ने सदाबहार गीत ‘ये समां’ से कार्यक्रम की शुरुआत की, तत्पश्चात एक से बढ़कर एक नए-पुराने गीतों को अपने अंदाज और सुरमई आवाज से प्रस्तुत कर उपस्थिति को मंत्रमुग्ध कर दिया। आशीष पटारिया के गीत ‘चौदवीं का चांद हो’ और ‘तुमको पाया है तो जैसे -‘ने सभी को उनकी आवाज के जादू से मदहोश कर दिया। अध्यक्ष अविनाश महेंदू ने भी दोनों कलाकारों की सराहना की और कहा कि आज की शाम दिल को छू लेने वाली थी। भास्कर न्यूज | अमृतसर भवन्ज कला केंद्र का 101वां कार्यक्रम ‘यादों भरे तराने’ भवन्ज एसएल पब्लिक स्कूल में अध्यक्ष अविनाश महेंदू, निर्देशिका डॉ. अनीता भल्ला और प्रचार्या सोनिया सहदेव के निर्देशन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर आईपीएस गुरप्रीत सिंह भुल्लर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। भवन्ज कला केंद्र के को-ऑर्डिनेटर विनोद शर्मा ने उपस्थिति का औपचारिक स्वागत किया और उन्हें भवन्ज कला केंद्र के बारे में बताया। इस यादगार शाम को गायक आशीष पटारिया और संजना ककर ने मधुर गीतों से चिरस्मरणीय बनाया। संजना कम्मड़ ने सदाबहार गीत ‘ये समां’ से कार्यक्रम की शुरुआत की, तत्पश्चात एक से बढ़कर एक नए-पुराने गीतों को अपने अंदाज और सुरमई आवाज से प्रस्तुत कर उपस्थिति को मंत्रमुग्ध कर दिया। आशीष पटारिया के गीत ‘चौदवीं का चांद हो’ और ‘तुमको पाया है तो जैसे -‘ने सभी को उनकी आवाज के जादू से मदहोश कर दिया। अध्यक्ष अविनाश महेंदू ने भी दोनों कलाकारों की सराहना की और कहा कि आज की शाम दिल को छू लेने वाली थी।   पंजाब | दैनिक भास्कर