हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने पलवल में हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (HSPCB) में कार्यरत असिस्टेंट एनवायरमेंट इंजीनियर रणदीप सिंधु को 5 लाख 50 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। रणदीप सिंधु ईंट भट्ठे पर भारी जुर्माना लगाने का डर दिखाकर उससे निजी व्यक्ति योगेश के माध्यम से 5.50 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा था। शिकायत मिलने के बाद टीम ने तथ्यों की जांच की और आरोपियों को पकड़ने की योजना बनाई। इसके बाद योगेश को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो फरीदाबाद में मामला दर्ज किया गया है। हरियाणा की मनु कल तीसरे मेडल के लिए खेलेगी भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने पेरिस ओलिंपिक के 25 मीटर पिस्टल इवेंट के फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने क्वालिफिकेशन इवेंट में दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालिफाई किया। मनु भाकर ने 590 पॉइंट्स हासिल किए। उन्होंने प्रिसिजन में 294 और रैपिड में 296 अंक स्कोर किए। हंगरी की खिलाड़ी मेजर वरानिका 592 अंक के साथ टॉप पोजिशन पर रहीं। मनु पहले ही दो कांस्य पदक जीत चुकी हैं, जबकि आज महिलाओं की 25 मीटर एयर पिस्टल क्वालीफिकेशन स्पर्धा में उतरी थीं। कल यानी 3 अगस्त को वह तीसरे पदक के लिए निशाना साधेंगी। मनु भाकर के साथ निशानेबाज ईशा सिंह भी इसी स्पर्धा में हिस्सा लेंगी। (पूरी खबर पढ़ें) करनाल में आस्था से खिलवाड़, शिव की प्रतिमा पर सांप छोड़ा, अफवाह उड़ाई- सांप स्वयं लिपट गया हरियाणा में करनाल के सेक्टर-32 इलाके में शिवरात्रि के दिन आस्था के साथ खिलवाड़ का एक मामला सामने आया। यहां एक युवक ने झुग्गी-झोपड़ी में घूमते एक नाग को भगवान शिव की प्रतिमा के गले में डाल दिया और अफवाह फैला दी कि शिवरात्रि पर भगवान भोले बाबा के गले में नाग स्वयं आकर लिपट गया है। इस अफवाह के फैलते ही लोगों की भारी भीड़ मंदिर में इकट्ठा हो गई, जिसमें छोटे बच्चे भी शामिल थे। हर कोई भगवान के इस चमत्कारी दर्शन के लिए मंदिर की ओर दौड़ पड़ा। इस युवक ने बताया कि वह थोड़ा बहुत सांप पकड़ने में माहिर है, और उसे शिव मंदिर के पास ही यह सांप मिल गया था। (पूरी खबर पढ़ें) भी नहीं खुलेगा शंभू बॉर्डर, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- मौजूदा स्थिति बनाए रखें हरियाणा और पंजाब का शंभू बॉर्डर अभी नहीं खुलेगा। हरियाणा सरकार की याचिका पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने कहा कि शंभू बॉर्डर अभी नहीं खुलेगा। बॉर्डर पर यथास्थिति बनी रहेगी। मामले की अगली सुनवाई 12 अगस्त को होगी। हरियाणा सरकार ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। हाईकोर्ट ने सरकार को 7 दिन में बॉर्डर खोलने के निर्देश दिए थे। (पूरी खबर पढ़ें) सोनीपत में महिला को गोली मारी हरियाणा के सोनीपत में एक महिला को गोली मारकर हत्या करने का प्रयास किया गया। गंभीर हालत में उसे सोनीपत के निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। मामला आपसी मनमुटाव का है। इसमें पुलिस ने थाना खरखौदा में महिला के बेटे की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस छानबीन कर रही है। जानकारी के अनुसार, खरखौदा की छोटू राम कॉलोनी, वार्ड नंबर 4 निवासी धीरज ने बताया कि उसके पिता की मौत हो चुकी है। उनके 3 बेटे हैं, जिनमें धीरज सबसे छोटा है। उसने बताया कि उसका राजेश उर्फ पोपा निवासी रोहतक रोड खरखौदा के साथ महीनों से मनमुटाव चल रहा है। 1 अगस्त की शाम को करीब 7 बजे उसने मां को गोली मार दी। (पूरी खबर पढ़ें) पंजाब पुलिस में बड़ा फेरबदल, 28 अधिकारियों का तबादला
पंजाब सरकार ने लोकसभा चुनाव के बाद पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। शुक्रवार को 24 IPS अधिकारियों और 4 PPS अधिकारियों के तबादले किए हैं। मोहाली, पटियाला, बठिंडा, फाजिल्का, मानसा, मोगा, मलेरकोटला, पठानकोट, मुक्तसर, फरीदकोट, तरनतारन, बटाला, अमृतसर रूरल और जालंधर रूरल के SSP को बदल दिया गया है। नानक सिंह को SSP पटियाला, अमनीत कौंडल को SSP बठिंडा, चरणजीत सिंह को SSP अमृतसर रूरल, भागीरथ सिंह मीणा को SSP मानसा, दीपक को SSP मोहाली, गौरव को SSP तरनतारन, अंकुर गुप्ता को SSP मोगा, अश्वनी को SSP खन्ना, सुहैल कासिम को SSP पटियाला, प्रज्ञा जैन को SSP फरीदकोट, तुषार गुप्ता को SSP मुक्तसर, गगन अजीत सिंह को SSP मलेरकोटला, तलजिंदर को SSP पठानकोट, हरकमलप्रीत सिंह को SSP जालंधर रूरल और वरिंदर सिंह बराड़ को SSP फाजिल्का लगाया गया है। अफसरों के तबादले की लिस्ट… हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने पलवल में हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (HSPCB) में कार्यरत असिस्टेंट एनवायरमेंट इंजीनियर रणदीप सिंधु को 5 लाख 50 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। रणदीप सिंधु ईंट भट्ठे पर भारी जुर्माना लगाने का डर दिखाकर उससे निजी व्यक्ति योगेश के माध्यम से 5.50 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा था। शिकायत मिलने के बाद टीम ने तथ्यों की जांच की और आरोपियों को पकड़ने की योजना बनाई। इसके बाद योगेश को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो फरीदाबाद में मामला दर्ज किया गया है। हरियाणा की मनु कल तीसरे मेडल के लिए खेलेगी भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने पेरिस ओलिंपिक के 25 मीटर पिस्टल इवेंट के फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने क्वालिफिकेशन इवेंट में दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालिफाई किया। मनु भाकर ने 590 पॉइंट्स हासिल किए। उन्होंने प्रिसिजन में 294 और रैपिड में 296 अंक स्कोर किए। हंगरी की खिलाड़ी मेजर वरानिका 592 अंक के साथ टॉप पोजिशन पर रहीं। मनु पहले ही दो कांस्य पदक जीत चुकी हैं, जबकि आज महिलाओं की 25 मीटर एयर पिस्टल क्वालीफिकेशन स्पर्धा में उतरी थीं। कल यानी 3 अगस्त को वह तीसरे पदक के लिए निशाना साधेंगी। मनु भाकर के साथ निशानेबाज ईशा सिंह भी इसी स्पर्धा में हिस्सा लेंगी। (पूरी खबर पढ़ें) करनाल में आस्था से खिलवाड़, शिव की प्रतिमा पर सांप छोड़ा, अफवाह उड़ाई- सांप स्वयं लिपट गया हरियाणा में करनाल के सेक्टर-32 इलाके में शिवरात्रि के दिन आस्था के साथ खिलवाड़ का एक मामला सामने आया। यहां एक युवक ने झुग्गी-झोपड़ी में घूमते एक नाग को भगवान शिव की प्रतिमा के गले में डाल दिया और अफवाह फैला दी कि शिवरात्रि पर भगवान भोले बाबा के गले में नाग स्वयं आकर लिपट गया है। इस अफवाह के फैलते ही लोगों की भारी भीड़ मंदिर में इकट्ठा हो गई, जिसमें छोटे बच्चे भी शामिल थे। हर कोई भगवान के इस चमत्कारी दर्शन के लिए मंदिर की ओर दौड़ पड़ा। इस युवक ने बताया कि वह थोड़ा बहुत सांप पकड़ने में माहिर है, और उसे शिव मंदिर के पास ही यह सांप मिल गया था। (पूरी खबर पढ़ें) भी नहीं खुलेगा शंभू बॉर्डर, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- मौजूदा स्थिति बनाए रखें हरियाणा और पंजाब का शंभू बॉर्डर अभी नहीं खुलेगा। हरियाणा सरकार की याचिका पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने कहा कि शंभू बॉर्डर अभी नहीं खुलेगा। बॉर्डर पर यथास्थिति बनी रहेगी। मामले की अगली सुनवाई 12 अगस्त को होगी। हरियाणा सरकार ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। हाईकोर्ट ने सरकार को 7 दिन में बॉर्डर खोलने के निर्देश दिए थे। (पूरी खबर पढ़ें) सोनीपत में महिला को गोली मारी हरियाणा के सोनीपत में एक महिला को गोली मारकर हत्या करने का प्रयास किया गया। गंभीर हालत में उसे सोनीपत के निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। मामला आपसी मनमुटाव का है। इसमें पुलिस ने थाना खरखौदा में महिला के बेटे की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस छानबीन कर रही है। जानकारी के अनुसार, खरखौदा की छोटू राम कॉलोनी, वार्ड नंबर 4 निवासी धीरज ने बताया कि उसके पिता की मौत हो चुकी है। उनके 3 बेटे हैं, जिनमें धीरज सबसे छोटा है। उसने बताया कि उसका राजेश उर्फ पोपा निवासी रोहतक रोड खरखौदा के साथ महीनों से मनमुटाव चल रहा है। 1 अगस्त की शाम को करीब 7 बजे उसने मां को गोली मार दी। (पूरी खबर पढ़ें) पंजाब पुलिस में बड़ा फेरबदल, 28 अधिकारियों का तबादला
पंजाब सरकार ने लोकसभा चुनाव के बाद पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। शुक्रवार को 24 IPS अधिकारियों और 4 PPS अधिकारियों के तबादले किए हैं। मोहाली, पटियाला, बठिंडा, फाजिल्का, मानसा, मोगा, मलेरकोटला, पठानकोट, मुक्तसर, फरीदकोट, तरनतारन, बटाला, अमृतसर रूरल और जालंधर रूरल के SSP को बदल दिया गया है। नानक सिंह को SSP पटियाला, अमनीत कौंडल को SSP बठिंडा, चरणजीत सिंह को SSP अमृतसर रूरल, भागीरथ सिंह मीणा को SSP मानसा, दीपक को SSP मोहाली, गौरव को SSP तरनतारन, अंकुर गुप्ता को SSP मोगा, अश्वनी को SSP खन्ना, सुहैल कासिम को SSP पटियाला, प्रज्ञा जैन को SSP फरीदकोट, तुषार गुप्ता को SSP मुक्तसर, गगन अजीत सिंह को SSP मलेरकोटला, तलजिंदर को SSP पठानकोट, हरकमलप्रीत सिंह को SSP जालंधर रूरल और वरिंदर सिंह बराड़ को SSP फाजिल्का लगाया गया है। अफसरों के तबादले की लिस्ट… हिमाचल | दैनिक भास्कर