भिवानी में जीवन साथी पोर्टल से 9 लाख की ठगी:युवती ने शादी का किया वादा, क्रिप्टो करेंसी में निवेश कराकर ऐंठ लिए पैसे

भिवानी में जीवन साथी पोर्टल से 9 लाख की ठगी:युवती ने शादी का किया वादा, क्रिप्टो करेंसी में निवेश कराकर ऐंठ लिए पैसे

हरियाणा के भिवानी में जीवन साथी पोर्टल पर फ्रेंड बना कर एक युवती ने क्रप्टों करंसी में निवेश के बहाने 9 लाख 85 हजार 200 रुपए की ठगी कर ली। ठगी के बाद उसने अपनी आईडी जीवन साथी पोर्टल से हटा ली। ठगी का शिकार हुए युवक के भाई को इस बारे में पता चला तो इसकी ऑनलाइन शिकायत भिवानी के साइबर क्राइम थाने में दर्ज करवाई। भिवानी के पुरानी बस स्टैंड निवासी श्रीकांत ने बताया कि मई वर्ष-2023 में जीवन साथी पोर्टल पर अपनी शादी के लिए साथी की खोज कर रहा था। मेरी जीवन साथी I0D0 YTYX2187 है,जो मैंने जीवन साथी पोर्टल पर 18 सितंबर 2023 को प्रीति नाम की लड़की से ऑनलाइन चैट की। जिसके बाद प्रीति ने मुझसे जीवन साथी पोर्टल की बजाय दो व्हाट्सएप नंबर 447355131112 – 447473964053 से चैट करना शुरू कर दिया। क्रप्टों करंसी में निवेश करने के बारे में बताया। क्रप्टों करंसी निवेश के नाम पर 9,85,200 ठगे श्रीकांत ने बताया कि उसकी बातों में आकर क्रप्टों करंसी में निवेश के नाम पर 25 अक्टूबर 2023 को आई0सी0आई0सी0आई0 बैंक खाता में 1,68,200 रुपए, पंजाब नैशनल बैंक खाता में 3,47,000, पंजाब नैशनल बैंक खाता में 3,20,000 रुपए व 30 अक्टूबर 2023 को पंजाब नैशनल बैंक खाता में 1,50,000 रुपए आई0एम0पी0एस0 करवाए। मुझसे कुल 9,85,200 रुपए धोखाधड़ी से CRPTs में निवेश के नाम पर डलवा लिए। श्रीकांत ने बताया कि जिसके बाद प्रीति नाम की लड़की ने अपने जीवन साथी पोर्टल से आईडी0डी0 हटा ली। इंडिया के सामान्य फोन नंबर से नहीं की बात श्रीकांत ने बताया कि प्रीति ने उससे कभी भी भारतीय सामान्य फोन नंबर से बात नहीं की। केवल जीवन साथी पार्टल पर चैट और दोनों विदेशी नंबरों से व्हाट्सएप चैट हुई थी। मैंने डर के मारे यह बात किसी को नहीं बताई थी। अब मेरे इस बारे में बड़े भाई को पता चला तो ऑनलाइन साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई है। हरियाणा के भिवानी में जीवन साथी पोर्टल पर फ्रेंड बना कर एक युवती ने क्रप्टों करंसी में निवेश के बहाने 9 लाख 85 हजार 200 रुपए की ठगी कर ली। ठगी के बाद उसने अपनी आईडी जीवन साथी पोर्टल से हटा ली। ठगी का शिकार हुए युवक के भाई को इस बारे में पता चला तो इसकी ऑनलाइन शिकायत भिवानी के साइबर क्राइम थाने में दर्ज करवाई। भिवानी के पुरानी बस स्टैंड निवासी श्रीकांत ने बताया कि मई वर्ष-2023 में जीवन साथी पोर्टल पर अपनी शादी के लिए साथी की खोज कर रहा था। मेरी जीवन साथी I0D0 YTYX2187 है,जो मैंने जीवन साथी पोर्टल पर 18 सितंबर 2023 को प्रीति नाम की लड़की से ऑनलाइन चैट की। जिसके बाद प्रीति ने मुझसे जीवन साथी पोर्टल की बजाय दो व्हाट्सएप नंबर 447355131112 – 447473964053 से चैट करना शुरू कर दिया। क्रप्टों करंसी में निवेश करने के बारे में बताया। क्रप्टों करंसी निवेश के नाम पर 9,85,200 ठगे श्रीकांत ने बताया कि उसकी बातों में आकर क्रप्टों करंसी में निवेश के नाम पर 25 अक्टूबर 2023 को आई0सी0आई0सी0आई0 बैंक खाता में 1,68,200 रुपए, पंजाब नैशनल बैंक खाता में 3,47,000, पंजाब नैशनल बैंक खाता में 3,20,000 रुपए व 30 अक्टूबर 2023 को पंजाब नैशनल बैंक खाता में 1,50,000 रुपए आई0एम0पी0एस0 करवाए। मुझसे कुल 9,85,200 रुपए धोखाधड़ी से CRPTs में निवेश के नाम पर डलवा लिए। श्रीकांत ने बताया कि जिसके बाद प्रीति नाम की लड़की ने अपने जीवन साथी पोर्टल से आईडी0डी0 हटा ली। इंडिया के सामान्य फोन नंबर से नहीं की बात श्रीकांत ने बताया कि प्रीति ने उससे कभी भी भारतीय सामान्य फोन नंबर से बात नहीं की। केवल जीवन साथी पार्टल पर चैट और दोनों विदेशी नंबरों से व्हाट्सएप चैट हुई थी। मैंने डर के मारे यह बात किसी को नहीं बताई थी। अब मेरे इस बारे में बड़े भाई को पता चला तो ऑनलाइन साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर