भिवानी में हलवाई की मौत, 3 घायल:2 साल पहले शादी, 9 महीने की बेटी, शव से लिपटकर रोई पत्नी; कार ने मारी टक्कर

भिवानी में हलवाई की मौत, 3 घायल:2 साल पहले शादी, 9 महीने की बेटी, शव से लिपटकर रोई पत्नी; कार ने मारी टक्कर

भिवानी के हांसी रोड पर तिगड़ना मोड़ के नजदीक रात को कार व ऑटो का एक्सीडेंट हो गया। जिसमें ऑटो सवार एक युवक की मौत हो गई, वहीं तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतक की पहचान बिहार के समस्तीपुर के करीब 27 वर्षीय रोशन पासवान के रूप में हुई है। रोशन पासवान वर्तमान में भिवानी की जगत कॉलोनी में रहता था। वहीं दुर्गा कॉलोनी निवासी अमित, विनोद व चरखी दादरी के लोहारू चौक निवासी ऑटो चालक सोनू घायल हो गए। शव से लिपटकर रोई पत्नी
मामले की सूचना मिलते पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जिला अस्पताल में कागजी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लेकर जाने लगे तो मृतक रोशन की पत्नी आरती भी वहां मौजूद थी। जो शव को देखकर भावुक हो गई और अपने पति की लाश से लिपटकर रोने लगी। वहां मौजूद महिलाओं ने उसे संभाला। इधर, अपने बेटे की लाश को देखकर रोशन की मां शेलेज देवी भी कई बार बेसुध हुई। जिसे पानी पिलाकर व चेहरे पर पानी छिड़कर होश में लाया गया। ऑटो चालक बोला- पीछे से मारी टक्कर
चरखी दादरी के लोहारू चौक निवासी योगेश उर्फ सोनू ने बताया कि वह फिलहाल भिवानी में रहता है और ऑटो चलाता है। रात को वह वे काम करके ऑटो में घर आने के लिए निकले थे और ऑटो में चार लोग सवार थे। वहां से निकलते ही एक क्रेटा गाड़ी आई, जो चालक नशे में था। उसने पीछे से ऑटो में टक्कर मार दी। जिसके बाद कार घटनास्थल से फरार हो गई। इस हादसे में ऑटो सवार तीन घायल हो गए और एक की मौत हो गई। पिता बोला- परिवार को मिले न्याय
बिहार के समस्तीपुर जिला निवासी गंगाराम पासवान ने बताया कि उसका बेटा रोशन तंदूर का काम करता है। शनिवार को काम पर गया था। रात को वापस आने के लिए ऑटो में बैठा। वहीं इसी दौरान पीछे से आ रही कार ने टक्कर मारकर फरार हो गया। गाड़ी वाले ने संभाला भी नहीं। परिवार में कमाने वाला रोशन ही था। उन्होंने मांग की कि इस मामले में उचित कार्रवाई करके न्याय दिलाया जाए। वहीं परिवार को आर्थिक मदद दी जाए। 9 बहन भाईयों में था दूसरे नंबर का
गंगाराम ने बताया कि उसको कुल 9 बच्चे हैं, जिनमें से 3 बेटी व 6 बेटे हैं। रोशन 9 बहन-भाईयों में दूसरे नंबर का था। सबसे बड़ा बेटा शंकर व दूसरे नंबर का रोशन था। वहीं परिवार में रोशन कमाने वाला था और उसके कंधों पर ही परिवार का बोझ था। 2 साल पहले हुई थी शादी, 9 माह की बेटी
उन्होंने बताया कि रोशन की करीब 2 साल पहले आरती के साथ शादी हुई थी। शादी के बाद अब करीब 8-9 महीने की रोशन को एक बेटी गुंजन भी है। छोटी-सी उम्र में गुंजन के सिर से पिता का साया उठ गया। वहीं रोशन मेहनत करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था। पुलिस ने केस किया दर्ज
सदर थाना के जांच अधिकारी एएसआई धर्मसिंह ने बताया कि उन्हें सुबह सूचना मिली थी कि हांसी रोड स्थित एक होटल के समीप एक एक्सीडेंट हुआ है। जिसमें अमित, सोनू व सूरज घायल हैं, वहीं रोशन नामक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस टीम अस्पताल में पहुंची। जहां पर मृतक रोशन के पिता गंगाराम के बयान पर केस दर्ज किया गया है। रोशन पासवान हलवाई का काम करता था उन्होंने बताया कि रोशन पासवान हलवाई का काम करता था और अपना काम करने के बाद रात को ऑटो में सवार होकर अपने भिवानी स्थित घर आ रहे थे। जो जगत कॉलोनी में किराए पर रहता है। इसी दौरान कार ने पीछे से ऑटो को टक्कर मार दी। जिसके कारण रोशन की मौत हो गई। भिवानी के हांसी रोड पर तिगड़ना मोड़ के नजदीक रात को कार व ऑटो का एक्सीडेंट हो गया। जिसमें ऑटो सवार एक युवक की मौत हो गई, वहीं तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतक की पहचान बिहार के समस्तीपुर के करीब 27 वर्षीय रोशन पासवान के रूप में हुई है। रोशन पासवान वर्तमान में भिवानी की जगत कॉलोनी में रहता था। वहीं दुर्गा कॉलोनी निवासी अमित, विनोद व चरखी दादरी के लोहारू चौक निवासी ऑटो चालक सोनू घायल हो गए। शव से लिपटकर रोई पत्नी
मामले की सूचना मिलते पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जिला अस्पताल में कागजी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लेकर जाने लगे तो मृतक रोशन की पत्नी आरती भी वहां मौजूद थी। जो शव को देखकर भावुक हो गई और अपने पति की लाश से लिपटकर रोने लगी। वहां मौजूद महिलाओं ने उसे संभाला। इधर, अपने बेटे की लाश को देखकर रोशन की मां शेलेज देवी भी कई बार बेसुध हुई। जिसे पानी पिलाकर व चेहरे पर पानी छिड़कर होश में लाया गया। ऑटो चालक बोला- पीछे से मारी टक्कर
चरखी दादरी के लोहारू चौक निवासी योगेश उर्फ सोनू ने बताया कि वह फिलहाल भिवानी में रहता है और ऑटो चलाता है। रात को वह वे काम करके ऑटो में घर आने के लिए निकले थे और ऑटो में चार लोग सवार थे। वहां से निकलते ही एक क्रेटा गाड़ी आई, जो चालक नशे में था। उसने पीछे से ऑटो में टक्कर मार दी। जिसके बाद कार घटनास्थल से फरार हो गई। इस हादसे में ऑटो सवार तीन घायल हो गए और एक की मौत हो गई। पिता बोला- परिवार को मिले न्याय
बिहार के समस्तीपुर जिला निवासी गंगाराम पासवान ने बताया कि उसका बेटा रोशन तंदूर का काम करता है। शनिवार को काम पर गया था। रात को वापस आने के लिए ऑटो में बैठा। वहीं इसी दौरान पीछे से आ रही कार ने टक्कर मारकर फरार हो गया। गाड़ी वाले ने संभाला भी नहीं। परिवार में कमाने वाला रोशन ही था। उन्होंने मांग की कि इस मामले में उचित कार्रवाई करके न्याय दिलाया जाए। वहीं परिवार को आर्थिक मदद दी जाए। 9 बहन भाईयों में था दूसरे नंबर का
गंगाराम ने बताया कि उसको कुल 9 बच्चे हैं, जिनमें से 3 बेटी व 6 बेटे हैं। रोशन 9 बहन-भाईयों में दूसरे नंबर का था। सबसे बड़ा बेटा शंकर व दूसरे नंबर का रोशन था। वहीं परिवार में रोशन कमाने वाला था और उसके कंधों पर ही परिवार का बोझ था। 2 साल पहले हुई थी शादी, 9 माह की बेटी
उन्होंने बताया कि रोशन की करीब 2 साल पहले आरती के साथ शादी हुई थी। शादी के बाद अब करीब 8-9 महीने की रोशन को एक बेटी गुंजन भी है। छोटी-सी उम्र में गुंजन के सिर से पिता का साया उठ गया। वहीं रोशन मेहनत करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था। पुलिस ने केस किया दर्ज
सदर थाना के जांच अधिकारी एएसआई धर्मसिंह ने बताया कि उन्हें सुबह सूचना मिली थी कि हांसी रोड स्थित एक होटल के समीप एक एक्सीडेंट हुआ है। जिसमें अमित, सोनू व सूरज घायल हैं, वहीं रोशन नामक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस टीम अस्पताल में पहुंची। जहां पर मृतक रोशन के पिता गंगाराम के बयान पर केस दर्ज किया गया है। रोशन पासवान हलवाई का काम करता था उन्होंने बताया कि रोशन पासवान हलवाई का काम करता था और अपना काम करने के बाद रात को ऑटो में सवार होकर अपने भिवानी स्थित घर आ रहे थे। जो जगत कॉलोनी में किराए पर रहता है। इसी दौरान कार ने पीछे से ऑटो को टक्कर मार दी। जिसके कारण रोशन की मौत हो गई।   हरियाणा | दैनिक भास्कर