मंदिर की घंटी के आवाज से बढ़ रहा था प्रदूषण? यूपी में नोटिस जारी, बढ़ा बवाल तो हुआ ये एक्शन

मंदिर की घंटी के आवाज से बढ़ रहा था प्रदूषण? यूपी में नोटिस जारी, बढ़ा बवाल तो हुआ ये एक्शन

<p style=”text-align: justify;”><strong>Greator Noida News :</strong> ग्रेटर नोएडा वेस्ट के नामी सोसाइटी में मंदिर के अंदर तेज घंटी बजने को लेकर उत्तर प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (UPPCB) ने नोटिस भेज दिया. नोटिस मिलने के बाद सोसायटी के निवासियों ने और AOA ने इसका विरोध किया जिसके बाद देर रात UPPCB ने अचानक अपना फैसला बदलते हुए नोटिस को विड्रॉ कर लिया है हालांकि इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर तरह तरह के प्रतिक्रिया आ रही है.<br /><br />ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सौंदर्यम सोसायटी के कॉमन एरिया में एक मंदिर बना हुआ है वही रोज सुबह शाम सोसायटी के निवासी मंदिर में पूजा करते हैं इस दौरान सोसायटी के ही कुछ &nbsp;निवासियों द्वारा मंदिर में पूजा के दौरान तेज घंटी बजने को लेकर UPPCB यानी उत्तर प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड को शिकायत दी गई थी. शिकायत के बाद UPPCB के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच जांच किया. जिसमें मंदिर के घण्टी की ध्वनि 72 डेसीबल मिला जिसके बाद UPPCB के अधिकारियों ने गौर सौंदर्यम के AOA को एक नोटिस जारी कर दिया. जिसमें घंटी की आवाज 55 डेसीबल से कम करने की बात कही.<br /><br /><strong>सोशल मीडिया पर वायरल हुआ नोटिस</strong><br />इसको लेकर गौर सौंदर्यम सोसायटी के AOA द्वारा सोसायटी के व्हाट्सएप ग्रुप पर लोगों से पूजा के दौरान धीरे घंटी बजाने का सर्कुलेशन जारी किया गया. UPPCB के नोटिस के बाद सोसायटी के लोग इसके विरोध में में उतरे. इसके साथ ही नोटिस सोशल मीडिया पर तेजी से घूमने लगा. जिस पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया देने लगे. मामला तूल पकड़ता देख UPPCB ने देर रात अपना फैसला बदलते हुए नोटिस को विड्रॉ कर लिया. हालांकि उसके बाद भी लोग इस मामले पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे है.<br /><br /><strong>क्या बोले ग्रेटर नोएडा के अधिकारी देव गुप्ता</strong><br />वहीं इस मामले पर जानकारी देते हुए UPPCB ग्रेटर नोएडा के अधिकारी देव गुप्ता ने बताया कि गौर सौंदर्यम सोसायटी के एक निवासी ने शिकायत पत्र दी थी कि सोसायटी के मंदिर की घंटी के तेज ध्वनि के कारण उन्हें परेशानी होती है. जिसके बाद जांच में पाया गया कि स्टैंडर्ड से ज्यादा ध्वनि घंटी से आता है. जिसको लेकर एक लेटर सोसायटी के RWA को जारी किया गया था. लेकिन इसमें देखा गया कि कुछ जान भावनाएं भी आहत हो रही है जन भावनाओं का सम्मान करते हुए इस लेटर या नोटिस को विड्रॉ कर लिया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें:<strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/irfan-solanki-bjp-break-stronghold-fielding-muslim-candidate-may-increase-samajwadi-party-problemsa-ann-2766624″> UP ByPolls: सपा के गढ़ में बीजेपी उतारेगी मुस्लिम प्रत्याशी? उपचुनाव के लिए तैयार किया ब्राह्मास्त्र</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Greator Noida News :</strong> ग्रेटर नोएडा वेस्ट के नामी सोसाइटी में मंदिर के अंदर तेज घंटी बजने को लेकर उत्तर प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (UPPCB) ने नोटिस भेज दिया. नोटिस मिलने के बाद सोसायटी के निवासियों ने और AOA ने इसका विरोध किया जिसके बाद देर रात UPPCB ने अचानक अपना फैसला बदलते हुए नोटिस को विड्रॉ कर लिया है हालांकि इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर तरह तरह के प्रतिक्रिया आ रही है.<br /><br />ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सौंदर्यम सोसायटी के कॉमन एरिया में एक मंदिर बना हुआ है वही रोज सुबह शाम सोसायटी के निवासी मंदिर में पूजा करते हैं इस दौरान सोसायटी के ही कुछ &nbsp;निवासियों द्वारा मंदिर में पूजा के दौरान तेज घंटी बजने को लेकर UPPCB यानी उत्तर प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड को शिकायत दी गई थी. शिकायत के बाद UPPCB के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच जांच किया. जिसमें मंदिर के घण्टी की ध्वनि 72 डेसीबल मिला जिसके बाद UPPCB के अधिकारियों ने गौर सौंदर्यम के AOA को एक नोटिस जारी कर दिया. जिसमें घंटी की आवाज 55 डेसीबल से कम करने की बात कही.<br /><br /><strong>सोशल मीडिया पर वायरल हुआ नोटिस</strong><br />इसको लेकर गौर सौंदर्यम सोसायटी के AOA द्वारा सोसायटी के व्हाट्सएप ग्रुप पर लोगों से पूजा के दौरान धीरे घंटी बजाने का सर्कुलेशन जारी किया गया. UPPCB के नोटिस के बाद सोसायटी के लोग इसके विरोध में में उतरे. इसके साथ ही नोटिस सोशल मीडिया पर तेजी से घूमने लगा. जिस पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया देने लगे. मामला तूल पकड़ता देख UPPCB ने देर रात अपना फैसला बदलते हुए नोटिस को विड्रॉ कर लिया. हालांकि उसके बाद भी लोग इस मामले पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे है.<br /><br /><strong>क्या बोले ग्रेटर नोएडा के अधिकारी देव गुप्ता</strong><br />वहीं इस मामले पर जानकारी देते हुए UPPCB ग्रेटर नोएडा के अधिकारी देव गुप्ता ने बताया कि गौर सौंदर्यम सोसायटी के एक निवासी ने शिकायत पत्र दी थी कि सोसायटी के मंदिर की घंटी के तेज ध्वनि के कारण उन्हें परेशानी होती है. जिसके बाद जांच में पाया गया कि स्टैंडर्ड से ज्यादा ध्वनि घंटी से आता है. जिसको लेकर एक लेटर सोसायटी के RWA को जारी किया गया था. लेकिन इसमें देखा गया कि कुछ जान भावनाएं भी आहत हो रही है जन भावनाओं का सम्मान करते हुए इस लेटर या नोटिस को विड्रॉ कर लिया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें:<strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/irfan-solanki-bjp-break-stronghold-fielding-muslim-candidate-may-increase-samajwadi-party-problemsa-ann-2766624″> UP ByPolls: सपा के गढ़ में बीजेपी उतारेगी मुस्लिम प्रत्याशी? उपचुनाव के लिए तैयार किया ब्राह्मास्त्र</a></strong></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड UGC NET Exam Cancelled: वाराणसी में यूजीसी नेट परीक्षा हुई रद्द, परीक्षार्थियों ने जमकर किया प्रदर्शन, जानिए पूरा मामला