सोनीपत के कुंडली इंडस्ट्री क्षेत्र में एक बार फिर आग का कहर देखने को मिला। नयरा पोलीरब प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में लगी आग ने दो अन्य फैक्ट्रियों को भी अपनी चपेट में ले लिया।
देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। फायर ब्रिगेड की दर्जनों गाड़ियां मौके पर मौजूद बुलाई गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन लाखों रुपए के नुकसान की आशंका है। मौके पर कुंडली थाना पुलिस भी मामले को लेकर जांच कर रही है। कुंडली औद्योगिक क्षेत्र में स्थित नयरा पोलीरब प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में चप्पल और रबड़ निर्माण का कार्य होता था। सुबह 9 बजे अचानक अज्ञात कारणों से आग भड़क उठी। फैक्ट्री में ज्वलनशील सामग्री होने के कारण आग ने कुछ ही देर में भयानक रूप ले लिया और आसपास की फैक्ट्रियों को भी चपेट में ले लिया। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस को मौके पर बुलाया गया। फायर ब्रिगेड की कार्यवाही और राहत अभियान सोनीपत, कुंडली और राई से पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने शुरुआत में आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन आग के विकराल रूप को देखते हुए नरेला, रोहतक, झज्जर और पानीपत से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुला ली गईं। फैक्ट्रियों में मौजूद कर्मचारियों की स्थिति जैसे ही आग फैली, फैक्ट्री में मौजूद ज्यादातर मजदूर बाहर निकल आए। हालांकि किसी मजदूर के अंदर फंसे होने की आशंका को देखते हुए लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया गया। आग के कारण मोहित ओवरसीज और विज़ीन केबल एलएलपी में भी आग फैल गई है। इसके अलावा पीएनबी किचन मेट कंपनी के गोदाम में रखा सामान भी खतरे में आ गया, जिसे तेजी से बाहर निकाला जा रहा है। फैक्ट्री मालिक पर आरोप फैक्ट्री नंबर 105 के मालिक बलराज सिंह ने बताया कि, सुबह 9 बजे के आसपास से फैक्ट्री में आग लगी और हमारी फैक्ट्री भी बड़ी मुश्किल से बची है। दीवारों में दरारें आ चुकी हैं। नयरा पोलीरब कंपनी में खुले में भारी कंपन करने वाली मशीनें चलती थीं, जिससे पॉल्यूशन और वाइब्रेशन दोनों की समस्या रहती थी। शिकायत करने पर झगड़ा करने को तैयार रहते थे। अब स्थिति यह है कि 4-5 फैक्ट्रियों में आग पहुंचने की संभावना बन रही है। पुलिस प्रशासन का बयान और अपील मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने हालात पर नियंत्रण बनाए रखने की कोशिश की और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। पुलिस अधिकारियों ने कहा, स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। लोगों से अपील है कि अफवाहों पर ध्यान न दें। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। जल्द ही स्थिति नियंत्रण में आ जाएगी। सोनीपत के कुंडली इंडस्ट्री क्षेत्र में एक बार फिर आग का कहर देखने को मिला। नयरा पोलीरब प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में लगी आग ने दो अन्य फैक्ट्रियों को भी अपनी चपेट में ले लिया।
देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। फायर ब्रिगेड की दर्जनों गाड़ियां मौके पर मौजूद बुलाई गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन लाखों रुपए के नुकसान की आशंका है। मौके पर कुंडली थाना पुलिस भी मामले को लेकर जांच कर रही है। कुंडली औद्योगिक क्षेत्र में स्थित नयरा पोलीरब प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में चप्पल और रबड़ निर्माण का कार्य होता था। सुबह 9 बजे अचानक अज्ञात कारणों से आग भड़क उठी। फैक्ट्री में ज्वलनशील सामग्री होने के कारण आग ने कुछ ही देर में भयानक रूप ले लिया और आसपास की फैक्ट्रियों को भी चपेट में ले लिया। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस को मौके पर बुलाया गया। फायर ब्रिगेड की कार्यवाही और राहत अभियान सोनीपत, कुंडली और राई से पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने शुरुआत में आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन आग के विकराल रूप को देखते हुए नरेला, रोहतक, झज्जर और पानीपत से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुला ली गईं। फैक्ट्रियों में मौजूद कर्मचारियों की स्थिति जैसे ही आग फैली, फैक्ट्री में मौजूद ज्यादातर मजदूर बाहर निकल आए। हालांकि किसी मजदूर के अंदर फंसे होने की आशंका को देखते हुए लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया गया। आग के कारण मोहित ओवरसीज और विज़ीन केबल एलएलपी में भी आग फैल गई है। इसके अलावा पीएनबी किचन मेट कंपनी के गोदाम में रखा सामान भी खतरे में आ गया, जिसे तेजी से बाहर निकाला जा रहा है। फैक्ट्री मालिक पर आरोप फैक्ट्री नंबर 105 के मालिक बलराज सिंह ने बताया कि, सुबह 9 बजे के आसपास से फैक्ट्री में आग लगी और हमारी फैक्ट्री भी बड़ी मुश्किल से बची है। दीवारों में दरारें आ चुकी हैं। नयरा पोलीरब कंपनी में खुले में भारी कंपन करने वाली मशीनें चलती थीं, जिससे पॉल्यूशन और वाइब्रेशन दोनों की समस्या रहती थी। शिकायत करने पर झगड़ा करने को तैयार रहते थे। अब स्थिति यह है कि 4-5 फैक्ट्रियों में आग पहुंचने की संभावना बन रही है। पुलिस प्रशासन का बयान और अपील मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने हालात पर नियंत्रण बनाए रखने की कोशिश की और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। पुलिस अधिकारियों ने कहा, स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। लोगों से अपील है कि अफवाहों पर ध्यान न दें। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। जल्द ही स्थिति नियंत्रण में आ जाएगी। हरियाणा | दैनिक भास्कर
