माता शीतला मंदिर स्थित भगवान शंकर मंदिर का नवीनीकरण शुरू

माता शीतला मंदिर स्थित भगवान शंकर मंदिर का नवीनीकरण शुरू

भास्कर न्यूज | अमृतसर श्री दुर्ग्याणा मंदिर के 700 वर्ष प्राचीन माता शीतला जी के मंदिर में शंकर भगवान के मंदिर का नवीनीकरण और कुछ मरम्मत का काम हो रहा है जिसके लिए पूजा की गई। विश्वकर्मा जी की भी पूजा की गई और सभी पंडित जी ने पूजा करके काम शुरू करवाने का आदेश दिया। इस अवसर पर मंदिर सेवा के प्रमुख जियालाल जी ने यह सारा कार्य आयोजन किया। इस अवसर पर श्री दुर्ग्याणा कमेटी की अध्यक्ष प्रो. लक्ष्मीकांता चावला ने पूजा-अर्चना की। प्रो. चावला ने कहा कि कुछ महीनों में ही इस मंदिर में पूजा और नवीनीकरण का कार्य पूरा हो जाएगा। इस अवसर पर शीतला मंदिर कमेटी के चेयरमैन जियालाला, श्री हनुमान मंदिर कमेटी के चेयरमैन डा. राकेश शर्मा, राकेश पाठक, जुगल चावला, पवन कनौजिया, पिंकराज, विधु पुरी, दशरथ कारीगर, विकास खन्ना, पंडित मेघ शाम व अंकित आदि उपस्थित थे। भास्कर न्यूज | अमृतसर श्री दुर्ग्याणा मंदिर के 700 वर्ष प्राचीन माता शीतला जी के मंदिर में शंकर भगवान के मंदिर का नवीनीकरण और कुछ मरम्मत का काम हो रहा है जिसके लिए पूजा की गई। विश्वकर्मा जी की भी पूजा की गई और सभी पंडित जी ने पूजा करके काम शुरू करवाने का आदेश दिया। इस अवसर पर मंदिर सेवा के प्रमुख जियालाल जी ने यह सारा कार्य आयोजन किया। इस अवसर पर श्री दुर्ग्याणा कमेटी की अध्यक्ष प्रो. लक्ष्मीकांता चावला ने पूजा-अर्चना की। प्रो. चावला ने कहा कि कुछ महीनों में ही इस मंदिर में पूजा और नवीनीकरण का कार्य पूरा हो जाएगा। इस अवसर पर शीतला मंदिर कमेटी के चेयरमैन जियालाला, श्री हनुमान मंदिर कमेटी के चेयरमैन डा. राकेश शर्मा, राकेश पाठक, जुगल चावला, पवन कनौजिया, पिंकराज, विधु पुरी, दशरथ कारीगर, विकास खन्ना, पंडित मेघ शाम व अंकित आदि उपस्थित थे।   पंजाब | दैनिक भास्कर