मानसा में दुकानदार पर हमला:पूर्व कर्मचारी ने दो साथियों संग बेसबॉल से पीटा, एडवांस मांगने पर नौकरी से था निकाला

मानसा में दुकानदार पर हमला:पूर्व कर्मचारी ने दो साथियों संग बेसबॉल से पीटा, एडवांस मांगने पर नौकरी से था निकाला

मानसा में नौकरी से निकाले गए एक कर्मचारी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर दुकान मालिक पर बेसबॉल से हमला कर दिया। पूरी वारदात दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना बूट हाउस में दोपहर करीब 3:15 बजे की है। दुकान मालिक अश्वनी कुमार ने बताया कि आरोपी कर्मचारी को 15 दिन पहले ही काम पर रखा गया था। वह लगातार एडवांस पैसे की मांग कर रहा था। एडवांस नहीं देने पर उसे नौकरी से निकाल दिया गया था। इसी बात से नाराज होकर आज वह अपने दो साथियों के साथ दुकान में घुस आया और बेसबॉल से हमला कर दिया। हमलावरों ने दुकान के अंदर तोड़फोड़ की और मालिक का चश्मा भी तोड़ दिया। इसके बाद तीनों मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सिटी-2 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पीड़ित दुकान मालिक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है। मानसा में नौकरी से निकाले गए एक कर्मचारी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर दुकान मालिक पर बेसबॉल से हमला कर दिया। पूरी वारदात दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना बूट हाउस में दोपहर करीब 3:15 बजे की है। दुकान मालिक अश्वनी कुमार ने बताया कि आरोपी कर्मचारी को 15 दिन पहले ही काम पर रखा गया था। वह लगातार एडवांस पैसे की मांग कर रहा था। एडवांस नहीं देने पर उसे नौकरी से निकाल दिया गया था। इसी बात से नाराज होकर आज वह अपने दो साथियों के साथ दुकान में घुस आया और बेसबॉल से हमला कर दिया। हमलावरों ने दुकान के अंदर तोड़फोड़ की और मालिक का चश्मा भी तोड़ दिया। इसके बाद तीनों मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सिटी-2 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पीड़ित दुकान मालिक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है।   पंजाब | दैनिक भास्कर