यमुनानगर |जगाधरी के रहने वाले एक व्यक्ति को अच्छा मुनाफा कमा कर देने के नाम पर 12 लाख की धोखाधड़ी कर ली गई। आरोपियों ने व्यक्ति को बड़े-बड़े सपने दिखाए थे और कहा था कम से कम 10% का प्रॉफिट बिना कुछ किया ही मिलता रहेगा। पीड़ित ने अब चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया है। जगाधरी निवासी सौरभ शर्मा ने थाने में शिकायत देकर बताया कि पिछले साल उसके साथी मोहित अग्रवाल ने लोकेश राजपूत नामक युवक से जनवरी में मुलाकात कराई थी। लोकेश ने बताया था कि उनके बड़े-बड़े पोर्टफोलियो हैं और उसमें पैसा इन्वेस्ट करने से कम से कम 10% का मुनाफा सीधे मिलता रहता है। जितना रुपया इन्वेस्ट किया जाएगा, प्रॉफिट भी उसी हिसाब से बढ़ता चला जाएगा। लोकेश ने भरोसा दिलाने के लिए बताया कि इसी धंधे से उसने दुबई में भी एक फ्लैट ले रखा है। सौरभ ने बताया उसकी बातों में आकर उसने धीरे-धीरे कर अपने व अपनी पत्नी के अकाउंट से लोकेश के अलावा सतीश, राजेंद्र और जितेंद्र के खातों में भी 11 लाख 80 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। रुपए देने के बाद प्रॉफिट के नाम पर उसे महीनों तक टालमटोल की गई। सौरभ ने बताया जब उसने अपने रुपए वापस मांगे तो उसे जान से मारने की धमकी दी जाने लगी। सौरभ ने पुलिस अधीक्षक को इस मामले में शिकायत दी। जिसके बाद अब थाना जगाधरी सिटी में चारों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। यमुनानगर |जगाधरी के रहने वाले एक व्यक्ति को अच्छा मुनाफा कमा कर देने के नाम पर 12 लाख की धोखाधड़ी कर ली गई। आरोपियों ने व्यक्ति को बड़े-बड़े सपने दिखाए थे और कहा था कम से कम 10% का प्रॉफिट बिना कुछ किया ही मिलता रहेगा। पीड़ित ने अब चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया है। जगाधरी निवासी सौरभ शर्मा ने थाने में शिकायत देकर बताया कि पिछले साल उसके साथी मोहित अग्रवाल ने लोकेश राजपूत नामक युवक से जनवरी में मुलाकात कराई थी। लोकेश ने बताया था कि उनके बड़े-बड़े पोर्टफोलियो हैं और उसमें पैसा इन्वेस्ट करने से कम से कम 10% का मुनाफा सीधे मिलता रहता है। जितना रुपया इन्वेस्ट किया जाएगा, प्रॉफिट भी उसी हिसाब से बढ़ता चला जाएगा। लोकेश ने भरोसा दिलाने के लिए बताया कि इसी धंधे से उसने दुबई में भी एक फ्लैट ले रखा है। सौरभ ने बताया उसकी बातों में आकर उसने धीरे-धीरे कर अपने व अपनी पत्नी के अकाउंट से लोकेश के अलावा सतीश, राजेंद्र और जितेंद्र के खातों में भी 11 लाख 80 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। रुपए देने के बाद प्रॉफिट के नाम पर उसे महीनों तक टालमटोल की गई। सौरभ ने बताया जब उसने अपने रुपए वापस मांगे तो उसे जान से मारने की धमकी दी जाने लगी। सौरभ ने पुलिस अधीक्षक को इस मामले में शिकायत दी। जिसके बाद अब थाना जगाधरी सिटी में चारों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts

उचाना में पूर्व मंत्री बीरेंद्र सिंह का BJP पर अटैक:बोले- खर्ची-पर्ची नहीं, प्रदेश में खर्चा-पर्चा चल रहा; बराला को सामने बैठने की चुनौती
उचाना में पूर्व मंत्री बीरेंद्र सिंह का BJP पर अटैक:बोले- खर्ची-पर्ची नहीं, प्रदेश में खर्चा-पर्चा चल रहा; बराला को सामने बैठने की चुनौती जींद के उचाना की पुरानी मंडी में पहुंचे कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौ. बीरेंद्र सिंह ने भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने नई कृषि नीति को किसान विरोधी बताते हुए इसे तीन कृषि कानूनों जैसा करार दिया और सरकार से इसे लागू न करने की मांग की। कार्यक्रम में चौ. बीरेंद्र सिंह ने भाजपा के राज्यसभा सांसद सुभाष बराला को खुला चैलेंज देते हुए कहा कि वे आमने-सामने बैठकर प्रदेश में चल रहे खर्चा-पर्चा को साबित करने को तैयार हैं। उन्होंने भाजपा पर देश को धर्म और जाति के आधार पर बांटने का गंभीर आरोप लगाया। साथ ही कहा कि भाजपा जितना कांग्रेस को कमजोर करने की कोशिश करेगी, पार्टी उतनी ही मजबूत होगी। कृषि नीति पर उठाए सवाल पूर्व केंद्रीय मंत्री ने नई कृषि नीति को लेकर गंभीर चिंता जताते हुए कहा, “यह नीति तीन कृषि काले कानूनों की तरह है, जिसका एकमात्र मकसद खेती पर व्यापारियों का कब्जा कराना है। अगर प्रदेश सरकार वाकई किसान हितैषी है तो इस नीति को लागू न करे।” उन्होंने कहा कि सिर्फ 24 फसलों की एमएसपी पर खरीद का दावा करने से कोई सरकार किसान हितैषी नहीं बन जाती। उन्होंने याद दिलाया कि भाजपा सरकार ने पहले भी तीन काले कानून बनाए थे, जिनसे किसानों को अपनी जमीन से बेदखल होने का डर था। किसानों के एकजुट होकर लड़ने से सरकार को वे कानून वापस लेने पड़े। गेहूं उठान पर सरकार को घेरा बीरेंद्र सिंह ने गेहूं के उठान की धीमी रफ्तार पर भी सरकार को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि उठान की रफ्तार बेहद धीमी है, जिससे बारिश होने पर बड़ा नुकसान हो सकता है। इससे किसान और आढ़तियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि कई जगह गेहूं के बैगों के वजन में अंतर मिला है, जो सरकार की लापरवाही को दर्शाता है। उन्होंने इसमें बड़े घोटाले की आशंका जताते हुए जांच की मांग की। सरकार से की मांग पूर्व मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार को नई कृषि नीति का गहन अध्ययन करना चाहिए, जो विभिन्न राज्यों को भेजी गई है। उन्होंने कहा कि इस नीति में साफ नजर आता है कि सरकार व्यापारियों को खेती पर कब्जा करवाने का प्रयास कर रही है। कार्यक्रम में पहुंचने पर सज्जन चौधरी के प्रतिष्ठान पर कार्यकर्ताओं ने बीरेंद्र सिंह का भव्य स्वागत किया। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और किसान मौजूद रहे।

गुरुग्राम के अस्पताल से कैंसर इंजेक्शन चोरी:कीमत 7.62 लाख रुपए, CCTV में कोई सबूत नहीं, स्टाफ पर शक
गुरुग्राम के अस्पताल से कैंसर इंजेक्शन चोरी:कीमत 7.62 लाख रुपए, CCTV में कोई सबूत नहीं, स्टाफ पर शक गुरुग्राम के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक नारायणा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की सुरक्षा में सेंध लगाकर चोरों ने महंगे इंजेक्शन चुरा लिए। चोरी हुए सभी इंजेक्शन कैंसर के गंभीर मरीजों को दिए जाने थे। इन छह इंजेक्शन की कीमत 7 लाख 62 हजार 473 रुपये बताई जा रही है। अस्पताल के नॉन मेडिकल हेड की शिकायत पर डीएलएफ फेज 3 थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ऑडिट हुआ तो पता चला कि इंजेक्शन गायब मारुति विहार चक्करपुर निवासी जितिन नेगी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह नारायणा अस्पताल में नॉन मेडिकल हेड के पद पर कार्यरत हैं। फरवरी माह में उनके अस्पताल में आईपीडी फार्मेसी की दवाओं का ऑडिट हुआ। ऑडिट के दौरान पता चला कि आईपीडी फार्मेसी से छह अलग-अलग तरह के इंजेक्शन गायब हैं। महंगे इंजेक्शन चोरी वर्सावो-55005
एनथेरटू-167069
अवास्टिन-123506
एर्बिटक्स-21250
बायोमैब – 65643
इन्नोन्ज़ा – 330000
कुल कीमत-762473 स्टाफ पर भी शक
जतिन नेगी ने बताया कि महंगे इंजेक्शन चोरी होने के पीछे स्टाफ का भी कोई सदस्य हो सकता है। क्योंकि मरीज या उसके तीमारदार या चोर को इंजेक्शन की कीमत का ज्यादा पता नहीं होता।
जिनको महंगे इंजेक्शन की कीमत पता होगी वही चोरी करके ले गया होगा। CCTV में कुछ नहीं मिला अस्पताल प्रबंधन की तरफ से सीसीटीवी भी चेक किए गए हैं लेकिन अभी तक इन सीसीटीवी फुटेज में कोई चोरी होती नहीं दिखाई दी है। हालांकि अभी पुलिस को सीसीटीवी फुटेज नहीं सौंपी गई है।

करनाल में विदेश भेजने के नाम पर ठगी:15 लाख लेकर ऑस्ट्रेलिया के नाम पर भेजा दुबई, 4-5 महीने तक बनाकर रखा बंधक
करनाल में विदेश भेजने के नाम पर ठगी:15 लाख लेकर ऑस्ट्रेलिया के नाम पर भेजा दुबई, 4-5 महीने तक बनाकर रखा बंधक हरियाणा में करनाल के पंजोखरा गांव के एक युवक के साथ विदेश भेजने के नाम पर 15 लाख रुपए की ठगी करने का मामा सामने आया है। आरोपियों ने युवक को ऑस्ट्रेलिया का झांसा देकर दुबई में भेज दिया। जहां पर वह 4-5 महीने तक बंधक बनाकर रखा गया। अपने बेटे के लिए तड़पते परिजनों ने किसी तरह से अपने बेटे को दुबई से इंडिया लाए। घर आते ही पीड़ित युवक ने अपने साथ हुई यातना की कहानी घर वालों को बताई। जिससे परिजनों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पहले लिए 5 लाख रुपए पंजोखरा निवासी संजीव कुमार ने अपने बेटे हेमन चौधरी को आस्ट्रेलिया भेजने के लिए गढ़ी बीरबल निवासी विकास को 5 लाख रुपए दिए थे।संजीव ने बताया कि कुल 15 लाख रुपए में बच्चे को विदेश भेजने का समझौता हुआ था, परन्तु विकास ने पहले उसे दुबई भेज दिया और लगातार बहाने बनाकर आस्ट्रेलिया भेजने की बात टालता रहा। पैसे देने के बाद भी बेटे को विदेश नहीं भेजा, बकाया की मांग और धमकियां पीड़ित का कहना है कि 27 अगस्त 2023 को उसके बेटे को दुबई भेज दिया गया, जहां उसे करीब 5 महीने तक रखकर आस्ट्रेलिया भेजने का वादा किया गया। इस दौरान विकास ने और 10 लाख रुपए की मांग की और चेतावनी दी कि अगर कुछ बताया गया तो बेटे की जान ले ली जाएगी। परिवार ने 4 नवंबर 2023 को 5 लाख रुपए नगद विकास के पिता प्रेमचंद को दिए, जिसमें एक अन्य व्यक्ति राजकुमार भी मौजूद था। बचे हुए 5 लाख रुपये 7 नवंबर को भी विकास और उसके भाई प्रीतम दास को दिए गए। 5 महीने बाद भारत लौटकर बेटे ने बताई यातना की कहानी हेमन चौधरी ने भारत लौटने के बाद खुलासा किया कि दुबई में उसे समय पर खाना नहीं दिया जाता था और उससे मजदूरी का काम करवाया गया। हर बार धमकी दी जाती थी कि अगर उसने घर पर सच बताया, तो उसे जान से मार दिया जाएगा। जब भी वह परिवार से बात करता था, तो वहां मौजूद लोग इस बात का ध्यान रखते थे कि वह कुछ न कह सके। पैसे वापसी की गुहार पर टालमटोल जब संजीव कुमार ने अपने पैसे वापिस मांगने की कोशिश की तो दोषियों ने बहाने बनाते हुए पैसे देने से इनकार कर दिया। यहां तक कि विकास के पिता प्रेमचंद और भाई प्रीतम दास ने भी इस लेनदेन के बारे में जानकारी होने से इंकार कर दिया, जबकि सभी बातें उनके सामने ही तय हुई थीं। पीड़ित ने एजेंट से अपने पैसे वापिस मांगे तो एजेंट ने उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद पुलिस को शिकायत दी गइ। पुलिस कार्रवाई और पासपोर्ट जब्त करने की मांग संजीव कुमार ने पुलिस को यह भी जानकारी दी कि दोषी विकास के पास पासपोर्ट है और वह विदेश भागने की फिराक में है। इंद्री थाना के जांच अधिकारी शमशेर सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।